Pages

click new

Thursday, May 21, 2020

बिजली के बिलों से लग रहा जनता को करंट आज जलेगी यहां बिजली बिल की होली

बिजली के बिलों से लग रहा जनता को करंट आज जलेगी यहां बिजली बिल की होली

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
बिजली बिल की प्रतीकात्मक कागज होली जलाने का किया आह्वान
नागदा जं.। कोरोना काल में पिछले दो माह से निरंतर आ रहे अधिक राशि के बिजली बिलों को देख कर जनता को करंट लग रहा है इस विषम परिस्थिती मे जहाँ जनता घरो मे बैठी है ना रोजगार है ना पैसा आम जनता जाये तो जाये कहाँ।
उपर से बिजली के बिलों को देख जनता को दोहरी मार पड़ रही है जिसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने जनता से अपील की है कि 21 मई को अपनी-अपनी गैलरी एवं छतों पर आकर बिजली के बिलों कि कागज के रूप में प्रतीकात्मक होली जलाने का आह्वान किया है। इस प्रतीकात्मक होली के माध्यम से अधिकारियो को जनता अपना विरोध दर्ज करवा कर बिजली विभाग के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सके।

अधिक राशि के बिजली के बिलों को लेकर आम जनता बुरी तरह परेशान हैं अपना घर चलाना मुस्किल हो रहा है उपर से सरकार के द्वारा किये गये वादे भी झूठे होते दिखाई दे रहे है। ऐसे में जनता की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है अधिकारी लॉक डाउन का बहाना बनाकर उनकी परेशानी को नजर अंदाज करने में लगे हैं पूर्व में भी कांग्रेस नेता बसंत मालपानी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिलों की समस्या से अवगत कराया था लेकिन उस का भी कोई नतीजा आज तक सामने नहीं आया।
बसंत मालपानी ने 21 मई को बिजली के बिलों की प्रतिकात्मक होली जलाने का आह्वान जनता से किया है।

No comments:

Post a Comment