Pages

click new

Wednesday, July 8, 2020

नगर पालिका हाई स्कूल ग्राउंड पर दक्षिण भाग की बनेगी बाउंड्री वाल

नगर पालिका हाई स्कूल ग्राउंड पर दक्षिण भाग की बनेगी बाउंड्री वाल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा) पांढुर्ना का एकमात्र खेल मैदान नगर पालिका हाई स्कूल मैदान जिसके तीनों छोर पर पहले ही बाउंड्री वॉल बनाकर स्टेडियम का रूप दे दिया गया है
आज दिनांक 8 जुलाई को दक्षिण भाग के तरफ बाउंड्री वॉल बनाने के लिए सीमांकन कर कार्य प्रारंभ किया गया
दक्षिण भाग की तरफ छोटे-छोटे हाथ ठेले वाले अपने नाश्ते की दुकान लगाते हैं जो चौपाटी के नाम से शहर में प्रसिद्ध हो चुका है.
बाउंड्री वाल बनने के बाद यहां पर व्यवसाय करने वाले छोटे छोटे दुकानदारों पर भारी असर पड़ सकता है
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने बताया की दस लाख रुपए की लागत से दक्षिण की ओर की बाउंड्री वाल एवं दो मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं यहां यह उल्लेखनीय है कि विजयादशमी दशहरे के उपलक्ष में रावण का दहन इसी स्थान पर होता है एवं अधिकांश नेताओं की आमसभा इसी स्थान पर होती है.

इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा दशहरे के समय लोगों को आने-जाने में तकलीफ तो नहीं होगी उन्होंने बताया कि दो मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं जिससे लोग आसानी से आना-जाना कर सकेंगे उक्त मैदान को कवर करने के लिए कई संगठन बहुत दिनों से आवाज उठा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप आज दक्षिण भाग का कार्य प्रारंभ किया गया कार्य प्रारंभ होने के समय नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर के इवनाती, नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुण भोसले ,अनेक पार्षद गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment