जिले की पहली कोरोना डिसइन्फेक्शन टनल जिला अस्पताल रायगढ़ में स्थापित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर लगा यह विशेष टनल
रायगढ़, कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर जिला चिकित्सालय रायगढ़ में जिले का प्रथम कोरोना डिसइन्फेक्शन टनल स्थापित किया गया है।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सेनेटाईज करने में उपयोगी इस टनल को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। 20 फीट लम्बी और 5 फीट चौड़ी एवं 7 फीट ऊंची इस टनल में व्यक्ति को 5.7 सेकेण्ड के लिए गुजरना होगा। जिसमें से गुजरने पर लोगों पर सोडियम हाईपोक्लोराईट का स्प्रे किया जाता है जिससे व्यक्ति के सर के बाल, कपड़ों, शरीर व जूतों में मौजूद कोरोना वायरस को नष्ट किया जा सके।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बताया कि लोगों की ज्यादा आवाजाही वाले स्थानों संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। अत: इस प्रकार के डिसइनफेक्शन टनल जल्द ही पटेलपाली सब्जी मंडी, कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा अन्य जरूरी स्थानों में लगाये जायेंगे। जिससे कि लोगों को संक्रमण से दूर रखा जा सके।
जिला चिकित्सालय में प्रवेश द्वार के समीप स्थापित टनल से यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज पहले खुद को डिसइन्फेक्ट करेंगे फिर अस्पताल में जाएंगे। इस टनल को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के सहयोग से लगाया गया है। 500 लीटर की टैंक से जुड़ा यह स्प्रे, एक बार टैंक भरने के बाद 20 से 22 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment