Pages

click new

Sunday, February 2, 2020

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का खास आदमी अमृत पटेल निकला बारूद का सौदागर, आईएएस अधिकारी पर जानलेवा हमला

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का खास आदमी अमृत पटेल निकला बारूद का सौदागर, आईएएस अधिकारी पर जानलेवा हमला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
अमृत पटेल करवा चुका है आई ए एस अधिकारी पर जानलेवा हमला, सूत्रों के मुताबित खरसिया विधायक का खास है अमृत पटेल
  • अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट खरीदने के मामले में कुख्यात आरोपी अमृत पटेल गिरफ्तार
  • दो बोरी विस्फोटक के साथ पकड़ा गया आरोपी
  • मुख्य आरोपी विजय नायडू ने अमृत पटेल सहित कई खरदीदार का नामों का किया था खुलासा
रायगढ़. थाना सरिया के अपराध क्रमांक 08/2020 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले में आरोपी (1) सुरेश तांडी (2) ईश्वर नायक से पूछताछ कर मुख्य आरोपी एवं विस्फोटक स्पलायर विजय नायडू तक सरिया पुलिस पहुंची ।
आरोपी विजय नायडू के मेमोरेंडम कथन पर 03 अन्य आरोपी (3) बारतु सिदार (4) उमेश पटेल (4) भुनेश्वर साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी विजय नायडू ने सारंगढ़ क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात आरोपी अमृत पटेल को भी अवैध रूप से विस्फोटक खरीदना बताया था जिस पर सरिया पुलिस निगाह रखे हुई थी ।
आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिये सरिया टी.आई. द्वारा अपना स्टाफ व मुखबिर अमृत पटेल के ऊपर तैनात किये हुये थे कि आज अमृत पटेल के मंदिरघाट स्थित खदान में विस्फोटक के साथ मिलने की सूचना पुख्ता होने पर स्टाफ द्वारा बिश देकर आरोपी अमृत पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी टिमरलगा को मंदिरघाट स्थित खदान से दो बोरी अमोनियम नाइट्रेट सहित गिरफ्तार किये हैं.
जिसे थाना सरिया के अपराध क्रमांक 08/2020 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है , अन्य लोगो की तलाश व विस्फोटक खरीद की तस्दीक सरिया पुलिस द्वारा की जा रही है । आरोपी अमृत पटेल के विरुद्ध पूर्व में भी विस्फोटक खरीदने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पर जानलेवा हमला करने का अपराध थाना सारंगढ़ में दर्ज किया गया था। आरोपी अमृत पटेल 4 माह जेल में निरुद्ध था ।

No comments:

Post a Comment