पत्रकार ओमप्रकाश चौकसे अपने घर बापसी के लिए 15 अप्रैल 2020 को उज्जैन शहर से भोपाल तक पैदल यात्रा शुरू करेंगें, यह रही बड़ी वजह, शासन और प्रशासन को दी सूचना |
पत्रकार ओमप्रकाश चौकसे अपने घर बापसी के लिए 15 अप्रैल 2020 को उज्जैन शहर से भोपाल तक पैदल यात्रा शुरू करेंगें, यह रही बड़ी वजह, शासन और प्रशासन को दी सूचना
प्रतिष्ठा में,
1. महामहिम लालजी टंडन जी,
राज्यपाल-मध्यप्रदेश शासन,
राजभवन, भोपाल।
2. माननीय शिवराज सिंह चौहान जी,
मुख्यमंत्री-मध्यप्रदेश शासन, भोपाल।
3. श्रीमान इकबाल सिंह बैंस जी,
मुख्य सचिव-मध्यप्रदेश शासन,
मंत्रालय भवन, भोपाल।
4. सुश्री कल्पना श्रीवास्तव जी
कमिश्नर-भोपाल संभाग, भोपाल।
मोबाइल-94250-12310
5. श्रीमान तरुण पिथौड़े जी
कलेक्टर- जिला प्रशासन भोपाल।
मोबाइल-75879-77200
6. श्रीमान शशांक मिश्र जी, कलेक्टर-जिला उज्जैन।
मोबाइल- 86023-30270
7. श्रीमान सचिन अतुलकर पुलिस अधीक्षक, जिला उज्जैन।
मोबाइल-89898-01100
बिषय: अपने घर बापसी के लिए 15 अप्रैल 2020 को उज्जैन शहर से भोपाल तक पैदल यात्रा शुरू करने बावत् सूचना-पत्र।
महोदय जी,
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जी और कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा द्वारा द्विवेश भावना से प्रेरित और कुपित होकर भोपाल जिले से लोगों को रिकॉर्ड तोड़ जिलाबदर आदेश पत्र दिलाये है, उनमें से एक मैं भी इनकी मनमानी का शिकार बना हुआ हूं, ऊपर से भोपाल कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े जी और सुश्री कल्पना श्रीवास्तव जी भी मुझे अपनी मनमर्जी का शिकार बना रहे है।
मेरी आयु 64 है और शुगर रोगी के अलावा भोपाल गैस पीड़ित भी हूं और मेरा नियमित सेवन करने वालीं गोली दवाईयां भी नहीं है। वहीं जेब में जमा पूंजी भी नहीं है जिससे समय पर खाने और मकान मालिक के किराया पेड करना है, जिससे दु:खी होकर मैं अपने घर बापसी के लिए आगामी 15 अप्रैल 2020 को सुबह दस बजे उज्जैन से भोपाल तक की यह पैदल यात्रा शुरू करने जा रहा हूं जिसकी समस्त जबावदारी उक्त संबोधित लोगों की होगी।
जो लड़ते हैं तूफानों से मिलते उन्हीं को रास्ते,
यह दुनिया नहीं है दोस्तों बुजदिलों के बास्ते।।
इस पोस्ट को ही शासन और प्रशासन मेरा सूचना पत्र समझे सर जी।
नोट: आदरणीय साथियों एवं शुभेच्छुओ को सूचनार्थ एवं आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए पोस्ट के माध्यम से प्रेषित।
आपका शुभेच्छु
ओमप्रकाश चौकसे
प्रदेश अध्यक्ष
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल-9893456101
No comments:
Post a Comment