Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Friday, June 21, 2019

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन, जिला जेल के बंदियों ने किया योगाभ्यास

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन, जिला जेल के बंदियों ने किया योगाभ्यास 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, जिला जेल रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में परिरूद्ध बंदियों के लिए पतंजलि योग समिति रायगढ़, स्वयंसेवी संस्था दिव्य शक्ति के तत्वाधान में महिला एवं पुरूष के लिए सामूहिक योग का कार्यक्रम किया गया था। योग गुरू श्री शत्रुघन मेहर, श्री गोपी भाई, श्री एल.आर.साहू द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
महिला योग प्रशिक्षक श्रीमती पुष्पा शर्मा, पी.उषारानी, अंजली गुप्ता के द्वारा महिला बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया और योग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक श्री एस.के.मिश्रा ने योग के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग शरीर से रोगमुक्त का हार है। सभी को योग करना चाहिए, जिससे तन-मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन है। योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने से शरीर रोगमुक्त हो जाता है।
उल्लेखनीय है जिला जेल रायगढ़ में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया जाता है। योग गुरू श्री अरविंद प्रधान द्वारा प्रतिदिन बंदियों को योगाभ्यास कराया जाता है। जिला जेल रायगढ़ में परिरूद्ध बंदी सीताराम कुशवाहा को बहुत सारी बीमारी थी। जेल के अंदर आने के बाद योग प्रशिक्षक के द्वारा नियमित शिविर में योगाभ्यास करवाया गया। जिनसे उनकी बीमारी ठीक हो गई और आज वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और प्रसन्न है और उन्होंने इसके लिए योग प्रशिक्षण श्री अरविंद प्रधान को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पंतजलि योग समिति रायगढ़ के गुरमुख दास, लालाराम साहू, स्वयंसेवी संस्था की श्रीमती पिंकी गोयल, सुनीता अग्रवाल, श्रीमती मधु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मनीला त्रिपाठी, श्रीमती विनीता मिश्रा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, अंजली गुप्ता सहित जिला जेल रायगढ़ के शिक्षक हेमंत नामदेव, विरेन्द्र तिवारी मुख्य प्रहरी, आशीष बाजेपयी फार्माशिष्ट, श्रवण पैकरा प्रहरी, शिवचरण राठिया प्रहरी, नरेन्द्र कुमार साहू प्रहरी उपस्थित थे।

जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने रिसेप्शनिस्ट के साथ किया रेप

जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने रिसेप्शनिस्ट के साथ किया रेप के लिए इमेज परिणाम
जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने रिसेप्शनिस्ट के साथ किया रेप
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। सदर क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने महिला थाने पहुंचकर अपने साथ हुए दैहिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई। युवती द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार वह छोटी लाइन क्षेत्र स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पिछले दो वर्षों से कार्यरत है। 
इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कुँवारा बताकर उसे शादी का झाँसा दिया और उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुराचार व एसीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने थाने में बताया कि वह 17 वर्ष की उम्र यानी पिछले दो वर्षों से गढ़ा निवासी सुरेंद्र पटेल नामक प्रॉपर्टी डीलर के छोटी लाइन फाटक के समीप स्थित दफ्तर में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्य कर रही है।
इस दौरान सुरेंद्र पटेल ने खुद को कुंवारा बताकर उसे प्यार में फंसाया और शादी का झांसा देकर कहीं भेड़ाघाट, तो कहीं बरगी ले जाकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। उसे जब इस बात की जानकारी लगी कि सुरेंद्र पटेल पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची है, तो वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और चिरायु अस्पताल संचालक डॉ. गोयनका के खिलाफ आपराधिक परिवाद पेश

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और चिरायु अस्पताल संचालक डॉ. गोयनका के खिलाफ आपराधिक परिवाद पेश

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिरायु अस्पताल के संचालक अजय गोयनका के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी की विशेष अदालत में आपराधिक परिवाद पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में शुक्रवार को कैपिटल होटल हमीदिया रोड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा ने परिवाद पेश करते हुए बैरागढ़ स्थित ग्राम भैंसाखेड़ी में

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिरायु अस्पताल के संचालक अजय गोयनका के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी की विशेष अदालत में आपराधिक परिवाद पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में शुक्रवार को कैपिटल होटल हमीदिया रोड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा ने परिवाद पेश करते हुए बैरागढ़ स्थित ग्राम भैंसाखेड़ी में बड़े तालाब के डूब क्षेत्र की भूमि पर नियमों के विपरीत अस्पताल निर्माण के लिए जमीन आवंटित किए जाने का आरोप लगाया है।
खबर से सम्बंधित जानकारी देने के लिए संपर्क करे दिन के समय
संपादक विनय जी. डेविड  : 9893221036 
आरोप है कि शिवराज सिंह चौहान और चिरायु अस्पताल के संचालक अजय गोयनका ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में आने वाली करीब 32 एकड़ जमीन हड़प ली है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने अपने पद पर रहते हुए डूबत क्षेत्र की भूमि का लैंडयूज अस्पताल निर्माण के लिए करवा दिया। इसके बाद बैरागढ़ राजस्व मंडल और डॉ. गोयनका के बीच 9 सितंबर 2018 को अनुबंध हुआ। इस षड़यंत्र के तहत सभी नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर शासन की करीब 100 करोड़ की भूमि हड़प कर अपने व्यावसायिक निजी उपयोग के लिए रख ली गई। अदालत ने मामले की सुनवाई 19 जून को तर्क हेतु नियत की है।

वन विभाग की आपत्ति खारिज कर दी थी

परिवाद में बताया गया कि इस संबंध में वन विभाग द्वारा उक्त भूमि को डूबत क्षेत्र की बताते हुए आपत्ति की गई थी, जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया था। परिवादी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और डॉ. गोयनका ने षडयंत्र और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है, जिसके लिए धोखाधड़ी, अमानत में खयानत के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। परिवादी की ओर से वकील यावर खान ने इस मामले को लेकर ईओडब्ल्यू में की गई शिकायत, विभागों द्वारा की गई आपत्तियों और कैचमेंट एरिया के लिए वैधानिक नियमों से संबंधित दस्तावेज भी पेश किए हैं।

शाहगढ़ तहसील के पत्रकार चक्रेश जैन की संदिग्ध हालात मै मौत। मालथौन पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

शाहगढ़ तहसील के पत्रकार चक्रेश जैन की संदिग्ध हालात मै मौत। मालथौन पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन -  सागर जिला की तहसील शाहगढ़ के पत्रकार चक्रेश जैन की  संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से लेकर मालथौन पत्रकार कल्याण परिषद इकाई ने तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
शाहगढ़ घटना क्रम को 48घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है। इस घटना मे शाहगढ़ पुलिस की भूमिका  संदेहास्पद रही है। एक लोकसेवक दूसरा पत्रकार किसने
किसको आग से जलाया संदेह के घेरे में है। ऐसी घटनाओं का होना तय है। पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं होना।  भ्रष्ट कर्मचारियों अधिकारियों का एक जगह पर लगातार जमे रहना। पत्रकारो द्बारा  भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना तो पत्रकारो के खिलाफ  फर्जी मुकदमें दायर करना। पत्रकारो को जिंदा जलाने जैसी घटना घटित होती रहेगी।

पत्रकार चक्रेश जैन की सुनियोजित हत्या के खिलाफ ''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं ADM ज्ञापन सौंपा

पत्रकार चक्रेश जैन की सुनियोजित हत्या के खिलाफ ''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं ADM ज्ञापन सौंपा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शाहगढ़ में पत्रकार की हत्या के खिलाफ पत्रकार संघ हुए एकजुट
सागर जिले के शाहगढ़ मैं पत्रकार चक्रेश जैन की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई, जिससे पूरे प्रदेश के पत्रकार आक्रोशित हैं इसी तारतम्य में आज जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश, "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) एवं श्रम जीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन छतरपुर पुलिस अधीक्षक एवं ADM को सौंपा ज्ञापन एवं आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की गई,

इस ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल, देवेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, भास्कर पाठक संभागीय अध्यक्ष आइसना, भूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक खरे, रामकिशोर अग्रवाल,श्रम जीवी संघ के जिलाध्यक्ष श्याम खरे, आइसना के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, अरविन्द्र दीपू जैन, आशीष उपाध्याय, सत्य निधि त्रिपाठी, मनीष खरे, आशीष अवस्थी, राज खान, राघवेंद्र रिछारिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर, पूरा वीडियो देखें

इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, जूटमिल चौकी के अंतर्गत, रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित लकड़ी के ताल में आज अचानक आग लग गई, रायगढ़ नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई,
साथ ही साथ जूटमिल चौकी और कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल के मालिक मंजीत सिंह ने एएनआई न्यूज़ इंडिया से बात करके बताया कि उनको आग लगने के करणो का पता नई चला है और कितना नुकसान हुआ ये भी अभी तक इसका अंदाजा नही लगा पा रहे ,
साथ ही साथ इंश्योरेंस के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नई दिया। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही, सचिव के मकान पर छापा

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही, सचिव के मकान पर छापा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर/ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर के द्वारा जिले की जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत ग्राम हीरापुर निवासी वर्तमान में ग्राम पंचायत चोर बरहेटा के सचिव भाग चंद्र कौरव के मकान सहित अन्य दो जगहों पर छापा मार कार्यवाही की गई. 
जिसमें जांच के उपरांत 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति के कागजात मिले हैं ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पूर्व सरपंच कपिल लवानिया के द्वारा वर्ष 2012 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच लगभग 7 वर्ष चली जांच में जो आरोप पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए थे वह सही पाए जाने पर कार्यवाही की गई है.
पंचायत सचिव भाग चंद्र कौरव का मकान हीरापुर गांव में बाहर अपने खेत पर बना हुआ है जहां पर बंद कमरे में घंटों जांच चलती रही इस दौरान जांच टीम ने बारीकी से सभी चीजों की जांच की जानकारी के मुताबिक जांच टीम को 30 एकड़ जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए इसमें एनटीपीसी के पास रायपुर मौजा में अपने बेटों के नाम से 3 एकड़ जमीन जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है.
जांच दल को विभिन्न बैंकों की पासबुक एवं कुछ नगदी तीन मोटरसाइकिल एक चार पहिया वाहन एवं 1 किलो के करीब सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं जांच टीम ने सचिव की वर्तमान पदस्थापना जो कि चोर बरेठा ग्राम पंचायत में है वहां का ग्राम पंचायत भवन भी सील कर दिया है इसकी जानकारी जांच दल की सीनियर इंस्पेक्टर शशिकला मसकोले के द्वारा बताया गया कि विभागीय अनियमितता की शिकायत पर जांच में अपराध सही पाए जाने पर सर्च की कार्यवाही की गई है.
जांच दल ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13 -1ए/13-1बी/13-2के तहत मामला कायम किया है जांच दल में जिन का सहयोग रहा उनमें निरीक्षक स्वर्ण जीत धामी उपनिरीक्षक खान गोविंद एवं पुलिस बल शामिल रहा जांच दल में करीब लगभग 12 कर्मचारी महिला शामिल थी.

आज नागदा बंद : नागदा पुलिस प्रशासन के विरोध मे जनता सड़क पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे

ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा पुलिस प्रशासन के विरोध मे जनता उत्तरी सड़क पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे, टीआई को हटाने की जनता ने की मांग, कल रहेगा नागदा बंद..... रात मे हुआ था थाने परिसर की कुछ दुरी पर युवक पर चाकू से हमला ।

3 कॉल गर्ल्स से 9 हजार में सौदा, फार्महाउस में 9 ने किया रेप

3 कॉल गर्ल्स से 9 हजार में सौदा, फार्महाउस में 9 ने किया रेप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक फार्म हाउस पर तीन कॉल गर्ल्स से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो आरोपी अभी तक फरार है. फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस सील करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 
इस बारे में गौतम बुध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि तीनों कॉल गर्ल्स दिल्ली की रहने वाली हैं. उनमें से एक कॉल गर्ल ने थाना एक्सप्रेसवे में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि, "वह अपनी साथी कॉल गर्ल के साथ बीती रात को 11:30 बजे के करीब लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास ग्राहकों की तलाश में खड़ी थी.
इस बीच वहां एक सफेद रंग की कार आकर रुकी. कार में 2 लोग सवार थे. उन्होंने कॉल गर्ल्स को प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये की हिसाब से उन्हें 9000 में एक रात के लिए बुक किया. इसके बाद कार में बैठाकर वो उन्हें दिल्ली से नोएडा लाए. फिर जब कॉल गर्ल ने आपत्ति जताई तो उन्होंने घर कुछ ही दूरी पर होने की बात कही. इसके बाद आरोपी तीनों कॉल गर्ल को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के छपरौली गांव के एचपीएस फार्म हाउस पर उन्हें ले आए.
एसएसपी ने बताया कि फार्म हाउस पर जब कॉल गर्ल ने देखा कि वहां तीन की बजाय 9 लोग हैं तो उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया. यह बात सुनकर आरोपी बौखला गए और उनके साथ मारपीट करके बारी-बारी से उनके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अरोपी अखिलेश यादव, लवलेश यादव, भोला यादव, अंजन यादव, राजेश यादव, सतीश पाल, राजकुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुलायम सिंह यादव और पंकज उर्फ बाउंसर अब भी फरार बताए जा रहे हैं. 

Thursday, June 20, 2019

दो दिन बाद होनी है शादी, होटल में पकड़ी गई तो बोली- हमें जाने दो साहब

दो दिन बाद होनी है शादी, होटल में पकड़ी गई तो बोली- हमें जाने दो साहब, कैसे मुंह दिखाएंगे



Third party image reference

उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में संचालित तीन होटलों पर पुलिस ने छापे मारे। इस दौरान पुलिस होटल से 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। उसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच महिला और नौ पुरुषों पर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।


रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिसवालों ने इन युवक-युवतियों को पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे। कोई हाथ जोड़ रहा था तो कोई पैर पकड़कर माफी मांग रहा था। वे बार-बार कह रहे थे कि साहब हमसे गलती हो गई, जाने दो। पहली बार ही होटल में आए हैं। घरवालों और रिश्तेदार जानेंगे तो बहुत बेइज्जती होगी। किसी को मुंह कैसे दिखाएंगे।


Third party image reference
वहीं, पुलिस ने फिलहाल नेशनल होटल, इंडियन गेस्ट हाउस और सहारा पैलेस को भी सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ होटलों से देह व्यापार चलने के बारे में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र को सूचना मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी शिष्यपाल के नेतृत्व में पुलिस ने होटलों में छापेमारी की।



Third party image reference


Third party image reference
एक युवती ने पुलिस को बताया कि शादी तय है। दो दिन बाद ही होने वाली है। शादी से पूर्व प्रेमी से मिलने का वादा की थी, इसलिए मिलने चली आई। कुछ अपने को पति-पत्नी तो कुछ बेइज्जती होने की दुहाई देकर छोड़ने की बात कह रहे हैं। छापेमारी करने पहुंचे पुलिसवालों ने किसी की न सुनी। पकड़ी गईं महिलाओं से महिला पुलिस पूछताछ कर रही हैं।



Third party image reference
देवरिया रेलवे चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित लगभग हर होटल में अय्याशी का धंधा चलता है। इसके बाद भी पुलिस के बेखबर रहने की बात किसी के गले नहीं उतरी रही। पुलिस क्यों मौन रहती है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों से कुछ युवतियां आती हैं। स्कूल ड्रेस में और बैग लिए वह स्कूल जाने की बजाए होटलों में चली जाती हैं। दिन भर होटल में रहने के बाद वे शाम के समय ट्रेन से घर चली जाती हैं।

भोपाल : पुलिस हिरासत में पुलिसकर्मियों ने की युवक की हत्या, TI समेत 5 सस्पेंड, ये हुआ बड़ा खुलासा

शिवम मिश्रा की कर दी हत्या, 5 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड के लिए इमेज परिणाम
भोपाल : पुलिस हिरासत में पुलिसकर्मियों ने की युवक की हत्या, TI समेत 5 सस्पेंड, ये हुआ बड़ा खुलासा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना में पुलिसकर्मी के बेटे की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसवालों को सस्पेंड किया है. घटना के बाद आईजी योगेश देशमुख और डीआईजी इरशाद वली बैरागढ़ थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की.
वहीं दूसरी ओर, मृतक शिवम मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में शिवम के नशे में होने की पुष्टि हुई है. इसको लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि हर पहलू पर मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल स्पॉट पर मौजूद एक गवाह थाने पहुंचा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
भोपाल में पुलिस की कथित पिटाई के चलते युवक की मौत के मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि वह मामले की जानकारी ले रहे हैं और इस मामले में पुलिस की तरफ से जो भी लापरवाही पाई जाएगी, उस पर एक्शन होगा. साथ ही साथ अगर युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बैरागढ़ थाने में पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर शिवम मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस पर मृतक की करीब 15 तोले सोने की चेन और अंगूठी लूटने के भी आरोप लगे हैं. देर रात शिवम और उसका दोस्त गोविंद गाड़ी से जा रहे थे.
रास्ते में उनकी कार बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग से टकराई थी. जिसके बाद पुलिस दोनों को अस्पताल ले जाने की बजाय थाने ले गई. आरोप हैं कि पुलिसकर्मियों ने थाने में दोनों की बुरी तरह से पिटाई की. जिससे शिवम की मौत हो गई, जबकि गोविद को भी पीट-पीटकर अदमरा कर दिया. फिलहाल गोविंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ब्रेकिंग : नागदा शहर में सनसनी : पुलिस थाने के करीब युवक पर चार लोगों ने लाठी डंडे चाकू से किया हमला, हाथ पैर तोड़ डाले, CCTV में कैद वीडियो

ब्रेकिंग : नागदा शहर में सनसनी : पुलिस थाने के करीब युवक पर चार लोगों ने लाठी डंडे चाकू से किया हमला, हाथ पैर तोड़ डाले, CCTV में कैद वीडियो

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • नागदा पुलिस प्रशासन के विरोध मे जनता उत्तरी सड़क पर
  • पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे, टीआई को हटाने की जनता ने की मांग, कल रहेगा नागदा बंद.....
  • रात मे हुआ था थाने परिसर की कुछ दुरी पर युवक पर चाकू से हमला । 
  • पुलिस प्रशासन की गिरफ्तारी से बाहर आरोपी ।
  • एक नजर प्रश्नचिन्ह पुलिस प्रशासन पर
  • क्यों हो गया थाने से बाहर निकलते ही युवक पर हमला
  • क्यों नहीं पकड़ पायी पुलिस अभी तक अपराधियों को
क्या हे मामला....
कल देर रात पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर युवक पर तीन से चार लोगो ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद अपराधी भागने मे सफल हो गए व CCTV में कैद हो गए जिसके बाद अन्य थानो के बल को बुलाकर हालात को काबू किया गया....

घायल अपराधी घटना के कुछ वक़्त पहले पहुंचा था उक्त घटना की शंका के अपराधियों की जानकारी व रिपोर्ट करने लेकिन पुलिस की लेटलतीफी से 2 घंटे बाद रिपोर्ट की गयी और थाने से बाहर आते ही युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और चाकू से युवक को गोद दिया।
जिसके बाद माहौल गरमा गया और अन्य थानो से पुलिस बल बुलाकर हालात को काबू मे किया गया सुबह युवक के समर्थन मे लोग सड़को पर उतरकर  पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आये और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जिसके बाद कल विरोध मे नागदा बंद करने का किया एलान.
युवक पर 4 लोगों ने #लाठी डंडे से किया हमला, हाथ पर तोड़ डाले, CCTV में कैद वीडियो

बाईट थाना प्रभारी केएल पटेल
बाईट एडिशनल एसपी अंतर सिंह क्नेश
पीड़ित घायल प्रेम राजावत
पीड़ित पत्नी

250 लीटर शराब और 3240 किलो ग्राम महुआ लाहन पकड़ाया, आबकारी विभाग ने किया 76 प्रकरण कायम

250 लीटर शराब और 3240 किलो ग्राम महुआ लाहन पकड़ाया, आबकारी विभाग ने किया 76 प्रकरण कायम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर रायगढ़ श्री यशवंत कुमार एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक नेे गर्मी के मौसम में जंगल में महुआ से अवैध शराब बनाकर बेचने के बड़े अडडो पर टीम बनाकर कार्यवाही करने निर्देशित किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री इंद्रबली सिंह मारकण्डे एवं श्री रमेश कुमार अग्रवाल की टीम ने 76 प्रकरण कायम कर 250 लीटर शराब और 3240 कि.ग्रा. लाहन जप्त किया है। जिसका बाजार मूल्य तीन लाख चौहत्तर हजार रूपये (374000/-) ऑका गया है।
डॉ. राकेश राठौर आबकारी उप निरीक्षक ने खरसिया क्षेत्र के कुनकुनी लोहाखान जंगल में महिला समूह की सूचना पर दबिस दी। जंगल में साइफन लगा भ_ी से 100 कि.ग्रा. महुआ से शराब बनाने के उपकरण बरामद किये, मौके पर साढ़े चार लीटर महुआ शराब भी जप्त की गई। जोबी में महिला समूह ने शराब बंदी के अभियान चलाया है, इसमें प्रहलाद सिंह निषाद पिता बुधराम उम्र 30 वर्ष को एक बीयर वाली बोतल में भरकर महुआ शराब बेचते हुए पकड़ कर आबकारी विभाग को सूचना देकर प्रकरण कायम किया।

श्री रमेश सिंह सिदार आबकारी उप निरीक्षक ने ग्राम गेरवानी में छापामार कर  हुलसराम जाटवर पिता दिनेशराम को महुआ शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी के पास साढ़े चार लीटर महुआ शराब पाये जाने पर गिरफ्तार किया। गेरवानी के डीपापारा के कमल बघेल पिता कन्हैया बघेल को चार लीटर महुआ शराब अपने घर से बेचते पाये जाने पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया।
श्री आशीष उप्पल, आबकारी उप निरीक्षक ने पुसौर क्षेत्र के ग्राम सुर्री (बोईरडीपा) में नजूल प्लाट में झाडियों में छुपाकर रखा हुआ पांच लीटर के तीन प्लास्टिक जरीकेनों में 15 लीटर महुआ शराब जप्त की। आस-पास की तलाशी लेने पर तीन बोरियों में भरा 10-10    कि.ग्रा. महुआ लाहन और शराब बनाने के झांझी झोकनी बरामद की। श्री अनिल बंजारे, आबकारी उप निरीक्षक ने तमनार के ग्राम कठरापाली के दयालु सतनामी पिता पहरिया को महुआ शराब बनाने के लिए तैयार कर रखा हुआ 30 कि.ग्रा. लाहन के साथ पाये जाने पर गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया। लैलूंगा क्षेत्र के झरियापाली सरडेगा गॉव के भुर्री भुईहार पिता लेरू को पॉच लीटर वाले जरीकेन में तीन लीटर महुआ शराब बेचते पाये जाने पर पकड़ा। 
शराब बनाने या बेचने पर छ: मास से दो साल तक की सजा के साथ दस से पचास हजार जुर्माने का प्रावधान है। शराब की मात्रा पॉच लीटर से अधिक होने पर सजा एक साल से तीन साल तक हो जाती है और जुर्माना पच्चीस हजार से एक लाख रूपये तक हो सकता है। बार बार अपराध करने पर दो से पॉच साल की सजा और पचास हजार से दो लाख रूपये तक के दण्ड की सजा सुनाई जाती है। रायगढ़ जिले में अवैध शराब संबंधी सूचनाओं के लिए टोल फ्री नम्बर (0771) 14405 पर कॉल किया जा सकता है। साथ ही श्री आशिष उप्पल (मो. 7987740105), श्री रमेश सिदार (9109852347), डॉ. राकेश राठौर (9406038000), श्री सी.एस. नेताम (9171271423) एवं श्री अनिल बंजारे (7587459307) को व्हॉटसअप पर भी सूचना दी जा सकती है।

Wednesday, June 19, 2019

रायपुर से लाकर बैतूल में बेच रहे थे गांजा पुलिस टीम गंज ने पकडा

रायपुर से लाकर बैतूल में बेच रहे थे गांजा पुलिस टीम गंज ने पकडा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
थाना गंज- गंज पुलिस टीम द्वारा बडी मात्रा में गंजा पकडा, टीम द्वारा बताय कि,  मुखबिर की सूचना पर, रामनगर रोड हमलापुर क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा लेकर जाने की सूचना मिली, सूचना पर थाना गंज पुलिस टीम पतारसी करने पहुची।
जो आरोपी अमन पिता गजेन्द्र सिसोदिया के बेग से चार हरें रंग के पैकेट मिले, जिने खोलने पर लगभग 12 किलो 400 ग्राम कीमती 86,800/-रू का अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला जिसे जप्त किया गया।
नाम आरोपी- 1 अमन पिता गंजेन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी खेडी सावलीगंढ बैतूल
2 आशीष पिता शंकर गोहे उम्र 20 वर्ष निवासी अर्जुन नगर बैतूल  (फरार) 
उक्त आरोपी अमन से पूछताछ की जो, अरोपी अमन द्वारा बताया कि, उक्त दोनो आरोपी रायपुर छत्तीसगढ से गांजा लाकर बैतूल में बैचने की फिराक में थे। जो गंज पुलिस की टीम द्वारा मय माल के पकड लिया, इसी दौरान एक अरोपी अशीष वहां से भाग निकला।
उक्त प्रकरण में थाना गंज मंे अपराध क्रमांक 249/19 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जीआरपी थाना गाडरवारा 17 मोबाइल सहित दो चोर किए गिरफ्तार

जीआरपी थाना गाडरवारा 17 मोबाइल सहित दो चोर किए गिरफ्तार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
नरसिंहपुर /बड़ी चालाकी से ट्रेनो मे चुराते थे यात्रियो का सामान चोरी कर फरार होने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की पुलिस ने दोनो आरोपियो से 17 मोबाइल बरामद किए.
प्रार्थी दीपक खत्री पिता स्व.पूरन खत्री उम्र 47 साल धनवंतरि नगर जबलपुर जो वीते 15 जून को 15017 काशी एक्सप्रेस के विकलांग कोच मे यात्रा कर रहे थे उसी दौरान नरसिंहपुर के समीप चोरो ने प्रार्थी का सैमसंग मोबाइल ई 7 चोरी कर लिया रिपोर्ट पर पुलिस ने 380 का मामला कायम कर जांच मे लिया पुलिस ने मामले को लेकर मुखबिर को सक्रिय कर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी विवेक कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष  महाराणा प्रताप स्कूल के पास गली नम्बर 3 करेली जिला नरसिंहपुर 
पवन कुचबंदिया 25 वर्ष निवासी शंकर मंदिर करेली पकड़कर चोरी किया मोबाइल जब्त कर थाने ले जाकर पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई ट्रेन मे चोरी करना बताया आरोपी विवेक कुचबंदिया के घर से विभिन्न कम्पनी के 8 मोबाइल एवं पवन कुचबंदिया के घर से 9 मोबाइल जब्त किए 

  • इस तरह दोनो आरोपी से कुल 237000( दो लाख सैंतीस हजार  ) रूपये कीमती मोबाइल जब्त किए
  • आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बी पी पाण्डेय एन एस ठाकुर,  आरक्षक 315 विमलेश ठाकुर, आरक्षक 447 राजकुमार पटैल, संजय ढावी की भूमिका सराहनीय रही
  • पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने घोषणा की 

Tuesday, June 18, 2019

भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं, मोदी सरकार ने 15 और वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर, ये जाने

भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं, मोदी सरकार ने 15 और वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर, ये जाने

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भ्रष्ट अधिकारियों को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों पर ऐक्शन के बाद अब सरकार ने मंगलवार को सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया।

नई दिल्ली : केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ ही दिन पहले एक दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर करने के बाद मंगलवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्डायरेक्ट टैक्सेज़ एंड कस्टम्स - CBIC) से प्रधान आयुक्त (प्रिंसिपल कमिश्नर), आयुक्त (कमिश्नर), अतिरिक्त आयुक्त (एडीशनल कमिश्नर) तथा उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) रैंक के 15 बहुत वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने इससे पहले भी इसी महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार और पेशेवर कदाचार के आरोप में आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया था. 
पहले रिटायर किये गए अधिकारयों में आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल थे. उस समय सूची में शामिल एक निलंबित संयुक्त आयुक्त के खिलाफ स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी की मदद करने के आरोपी व्यवसायी से जबरन वसूली करने तथा भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें थी. उस सूची में नोएडा में तैनात आयुक्त (अपील) के पद का IRS अधिकारी भी था, जिस पर आयुक्त स्तर की दो महिला IRS अधिकारियों के यौन उत्पीड़न का आरोप है. 
इनके अलावा, आयकर विभाग के एक आयुक्त के खिलाफ CBI की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था और उन्हें अक्टूबर, 2009 में सेवा से निलंबित कर दिया गया था. अब सरकार ने उन्हें भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने के लिए कहा है. एक अन्य अफसर, जो भ्रष्टाचार और जबरन वसूली में लिप्त था और जिसने कई गलत आदेश पारित किए थे, जिन्हें बाद में अपीलीय प्राधिकरण ने पलट दिया था, को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.  
आयुक्त स्तर के एक अन्य अधिकारी पर मुखौटा कंपनी के मामले में एक व्यवसायी को राहत देने के एवज में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके अलावा पद का दुरुपयोग कर चल-अचल संपत्ति इकट्ठा करने का भी आरोप इस अधिकारी के खिलाफ था. इस अधिकारी को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी. 

विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने 7 गौवंश ले जाते दो व्यक्तियों को पकड़ा

विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने 7 गौवंश ले जाते दो व्यक्तियों को पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहरा अमदर जोड़ पैदल पर बगैर रसीद के सात गौवंश ले जाते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा।
विहिप के जिला सह संयोजक तरूण साहू ने बताया कि बैतूल बाजार पुलिस ने अपराध कायम कर जब्त गौवंश को त्रिवेणी गौशाला को सौंप दिया गया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रुपेश यादव, नगर मंत्री विशाल भौरासे, ग्रामीण संयोजक विजय बोकडे, नगर सह मंत्री महेंद्र सेंगर, ग्रामीण गोरक्षा प्रमुख दुर्गेश भारती, दिलीप उईके, बिट्टी विश्वकर्मा, अमित उपासे आदि मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र का आतंक, चली गोलियां पुलिस आरक्षक घायल

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र का आतंक, चली गोलियां पुलिस आरक्षक घायल


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नरसिंहपुर । गोटेगांव के पास बैलहाई मे कल देर रात हुई घटना में चली गोलियां....घटना मे एक पुलिस आरक्षक हुआ घायल, अन्य युवक हिमांशु राठौड़ के हाथ मे लगी गोली  एक दर्जन घायल होने की खबर है,
घायलों का जबलपुर मे ईलाज जारी। स्थानीय पुलिस के अनुसार मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल को सूत्रधार मानते हुए आरोपी बनाकर मामला दर्ज कर लिया है।
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र और भतीजे पे दो युवकों पे हमले का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल और केंद्रीय मंत्री के भतीजे तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल ने दो युवकों से मारपीट
की और फिर फायरिंग भी हुई जिससे एक युवक हिमांशु राठौर को गोली लगी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट हुई। पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। गोटेगांव के बैल हाई की घटना देर रात हुई थी घटना इस मामले में केंद्रीय प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल और भतीजे मोनू पटेल गोटेगांव थाने में 12 लोगों पर मामला दर्ज हुआ

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news