Pages

click new

Sunday, May 17, 2020

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
स्कूटी में महुआ शराब की तस्करी करते युवक सरिया पुलिस ने पकड़ा
  • आरोपी से 50 लिटर महुआ शराब और स्कुटी किया गया जप्त
  • सारंगढ़ पुलिस की कृष्णा ढाबा पर शराब रेड, अंग्रेजी व महुआ शराब जप्त
रायगढ़ . (1) सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा एक बार फिर कच्ची महुआ पर बड़ी कार्यवाही किया गया है । सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 17/05/2020 को सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी मोहन सामले पिता शौकी लाल सामले उम्र 29 वर्ष निवासी साल्हेओना थाना सरिया को लाल रंग की प्लेजर स्कुटी में ओडिसा की ओर से प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर आते हुये साल्हेओना धान मण्डी के सामने मेन रोड पर पकड़े ।
आरोपी के पास रखे प्लास्टिक बोरी अंदर पन्नी में करीब 50 लिटर शराब रखा हुआ था जिसे मय सोल्ड स्कुटी के साथ पकड़ा गया है । आरोपी पर थाना सरिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(2) दिनांक 16.05.2020 को मुखबिर सूचना पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम हरदी के कृष्णा ढाबा पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । थाना सारंगढ पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबा को संचालक कृष्ण कुमार निराला अपने ढाबा में अंग्रेजी शराब एवं हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है । पुलिस की रेड कार्यवाही में संचालक ने शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिसके ढाबा से 03 पाव 20-20 अंग्रेजी शराब, दो नग बियर एवं 14 लिटर महुअ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(3) कोसीर पुलिस द्वारा दिनाक 16.05.20 को अवैध शराब के विरूद्ध दो कार्यवाही किया गया है । कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 16.05.2020 के दोपहर करीब 14.20 बजे मुखबिर सूचना पर कलमी बरभांठा परसकोल मेन रोड हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HM/ 7903 पर आरोपी देवेन्द्र पटेल पिता यादराम पटेल 21 साल साकिन गायदहरा को मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में 87 नग महुआ शराब की पाउच के साथ पकड़े । जिसके प्रत्येक पाऊच में 160ml महुआ शराब भरी हुई है ।
कोसीर पुलिस द्वारा एक अन्य कार्यवाही ग्राम जशपुर के चंद्रकुमार श्रीवास पिता कांताप्रसाद श्रीवास उम्र 32 वर्ष पर की गई है । आरोपी को जशपुर बस स्टैण्ड प्राथमिक शाला के पास 06 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । दोनों आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

No comments:

Post a Comment