Pages

click new

Friday, January 31, 2025

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार


मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

23 ग्राम स्मैक कीमती सवा दो लाख रूपये की तथा मोटर सायकिल जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की कार्यवाही

जबलपुर . पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 23 ग्राम स्मैक कीमती लगभग सवा दो लाख रूपये के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनंाक 30-1-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 20-25 वर्षिय 2 युवक काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0374 में सफेद रंग की शर्ट एवं बैगनी रंग की जैकेट पहने है अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे बेचने की फिराक में अधारताल तालाब के पास वाले पेट्रोल पम्प के अंदर खड़े हुये है।

सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर मुखबिर के बताये स्थान अधारताल तालाब के पास वाले पेट्रेाल पम्प के पीेछे दबिश दी गयी स्पाट आन होटल के पास 2 युवक काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0374 पर बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम करामात अली उम्र 30 वर्ष निवासी मोतीनाला हनुमानताल तथा पीछे बैठे ने अपना नाम मोहम्मद गुलशेर उर्फ गोल्डी उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कानगर गली नम्बर 5 हनुमानताल बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोहम्मद गुलशेर उर्फ गोल्डी के जेकेट के जेब में चमकीली पन्नी में अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे मिला, बतोल करने पर 23 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0374 सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज, मनीष पाण्डे एवं आरक्षक बालमुकुन्द , अवनीश , थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिेलश पाण्डे, अमित पटेल, रूस्तम अली की सराहनीय भूमिका रही।

Saturday, January 25, 2025

महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाली महिलायें गिरफ्तार, छीना हुआ सवा तोला वजनी मंगलसूत्र जप्त

 
महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाली महिलायें गिरफ्तार,  छीना हुआ सवा तोला वजनी मंगलसूत्र जप्त


jabalpur : 

थाना केण्ट में श्रीमती त्रिवेणी रैकवार उम्र 49 वर्ष निवासी लोक सागर तालाब के पास बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16-1-25 को शाम के असम अपनी जैठानी उमा रैकवार के साथ बरेला से मण्डला जबलपुर बस में बैठकर एम्पायर टाकीज जा रही थी शाम लगभग 7-30 बजे एम्पायर टाकीज के पास बस खड़ी हुयी थी.

हम दोनेां बस से उतर रहे थे उस बस से 4 महिलाओं में से 2 महिला हमसे पहले एंव 2 महिला हमारे बाद उतरी जिनकी उम्र लगभग 25-29 वर्ष होगी एक महिला दुबली पतली जिसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुयी थी देखने मे गर्भवती लग रही थी उक्त महिला ने उसकी जेठानी को पीछे से धक्का देते हुये उनके गले मे पहना सोने का मंगलसूत्र वजन लगभग सवा तोला  रूपये  का छीन लिया तथा अन्य 3 महिलाओं के साथ आटो में बैठकर भाग गयी। रिपोर्ट पर धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कैंट  टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये अंधमूक बाईपास स्थित डेरे मे दबिश देते हुये घटना कारित करने वाली श्रीमति धनकुमारी गोस्वामी पति टिंकू गोस्वामी उम्र 25 वर्ष, श्रीमति सुनीता गोस्वामी पति स्व. बलवीर गोस्वामी उम्र 27 वर्ष, श्रीमति सुनीता गिरी पति दलवीर गिरी उम्र 26 वर्ष, श्रीमति संतोषी गिरी पति राजकुमार गिरी उम्र 26 वर्ष, चारों निवासी ग्राम कुनकुना जिला कोरबा छत्तीसगढ को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ सवा तोला वजनी मंगलसूत्र जप्त करते हुये चारों आरोपी महिलाओं को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाली महिलाओ को पकडने में उप निरीक्षक जोगेश्वरी, प्रधान आरक्षक राजा बाबू, आरक्षक बलराम, महिला आरक्षक गीता की सराहनीय भूमिका रही।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने धनवंतरी नगर, जबलपुर अंचल में अपनी 39वीं शाखा का उद्घाटन किया



बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने धनवंतरी नगर, जबलपुर अंचल में अपनी 39वीं शाखा का उद्घाटन किया

जबलपुर से आदर्श भाटिया // 9131327084

दिनांक: 20 जनवरी 2025

जबलपुर : बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जो देश की अग्रणी और विश्वसनीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, ने आज जबलपुर के धनवंतरी नगर में अपनी जबलपुर ज़िले में 17वीं, जबलपुर अंचल में 39वीं और देशभर में 2547वीं शाखा का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, ग्राहकों और मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवनीत सक्सेना (डीन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज) ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जिसकी स्थापना 16 सितंबर 1935 को पुणे में हुई थी, आज एक मजबूत और सम्मानित संस्थान के रूप में उभरा है।


बैंक देशभर में अपनी 2,547 शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक हमेशा से “एक परिवार, एक बैंक” के अपने दृष्टिकोण के साथ ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

नवीनतम धनवंतरी नगर शाखा के उद्घाटन के साथ, बैंक ने जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। इस शाखा में ग्राहकों को सभी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं जैसे कि डिजिटल बैंकिंग, लोन, जमा योजनाएं और अन्य वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवनीत सक्सेना, बैंक के ज़ोनल मैनेजर श्री मोहम्मद शाहज़ीब, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस शाखा के उद्घाटन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मुख्य अतिथि ने कहा, “बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने सेवाभाव और गुणवत्ता के माध्यम से जनता के बीच विश्वास और उत्कृष्टता का प्रतीक बनाया है। इस नई शाखा के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को वित्तीय समावेशन के अवसर मिलेंगे।”


ज़ोनल मैनेजर श्री मोहम्मद शाहज़ीब ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को बेहतर और सुलभ सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। धनवंतरी नगर शाखा का उद्घाटन हमारे विस्तार और सेवा प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।"

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, अपनी दृढ़ता, विश्वास और उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से, देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए समर्पित है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र "एक परिवार, एक बैंक"

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं