Pages

click new

Sunday, May 17, 2020

फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही

Fake marksheet was created in this area of Bareilly police caught ...
फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. शिकायतकर्ता / आवेदक भुनेश्वर साव पिता कीर्तन साव निवासी मिडमिडा चौकी जूटमिल द्वारा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर नौकरी कर रहे मनेष कुमार साव एवं राम लाल साव द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी पाने के संबंध में शिकायत पत्र दिया गया था.
जिसकी जांच पर थाना चक्रधरनगर में अनावेदकों पर अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायतकर्ता/आवेदक भुनेश्वर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन दिया था । भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर होनी थी । भर्ती के लिए भुवनेश्वर ने अपनी कक्षा पांचवी की अंकसूची आवेदन के साथ जमा किया था जिसमें उसका 87% अंक था । भर्ती प्रक्रिया में भुनेश्वर का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया था ।
इसी भर्ती में मनेष साव और रामलाल साव निवासी बड़े हल्दी जो कक्षा पांचवी में 87% अंक से उत्तीर्ण हुए थे उन्होंने अंकसूची की द्वितीय प्रति पेश की थी जिसमें प्राप्तांक में सफेदा लगाकर 88% किया गया था ।शिकायत जांच पर मूल अंकसूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त करने के बाद जानकारी हुई । दोनों आरोपी वर्ष 2012 से नौकरी कर रहे थे, आवेदक द्वारा वर्ष 2019 में शिकायत दिया गया ।

No comments:

Post a Comment