Pages

click new

Saturday, June 13, 2020

ठेकेदार अपने ही मजदूर से कर रहा है दादागिरी, गंभीर बीमारी को देख मजदूर से झाड़ रहा है पल्ला

ठेकेदार अपने ही मजदूर से कर रहा है दादागिरी, गंभीर बीमारी को देख मजदूर से झाड़ रहा है पल्ला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । औद्योगिक शहर नागदा में स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी लेन्सेक्स इण्डिया प्रायवेत लिमिटेड का ठेकेदार और उसका सुपरवाइजर मजदूर सोनू मेहता से उद्योग के भीतर हुवे एक्सीडेंट को लेकर दादागिरी करते नजर आ रहे है।
ठेकेदार द्वारा मजदूर का इलाज कुछ दिन करवाने के बाद जब ऑपरेशन का खर्च अधिक आने की जानकारी मिलने पर 18 साल पुराने मजदूर से दूरी बनाने लगे । मजबूरी का साथ ना देते हुवे अपने ठेके मे काम करने वाले से ही पल्ला झाड़ रहे है। वही मजदूर को नौकरी से निकालने की धमकी भी दे रहे है।
मजदूर सोनू अपने परिवार में कमाने वाल केवल अकेला सद्स्य है, परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी इसी मजदूर के कंधो पर है, परिवार मे कुल तीन सदस्य है जिसमे बूढ़ी माँ के साथ पत्नि है। उद्योग के भीतर एक्सिडेंट होने के बाद से परिवार को चलाने में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और अपनी बदहालि पर आशू बहाने के अलावा कोई रास्ता दिखाई नही दे रहा है। उद्योग के अधिकारी और ठेकेदार की साठ गाठ के चलते मजदूर की मुसीबतों में छोड़ धृष्टराज बने बैठे है।
ठेकेदार से जानकारी मिलने के बाद ए एन आई न्यूज़ इंडिया सवांदाता ने इस बात को प्रमुखता से उठाते हुवे मजदूर को उसका हक दिल्वाने की पहल की है। उद्योग के यूनिट हेड संजय सिंह को चाहिये की इस विषय पर बात कर मजदूर का सही इलाज करवाया जाना चाहिये और यदि ऐसा नही होता है तो कही ना कही उद्योग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है।
सेफ्टी ऑफिसर हंस राज पाटीदार की जिम्मेदारी बनती है की उद्योग मे हुवे मजदूर सोनू मेहता के एक्सिडेंट में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा में चुक हुई है जिस पर ठेकेदार पर कार्यवाही की जानी चाहिये। इस पुरी घटना से तो बस एक बात ही सामने आती है कि पूरे कुँए में ही भांग घुटी हुई है और उद्योग के अधिकारी धृष्टराज बने बैठे है ।

No comments:

Post a Comment