Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Tuesday, August 20, 2019

प्रशासन की लापरवाही से अवैध रूप से संचालित अरिहंत आरो प्लांट किया सील, ऐसे हुई छापे की कार्यवाही


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा उज्जैन। नागदा के बड़े अरिहंत आरो प्लांट पर आज जिले की खाद्य एवम् औषधी विभाग की टीम ने छापेमार की कार्यवाही की। खाद्य विभाग टीम से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत धारा 32,51,52 मे कार्यवाही की गई। 
इस प्लांट में 20 लीटर पानी सप्लाई अनुमति भी नही थी लेकिन इस प्लांट में अवेध रूप से पानी के पाउच ओर एक लीटर के पानी का भी निर्माण किया जा रहा था, जिला टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता जी ने बताया ।
उज्जैन से आई टीम शैलेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी,बसंत दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बीएस देव्लीया खाद्य सुरक्षा अधिकारी उज्जैन ने प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई ओर पूरे प्लांट को सील कर दिया गया ,टीम के साथ राजस्व निरीक्षक नागदा, तहसीलदार विनोद शर्मा नागदा भी मौजूद थे।
अपनी पूरी कार्यवाही में जिला खाद्य विभाग की टीम ने सभी पानी बोतल बनाने की मशीन, ओर पाउच बनाने की मशीनों को भी सील कर दिया ।बता दें की ये अरिहंत पानी का प्लांट नागदा का सबसे बड़ा पानी सप्लाई करने वाला प्लांट है ।

Monday, August 19, 2019

नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा

ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के लिए इमेज परिणाम
नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नॉन) घोटाला मामले में आज राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने नॉन के तात्कालीन प्रबंधक रहे चिंतामणि चंद्राकर के दुर्ग, कांकेर और बंगलुरू स्थित ठिकानों पर छापे मारे।
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार टीम ने आज सुबह से चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि चंद्राकर के घर और कार्यालय दोनों स्थानों पर छापा मारते हुए वहां से कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
संभावना जतायी जा रही है कि इन दस्तावेजों के आधार पर चंद्राकर के करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हो सकता है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दस्तावेजों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
इस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2015 में भी छापा मारा था। उस समय चिंतामणि चंद्राकर रायपुर में पदस्थ थे। नई सरकार बनने के बाद उनका तबादला कांकेर जिले में किया गया। वे वहां जिला प्रबंधक के पद पर थे। नॉन डायरी में िचतामणि का नाम भी सामने आया था।

Sunday, August 18, 2019

रक्षक ही बने भक्षक नशे में धुत सिपाहियों ने युवती से की छेड़-छाड़ दोनों सिपाही, गिरफ्तार

रक्षक ही बने भक्षक नशे में धुत सिपाहियों ने युवती से की छेड़-छाड़ दोनों सिपाही, गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के सामने एक महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो नशे में धुत विशेष सशस्त्र बल एसएएफ के दो सिपाहियों ने उसके साथ झूमाझटकी कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने उन्हें समझाया तो दोनों उनके साथ भी बदतमीजी करने लगे। जहांगीराबाद पुलिस ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक एसएएफ की दूसरी बटालियन ग्वालियर का सिपाही दीपक कुमार और 18वीं बटालियन शिवपुरी का सिपाही संतोष सिंह की वर्तमान में पीटीएस छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग चल रही है। दोनों सिपाही 15 अगस्त की ड्यूटी में भोपाल आए थे। शुक्रवार रात नौ बजे दोनों चाय पीने के लिए पीएचक्यू के सामने ठेले पर पहुंचे। 27 वर्षीय महिला यहां पर अपनी मां के साथ ठेला लगाती है। 
दोनों ने चाय पीने के बाद में उस पर अश्लील कमेंट्स कर दिए। महिला ने विरोध किया तो वे उसके साथ झूमाझटकी करने लगे। मदद के लिए आसपास के लोग आए तो आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इसी बीच सूचना पर जहांगीराबाद की चार्ली और डायल 100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवानों से गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो दोनों ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी शुरू कर दी। आरोपी गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं थे। बमुश्किल गाड़ी में बैठाकर उन्हें थाने लाया गया। महिला भी आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंच गई थी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में 25 मिनट तक सड़क पर करते रहे हंगामा : टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों सिपाही नशे में धुत थे। आरोपियों ने 25 मिनट तक हंगामा मचाया। आरोपी 15 अगस्त की परेड ड्यूटी में शामिल छिंदवाड़ा से आए थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कृत्य की जानकारी शिवपुरी और ग्वालियर में उनकी बटालियन को भेजी जा रही है। कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है।

मंडला : पत्थर पर लिखा एक नाम और फिर उफनते झरने में कूद गयी महिला


चित्र में ये शामिल हो सकता है: महासागर, बाहर, पानी और प्रकृति

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंडला। यहां के निवास इलाके में एक महिला ने उफनते वॉटर फॉल में कूदकर आत्महत्या कर ली। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है। 
सुसाइड से पहले वह महिला घुघरा जल प्रपात पर आई और एकदम किनारे पर वह करीब दो घंटे तक बेचैन सी होकर चहल-कदमी करती रही। लोगों ने पुलिस को ख़बर भी दी, लेकिन पुलिस महिला की मौत के बाद पहुंची।

बेचैन थी महिला

निवास के घुघरा जल प्रपात के किनारे मौसम सुहाना था। तमाम सैलानी वहां सैर सपाटे के लिए आए थे, लेकिन सैलानियों की उस भीड़ में गुलाबी साड़ी पहने एक महिला भी थी। वह अकेली थी। घूमते-घूमते वह सीधे जल प्रपात के उस सिरे पर जा पहुंची, जहां से धारा नीचे गिरती है। अपनी धुन में मगन वह महिला बेचैन सी थी। वह कभी बैठती, तो कभी टहलती दिखी। आसपास मौजूद लोगों को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगीं। उन्होंने पुलिस को खबर कर दी।

लोग वीडियो बनाते रहे

गुलाबी साड़ी पहने वह महिला करीब दो घंटे तक यहां चहल-कदमी करती रही और फिर अचानक उसने जल प्रपात में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोग उसका वीडियो तो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे वहां से हटाने या बचाने की कोशिश नहीं की। महिला के पानी में छलांग लगाते ही उसकी मौत हो गई।

फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस

सब ख़त्म होने के बाद पुलिस पहुंची। महिला की लाश थोड़ी दूर पर चट्टान में अटकी पड़ी थी। उसकी लाश को फौरन पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। महिला कौन थी और उसने आत्महत्या क्यों की, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Saturday, August 17, 2019

13 महीने के बाद बुराड़ी केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रियंका को लेकर सामने आई ये नई बात

13 महीने के बाद बुराड़ी केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रियंका को लेकर सामने आई ये नई बात




   
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
एक साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में हुए आत्महत्या मामले ने ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। क्योंकि आस्था के नाम पर एक ही परिवार के 11 सदस्य एक साथ मिलकर आत्महत्या जो कर लिया था। शुरुआत में किसी को कोई पता नहीं था सबको लगता था कि यह हत्या का मामला है। लेकिन जांच हुई तो एक-एक राज से पर्दा उड़ता चला गया और एक-एक खुलासे ने सबको सकते में डाल दिया।

आपको बता दें जांच के बाद जो खुलासे हुए हैं उनके मुताबिक घर के बड़े बेटे ललित यह दावा करता था कि उसके शरीर के अंदर उसके दिवंगत पीता आते थे और उसे निर्देश दिया करते थे। जिसके बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों से कुछ गतिविधियां कराता था। पुलिस के मुताबिक ललित के कहने पर ही परिवार वाले एक ऐसा अनुष्ठान कराया जिसमें उन्होंने अपने हाथ-पैर बांधे तथा चेहरे को कपड़े से ढकड़ फांसी में लटक गए।
Third party image reference
आपको बता दें बुराड़ी केस को 13 महीने बीत जाने के बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल घर से 13 रेजिस्टर बरामद हुए थे जिन से पर्दा उठना बाकी था। शुरुआती जांच के बाद यह कहा जा रहा था कि ललित ही रोज रजिस्टर में लिखता था। लेकिन दिल्ली पुलिस के हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के मुताबिक ललित नहीं बल्कि घर के दो बच्चे रजिस्टर लिखते थे। जिसके बाद बुराड़ी केस सुलझ ने की वजह और उलझ गया है।
Third party image reference
हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादातर रजिस्टर में प्रियंका के हैंड राइटिंग है। इसीलिए हो सकता है कि ललित अपनी बातें बोलकर प्रियंका से रजिस्टर में लिखवाता था। आपको बता दें दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए चूड़ावत फैमिली के लोगों के मोबाइलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Third party image reference
दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताना और आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक कर देना और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना और आगे भी ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबाकर हमें फॉलो कर देना।

