Pages

click new

Tuesday, May 12, 2020

भाजपा राज में बिजली के बिल आ रहे है ज्यादा, लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल माफ करने की मांग

भाजपा राज में बिजली के बिल आ रहे है ज्यादा, लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल माफ करने की मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । कमलनाथ सरकार द्वारा लागू इंदिरा ग्रह ज्योति योजना मे 100 यूनिट का बिल 100 रुपये आ रहा था। जिसमे प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत जनता को फायदा मिल रहा था।
प्रदेश का हर तबका कांग्रेस सरकार की इस योजना से खुश था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है उस जन हितैषी योजना को बंद कर संबल योजना चालू कर दी गयी जिससे बिजली के बिल 4 गुणा ज्यादा आ रहे है।
मगलवार 12 मई को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम अनुविभागीय अधिकारी आर.पी वर्मा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी, कमल आर्य,चेतन नामदेव ने सौपा। ज्ञापन में ये भी उलेख किया गया की लॉकडाउन के चलते जनता के पास काम धंधा नही है, घर में नगदी पैसे का अभाव है.
ऐसे मे बिजली का बिल ज्यादा आना और उसे भरना दोनों मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। वर्तमान हालातो मे बिल भरना सभव नही है इसलिए हम आपसे लॉक डाउन अवधि के बिजली का बिल माफ करने व कमलनाथ सरकार की इंदिरा ग्रह ज्योति योजना पुनः प्रारंभ करने की मांग करते है।

No comments:

Post a Comment