Pages

click new

Sunday, June 14, 2020

बिना बिल पर तेल लाकर बेचा जा रहा था मुलताई, सूचना मिलने पर थाने में गाड़ी खड़ी करवाई

बिना बिल पर तेल लाकर बेचा जा रहा था मुलताई, सूचना मिलने पर थाने में गाड़ी खड़ी करवाई 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल 7509020406 
मुलताई। नगर में पांढुर्णा से बिना बिल का सोयाबीन तेल लाकर धड़ल्ले से मुलताई में बेचा जा रहा है। जीएसटी सहित अन्य राजस्व करों की चोरी का काम लंबे समय से चल रहा है। रविवार को भी पांढुर्णा से एक पिक-अप में विभिन्न प्रकार के खाने का तेल कैन में भरकर मुलताई लाकर बेचा जा रहा था।
जागरूक लोगों ने इसकी सूचना मुलताई पुलिस को दी। जिसके बाद उक्त गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया गया एवं बिल आदि की पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पांढुर्णा से लगातार लंबे समय से मुलताई में बिना बिल के पान-मसाला, सुपारी एवं किराने का अन्य सामान भी दो नंबर में मुलताई पहुंचाया जा रहा है। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है।
लगातार इसकी शिकायत भी हो रही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। रविवार को आखिरकार बिना बिल के तेल से भरी गाड़ी पकड़ा गई। जिसे थाने में खड़ा करवाकर मामले में जांच की जा रही है एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment