Pages

click new

Tuesday, March 3, 2020

खरसिया व पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा लाखों का अवैध स्क्रैप

खरसिया व पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा लाखों का अवैध स्क्रैप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. दिनांक 02.03.2020 को थाना खरसिया एवं थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में अवैध रूप से स्क्रैप के परिवहन पर कार्यवाही कर लाखों का स्क्रेप पकड़ा गया है । दिनांक 02.03.2020 को खरसिया पुलिस द्वारा रानी सागर चौक में नाकेबंदी कर खरसिया तरफ से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 11 ए.बी. 16 20 को रोककर चेक किया गया.
चेक करने पर पिकअप में करीब 2 टन 350 किलो ग्राम कीमती करीब 4 लाख रूपये का स्क्रैप (मशीन के पार्ट्स कटा हुआ) लोड था । वाहन के चालक राजेश कुमार सतनामी पिता भुरवा राम सतनामी उम्र 26 वर्ष निवासी छतौना थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा को स्क्रैप के संबंध में कागजात पेश करने को कहने पर कोई कागजात पेश नहीं किया । लोड स्क्रैप चोरी की संपत्ति होने की अंदेशा पर खरसिया पुलिस द्वारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।  
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दिनांक 02.03.2020 के दोपहर करीब 12:30 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर पूंजीपथरा जिंदल पार्क के पास दो ट्रक में लोड स्क्रैप को पकड़ा गया । ट्रक नंबर OD 17  G-9025 के चालक सुब्रत मेसवा पिता रूसी मेसवा 23 साल सा. खुन्टाबान्धा ओडिशा के कब्जे से  19.530 MT स्क्रेप कीमती 546176/ रूपये तथा ट्रक नंबर 0D15F/4340 के चालक देवेन्द्र नायक पिता नित्यानंद नायक 34 साल सा. रंजना थाना आठमलिक ओडिशा के कब्जे से 18.810MT स्क्रेप कीमती 526040/रू कुल 38.340MT स्क्रेप कीमती 1072216/-रूपये जप्त किया गया है जिसे उड़ीसा की ओर से लाया जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसे स्थानीय प्लांट में खपाने की योजना थी ।
थाना पूंजीपथरा में आरोपियों के विरूद्ध इस्त.क्र. 03/2020 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 ताहि के तहत वाहनों को मय स्क्रेप जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमान्ड पर भेजा गया है ।

No comments:

Post a Comment