Pages

click new

Saturday, September 26, 2020

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों की नई पद-स्थापना


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों की नई पद-स्थापना आदेश जारी किया है।

आदेशानुसार डॉ. विजय कुमार जे. संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विलेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पद पर पदस्थ किया है।
श्री सतीश कुमार एस. अपर कलेक्टर जिला भोपाल तथा प्रशासक मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार) को संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा श्री दिलीप कुमार यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को अपर कलेक्टर जिला भोपाल के पद पर पदस्थ किया है।


पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेशचंद्र वर्मा जी का निधन

पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेशचंद्र वर्मा जी का निधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक मप्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेशचंद्र वर्मा जी का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है।
 
दुःखद निधन से अपूर्णीय छति, आइसना परिवार की ओर से
सादर श्रद्धांजलि।

पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक मप्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश चंद्र वर्मा जी का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन

पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक मप्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश चंद्र वर्मा जी का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

पत्रकार बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक मप्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेशचंद्र वर्मा जी का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है।

दुःखद निधन से अपूर्णीय छति, आइसना परिवार की ओर से
सादर श्रद्धांजलि।

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने थामा "आप" आम आदमी पार्टी में शामिल

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने थामा "आप" आम आदमी पार्टी में शामिल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल । आज आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी के समक्ष किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री हरीश पाठक जी ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

10 सितंबर 1978 को जन्मे श्री पाठक भोपाल जिले के निवासी हैं। पूर्व में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष, सूचना का अधिकार विभाग में भी पदस्थ रह चुके हैं। श्री पाठक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे कामों एवं भोपाल और मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती आम आदमी पार्टी की सक्रीयता से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

श्री पाठक ने कहा की भाजपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार को कभी खत्म नहीं कर सकते हैं, प्रदेश में तीसरे विकल्प की जरूरत है जिसको आम आदमी पार्टी पूरा कर सकती है और मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही खत्म कर सकती है।

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी में सभी पार्टियों से अच्छे नेता लगातार जुड़ रहे हैं। हम ऐसे नेताओं का स्वागत करते हैं जो प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हैं। अभी भाजपा कांग्रेस के कई अच्छे और कद्दावर नेता हमारे संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।

मास्क नहीं लगाने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना पॉजिटिव

मास्क नहीं लगाने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना पॉजिटिव

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल l कोरोना संक्रमण के बाद से पूरी दुनिया मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी तब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मास्क से दूरी बना रहे थे। मंत्री जी के मास्क ना लगाने चर्चा दोरों पर थी पर बिना परवाह किये वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे अब मंत्री जी के पुत्र कोरोना पॉजिटिव हो गये।

नरोत्तम मिश्रा कोरोना को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनापते रहे हैं अब कोरोना संक्रमण ने उनके परिवार में ही दस्तक दे दी है। आज नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटव आई है।

हालांकि इंदौर दौरे पर मीडिया को मास्क ना लगाने के बयान के बाद मंत्री जी की आलोचना हुई थी और आखिरकार नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी। नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया और आगे से मास्क पहनने की बात कही है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र पिछले दिनों मास्क नहीं पहनने पर काफी चर्चाओं में हैं। प्रदेश के गृहमंत्री हर जगह बगैर मास्क में ही नजर आते थे। वे अधिकतर सरकारी बैठकों में भी वे बगैर मास्क के दिखने से मीडिया और विपक्ष के निशाने पर आते रहे हैं।

कांग्रेस ने घोषित किया था ईनाम जेल, अस्पतालों के दौरे के वक्त भी वे मास्क नहीं पहनने से सुर्खियों में आने के बाद विपक्ष ने गृह मंत्री को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के सीएम और कई मंत्री भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। ऐसी स्थिति में गृह मंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं, इसलिए जो भी व्यक्ति नरोत्तम मिश्र को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा उसको 11 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।

शान्ति संदेश मेसेंजर अवार्ड से पवन घुवारा को मिशन ग्लोबल पीस एसोसिएशन द्धारा सन्मानित किया

शान्तिसंदेश मेसेंजर अवार्ड से पवन घुवारा को  मिशन ग्लोबल पीस एसोसिएशन द्धारा  सन्मानित किया
शान्तिसंदेश मेसेंजर अवार्ड से पवन घुवारा को  मिशन ग्लोबल पीस एसोसिएशन द्धारा  सन्मानित किया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

मिशन ग्लोबल पीस एसोसिएशन जो फ्रेंडशिप विद दि वर्ल्ड संस्था के साथ सहजोगी है जो अपने ह्यूमैनिटी के कामों के लिए जानी जाती है.

जो 2007 से सामाजिक कामों को देश विदेश में कर रही है की तरफ़ से 21 सितंबर को इंटरनेशनल डे ऑफ़ पीस जो यूनाइटेड नेशन की और से पूरे विशव भर में मनाया जाता है.

पर पवन घुवारा  को उनके सामाजिक कामों को समर्पित शान्तिसंदेश मेसेंजर अवार्ड दिया गया. संस्था के संयोजक श्री शशि कुमार ने श्री पवन घुवारा  को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है

Tuesday, September 22, 2020

मंत्री कमल पटेल ने स्वीकारा कि अब तक किसान कर्जमाफी के 20 लाख 23 हजार 136 प्रकरणों में 7108 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया



TOC NEWS @ www.tocnews.org

जिला प्रतिनिधि भोपाल // विक्टर दास : 8720053434

मंत्री के कबूलनामे पर कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेस ने कहा है कि विधानसभा में कृषि मंत्री ने माना कि कमलनाथ सरकार में कर्जमाफी हुई है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के एक सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब दिया है कि प्रदेश में सभी 51 जिलों में किसान कर्जमाफी हुई है। शिवराज जी, आप तो बेनकाब हो गए।

एमपी किसान कर्जमाफी एक बड़ा मुद्दा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसान कर्जमाफी के जरिए ही सत्ता में आई थी। सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कुछ किसानों का कर्जा माफ हुआ। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने एमपी में किसान कर्जमाफी को भुनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। वहीं, उपचुनाव से पहले बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि किसान कर्जमाफी के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है।

अब शिवराज सरकार ने विधानसभा में स्वीकारा है कि कमलनाथ की सरकार में किसान कर्जमाफी हुई है। वहीं, शिवराज सरकार ने इस बार किसान कर्जमाफी के लिए बजट में 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। लेकिन कृषि बजट को घटा दिया गया है। सरकार ने विधानसभा में लिखित उत्तर में स्वीकार किया है कि अब तक किसान कर्जमाफी के 20 लाख 23 हजार 136 प्रकरणों में 7108 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

सरकार ने कहा है कि इस योजना के लाभ के लिए कुल 51 लाख 53 हजार 534 किसानों के आवेदन आए थे। वहीं, इस बार 2020-21 के लिए कृषि बजट 26264 करोड़ रुपये का रखा गया है, जो कि पिछले साल की तुलना में 43.58 फीसदी कम है। इसी में किसानों का कर्जा माफ करने के लिए भी 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकार ने यह माना है कि प्रदेश में 1 लाख रुपये तक के किसानों का कर्जा माफ हुआ है।

Thursday, September 10, 2020

प्रदेश सरकार नौजवानों को नौकरी देने के साथ रोजगार के अन्य अवसर भी खोलेगी - मुख्यमंत्री चौहान

प्रदेश सरकार नौजवानों को नौकरी देने के साथ रोजगार के अन्य अवसर भी खोलेगी - मुख्यमंत्री चौहान
प्रदेश सरकार नौजवानों को नौकरी देने के साथ रोजगार के अन्य अवसर भी खोलेगी - मुख्यमंत्री चौहान

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान ने कहा कि हम नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भीखोलेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने पुलिस में भर्ती शुरू करने का फैसला किया है।

साथ ही अटल एक्सप्रेस-वे जैसी वृहद योजनाओं को गति दी हैजिससे चंबल क्षेत्र का चहुँमुखीविकास होगा। साथ ही यहाँ के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आजभिण्ड जिले के मेहगाँव में आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोहको संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषिपंचायतीराज एवं ग्रामीणविकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाने लगभग 206 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहानने कहा कि भिण्ड व मुरैना जिले के नौजवान अब सैन्य बलों में केवल सिपाही ही नहींअफसरभी बनेंगे। इसके लिये भिण्ड जिले में सैन्य स्कूल खुलने जा रहा है। इस सैन्य स्कूलमें पढ़ने के बाद भिण्ड के नौजवान सेना में बड़े अफसर बनकर दुश्मन को करारा जवाब देंगेऔर भारत माता का मस्तक ऊँचा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेहगाँव व गोहद क्षेत्र को सिंचाई सुविधाके विस्तार के लिये आज 160 करोड़ रूपए लागत की वृहद सिंचाई परियोजना की सौगात दीहै। इस परियोजना के मूर्तरूप लेने के बाद कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब को ढूंढ-ढूंढ़कर खाद्यान्न पर्चियाँदेगी और उन्हें एक रूपए प्रतिकिलो की दर से राशन मुहैया करायेगी। इसके लिये आगामी 16 सितम्बर को महाअभियान शुरू होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जिला कलेक्टर कोनिर्देश दिए कि मेहगाँव सहित भिण्ड जिले में कोई भी गरीब पात्रता पर्ची से वंचित नहींरहना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्जमाफी पर भी किसानों को न्याय देगी। साथ ही सरकारने किसान व गरीबों के कल्याण के लिये बनी संबल योजना को फिर से चालू करने का फैसलाभी लिया है। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा में मददके लिये पूर्व में शुरू की गईं योजनायें भी सरकार ने चालू कर दी हैं। सरकार गरीबोंके बच्चों की आईआईटीआईआईएम व मेडीकल इत्यादि संस्थानों की फीस भरेगी।

मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा लॉकडाउन की वजह से कठिनाई में आए पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर) के कल्याणकी दिशा में सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्रीस्व-निधि योजना से प्रदेश में अब तक एक लाख हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर को फिर सेव्यवसाय शुरू करने के लिये 10 – 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाई गई है। श्री चौहानने कहा प्रदेश सरकार ने बढ़े हुए बिजली बिलों पर रोक लगाई है। सरकार ने अगस्त तक केबिजली बिल स्थगित कर दिए हैं। अब उपभोक्ताओं को केवल सितम्बर माह का बिल ही अदा करनाहोगा।

मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा कि मेहगाँव विधानसभा क्षेत्र के रौनअमायन व गोरमी क्षेत्र में विकासके लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस क्षेत्र के गाँव-गाँव में सड़कों के विस्तारसहित अन्य विकास कार्य अब तेजी से मूर्तरूप लेंगे।

केन्द्रीय मंत्रीश्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि खुशी की बात है कि रतनगढ़ के समीप प्रदेशपूर्व में मंजूर किए गए साढ़े तीन करोड़ रूपए के सिंचाई बांध का काम शुरू किया जा रहा है। साथ ही वृहद सिंचाई परियोजना भी मंजूर कर दी है। इस बांधव सिंचाई परियोजना से मेहगाँवगोहद व अटेर क्षेत्र के किसान खुशहाल होंगे। बेहतर सिंचाईसुविधा मिल जाने से यहाँ के किसान पंजाब का मुकाबला करने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंनेमुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अटल एक्सप्रेस-वेको गति देने की पहल कर चंबल अंचल को खुशहाली का नया पैगाम दिया है। श्री तोमर ने कहाकि हजार करोड़ रूपए लागत के अटल एक्सप्रेस-वे के मूर्तरूप लेने के बाद इस क्षेत्रकी तस्वीर व तकदीर दोनों बदलेंगी। उन्होंने कहा भिण्ड की धरती पर खुलने जा रहा सैनिकस्कूल भी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

राज्यसभा सांसदश्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया श्रीशिवराज सिंह चौहान एक सच्चे जनसेवक हैं। जिसका फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देकर मेहगाँवक्षेत्र के विकास के लिये नए दरवाजे खोले हैं। मुख्यमंत्री ने सड़कों के साथ-साथ कृषिके क्षेत्र में भी वृहद सिंचाई परियोजना के रूप में बड़ी सौगात इस क्षेत्र को दी है।श्री सिंधिया ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद मेहगाँव विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्रीश्री चौहान की पहल पर एक मंत्री मिला है। उन्होंने नौजवानकर्मठ एवं लगनशील जनप्रतिनिधिश्री ओ.पी.एस. भदौरिया को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। श्री भदौरिया और हम सबमिलकर मेहगाँव के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री सिंधिया ने यह भी कहा किमध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ भी पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है। प्रदेशके अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिये बेहतर से बेहतर अधोसंरचना जुटाने का कामसरकार ने किया है।

नगरीय विकास एवंआवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने इस अवसर परकहा कि मेहगाँव क्षेत्र के लिये आज गौरवशाली दिन है जो लगभग 206 करोड़ रूपए के विकासकार्यों की सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा पिछले तीन माह के भीतर मेहगाँव विधानसभाक्षेत्र में 300 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं। श्री भदौरिया नेकहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहानकेन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं राज्यसभा सांसद श्रीसिंधिया मेहगाँव क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर हैं। इसलिये इस क्षेत्र में विकासकी लहर अब थमेगी नहीं।  इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

विकास कार्यों का हुआ लोकार्पणएवं शिलान्यास

कृपे के पुरासे चपरा मार्ग लागत 1.21 करोड़हाईस्कूल भवन सुकाण्ड लागत एक करोड़हाईस्कूल भवन सोनीलागत एक करोड़हायर सेकेण्ड्री स्कूल कनाथर लागत एक करोड़ एवं हाईस्कूल भवन गाता लागतएक करोड़ का लोकार्पण किया गया। ग्राम कोट सेपड़ोरा रायकोट मार्ग पर पुल सहित पहुँचमार्ग का निर्माण लागत करोड़मिहोना (रोन) मेंस्टेडियम निर्माण लागत करोड़मेहगांव में स्टेडियम निर्माण लागत करोड़स्टॉप डेमसेमरा लागत 2.05 करोड़मल्लपुरा स्टाप डेम लागत 1.96 करोड़माँ रतनगढ वृहद परियोजनानहर कार्य 160 करोड़वार्ड क्र.10 वाईपास रोड पुलिया के पास मुक्तिधाम एवं वार्ड क्र.15 नाथूबाबा रोड के किनारे मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण कार्य नगर परिषद मेहगांव में 1.34 करोड़नगर परिषद गोरमी सडक एवं नाली निर्माण कार्य एक करोड़नल जल योजना सायना 1.541 करोड़नलजल योजना भारौली कला 1.68 करोड़नल जल योजना अमायन 2.21 करोड़नल जलयोजना गढपारा लगभग 73 लाख , नल जल योजना सोनी 1.33 करोड़ग्वालियर-इटावा मार्गसे मेहगांव-गोना-हरदासपुरा मार्ग वाया बघोरा 3.71 करोड़ग्वालियर-इटावा मार्ग से खेरियाबाया सौधा 5.06 करोड़मेहदा से इदुर्खी मार्ग 6.98 करोड़कोट से पडोरा मार्ग 3.37 करोड़कोट से पडोरा मार्ग में ग्राम पडोरा व रायकोट के मध्य बसरिया नाले पर पहुँचमार्ग सहितपुल का निर्माण 3.09 करोड़ की लागत के कार्य का शिलान्यास हुआ।  

Tuesday, September 8, 2020

मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार

 मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक जिला रायसेन के गोहरगंज थाना क्षेत्र के जंगल पेराडाइज ढाबा से 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफतार किया
  • आरोपी पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के अपराध क्रमांक 01/14 धारा 420, 467, 468, 471 भादिव में वान्टेड था, उक्त अपराध में फरार चल रहा था
  • थाना हनुमानगंज के अपराध क्रमांक 715/19 धारा 386, 34 भादवि में 20,000/- हजार रूपये का ईनामी है
  • आरोपी थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 708/19 धारा 420, 467, 468, 471, 384, 120बी, 506, 34 भादवि में 10,000/- रूपये ईनामी है
भोपाल : क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल जिला रायसेन के थाना गोहरगंज क्षेत्र में अपनी फरारी काट रहा है।

इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनसे प्राप्त निर्देशों के पालन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई जहां आरोपी जंगल पेराडाइज नामक ढाबे पर होना पता चला.

आरोपी कुख्यात प्रवृत्ति एवं हमेशा हथियार साथ रखता है इसपर टीम के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ढाबे की घेराबंद्धी कर आरोपी मुख्तार मलिक को पकडा गया। ओरापी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल 02 मैग्जीन एवं 25 जिन्दा कारतूस मिले।

आरोपी पर कुल 56 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो जिला भोपाल के थाना तलैया, बिलखिरिया, एमपीनगर, शाहजहानाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफिजा एवं जिला रायसेन के थाना औबेदुल्लागंज, सुलतानपुर, उमरावगंज थाना शामिल है ।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी

मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल निवासी 493 अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स, भोपाल।

Monday, September 7, 2020

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

Corona-Virus LOGO
कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 

पांढुरना (छिंदवाड़ा )3 माह पूर्व तक कोरोनावायरस केवल महानगरों तक ही सीमित था लेकिन अब छोटे-छोटे गांव में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना संक्रमित पेशेंट अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगे हैं

जिससे ग्रामवासी भी दहशत में आ गए हैं आज दिनांक 7 सितंबर 2020 दिन सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें तीन पांढुर्ना नगर के है जिसमें खारी वार्ड की 1 महिला एवम् एक 14 वर्षीय बालिका के अलावा शास्त्री वार्ड का 21 वर्षीय युवक शामिल है तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं उसमे ग्राम सिराटा की 26 वर्षीय महिला ग्राम गोर्लीखापा के 46 वर्षीय व्यक्ति के अलावा ग्राम उतमडेरा का 22 वर्षीय युवक शामिल हैं


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्ना में वर्तमान में आज के 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिला कर कुल 70 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं
जिसमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं
2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है

20 मरीज आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं
हम बात करें तो लॉकडाउन में जब कोरोना यहां दस्तखत भी नहीं दी थी उस समय लोग बहुत सावधानी बरत रहे थे परंतु जब से अनलॉक प्रारंभ हुआ है लोग बेपरवाह हो गए हैं

और अधिकांश लोग निडर होकर भ्रम में जी रहे है की हमे तो कोरोना होगा ही नही जिसका नतीजा यह है कि अब तीव्र गति से रोज कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते जा रहे हैं, अभी यदि टेस्टिंग और बड़ाई जाए तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

इसी सप्ताह खिलेंगे किसानो के चेहरे

पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल में नागदा जं. खाचरौद तहसील में लगभग 26000 किसानों को वर्ष 2019 में सोयाबीन की अनावरी का बीमा की राशि 142 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दिलायेगी।

आपने अभी भाजपा सरकार से 40000 रू प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा मांगा। क्या 2019 में 90 इंच वर्षा हुई थी उस वक्त आपने कोई पत्र माननीय कमलनाथ जी को 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के मुआवजे हेतु लिखा या मांग की थी केवल नौटंकी करना आता है।

शेखावत ने कहा कि वर्तमान विधायकजी को अब नौटंकी बंद कर देना चाहिये क्योंकि विगत वर्षो में नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2019 में करीब 90 इंच से ज्यादा वर्षा हुई थी लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनकी सोयाबीन की फसल का नुकसानी का उचित मुआवजा भी नहीं दिलवा पाई। 

वर्तमान में भी जो बीमा किसानो को मिल रहा है वह इसलिए मिल रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का अंशदान जो माननीय कमलनाथजी को 2200 करोड़ रूपये डालना था वह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा मार्च 2020 में म.प्र. में भाजपा सरकार बनने के बाद 2200 करोड का अंशदान का भुगतान करने के कारण आज किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो रही है।

वर्तमान कांग्रेस विधायकजी याद करो जब आपकी सरकारे मध्यप्रदेश में होती थी उस वक्त अनावरी का मापदंड पूरी तहसील में अगर ओले गिरते थे या पूरी तहसील में नुकसानी होती थी तो बीमा का हकदार किसान होता था। भाजपा की सरकार ने पहले प्रत्येक हल्के को और अब प्रत्येक खेत को इकाई माना है।

भाजपा सरकार चाहती है जिसका नुकसान हुआ है उसे लाभ अवश्य मिले।

शेखावत ने बताया कि यही कारण है कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक था जब बड़गांव सेकड़ी चन्दवासला निवाडी इस पूरी पट्टी में ओले गिरे थे और हमने किसानों को आजादी के बाद पहली बार किसानो को बीमा दिलवाया था।

शेखावत ने बताया कि वर्ष 2016 में 5178 किसानो को 21/12/2016 को 6.71 करोड़ रूपये का बीमा फिर मिला था। शेखावत ने यह भी बताया कि 90 इंच वर्षा होने के बाद भी वर्तमान विधायक मुआवजा नहीं दिला पाए। लेकिन हमने 53 इंच वर्षा पर भी 45 हजार किसानो को 70 करोड़ से ज्यादा की राशि दिलवाई।

वर्तमान विधायक जी आप तो केवल किसानों को इतना बता देवे कि कांग्रेस की सरकारों में कितना बीमा पूर्व में मिला या आप पूर्व में कांग्रेस की सरकार में भी विधायक रहे है जब कभी बीमा व मुआवजा मिला क्या ? जनता को बरगलाना आता है। कर्ज माफ करा नहीं सके, झूठे प्रमाण पत्र बांट कर नौटंकी की गई। कभी सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मांग की, क्षेत्र में डेम या तालाब बनवा नहीं पाए, उचित सिंचाई के लिए बिजली व्यवस्था कांग्रेस सरकार में करवा नहीं पाए। इसलिये माननीय विधायकजी झुठी वाहवाही लेने का प्रयास मत करो । यह किसान हितैषी भाजपा सरकार का किसान हित में अच्छी नीतियों का परिणाम है कि लगातार किसान के हित में निर्णय होते रहे है।

शेखावत ने यह भी बताया कि नागदा खाचरौद में पहली बार बाढ़ पीड़ीतो 3500 से जयादा लोगो को 1 करोड़ 44 लाख रूपये भाजपा सरकार के समय ही मिला जबकि नागदा खाचरौद विधानसभा में इसके पहले कांग्रेस सरकार में भी घरों में पानी घुसा था।

शेखावत ने वर्तमान विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर से यह भी पूछा कि आप याद करो जब मध्यप्रदेश में भा.ज.पा. की सरकार थी और 2018 में माननीय शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन का 500 रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर राशि देने की घोषणा कर बजट में प्रावधान भी कर दिया था किन्तु दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथजी की सरकार बनते ही यह भावान्तर राशि किसानों को नहीं दी गई।

शेखावत ने कांग्रेसी विधायक से यह भी पूछा कि वर्ष 2019 में गेहूँ का प्रति क्विंटल 160 रू. बोनस की घोषणा माननीय कमलनाथ जी ने की थी तो क्या 160 रूपये बोनस आप किसानों को दिलवा पाये ? साथ ही लहसुन, प्याज, मूंग आदि की भावान्तर राशि बंद हो गई थी। इस संबंध में आपने मुख्यमंत्रीजी या शासन को कोई पत्र लिखा था। यह भी जनता को बताना चाहिये।


बालाघाट के जंगल में सुरक्षाबलो होगफोर्श और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक शख्स का मिला शव

बालाघाट के जंगल में सुरक्षाबलो होगफोर्श और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक शख्स का मिला शव


TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778

बालाघाट । गढ़ी थाना अंतर्गत उमरझोला में नक्सलियों के आने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच जंगली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है।

.

आज 7 सितंबर को मुठभेड़ स्थल के पास सर्चिंग कर रहे सुरक्षाबलों के जवानों को एक शख्स का शव मिला है। चूंकि उसके शरीर पर नक्सली यूनिफार्म नहीं होने से यह साफ नहीं है कि मृत मिला शख्स नक्सली है या फिर नक्सलियों का सहयोगी।

बहरहाल सुरक्षाबलों ने मृतक शख्स का शव बरामद कर लिया है, जिसकी शिनाख्ती की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक तिवारी ने करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब

हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके 'हरामखोर लड़की' वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं।

आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है। यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी।'

कंगना ने कहा, 'जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।'

कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, 'आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द...जय महाराष्ट्र।'

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है । मैं आजाद हूं।'

कंगना के पिता परेशान

कंगना ने इससे पहले अपने पिता का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कंगना के पिता कहते हैं, आप मेरी शेरनी हैं। लेकिन हमें किसी से पंगा नहीं लेना। मुझे रात को नींद नहीं आई। 12 बजे का उठा हूं और सुबह 4 बजे तक जगता रहा।

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप मीडिया से लड़ सकते हैं। आप सरकार को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन घर पर इस इमोशनल ब्लैकमेल को कैसे हैंडल किया जाए? मेरे घर के इस सीन से कौन-कौन रिलेट कर रहा है।'

Sunday, September 6, 2020

भारत-चीन सीमा पर हालात बहुत खराब हैं, हम मदद करने को तैयार: डोनाल्ड ट्रंप

भारत-चीन सीमा पर हालात बहुत खराब हैं, हम मदद करने को तैयार: डोनाल्ड ट्रंप

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर हालात ‘बहुत ही खराब’ हैं और चीन अधिक मजबूती के साथ ‘इसे बढ़ाने जा रहा है’. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में शामिल होना और मदद करने चाहेंगे.

व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘सीमा पर चीन और भारत के बीच हालात बहुत खराब हैं.’

ट्रंप ने दोहराया कि वह इस बारे में भारत और चीन दोनों से बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन के संबंध में, हम मदद करने के लिए तैयार हैं. अगर हम कुछ कर सकते हैं, तो हम उसमें शामिल होना और मदद करना चाहेंगे. इस बारे में हम दोनों देशों से बात कर रहे हैं.’

इस संबंध में सवाल करने पर की क्या चीन भारत के साथ दादागिरी करने की कोशिश कर रहा है, ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ऐसी बात न हो, साथ ही कहा कि चीन ‘निश्चित ही यह करने जा रहा है.

ट्रंप ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा न हो…लेकिन वह (चीन) निश्चित ही यह करने जा रहा है. ज्यादातर लोग जितना समझ रहे हैं, वह उससे कहीं ज्यादा मजबूती से यह करने जा रहा है.’

शाहरुख की कार में लाखों रुपये की शराब पकड़ाई, केस दर्ज शाहरुख खॉं गिरफतार

शाहरुख की कार में लाखों रुपये की शराब पकड़ाई, केस दर्ज शाहरुख खॉं गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

थाना रातीबड पुलिस द्वारा शातिर आदतन अपराधी शाहरुख को लाखों रुपये की अवैध देशी शराब व कार सहित धर दबोचा

भोपाल . थाना रातीबड पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डिपो चौराहा तरफ से एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार जिसका नंबर एमपी 04 सीए 4477 है उसमें शराब लेकर कोई व्यक्ति आ रहा है, कि सूचना दस्दीक हेतु रातीबड पुसिस द्वारा सूरजनगर तिराहा पर उक्त कार को वाच किया गया.

जो भदभदा तरफ से एक कार आ रही थी, जिसको पकडा गया एवं पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख पिता अलीम खॉं उम्र 22 साल पता-म.नं. 59 सूचना प्रकाशन के पीछे रोशनपुरा, जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया जिसको हमराह स्टाफ व साक्षियों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज नही होने पर मौके पर उक्त 20 पेटी देशी शराब कुल 180 लीटर कीमती 1 लाख व कार सेंट्रो क्रमांक-एमपी 04 सीए 4477 कुल कीमती 3.5 लाख रुपये का जप्त किया गया एवं आरेपी को गिरफतार किया गया। 

आरोपी द्वारा पूछताछ में मेमोरेण्डम में बताया कि उक्त शराब सूरजनगर के कुख्यात शराब तस्कर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा द्वारा आर्डन पर लेकर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा को सूरजनगर में देने जाना बताया गया। आरेपी के विरुद्ध अप.क्र.-284/20 धारा-34-2 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी शाहरुख बहुत ही शातिर एवं आदतन अपराधी है, जो जिसके विरुद्ध भोपाल जिले में 1 दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, अवैध छुरा, तलवार, शराब परिवहन करने आदि मामले दर्ज है। उक्त आरेपी शाहरुख आर्डर पर शराब सप्लाई का कार्य करता है। आरेपी शहर के शातिर अपराधी पप्पू चटका गैंग का सक्रिय सदस्य है।

Friday, September 4, 2020

भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी

भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी 97133 55377

जुन्नारदेव के खमराकला पंचायत में तालाब और निर्माण कार्यों में आया भारी भ्रष्टाचार सामने।

बंड बनाकर बना दिया तालाब नहीं किया तालाब का गहरीकरण पहली बारिश में बह गया तालाब।

लगभग 15 लाख की लागत से बनाया गया था निस्तारित तालाब।

शिकायत के बाद आरईएस विभाग की टीम जांच में कर रही हीला हवाली।

जांच के बाद भी ती अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची टीम जांच को दबाने में लगे अधिकारी।

अधिकारियों और इंजीनियरों की मिलीभगत से किया गया घटिया तालाब का निर्माण।

सचिव और सरपंच ने तालाब निर्माण में फर्जी मस्टररोल भर किया लाखों का गबन।

आसपास की पंचायतों में शामिल बुधवारा और करमौनी बंधी के तालाब भी चढ़े भ्रष्टाचार और बारिश की भेंट।

नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरो पर हो रहा भारी राजस्व का नुकसान

नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरो पर हो रहा भारी राजस्व का नुकसान

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी 97133 55377

अधिकारियों के मुख्यालय में ना निवास करने से निर्माण व राजस्व वसूली प्रभावित

नपा की बगैर अनुमति लिए ही पुरानी दुकान को तोड़ कर नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 315 का उल्लंघन कर नई दुकान का निर्माण किया गया है व शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे है लोग

भारी राजस्व के हो रहे नुकसान के जिम्मेदार कौन

भविष्य में नगर के लिए मुसीबत साबित होंगे अवैध निर्माण

पंचशील वासियो ने स्थायी समाधान न होने से परेशान होकर बंद किया रास्ता

मौके पर पहुँचा प्रशासन तहसीलदार,थाना प्रभारी ने संभाली स्थिति खुलवाया रास्ता