1 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार उज्जैन क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

1 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार उज्जैन क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन । पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( क्राइम) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुनीता कुशवाहा पति लक्ष्मण सिंह कुशवाहा निवासी आशा नगर उज्जैन थाना  नागझिरी को लगभग 1 किलो गांजा माय तराजू ,पॉलीथिन थैली, स्टेपलर, सहित 2320/ रुपए नगद बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

Monday, August 12, 2019

भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू

CHHAVI Bhardwaj ALOK SHARMA ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी घोटाला का खुलासा होना शुरू हो गया है। ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज, चंद्रमौली शुक्ला, संजय कुमार, रामजी अवस्थी, उपदेश शर्मा, श्रीराम तिवारी के साथ महापौर आलोक शर्मा की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
27 करोड़ का वर्कआर्डर था, 32 करोड़ पेमेंट कर दिया
स्मार्ट सिटी के नाम पर भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक स्मार्ट रोड का टेंडर 31 करोड़ रुपए में हुआ था। 27 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने ठेकेदार को 32 करोड़ का भुगतान कर दिया, जबकि एग्रीमेंट में कान्ट्रेक्ट वेल्यू किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाने की शर्त थी। अगर कांट्रेक्ट वेल्यू बढ़ती है, तो इसकी जिम्मेदारी कांट्रेक्टर की होती।
प्राइवेट जमीन पर सरकारी खजाने से निर्माण करा दिया
स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के अनुसार विभाग की जमीन स्मार्ट सिटी के नाम ट्रांसफर होना था, लेकिन स्मार्ट रोड की आधी जमीन प्राइवेट और आधी वन विभाग की है। इस नियम का पालन किए बिना ही करोड़ों का निर्माण कार्य आनन-फानन में शुरू कर दिया गया।
अंडर ग्राउंड लाइन डालनी थी रोड के ऊपर से निकाली
स्मार्ट रोड में अंडर ग्राउंड बिजली लाइन बिछाने के नियमों का उल्लंघन भी किया गया। रोड के ऊपर से बिजली की लाइन निकाली गयी।
घटिया थी स्मार्ट सिटी की बाउंड्रीवॉल, पहली बारिश में ढह गई
29 जुलाई को पहली बारिश में स्मार्ट सिटी की बाउंड्रीवॉल ढह गयी। जब दीवार में लगी ईंटों की जांच कराई गई, तो वो गुणवत्ता में फेल साबित हुईं।
इनके खिलाफ शुरू हुई जांच
शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज, चंद्रमौली शुक्ला, संजय कुमार, रामजी अवस्थी, उपदेश शर्मा, श्रीराम तिवारी के साथ महापौर आलोक शर्मा की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

मोटर सायकल से गिरकर दंपत्ति घायल

मोटर सायकल से गिरकर दंपत्ति घायल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ । ग्राम लिटाईपाली के पास मोटर साइकिल से गिरकर 03 लोगों के घायल होने के इवेंट पर कोतरारोड़ राइनो को आज दिनांक 12.08.2019 की दोपहर 13:46 बजे ग्राम लिटाईपाली रवाना किया गया ।
जहां मोटरसाइकिल का चालक अवध राम धीरहे अपने मोटरसाइकिल को अनियंत्रित कर गिरा दिया था जिससे मोटरसाइकिल पर सवार उसकी पत्नी रामेश्वरी धीरहे, उसकी बेटी रिया धीरहे और अवध राम को चोटे आई थी ।
ईआरबी स्टाफ विजय कुशवाहा और सुनील यादव द्वारा आहतों के.जी.एच. लाते समय नंदेली के पास 108 वाहन में बिठाकर अस्पताल रवाना किये ।

पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा हैवान, यह रही रोंगटे खड़े करने वाली बड़ी वजह

पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा हैवान, यह रही रोंगटे खड़े करने वाली बड़ी वजह 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक हैवान पति ने रविवार को अपनी पत्नी का सिर कलम कर दिया और उसका कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमने लगा. स्तब्ध कर देने वाली यह घटना सत्यनारायणपुरम पुलिस थाना क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी में हुई.
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayvada) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां के सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई एक वारदात को देखकर हर कोई दंग रह गया। बताया गया कि यहां रहने वाले प्रदीप कुमार नाम के शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या (Wife Murder) की और फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।
इसके बाद आरोपी ने अपनी क्रूरता (Brutally) का नमून कुछ इस तरह से पेश किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बताया गया कि आरोपी एक हाथ में अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरी हाथ में चाकू (Knief) लिए आराम से सड़कों पर घूमने लगा। जिसे देखकर हर कोई कांप उठा। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को प्रदीप कुमार ने पहले तो घर के बाहर अपनी पत्नी मनिक्रांति की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। फिर वो एक हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में चाकू लेकर गलियों में बेखौफ घूमता रहा। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में उसकी यह वारदात रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोग सकते में आ गए।
रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी का कटा हुआ सिर नहर में फेंक दिया और खुद ही सत्यनारायणपुरम पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। बताया गया कि प्रदीप और उसकी पत्नी मनिक्रांति की शादी पांच साल पहले हुई थी और हत्या किए जाने से पहले पति के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी।

11 चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेकी करके रात के समय घटना को देते थे अंजाम

11 चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेकी करके रात के समय घटना को देते थे अंजाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को कोतवाली थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी  आनंद राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के. के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामस्नेह मिश्र, के निर्देशन पर डीएसपी श्री कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई थी इस टीम को चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है।   
पुलिस ने कुल 11 चोरियों का खुलासा किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र की छह, गंज थाना क्षेत्र की 3,आमला ,होशंगाबाद में एक -एक जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों में कालापाठा बैतूल निवासी अभिषेक उर्फ मोटू पिता बबलू साहू18 वर्ष, दीपेंद्र पिता संतोष हारोड़े 18 वर्ष निवासी हमलापुर, रामेश्वर पिता रामराव धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी और एक नाबालिग शामिल है।
10 लाख कीमत का मशरूका का जप्त एसडीओपी श्री राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोटरसाइकिल कीमत 2 लाख रुपये, एक कार कीमत 5 लाख, और तीन लाख के सोना चांदी के आभूषण शामिल है। कुल 10 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया है। आरोपियों ने बताया कि किराया के नाम पर मकान देखने जाते थे और रेकी करके रात के समय घटना को अंजाम देते थे। लोहे की रॉड से दरवाजे का ताला तोड़कर और घर के बाहर  बाइक को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

बड़े शौक पूरे करने करते थे चोरी

पकड़े गए आरोपी बड़े शौकीन मिजाज के है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने के आदी है और मांग के कपड़े पहने और होटल में रुकने जैसे बड़े शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड मांगी जाएगी।

इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

चोरी की वारदातों का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे, अशोक बघेल, गमर सिंह, दिलीप टंडेकार, शिवेंद्र तोमर, आरक्षक नरेंद्र ,सचिन मयूर तावडे, महेंद्र, सुनीता ,बसंती, किशोर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है  

15 रूपये के 2 बॉयल अंडा के होटल ने 2 बॉयल अंडा का चार्ज किया 1700 रुपये वसूले, हम तो कहते है वहां गए क्यों

15 रूपये के 2 बॉयल अंडा के होटल ने 2 बॉयल अंडा का चार्ज किया 1700 रुपये वसूले, हम तो कहते है वहां गए क्यों 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुंबई: अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपए वसूलने का मामला तो आपको याद होगा. अब इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला मुंबई में सामने आया है. एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े. कार्तिक धर नाम के शख़्स ने ट्विटर पर बिल की फोटो साझा की है, 
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये." कार्तिक ने राहुल बोस को भी पोस्ट के कैप्शन में टैग किया है और लिखा है "भाई आंदोलन करें?"'ऑल द क्वींस मेन' के लेखक द्वारा साझा बिल में यह दिखाई दे रहा है कि होटल ने दो आमलेट के लिए भी उनसे उतनी ही कीमत वसूली है.   
वहीं होटल द्वारा इस विवाद पर बयान जारी करना बाकी है. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, "इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या?" वहीं दूसरे ने कमेंट किया है, "मुर्गी पक्का किसी अमीर घर की होगी."  आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपए वसूलने पर JW Marriott पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. 
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन के लिए होटल को जिम्मेदार ठहराया गया. बता दें केले को टैक्स से बाहर रखा गया है और फिर भी उस पर टैक्स लगाया गया था. बोस ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ट्विटर पर डाला था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. 

हत्या के प्रयास का टी टी नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 01 आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास का टी टी नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 01 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. टी टी नगर दषहरा मैदान के पास चलते आटो में बैठे किन्नरों पर मोटरसाईकल पर बैठे तीन अज्ञात आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे गोली मिली किन्नर को लगी, जिस पर थाना टी टी नगर में अप0क्र-629/19 धारा-307, 34 भादवि व 25/27 आर्म्स अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-1 के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक टी टी नगर  के नेतृत्व में थाना प्रभारी टी टी नगर द्वारा टीम गठित की गई तथा घटना के सीसीटीव्ही फुटेज काल डिटेल पी.एस.टी.एन. डाटा व मुखबिरों के द्वारा सतत् विवेचना कर घटना के एक आरोपी दीपक खरडे उर्फ ननका उर्फ लंका को दिनॉक-10/08/19 को गिरफ्तार किया गया
तथा उक्त आरोपी के द्वारा अपने साथी राहुल गिल उर्फ राहुल गुना व उसके दोस्त के साथ मिलकर स्पलेण्डर मो0सा0 से दषहरा मैदान के पास किन्नरों पर गोली चलाकर घटना करना बताया, घटना के अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी उनके ठिकानों पर की जा रही है।  
गिरफ्तारशुदा आरोपी दीपक खेरडे उर्फ नन्का उर्फ लंका पिता रमेष खेरडे उम्र-20 साल नि0-मल्टी नं.-14, टी-4, 12 नंबर स्टॉप शाहपुरा भोपाल, गिरफ्तारशुदा आरोपी थाना शाहपुरा का आदतन अपराधी है।

Sunday, August 11, 2019

पति ने अपनी पत्नी को बेहोशी की दवा खिलाकर अपने भाई और अपने दोस्त नौकर के साथ गलत काम करा कर पत्नी का वीडियो बना लिया

पति ने अपनी पत्नी को  बेहोशी की दवा खिलाकर  अपने भाई  और अपने दोस्त  नौकर के साथ गलत काम करा  कर पत्नी का वीडियो बना लिया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
ग्वालियर। लंबे समय तक ससुराल वालों ने न सिर्फ प्रताड़ित किया बल्कि पति इस हद तक गिर गया कि उसने अपनी पत्नी को दोस्त और भाई तक के साथ हम बिस्तर होने पर मजबूर किया, इस दौरान उसके साथ हर रोज दैहिक शोषण तो हुआ.
साथ ही बनाए गए वीडियो को सार्वजनिक कर देने और बच्चों को मार डालने की दमकी देकर उसे चुप रहने को भी विवश किया, जब उसकी सहने की सीमा खत्म हो गई और उसे मायके जाने का मौका मिल गया तो फिर वह अपनी व्यथा भरा आवेदन और वीडियो क्लिप लेकर पुलिस के सामने पहुंच गई।
जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि डबरा निवासी युवती का विवाह जीवाजी गंज में हुआ था। शादी के बाद पति, देवर तथा सास उसे प्रताडि़त करते थे। कुछ समय पूर्व उसके पति की शराब के नशे में गिरने से रीड़ की हड्डी में चोट लगी थी। इसके बाद पति उसके साथ अनैतिक कृत्य करता था और अपने दोस्तों तथा अन्य के साथ गलत काम करने के लिए विवश करने लगा।
मार्च माह में जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसके कपड़े गायब है और उसका देवर उसके बगल में बगैर कपड़ों के सोया हुआ है। जब उसने विरोध किया तो देवर ने बताया कि उसे उसके पति ने भेजा है और उसने उसे नशे की दवा खिलाकर उसका वीडियो बनाया है। वीडियो वायरल करने और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत उसने सास से की तो सास ने उसे मुंह बंद रखने की कहा और मुंह खोलने पर बच्चों सहित उसे मारने की धमकी दी।
इसके बाद उन्होंने उसे नशीली दवा खिलाकर नौकर तथा दोस्त दुबे के साथ भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसका पता उसे पति का मोबाइल चेक करने पर पता चला। इसका पता चलते ही वह मौका पाकर मायके पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर पति, देवर, सास, नौकर इरफान तथा संजीव दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

इंदौर में घर के बाहर बैठी एक लड़की को बदमाश ने चेहरे पर मारी ब्लेड

इंदौर में घर के बाहर बैठी एक लड़की को बदमाश ने चेहरे पर मारी ब्लेड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। देवनगर में एक गुंडे ने घर के बाहर बैठी युवती पर ब्लेड से हमलाकर उसे घायल कर दिया। युवती का आरोप है कि बदमाश ने चेहरा बिगड़ने की कोशिश की है। उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया है।
क्योंकि उसके बड़े भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी, जिसके आरोप में वह छह महीने जेल में बंद था। इसी रंजिश में युवक ने हमला किया है। पुलिस के अनुसार आरोप आदतन बदमाश है। गुंडा अभियान में भी उस पर कार्रवाई की गई थी। उसे पकड़कर जल्द ही जुलूस निकाला जाएगा।
देवनगर की गली नंबर 4 में रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया कि गट्‌टी नामक बदमाश ने बेटी पर ब्लेड से हमला किया है। हमले में बेटी के चेहरे पर गंभीर घाव हुए हैं। पाई उर्फ दीपक यादव ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उन्होंने हमारे साथ मारपीट की थी।
इस पर लोगों के कहने पर हमने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में आरोपी थाने पर बंद था। मेरे पति नहीं हैं, तीन बेटी और सास-ससुर हैं। आरोपी के माता-पिता और भाई आए दिन हमारे साथ गाली-गलौज करते थे। राजीनामा के लिए उन्होंने मेरे ससुर के साथ मारपीट भी की थी।
पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह शुक्रवार रात लाइट चली जाने के बाद घर के बाहर बैठी हुई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर गुंडे किशन गट्‌टी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसके गाल पर गंभीर चोट आई है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी के भाई के खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था। इस मामले में वह छह महीने जेल में बंद था। इसी रंजिश में बदमाश ने युवती पर हमला किया। युवक आदतन अपराधी है और गुंडा अभियान में पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई थी। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर क्षेत्र जुलूस निकालने के साथ की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नशे का आदी।

राज्य शिक्षा केन्द्र के छात्रावास एक दर्जन से अधिक छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां

राज्य शिक्षा केन्द्र के छात्रावास एक दर्जन से अधिक छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933

बैतूल तक आकर काम करती है छात्रावास की बेटिया , अधीक्षिकाओं के पतियों की मौज मस्ती केन्द्र 

बैतूल, इसे महज दुर्रभाग्य कहा जाए कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से 60 लाख रूपये के वार्षिक बजट वाले चार कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं २८ लाख के वार्षिक बजट वाले ११ बालिका छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां सबसे बड़ी त्रासदी का कारण बनी है। 
चिल्लौर बालिका छात्रावास की 3 अधीक्षिकाओ को सिर्फ उनके पतियों की आवाजाही एवं छात्रावास में अनावश्क्य हस्तक्षेप के चलते हटाया गया लेकिन आज भी इस छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमति लता मरकाम के पति राकेश लांजीवार की आवाजाही बंद नहीं हो सकी है। अधीक्षिका के पति की चौपहिया गाड़ी हमेशा छात्रावास परिसर में मौजूद रहती है। ऐसा सब इसलिए हो रहा है क्योकि अधीक्षिका के पति महोदय राज्य शिक्षा मिशन के आला अफसरो से लेकर बीआरसी कार्यालय भीमपुर तक को उपकृत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। 

बीजादेही का मोह नहीं छोड़ रही राधा धुर्वे
शिकायतो पर हटाने के बाद फिर से कुर्सी पर !

बीजादेही की कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमति राधा धुर्वे को दिसम्बर २०१४ में कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास का प्रभारी बनाया गया था उसके बाद उसे वहां से गंभीर शिकायतो के चलते हटाया गया। उसकी जगह पर तत्कालिन भाजपा जिला महामंत्री श्री राम भलावी की बेटी श्रीमति किरण भलावी को बीजादेही की अधीक्षिका पद पर भाजपा शासन के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया
लेकिन श्रीमति राधा धुर्वे के इशारे पर हुए तथाकथित विरोध प्रदर्शन एवं छात्राओ के बैतूल आकर जिला कलैक्टर को ज्ञापन देने के चलते बीजादेही की अधीक्षिका न बनाते हुए उसे एकलव्य बालिका छात्रावास शाहपुर की अधीक्षिका बनाया गया लेकिन वहां से भी छात्राओ की शिकायत के बाद एकलव्य से श्रीमति किरण भलावी की बिदाई हो गई। लम्बे समय तक केवल छात्रावासो की अधीक्षिका बनने एवं हटने का श्रीमति भलावी का रिेकार्ड को छूने का काम श्रीमति राधा धुर्वे करने जा रही है। मौजूदा समय में श्रीमति धुर्वे ने तीसरी बार बालिका छात्रावास बीजादेही की अधीक्षिका बन गई। 

बीते तीन वर्षो से अधिक समय 9 बालिका छात्रावास अधीक्षिका
9 में एक जिला पंचायत उपाध्यक्ष की भाई बहू भी शामिल 

इसी कड़ी में २०१४ एवं २०१५ से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा बैतूल जिले में संचालित 15 बालिका छात्रावासो में से 9 ऐसी है जो वर्ष २०१५ से फेविकोल के जोड़ से कुर्सी पर चिपकी हुई है। 9 अधीक्षिका में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे सभापति शिक्षा समिति के छोटे भाई पवन फाटे की पत्नि श्रीमति प्रीति पवन फाटे भी सदर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के पद पर कार्यरत है।
इसी कड़ी में दुनावा बालिका छात्रावास की श्रीमति मुक्ता पंवार, सुश्री रफत अली बेगम बाकुड बालिका छात्रावास , सुश्री नसीम खान कुनखेड़ी बालिका छात्रावास , श्रीमति सुनीता नरवरे कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास माण्डवी , श्रीमति गीता सेलकरी बालिका छात्रावास चिल्कापुर, श्रीमति भारती अनवाने बालिका छात्रावास शाहपुर, श्रीमति सुजाता उइके बालिका छात्रावास गोधना अधीक्षिका के पद पर कार्यरत है। नियुक्ति समिति एवं राज्य शिक्षा केन्द्र की गाईड लाइन के अनुसार अधीकतम 3 वर्ष के लिए अविवाहित , विधवा, तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता के आधार पर इन छात्रावासो की अधीक्षिका बनाया जाना था लेकिन मात्र दो अल्प संख्यक समुदाय सुश्री रफत अली बेगम एवं सुश्री नसीम खान को छोड़ कर सभी अधीक्षिकाओ के बाल बच्चे एवं पति है। 

बच्चो की देख रेख एवं घरो का काम

करती छात्रावास की नाबालिग छात्राए

चिल्लौर की बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमति लता मरकाम बैतूल में अपने निवास पर हर शनिवार दो चार छात्रााओ को पति के चौपहिया वाहन में लेकर आती है। दो दिन शनिवार - रविवार श्रीमति लता मरकाम के घर पर बर्तन से लेकर झाडू - पोछा एवं बाजार तक में साग - भाजी का झोला लेकर श्रीमति लता मरकाम एवं उनके पति राकेश लांजीवार के संग आती - जाती देखी जा सकती है। इसी कड़ी में अन्य छात्रावासो की भी छात्राओ से घरेलू कार्य करवाने की शिकवा - शिकायते आम बात हो चुकी है। कई बार तो बाल श्रम की तस्वीरे भी सामने आई लेकिन मीडिया में ऐसी तस्वीरो का छापा नहीं गया। बैतूल जिले की अधिकांश बालिका छात्रावास की अधीक्षिकाओं को उनके पदो से इसलिए नहीं हटाया जा सका क्योकि उनके पतियों एवं रिश्तेदार ऊंचे लोग ,ऊंची पसंद के रूप में अपनी पहचान बनाने हुए है। 

छात्रावास मे छात्राओ के पिता के बदले
अधीक्षिकाओ के पतियों की आवाजाही 

साप्ताहिक अवकाश के दिनो में दिन भर इन छात्रावास में पढऩे वाली छात्राओं के पालको के मेल - मुलाकात का दिन होता है लेकिन छात्रावास परिसर में कुर्सी तोड़ते अधीक्षिकाओं के पतियो के जलवे देखने लायक होते है। पलंग पर पांव लम्बे करके जाम झलकाते अधीक्षिकाओ के पतियों को देखना अब आम बात हो चुकी है। कहने को तो इन छात्रावासो में पांच बजे के बाद किसी भी पुरूष का प्रवेश निषेध है फिर चाहे वह छात्रा का पालक हो या छात्रावास अधीक्षिका का पति लेकिन नियम सिर्फ औरो के लिए होता है अपने तो दिवाल तोड़ कर आए या गेट खोल कर उन्हे कौन रोक सकता है।
 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news