Pages

click new

Thursday, April 9, 2020

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कबूतर हो या कचौड़ी किसी को नहीं छोड़ेगें, पुलिस ने कुख्यात बदमाश कबूतर का किया यह हाल, रासुका भी कार्रवाई

Shahid Qureshi urph kabootar 02 ANI NEWS
Shahid Qureshi urph kabootar
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल में पुलिस पर चाकू से हमला करने वाला शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर का हाल तो देख लो अब नहीं उड़ पाएगा ये ढ़ंग से
भोपाल . राजधानी के तलैया थाना इलाके के कंजरपूरा मे सोमवार रात को दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले शातिर बदमाश शाहिद कबूतर और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हमले के मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( रासुका ) के तहत कार्रवाई की है. अधिकारियो ने बताया कि बदमाश को रीवा की जेल में भेजा जा रहा है, जिसके लिये पुलिस पार्टी उसे पुलिस वाहन से लेकर रवाना हो रही है.
पुलिस के अनुसार बदमाश का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि कुख्यात बदमाश शाहिद पहले भी पुलिस पर हमला करने के मामले मे दबोचा जा चूका है. बताय गया है कि आठ साल पहले इतवारा इलाके में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था. उस समय इस पथराव में नार्थ भोपाल के एसपी अभय सिंह की आंख में गंभीर चोट लगी थी.
Shahid Qureshi urph kabootar ANI NEWS INDIA
Shahid Qureshi urph kabootar
तब तलैया थाना पुलिस ने मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरक्षक सतीश कुमार और आरक्षक लक्ष्मण यादव लॉकडाउन के चलते इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी इस्लामपुरा में उन्होंने कुछ लोगों को बेवजह घूमते नजर आये. पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का बोल ही रहे थे, कि शातिर बदमाश शाहिद कबूतर और उसके भाई नफीस ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पथराव भी किया. इस हमले में आरक्षक सतीश के हाथ और लक्ष्मण के कंधे पर गहरी चोट आई है.
हमले के बाद गलियों से होते हुए आरोपी फरार हो गये थे. सूत्रो के अनुसार पुलिस टीम शाहिद को दबोचने उसके ठिकाने पर पहुची जहॉ उसने पुलिस से बचने के लिये अपने दो मजिंला मकान से छलांग लगा दी, इस हादसे मे उसके दोनो पैरो मे गंभीर चोंट आई. अस्पताल ले जाने पर सामने आया कि उसका एक पैर टूट गया, जिसपर प्लास्टर चढाया गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश शाहिद पर 13 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, ओर उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है. शाहिद के खिलाफ तलैया, निशातपुरा और टीलाजमालपुरा में हत्या की कोशिश, मारपीट समेत करीब 13 मामले दर्ज हैं.

No comments:

Post a Comment