Pages

click new

Saturday, February 29, 2020

ताप्ती महोत्सव : मुम्बई की सुश्री ऋचा शर्मा ने दी सुगम संगीत की प्रस्तुति

ताप्ती महोत्सव : मुम्बई की सुश्री ऋचा शर्मा ने दी सुगम संगीत की प्रस्तुति

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253
मुलताई. संस्कृति संचालनालय, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री ऋचा शर्मा एवं ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी भी विशेष रूप से मौजूद थे।
महोत्सव में अंतिम दिन 29 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें ख्याति प्राप्त कवि श्री प्रताप फौजदार (नई दिल्ली), सुश्री सीता सागर (कुरूक्षेत्र), सुश्री पूनम वर्मा (नई दिल्ली), श्री रमेश मुस्कान (आगरा), श्री संजय खत्री (बेटमा), श्री अशोक नागर (शाजापुर), श्री  प्रवीण अत्रे (खरगोन) और श्री मदन मोहन समर (भोपाल) शामिल होंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय स्तर पर ली गई बैठक में दिए गए निर्दोशों के तहत कार्यवाही, आरोपियों से 240 नग कप सिरप व मोटर सायकल जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय स्तर पर ली गई बैठक में दिए गए निर्दोशों के तहत कार्यवाही, आरोपियों से 240 नग कप सिरप व मोटर सायकल जप्त


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप पकड़ाई,खरसिया पुलिस की कार्यवाही
  • खरसिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन करते 02 युवक गिरफ्तार
  • आरोपियों से 240 नग कप सिरप व मोटर सायकल जप्त
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय स्तर पर ली गई बैठक में दिए गए निर्दोशों के तहत कार्यवाही
  • खरसिया एसडीओपी द्वारा मेडिकल संचालकों की बैठक बाद स्टाफ को तस्करों पर निगाह रखने दिया गया था निर्देश
रायगढ़ . गत दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अनुविभागीय स्तर पर खरसिया अनुविभाग की मीटिंग में क्षेत्र में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए थे ।
साथ ही पुलिस चौपाल में जन सामान्य से मिले सुझाव व शिकायतों पर एसडीओपी खरसिया श्री पितांबर पटेल को कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में एस.डी.ओ.पी. खरसिया द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री होने वाली नशीली दवाओं पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु क्षेत्र के दवा व्यापारियों की बैठक अपने कार्यालय में ली गई व आवश्यक दिशा निर्देश दुकान संचालकों को दिया गया था । साथ ही एसडीओपी खरसिया द्वारा अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को इस पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था ।
निर्देशों के परिपालन में खरसिया पुलिस द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 28.02.2020 की रात्रि चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के थैला में प्रतिबंधित दवाई (सिरप) मालखरौदा की और रतन महिला के रास्ते ले जाने वाले हैं। सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खरसिया गौतम द्वारा रतन महका रोड में नाकेबंदी किया गया था, रात्रि करीब 11:00 बजे एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स बिना नंबर लाल काला रंग में दो युवक आते दिखे जिन्हें टॉर्च दिखाकर स्टा फ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे अपने थैला को फेंक कर भाग रहे थे जिसे स्टाफ ने पकड़ा । आरोपियों से 240 नग कप सिरप व मोटर सायकल जप्त .
युवकों ने अपना नाम 1. जितेन्द्र कुमार गबेल पिता दादू लाल गबेल उम्र 25 वर्ष सा0 सकर्री थाना मालखरौदा जिला जाँजगीर चाँपा छ0ग0 2. सुनील कुमार गबेल पिता सरोज कुमार गबेल उम्र 26 वर्ष सा0 सकर्री थाना मालखरौदा बताये । जिनके थैलों से 240 नग Rc-kuff plus cough syrup (Codeine phosphate triproliding hydrochloride syrup) 100 ml शीलबंद एक ही किस्म का कीमत 28800/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों को दीनदयाल गबेल और रमेश यादव सा0 सकर्री फोन कर बुलाये थे और यह सामान (सिरप) अग्रसेन चौक से न्यू बस स्टेंड वाली रोड में दिये और बोले कि शहर पार करते ही सामान ले लेंगे ।
आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल पर पुलिस लूकते-छुपते देर रात्रि प्रतिबंधित सिरप रतन महका होते पार करने की फिराक में थे और पकड़े गए । शेष दो आरोपियों के सकुनत पर देर रात्रि चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा दबिश दी गई किंतु आरोपीगण नहीं मिले, फरार हैं जिनके शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की संभावना है । आरोपियों के विरुद्ध चौकी खरसिया में अपराध क्रमांक 111 /2020 धारा 21 NDPS एक्ट, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, प्रधान आरक्षक चित्रांगद चंद्रा, आरक्षक श्याम सिदार, कीर्ति सिदार एवं महिला आरक्षक सलीमा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है ।

अध्यापन कार्य में भी उपयोगी सिद्ध हो रही है जनमन पत्रिका : डॉ.अंजनी तिवारी

अध्यापन कार्य में भी उपयोगी सिद्ध हो रही है जनमन पत्रिका : डॉ.अंजनी तिवारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
छात्रों के साथ प्राध्यापक भी कर रहे जनमन पत्रिका का पठन
रायगढ़, शासन द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित जनमन पत्रिका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के बीच बड़े पैमाने पर प्रसिद्ध हो रही है। विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के प्राध्यापक भी जनमन के नियमित पाठक बन रहे हैं।
शा.किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान स्वशासी महाविद्यालय, रायगढ़ के प्राचार्य डॉ.अंजनी तिवारी बताते है कि पूरे माह भर में संपादित होने वाली शासन की गतिविधियों का सटीक व सुरूचिपूर्ण संकलन जनमन पत्रिका में प्राप्त होता है। शासकीय योजनाओं की आधिकारिक जानकारी से परिपूर्ण होने से अध्यापन में काफी सहायता मिलती है। महाविद्यालय के विभिन्न विषयों तथा पाठ्यक्रमों से जुड़ी नवीन जानकारी मिलने से पढ़ाये जाने वाली विषय वस्तु समृद्ध होती है।
ग्रामीण विकास के लिए क्रियान्वित नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के अध्यापन से छात्रों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी जटिल अवधारणाओं को समझाने में विशेष सहायता मिलती है। जनजाति समुदाय के सांस्कृतिक संरक्षण के लिए क्रियान्वित नीतियां या उनके त्यौहार व आयोजनों से जुड़े लेख समाज शास्त्र विषय के अध्यापन में स्थानीयता का समावेश करते है। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले महोत्सव व मेले से संबंधित जानकारी कला तथा इतिहास संकाय के छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक है। उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के साथ प्राध्यापक भी जनमन का नियमित पठन करते है।
पं.किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव कहते है कि जनमन पत्रिका शासन द्वारा जनता से संवाद की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही है। शासन की अद्यतन जानकारियों का समावेश जनमन पत्रिका को विशिष्ट बनाता है। जनमन की विषय वस्तु की विविधता व प्रस्तुतीकरण बहुत ही रोचक होती है, जिससे यह अध्ययन करने वाले छात्र व अध्यापन कराने वाले प्राध्यापकों के बीच समान रूप से पढ़ी जा रही है और नि:संदेह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के साथ प्रदेशव्यापी समसामयिकी को अद्यतन करने का विश्वनीय स्त्रोत है।

पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने किया सुश्री रिचा शर्मा का शॉल और पुष्पो से स्वागत

पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने किया सुश्री रिचा शर्मा का शॉल और पुष्पो से स्वागत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253
पुण्य सलिला मां ताप्ती के पवित्र नगरी में आज तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव दिनांक 28 /2/2020 का दूसरा दिन था जहां मंत्री सुखदेव पांसे ने सुश्री रिचा शर्मा और उनके ग्रुप का स्वागत किया मंच पर एक हास्य पद घटना भी हुई मंत्री सुखदेव पांसे गायिका का नाम भूल गए इसी बीच हंसी की फुलझड़ी ओ की बरसात लग गई.
जिसने फिजा में पहली ठंडक को नई ऊर्जा से गर्म कर दिया जिसका मंत्री जी ने आनंद तो लिया ही साथ ही रिचा शर्मा जी के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया कार्यक्रम की बेला आगे बढ़ती गई मंत्री जी ने अपने पूर्व में किए गए कार्यों का उल्लेख करना प्रारंभ किया तभी गायिका सुश्री रिचा शर्मा ने एक वादा पूरा करने के लिए मंत्री सुखदेव पांसे जी से अपील की, मंत्री जी कुछ समय के लिए मंच पर सोचने पर मजबूर हो गए तब सुश्री रिचा गायिका ने कहा कि मध्य प्रदेश से लता मंगेशकर जैसी गायिका फिल्म जगत को मिली है.
युवा प्रतिभा वर्ग के लिए यहां पर संगीत विद्यालय खोला जाए,जिसका शुल्क भी बहोत कम हो, इस अपील का सुखदेव पांसे जी ने समर्थन किया और भविष्य के लिये आश्वासन दिया कि यह आपका अच्छा सुझाव में आपके साथ हूँ, साथ ही मंच पर बैतूल जिला कलेक्टर राकेश सिंह और अन्य अतिथि गण मौजूद थे उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

Friday, February 28, 2020

आयुक्त नरहरि ने पाँच परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

आयुक्त नरहरि ने पाँच परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : प्रदेश के 5 जिला शहरी विकास अधिकरणों के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने इन अधिकारियों को संबंधित जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर यह नोटिस जारी किया है।
आयुक्त श्री नरहरि ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण शाजापुर श्री भूपेन्द्र तिवारी, खरगोन की सुश्री आशा भण्डारी, रतलाम की श्रीमती लक्ष्मी बागड़, बड़वानी के श्री कुशल सिंह डोडवे और मुरैना के परियोजना अधिकारी श्री एल.के. पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टिकरण मांगा है।
समय पर जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

ताप्ती महोत्सव : पवित्र नगरी मुलताई बनेगी सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र : पीएचई मंत्री श्री सुखदेव

ताप्ती महोत्सव : पवित्र नगरी मुलताई बनेगी सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र : पीएचई मंत्री श्री सुखदेव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253
मुलताई में मां ताप्ती का उद्गम स्थान पर तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ
बैतूल. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मुलताई में मां ताप्ती का उद्गम स्थान होना हमारे लिए गौरव की बात है। मुलताई पवित्र नगरी होने के साथ-साथ इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र भी बनाया जा रहा है।
यहां ताप्ती महोत्सव का प्रतिवर्ष भव्य एवं गरिमामय तरीके से आयोजन क्षेत्र के सांस्कृतिक विकास के लिए सार्थक साबित हो रहा है। मंत्री श्री पांसे गुरूवार को मुलताई में संस्कृति संचालनालय, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, जिला खाद्य सुरक्षा मॉनीटरिंग समिति के सदस्य श्री नवनीत मालवीय, कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, ताप्ती न्यास के अध्यक्ष श्री डीएस राय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।      
अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विधिवत् दीप प्रज्ज्वलन कर मां ताप्ती के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ किया गया।     
महोत्सव में पहले दिन जोधपुर के श्री अप्पानाथ द्वारा मांगणियार गायन एवं कालबेलिया नृत्य, नागपुर की सुश्री ऋतु भावे द्वारा लावणी नृत्य, देवास के श्री दयाराम सरोलिया द्वारा कबीर गायन, रीवा के श्री शशिकुमार पाण्डेय द्वारा बघेली लोक गायन और उज्जैन के श्री विशाल कुशवाहा एवं इनके दल द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गयी।     
ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन 28 फरवरी को सुश्री रिचा शर्मा एवं मुम्बई ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। महोत्सव में अंतिम दिन 29 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें ख्याति प्राप्त कवि श्री प्रताप फौजदार (नई दिल्ली), सुश्री सीता सागर (कुरूक्षेत्र), सुश्री पूनम वर्मा (नई दिल्ली), श्री रमेश मुस्कान (आगरा), श्री संजय खत्री (बेटमा), श्री अशोक नागर (शाजापुर), श्री  प्रवीण अत्रे (खरगोन) और श्री मदन मोहन समर (भोपाल) शामिल होंगे।

मंत्री दे रहे थे भाषण, अचानक बिजली हुई गुल

ताप्ती महोत्सव के शुभारम्भ के बाद जब कार्यकम को कैबिनेट मंत्री पांसे सम्बोधित कर रहे थे, उसी दौरान मंच की बिजली गुल हो गई। इस दौरान पुरे मंच और मैदान पर अँधेरा छा गया। लोगों ने अपने मोबाइल के फलेश लाइट जलाये, लगभग 15 मिनट तक अँधेरा छाया रहा, जिसके बाद बिजली शुरू हो पाई।

प्रयागराज में 29 फरवरी को होगा दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों का महाकुंभ

प्रयागराज में 29 फरवरी को होगा दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों का महाकुंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत के मंत्रालय द्वारा बनाया जाऐगा विश्वकीर्तिमान
नागदा जं.। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत के मंत्रालय द्वारा आज प्रयागराज में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने का महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। यहाॅं लगभग 19.37 करोड रूपये की राशि के सहायक उपकरणों का वितरण किया जाकर गिनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में इस विश्व कीर्तिमान को दर्ज किया जाएगा।
केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडीप योजना एवं सामाजिक न्याय विभाग की वयोश्री योजना के तहत यह आयोजन आज किया जा रहा है। इस आयोजन में 10406 दिव्यांगजनों को रूपये 10.54 करोड राशि के 18455 सहायक उपकरण तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 16468 वरिष्ठजनों को रूपये 8.84 करोड राशि के 38450 सहायक उपकरण प्रदान किए जाऐंगें। इन सहायक उपकरणों में मोटराईज्ड ट्राईसाइकल, व्हीज चेयर, श्रवण यंत्र, डेजी प्लेयर, स्मार्ट स्टीक, स्मार्टफोन, वाॅकर, चश्मे एवं नकली बत्तीसी आदि का वितरण किया जाऐगा।

एडीप योजना के तहत 577 वाॅं केम्प

एडिप योजना के अन्तर्गत आयोजित होने वाला यह 577 वॉ मेगा कैम्प है व वयोश्री योजना के अन्तर्गत आयोजित होने वाला यह 138 वॉ कैम्प है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के अतिरिक्त श्रीमती आनन्दीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास आठवले, रतनलाल कटारिया, राज्य मंत्रीगण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण शिरकत करेंगे।

पूर्व से ही सात विश्व कीर्तिमान हैं मंत्रालय के नाम

उल्लेखनिय है कि नागदा निवासी केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पूर्व में भी सात विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जा चुके हैं। श्री गेहलोत के नेतृत्व में बनने वाले इस कीर्तिमान पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायकगण पारस जैन, मोहन यादव, बहादुरसिंह चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, जितेन्द्र गेहलोत, लालसिंह राणावत, म.प्र. असंगठित कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विमला चैहान, गोपाल यादव, राजेन्द्र अवाना, शोभा गोपाल यादव, अशोक मालवीय, डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, धर्मेश जायसवाल, राजेश धाकड, महेश व्यास, सीएम अतुल, ओमप्रकाश गेहलोत, राकेश यादव, सज्जन शेखावत, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन, विजय पोरवाल, अशोक मावर, रामसिंह शेखावत आदि ने बधाईयाॅं प्रेषित की हैं।

बाल सदन में विवाह बंधन में बंधी पांच बेटियां. कलेक्टर श्री यशवंत कुमार पहुंचे नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने

बाल सदन में विवाह बंधन में बंधी पांच बेटियां. कलेक्टर श्री यशवंत कुमार पहुंचे नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
शहर के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में रहे मौजूद
रायगढ़, चक्रधर बाल सदन में पांच बेटियां वैवाहिक बंधन में बंधी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बाल सदन पहुंचकर नव दम्पत्ति को आर्शीवाद दिया और कहा कि एैसा आयोजन युवा पीढ़ी तथा समाज के सामने मिसाल पेश करते है।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जिला होने के नाते इन बच्चियों के ऐसे शिक्षित व सम्पन्न परिवारों में विवाह होता देख दुगुनी खुशी हो रही है। महिला बाल विकास विभाग ने आयोजक की भूमिका निभाई। शहर के विभिन्न समाजसेवी लोगों व संस्थाओं द्वारा विवाह के लिये सहयोग प्रदान किया गया।
चक्रधर बाल सदन की बेटी सोनिया का विवाह कामठी नागपुर निवासी सौरभ वर्मा, विमला का विवाह रायगढ़ निवासी अमन गोयल, सुनीता का विवाह जबलपुर के प्रिंस जैन, महिमा का विवाह भांटापारा निवासी विनय अग्रवाल तथा संतोषी का विवाह अशोक नगर मध्यप्रदेश निवासी दीपक लोधी के साथ बाल सदन स्थित दुर्गा मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। शहर के गणमान्य दंपत्तियों ने बच्चियों के पालक की भूमिका निभाते हुये उनका कन्यादान किया। 

इस अवसर पर नव विवाहिताओं को उपहार स्वरूप

कीचन व बरतन सेट, मिक्सी, इंडेकशन चूल्हा, अलमारी ,प्लास्टिक चेयरसेट ,ड्रेसिंग टेबल व अन्य घरेलू उपयोग की सामाग्री लगभग एक लाख रूपये के बराबर की राशि की दी गई। साथ ही लोगों द्वारा भेंट की गई लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये की राशि को वितरित करते हुए प्रत्येक बेटी को लगभग 70 हजार रूपये स्त्रीधन के रूप में दिया गया।
आज बाल सदन से लेकर जा रही हूं तीसरी बहू- चक्रधर बाल सदन में बच्चियों का पालन पोषण बहुत अच्छे तरीके से हुआ है। यहां की पली बच्चियां बहुत ही सुशील और संस्कारी होती है और मैं ऐसा इसलिए कह पा रही हूं क्योंकि सुनीता इस बाल सदन से ब्याह कर हमारे परिवार में जाने वाली तीसरी बहु है। उक्त बातें श्वेता जैन ने कही जिनके पुत्र प्रिंस जैन का विवाह सुनीता के साथ संपन्न हुआ।
जीवन संवारने का है प्रयास- कामठी निवासी तथा रेलवे में स्नैक्स सप्लाई का व्यवसाय करने वाले सौरभ शर्मा ने बताया कि मेरी शुरू से सोच यही थी कि मैं ऐसी किसी लड़की से शादी करूं और उसका जीवन संवार सकूं। मेरे इस पहल पर मुझे परिवार का पूरा सहयोग मिला है।

देना चाहता था परिवार का सुख-

पेशे से इलेक्ट्रिशियन दीपक लोधी ने बताया कि वह बिना परिवार की लड़की को एक परिवार का सुख देना चाहते थे। इसलिए बाल सदन की संतोषी के साथ आज परिणय सूत्र में बंधे।
आज के आयोजन के संबंध में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर ने बताया कि एक विवाह आयोजन समिति जिसके सदस्य व प्रशासन तथा समाजसेवी व पत्रकार होते है उनके माध्यम से विवाह योग्य युवतियों के लिये विवाह का विज्ञापन प्रकाशित कर बायोडाटा मंगाया गया। प्राप्त बायोडाटा के आधार पर अनुकूल पाये गये वर पक्ष से संपर्क कर आपसी सहमति से विवाह तय किया गया। आयोजन को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग की टीम सहित, बाल सदन के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

भारत लर्न की शिक्षा प्रणाली (FBTM) फिल्म बेस्ड टीचिंग मेथाडोलॉजी से जिले के शासकीय स्कूलों को नया आयाम मिला

भारत लर्न की शिक्षा प्रणाली (FBTM) फिल्म बेस्ड टीचिंग मेथाडोलॉजी से जिले के शासकीय स्कूलों को नया आयाम मिला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली - भारत लर्न द्वारा पिछले 3 वर्षों से जिले के 10 शासकीय स्कूलों में (FBTM) फिल्म बेस्ड टीचिंग मेथाडोलॉजी के माध्यम से कक्षा 3, कक्षा4, व कक्षा 5 में गणित की कक्षा का संचालन किया गया।
जिससे बच्चों के लर्निंग आउटकम में वृद्धि देखने को मिला। जिसे देखते हुए NTPC विन्ध्यनगर द्वारा 10 और नए स्कूल संस्था में अब FBTM कक्षाएं संचालित किये जाने का निश्चय लिया गया।
Bharat Learned Education System (FBTM) Film Based Teaching Methadology
Bharat Learned Education System (FBTM) Film Based Teaching Methadology
भारत लर्न टीम के सदस्यों के द्वारा जिले के 20 शासकीय स्कूलों में आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जाने का निश्चय किया गया। जिसमें पिछले 1 माह में जिले के 6 शासकीय स्कूलों जिसमे शासकीय हाई स्कूल कन्या पंजरेह, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरकी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रई पश्चिम, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंजरेह और शुहाशिनी शिशु मंदिर गहिलगड़ में प्रशिक्षण दिया गया ।

इनका रहा योगदान

राज्य स्तरीय WHUSU प्रतियोगीता में सिल्वर मेडल विजेता सोनू शाह व उनके टीम दीपाली रस्तोगी अंजली सिंह, विमल महतो, मो0 सद्दाम द्वारा आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा हैं

एक सप्ताह बाद जनहितार्थ में होगा रेल रोको आन्दोलन - संजय नामदेव

एक सप्ताह बाद जनहितार्थ में होगा रेल रोको आन्दोलन - संजय नामदेव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली - चोपन - कटनी रूट में रेल्वे द्वारा कटनी - चोपन पैसेंजर को पिछले एक महीनों से बंद कर यात्रियों के साथ अत्याचार किया जाने का मामला प्रकाश में आया हैं | जिससे इस रूट में यात्रा कर रहे यात्रियों को अच्छा - खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं |
काम. संजय नामदेव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा विभाग को पत्र लिख एक हप्ते के अंदर स्थिति की सुधार न किये जाने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी के साथ बरगवां रेल्वे गेट के पास ही आंदोलन किये जाने की बात की गई हैं |

क्या है पूरा मामला

कटनी - चोपन रूट के मेंटेनेंस के नाम पर कटनी - चोपन रूट पर चल रही दोनों पैसेंजर की अप - डाउन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया | जबकि वही माल वाहक रेल को और दुगनी तरीके से संचालित कर दिया गया | जिससे इस रूट में यात्रा करने वाले यात्रिओ के लिए मात्र सिंगरौली - जबलपुर इंटरसिटी व हावड़ा - जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ही है | जिसे अब पैसेंजर बना यात्रियों के साथ अत्याचार किया जा रहा |
स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन लगातार हार 5 मिनट के अंतराल में 10 - 15 मिनट तक मात्र माल कोयला लदा रेल को तौलने का कार्य किये जाने के लिए बरगवां रेल्वे गेट को बंद कर दिया जाता रहा है | रेल्वे विभाग के इस निर्णय की भर्त्सना करते हुये कॉ. संजय नामदेव द्वारा बताया कि विभाग को एक हफ्ते की चेतावनी दी जाकर स्थानीय जनता व इस रूट से गुजरने वालों यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुये स्थानीय जनता के साथ बरगवां स्थित रेल्वे फाटक को रोकर आन्दोलन किये जाने का निश्चय किया जाना बताया गया |

Thursday, February 27, 2020

आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी

Awadhesh Bhargava,  PRERNA DWIDEDI ACHARYA आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । कथित पत्रकार योगेश तिवारी, संजय रायजादा, विजया बैंक की बैंक मैनेजर प्रेरणा द्विवेदी आचार्य एवं वर्तमान बैंक मेनेजर और दो अन्य ने फर्जीवाड़ा कर "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर अवधेश भार्गव के साथ मिलकर 14 लाख की धोखाधड़ी की, जल्द खायेंगे जेल की हवा.
*पत्रकार संगठन के कभी सदस्य भी नहीं रहे पर फर्जी अकाउंट खोलने की साजिश में शामिल*
#फर्जी बैक घोटाला

ग्राम पंचायत हरदौट में भ्रष्टाचार, शिकायत पर कार्यवाही नहीं, विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी

ग्राम पंचायत हरदौट में भ्रष्टाचार, शिकायत पर कार्यवाही नहीं, विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर 
मालथौन. सागर जिले की जनपद पंचायत मालथौन की ग्राम पंचायत हरदौट एक बार फिर सवालो के घेरे में खडी़ हो गयी है। हितग्राही मूलक योजना हो या निर्माण कार्य सभी मे खुल्लम खुल्ला हुआ भ्रष्टाचार। 
मालथौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदौट जो दंवग राजनैतिक दलो के बीच फसी हुई है। इस पंचायत में इतनी दंवगाई है कि जिसको मौका मिलता है लूट का साम्राज्य पनपने लगता है। इस गांव के निवासी आसाराम अहिरवार जो एक मजदूर है। गाँव मे टूटा फूटा दो कमरो का घर है। साल 2018 मे इनका शौचालय स्वीकृत हुआ जिसमे रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा इनकी राशि बारह हजार रुपये निकालकर कागजो मे शौचालय बना दिया गया।
जिसको लेकर आसाराम ने शिकायतें की तब सचिव ने शिकायत वापिस लेने बतौर 6000 रुपये इसके हाथ में थमा दिये गये । इसके उपरांत हितग्राही ने पुनः शिकायत की लेकिन भाजपा शाशित सरकार होने के कारण शिकायत को दफन कर दिया गया। कांग्रेस सरकार के आते पुनः शिकायत की गयी। तो सचिव एवं रोजगार सहायक ने आनन फानन साल 2020 मे 21 फरवरी को यह परिवार मालथौन मे एक मुंडन कार्यक्रम में आया हुआ था।
मौका देखकर घर के कमरे में शौचालय बना दिया। बह भी बनाया जहा हितग्राही का चूल्हा रखा हुआ था। भनक लगते ही आसाराम ने गाँव पहुँच कर इसका बिरोध किया तो इसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबध मे आसाराम ने थाना मालथौन मे शिकायत दर्ज करवायी । लेकिन थाना मालथौन द्बारा पावती नहीं दी गई। आवेदन को ठंडे बसते मे डाल दिया । वही सी ई ओ को शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर फैक्ट्री को किया सील, केजरीवल ने दिया अजीब बयान

AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर फैक्ट्री को किया सील, केजरीवल ने दिया अजीब बयान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली. हाईकोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली पुलिस भी अब ज्यादा सक्रियता से काम करती नजर आ रही है । इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का घर सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस को जाँच के क्रम में ताहिर हुसैन के घर से बड़ी संख्या में हिंसा में प्रयुक्त हुए पत्थर और पेट्रोल बम की बोतलें प्राप्त हुयी ।
ताहिर पर लगा है, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप
बता दें कि, आम आदमी पार्टी के इस मुस्लिम पार्षद के खिलाफ इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप उनके परिजनों द्वारा लगाया गया है । अंकित शर्मा की लाश एक नाले में क्षत्रिग्रस्त हालत में मिली थी । भीड़ ने काफी बुरी तरह पीटा था, और पिट-पिट कर ही उनकी हत्या कर लाश नाले में डाल दी गयी थी । इसी मामले में पुलिस ने करवाई की है । ताहिर का एक विडिओ भी वायरल हुआ है, जिसमे वे बेहद हिंसक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं ।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा 'आप' वालों को डबल सजा दो-
ताहिर हुसैन पर लग रहे आरोपों और एक-एक कर मिल रहे सबूतों को देखते हुए पार्टी सुप्रीमों एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कड़ा बयान दिया है । उन्होंने दिल्ली पुलिस को सन्देश दिया है कि, अगर इस हिंसा में कोई भी आम आदमी पार्टी के नेता की संलिप्तता की बात और सबूत सामने आये। उन्हें दोहरी सजा दिया जाय । हालाँकि मुख्यमत्री का यह बयान सिर्फ अपने चेहरे को बचाने का प्रयास ही माना जा रहा है । भारत में हर व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता के अनुसार ही सजा मिलती है, उनके बयान का कोई क़ानूनी मतलब नहीं बनता है ।
आपको क्या लगता है, अपनी राय हमें जरूर बताएं । और हाँ, देश और समाज की सही और सटीक ख़बरों के लिए हमें फॉलो भी कर लें -

7 फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का किया वादा, विदाई से पहले प्रेमी संग हुई फरार

अग्नि के 7 फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का किया वादा, विदाई से पहले प्रेमी संग हुई फरार, फिर...
7 फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का किया वादा, विदाई से पहले प्रेमी संग हुई फरार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
गोपालगंज : यह घटना किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है. अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेनेवाली दुल्हन विदाई होने से ठीक पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. दुल्हन के पिता व मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. इधर, गांव में यह बात फैलते ही अफरा-तफरी मच गयी. दुल्हन के परिजन भी भूमिगत हो गये.

गांव में बैठी पंचायत और फिर...
इसकी सूचना तत्काल मांझा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस सक्रिय हुई और गांव में प्रबुद्ध लोगों की पंचायत बैठी. पंचायत के निर्णय पर पड़ोस की गरीब बेटी की शादी इंजीनियर दूल्हे के साथ करायी गयी. मामला मांझा थाने के शेख परसा गांव का है. यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के भगवानपुर गांव से डॉ घनश्याम कुमार के पुत्र इं. सुधीर कुमार की शादी 26 फरवरी को मांझा थाने के शेखपरसा गांव में अमरनाथ प्रसाद की पुत्री कुमारी मनोरमा के साथ हुई.
सुबह में विदाई की चल रही थी तैयारी
शादी की रस्म पूरी होने के बाद गुरुवार की सुबह में विदाई की तैयारी चल रही थी. इधर, दुल्हन अपने आशिक के साथ फरार हो चुकी थी. इससे अंजान वर पक्ष दूल्हे के साथ गाड़ी लेकर दुल्हन की विदाई के लिए दरवाजे पर पहुंचे, जहां सन्नाटा पसरा हुआ था. वीडियोग्राफर को लेकर दूल्हा दुल्हन की विदाई के लिए घर में घुसे, तो पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी थी.

दूल्हे के पिता ने बुलायी पुलिस, तो दुल्हन पक्ष फरार
दुल्हन के भाग जाने की जानकारी मिलने पर दूल्हे के पिता ने थाने में इसकी जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. उधर, पुलिस के आने की सूचना पर दुल्हन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये.

दूल्हे ने गांव की गरीब लड़की को बनाया जीवनसाथी
मुखिया भूपेंद्र प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुनील बारी आदि प्रबुद्ध लोगों के साथ पंचायत बैठी. गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से पड़ोस में रहनेवाले स्व. अर्जुन प्रसाद की पुत्री सुनीता कुमारी के साथ शादी करा देने का निर्णय लिया. इस पर दूल्हे और उनके परिजनों ने भी सहमति जतायी. सुनीता के साथ इं. सुधीर की गांव के ही काली मंदिर में पूरे रस्म रिवाज के साथ शादी करायी गयी. विदाई के दौरान दुल्हन का सारा सामान दिया गया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पंचायत के जरिये विवाद को सुलझा दिया गया है.

Wednesday, February 26, 2020

भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR का आदेश देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया

भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR का आदेश देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया

भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार

भू माफिया अशोक गोयल धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 
पंचसेवा संस्था की 75 करोड़ की जमीन की धोखाड़ी करने वाले संस्था के अध्यक्ष अशोक और उनके बेटे अंचित गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भोपाल। 75 करोड़ की जमीन कि धोखाधड़ी के आरोपी पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष और बिल्डर अशोक गोयल को पाँच दिन की रिमांड के बाद सोमवार को कोर्ट ने पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर झा ने अशोक गोयल को जेल भेज दिया।
पंचसेवा संस्था अध्यक्ष अशोक गोयल और उनके बेटे अंचित गोयल के खिलाफ रातीबाड़ पुलिस ने 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोप मे एफआईआर दर्ज की थी। दोनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। लेकिन पुलिस ने अदालत में बताया कि दोनों जांच मे सहयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे मे आशंका हैं कि अगर उन्हे  जमानत मिली तो यह साक्ष्य प्रभावित कर सकते है। 
जिसके बाद न्यायाधीश चंद्रदेव शर्मा ने दोनों की अग्रिम जमानत नामंजूर करते हुए लिखा था कि वर्तमान समय में सहकारी समितियों द्वारा सदस्यों के साथ की जा रहीं धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए अशोक और अंचित गोयल को अग्रिम जमानत दिया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। इसीलिए उनकी जमानत रद्द की जारी है। अशोक की गिरफ्तारी के बाद अभी अंचित की गिरफ्तरी होना बाकी है।

हाईकोर्ट का सख्त आदेश : भड़काऊ बयान देने वाले BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज होगा FIR

हाईकोर्ट का सख्त आदेश : भड़काऊ बयान देने वाले BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज होगा FIR

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएए हिंसा के मामलों को लेकर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा. कोर्ट ने इस बारे में गुरुवार को अदालत को अवगत कराने के लिए कहा है.
कोर्ट ने आदेश दिया कि एफआईआर दर्ज करो. मामले में कल सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने आज चार वीडियो क्लिप देखे. कोर्ट ने कहा कि केवल इन 3-4 क्लिप तक हम सीमित नहीं रहेंगे. ऐसी सारी क्लिप पर एफआईआर दर्ज करें. हर भड़काऊ भाषण पर एफआईआर दर्ज कीजिए. सीएए को लेकर हिंसा के मामलों को लेकर अब तक कोई मामला दर्ज न होने पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई.

 
 
Third party image reference
सीएए को लेकर दिल्ली में जारी हिंसा पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि सिर्फ तीन वीडियो क्लिप के आधार पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा रही, पुलिस ऐसी अन्य क्लिप पर भी प्राथमिकी दर्ज करे. चार बीजेपी नेताओं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा, विधायक अभय वर्मा और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के वीडियो अदालत में चलवाए गए. कोर्ट में अनुराग ठाकुर का वह वीडियो चलाया गया जिसमें नारा लग रहा है- 'देश के गद्दारों को गोली मारो...

 
 
Third party image reference
याचिककर्ता के वकील कोलिन गोंजाल्विस ने कहा कि यह सभी वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन इनके बयानों से इनकी नीयत पता चलती है. इन्हें प्राउड होता है अपने इस तरह के स्लोगन पर. लिहाजा कोर्ट को इन लोगों को जेल भेज देना चाहिए. हाई कोर्ट ने पूछा कौन सा डीसीपी वीडियो में कपिल मिश्रा के साथ खड़ा है क्या नाम है? कोर्ट में मौजूद अधिकतर वकीलों ने कहा डीसीपी सूर्या.
याचिकाकर्ता ने दिल्ली आर्मी बुलाने की मांग की. कोर्ट ने कहा 'अभी हालात देखने दीजिए, ज़रूरत नहीं है.' याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर विवादित बयान पर दिल्ली पुलिस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती तो दिल्ली में हिंसा नहीं होती.