Pages

click new

Saturday, April 11, 2020

संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस की 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मोहल्ले में किया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस की 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मोहल्ले में किया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. प्रशासक आर पी जी वर्मा व मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया के निर्देशक में तीन स्थानो का चयन कर बनाया क्वारंटाइन सेंटर मारुति मेरिज गार्डन, बड़ा बीमा हॉस्पिटल , श्री राम कॉलोनी छात्रवास सभी जगह को सेनेटराज़ किया गया ।
नपा स्वच्छता अधिकारी कन्हैया लाल जी चौहान नोडल अधिकारी ललित दास पंथी सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे के मार्गदर्शन में हुआ सेनिट्राइज का स्प्रे । नोवल-19 कोरोना वायरस के नई दिल्ली क्षेत्र में 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर नगर पालिका टीम के द्वारा क्षेत्र की गलियो व प्रत्येक घरो को सेनेटाइज किया गया ।।
साथ ही बढ़ते हुए मच्छरों व मक्खियों को संख्या को रोकने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया ओर फॉगिंग मशीन से पूरे क्षेत्र में धुँआ किया, एव डोर टू डोर कचरे के वाहन को भेजा गया इसी प्रकार दिन प्रतिदिन शहर में सेनेट्राइज किया जा रहा है नई दिल्ली क्षेत्र में अधिकारियों ने भ्रमण कर आमजन को बचाव हेतु जानकारी दी। सभी को अपने अपने घर मे रहने की सलाह दी गयी ।।
सार्वजनिक स्थानों को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया इस दौरान नपा बसन्त रघुवंशी पवन भाटी ललित दास पंथी , सन्दीप चौहान, पिंटू कल्याणे , कमल मकवाना , सौरभ मकवाना नपा कर्मचारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment