Showing posts with label खेल खिलाड़ी. Show all posts
Showing posts with label खेल खिलाड़ी. Show all posts

Monday, March 25, 2019

पंत के धमाके से मुंबई पस्त, दिल्ली कैपिटल्स का जीत के साथ आगाज

पंत के धमाके से मुंबई पस्त, Rishabh pant के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

दिल्ली ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 37 रन से शिकस्त दी है. मुंबई इंडियंस के घर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 214 रनों का टारगेट दिया.

नाम बदलने के साथ ही दिल्ली की टीम ने अपना खेल भी बदला है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 12 का आगाज जीत के साथ किया है, दिल्ली ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 37 रन से शिकस्त दी है. मुंबई इंडियंस के घर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 214 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए.

पंत ने अपनी 27 गेंदों की पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. शिखर धवन ने 43 रनों की जोरदार पारी खेली. धवन के अलावा कॉलिन इनग्राम ने 47 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में मिशेल मैक्लेनघन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट हासिल किया. 214 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस 176 रन ही बना पाई और दिल्ली ने यह मैच जीत लिया.


इससे पहले ऋषभ पंत की तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के खिलाफ 213 रन बनाए. पंत ने 27 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (43) और कोलिन इनग्राम (47) ने भी उम्दा पारियां खेलने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. पंत की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम अंतिम छह ओवर में 99 रन जोड़ने में सफल रही.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने की कोशिश की. मिशेल मैक्लेनघन ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ (07) को विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच करा दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर (16) ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे जम्मू-कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर रसिक सलाम पर दो चौके मारे. उन्होंने मैक्लेनघन पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कीरोन पोलार्ड ने शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया.

सलामी बल्लेबाज धवन और इनग्राम ने इसके बाद पारी को संवारा. दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया. इनग्राम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए हार्दिक पंड्या के ओवर में छक्का और चौका मारा जबकि धवन ने मैक्लेनघन पर चौका और छक्का जड़ा. इनग्राम ने क्रुणाल पंड्या के ओवर में तीन चौके मारे जबकि धवन ने जसप्रीत बुमराह पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.


इनग्राम हालांकि अगले ओवर में बेन कटिंग की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर हार्दिक को कैच दे बैठे. उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा. पंत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कटिंग के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा.

हार्दिक ने हालांकि अगले ओवर में धवन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. पंत ने हार्दिक के ओवर की अंतिम तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका मारा. कीमो पॉल (03) और अक्षर पटेल (04) हालांकि अधिक देर नहीं टिक सके. कीमो पॉल को मैक्लेनघन जबकि अक्षर को बुमराह ने पवेलियन भेजा. पंत ने बुमराह पर छक्का और फिर चौका जड़कर सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 19वें ओवर में सलाम पर भी दो छक्के और एक चौका जड़ा. पंत ने बुमराह पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

Monday, March 18, 2019

भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें ICC करार से बंधी: रिचर्डसन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कराची. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO डेव रिचर्डसन ने सोमवार को कहा कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं।
उन्होंने कहा, 'आईसीसी टूर्नमेंटों के लिए सभी टीमों ने सदस्यों के भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्हें टूर्नमेंट के सभी मैच खेलने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिए जाएंगे।' 
पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों के शहीद होने के बाद ऐसी मांग की जा रही है कि भारत 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच नहीं खेले। भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (CoA) ने भी आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों का बहिष्कार किया जाए। भारतीय टीम ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान भी पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए सेना की विशेष कैप पहनी थी।

इसके साथ ही पूरी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दे दी थी। पाकिस्तान ने इसका विरोध करते हुए ICC को पत्र लिखकर भारत पर खेल के राजनीतिकरण का आरोप लगाया था। आईसीसी ने हालांकि कहा कि भारतीय बोर्ड ने इसकी पहले ही अनुमति ले ली थी और इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी।

रिचर्डसन ने कहा, 'भारतीय टीम को इस मामले में अनुमति दी गई थी क्योंकि उसका मकसद उन जवानों के परिवारों के लिए धन एकत्र करना था। आईसीसी खेलों को राजनीति से अलग रखती आई है।' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली में आईसीसी की भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दोनों बोर्ड पर निर्भर करता है।

Saturday, March 16, 2019

ICC World Cup 2019: अनिल कुंबले ने किया अपनी टीम इंडिया का ऐलान, उसमें एक चौंकाने वाला नाम

संबंधित इमेज
Anil Kumble
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए विश्वकप से पहले दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया में नंबर 4 पोजीशन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने विश्वकप के लिए अपनी अपनी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रहे अनिल कुंबले भी शामिल हो गए हैं। कुंबले ने भी आगामी विश्व कप के लिए अपनी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने टीम में रिषभ पंत के साथ-साथ बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया है। इसके अलावा टीम में दूसरे ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने रवींद्र जडेजा पर विजय शंकर को वरीयता दी है। कुंबले ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए कहा, मैं उन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाउंगा जो अपने आप टीम में शामिल हो जाते हैं। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुदलीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। ये हमारी प्लेयिंग इलेवन होगी जिनका 15 खिलाड़ियों में से चयन होगा। 
कुंबले ने कहा बारहवें, तेरहवें, चौदहवें और पंद्रहवें खिलाड़ी का चयन करना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन इसमें मैं जडेजा और विजय शंकर में से एक को चुनूंगा। विजय शंकर का बल्लेबाजी की वजह से दावा ज्यादा मजबूत है। हालांकि गेंजबाजी में उन्हें अबतक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन मैं मुझे नहीं लगता कि उनपर 10 ओवर गेंदबाजी कर सकने का यकीन करना चाहिए। तो विजय शंकर के साथ जाने में ये एक बड़ी चुनौती होगी। लेकिन केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के टीम में रहते हुए बल्लेबाजी के कारण कुंबले विजय शंकर के साथ जाएंगे। 
यदि गेंदबाजों के विभिन्न पहलुओं पर गौर करें तो कुंबले शमी, बुमराह और भुवनेश्वर का साथ देने के लिए एक बांए हाथ के गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहते हैं जो युवा खलील अहमद होंगे। ऐसे में टीम में केवल दो स्पिन गेंदबाजों की जगह बन पाती है और इसके लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी सबसे उपयुक्त है। वहीं अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में धोनी के साथ दिनेश कार्तिक की बजाय रिषभ पंत कुबले की पंसद हैं। 
ये है कुंबले की टीम 
विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, अंबाती रायडू, रिषभ पंत और विजय शंकर।

Thursday, March 14, 2019

अकादमी की 19 वर्षीय अविवाहिता नेशनल खिलाड़ी ने बच्ची को दिया जन्म, 3 अधिकारी सस्पेंड

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। एक शर्मसार घटना से मध्यप्रदेश का खेल महकमा सवालों के घेरे में आ गया है। भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम के हॉस्टल में रहने वाली एक नेशनल महिला प्लेयर ने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है। 
महिला खिलाड़ी ने 6 माह की बच्ची को जन्म दिया है बच्ची के प्रीमेच्योर होने के कारण हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी के पेट में दर्द हुआ जिसके बाद हॉस्टल स्टाफ लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहा सोनोग्राफी होने पर लड़की के प्रेगनेंट होने का पता चला था।
आपको बता दें कि लड़की कयाकिंग की खिलाड़ी है और कटनी की रहने वाली है। महिला खिलाड़ी के माता-पिता की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिसके बाद से वह कटनी के अनाथालय में रहती थी।
वहीं विभाग ने मामले की पूरी जानकारी खिलाड़ी के नाना नानी को दे दी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने केबाद लड़की खिलाड़ी को नाना नानी के साथ भेज दिया जाएगा। वहीं मामले का पता चलते ही 3 जिम्मेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले को गंभीरता से लेते हुए खेल प्राधिकरण की अध्यक्षता में जांच समिति बना दी गई है।
रिलेशनशिप में थी: खिलाड़ी मूलत: कटनी की रहने वाली है। उसके माता-पिता की एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। अकादमी ज्वाॅइन करने से पहले वह कटनी में एक अनाथालय में पली बढ़ी हैं। खिलाड़ी ने बताया कि कटनी निवासी कमलेश नाम के एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसकी जानकारी खिलाड़ी के लोकल गार्जियन को दे दी गई है। अस्पताल से छुट्‌टी होने के बाद खिलाड़ी को कटनी में उसके नाना-नानी के घर भेजने की बात कही जा रही है। 
खिलाड़ी कटनी की रहने वाली है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। एक एनजीओ ने उसे पढ़ाया और खेल में आगे बढ़ाया। उसे ट्रेनिंग के लिए भोपाल लाया गया था। भर्ती के दौरान खिलाड़ी का मेडिकल टेस्ट हुआ था। इस दौरान वे बीच में अपने नाना-नानी से मिलने कटनी जाती रहती थी। इसी दौरान कटनी में खिलाड़ी का एक दोस्त से संबंध बने थे। यह बात खिलाड़ी ने पुलिस बयान में बताई है।
एसएल थॉमसन, खेल संचालक

Wednesday, March 6, 2019

सुरेश रैना ने बताया विश्व कप 2019 में धोनी किस स्थान पर करें बल्लेबाजी

MS Dhoni Suresh Raina
सुरेश रैना ने बताया विश्व कप 2019 में धोनी किस स्थान पर करें बल्लेबाजी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से पहले अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हरा दिया है।
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर दिखाया कि उन्हें क्यों बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। धोनी ने हैदराबाद में खेले गए उस मुकाबले में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और केदार जाधव (नाबाद 81) के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई। जाहिर है कि धोनी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर होंगे लेकिन अभी भी एक बहस जारी है कि धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
कुछ दिग्गजों ने धोनी को प्रमोट करके बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने का सुझाव दिया तो कुछ ने उनको मिडिल ऑर्डर में मौजूदा स्थान पर खेलने की बात कही। टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए धोनी के साथ मैदान पर लंबा समय बिता चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इस मामले में अपनी राय सामने रखी है। रैना के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी को नंबर.5 या नंबर.6 पर ही खेलना चाहिए।
- इन स्थान पर खेलें धोनी और कोहली
रैना ने कहा, 'एमएस के लिए सबसे सही बैटिंग पोजीशन पांच या छह नंबर पर ही रहेगी।' वहीं रैना ने कोहली के बल्लेबाजी स्थान पर चल रही चर्चा पर भी बयान दिया। कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उनके (कोहली) के लिए तीन या चार नंबर सही जगह है। अगर शीर्ष क्रम जल्दी लड़खड़ा गया, ऐसे समय में हमको कोहली जैसा खिलाड़ी चाहिए जो पारी को संभालने का काम कर सके।'
- इंग्लैंड की पिचों ने बदला है अंदाज
सुरेश रैना ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के मेजबान देश इंग्लैंड की पिचों के बारे में भी बयान दिया। उनके मुताबिक इंग्लैंड की पिचों का रूप अब काफी बदला हुआ नजर आता है। रैना ने कहा, 'इंग्लैंड के हालात तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में वहां स्पिनर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल जब मैं आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वहां खेल रहा था, तब स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मामले में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है और युवा व अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण मौजूद है।'
सुरेश रैना का कहना है कि जो टीम सबसे संतुलित होगी वही टीम विश्व कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार होगी। गौरतलब है कि सुरेश रैना लंबे समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं और इस बार वो विश्व कप टीम का हिस्सा भी नहीं होंगे। रैना भारत की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 की विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Sunday, February 17, 2019

ICC की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायम

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इमेज परिणाम
ICC की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि श्रीलंका के कुशल परेरा ने 58 स्थान की लंबी छलांग लगाई।
कोहली 922 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है। कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।
श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में जीत के नायक रहे परेरा 51 और नाबाद 153 रनों की पारियों के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। परेरा ने विश्व फर्नांडो (नाबाद 6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 78 रन की अटूट साझेदारी करके 83 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स ने कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मैकग्रा (2006) के बाद कमिन्स पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं, जो नंबर एक पर पहुंचे। कमिन्स के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा का नंबर आता है।
भारतीय गेंदबाजों में रवीन्द्र जडेजा 794 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में विंडीज के जैसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

Wednesday, February 13, 2019

मध्य प्रदेश में राजस्व लोक अदालत 16 फरवरी को

मध्य प्रदेश में राजस्व लोक अदालत 16 फरवरी को के लिए इमेज परिणाम

भोपाल। प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये 16 फरवरी को लोक अदालत आयोजित की जायेगी।

 प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राजस्व लोक अदालतों में अविवादित नामांतरण, अविवादित बँटवारा, नक्शा बटांकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आर.आर.सी. वसूली, ऋण-पुस्तिकाओं का प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करना, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी।

राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के माध्यम से पारित आदेशों पर अमल की प्रक्रिया और पक्षकारों को नकल प्रदाय करने की कार्यवाही सम्पन्न होगी। लोक अदालतों में प्रकरणों के संबंध में पारित आदेशों पर अमल और रिकार्ड अपडेशन की कार्यवाही 28 फरवरी 2019 तक अनिवार्य रूप से किया जायेगी।

Saturday, January 26, 2019

विराट कोहली ने बताया- विश्व कप से पहले टीम इंडिया में कहां है सुधार की गुंजाइश ?

विराट कोहली ने बताया- विश्व कप से पहले टीम इंडिया में कहां है सुधार की गुंजाइश ? के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आगामी वनडे विश्व कप से पहले एक सुधार की गुंजाइश भी बताई।
उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाना होगा। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली है। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा,'एक बार फिर शानदार प्रदर्शन। हमने संतुलित बल्लेबाजी की। 325 का स्कोर अच्छा था।'
'हमें बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाना होगा'
उन्होंने कहा,'ड्रिंक्स के बाद मैंने प्रयास किया कि 34वें से 40वें ओवर के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करूं ताकि 340-350 रन बन सकें। मेरे आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को समय लगा। हमें विश्व कप से पहले इन चीजों को ध्यान में रखना होगा। हमें इस दौरान 15-20 रन अतिरिक्त बनाने होंगे।' विराट कोहली ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा,'वे हमेशा विकेट लेने को तत्पर रहते हैं जो अहम है। वे 40 रन देकर विकेट रहित रहने की बजाय 60 रन देकर ज्यादा विकेट लेना पसंद करते हैं।' 
कुलदीप और चहल ने की बेहतरीन गेंदबाजी
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। दूसरे छोर से युजवेंद्र चहल ने उनका बेहतर साथ निभाया और 2 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार को भी 2 सफलताएं मिलीं। मोहम्मद शमी और केदार जाधव ने 1-1 विकेट झटका। अब भारत को सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में ही खेलना है।

Tuesday, January 22, 2019

न्यूजीलैंड में सीरीज शुरू होने से पहले कप के साथ नजर आए कप्तान विराट व मिताली राज

न्यूजीलैंड में सीरीज शुरू होने से पहले कप के साथ नजर आए कप्तान विराट व मिताली राज


भारतीय टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत कर रही है. वहीं भारतीय महिला टीम भी न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के कप्तान आधिकारिक फोटो सेशन में नजर आए.

वनडे सीरीज के कप के साथ विराट व केन विलियम्सन. (फोटो : गूगल)
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय पुरुष व महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का आगाज करने उतरने वाली है। इससे पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जहां मंगलवार 23 जनवरी से पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत करने वाली है। वहीं महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ तीन वनडे व तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार 24 जनवरी से करेगी।

कप के साथ मिताली व सैटर्थवेट. (फोटो : गूगल)
विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इससे पहले आधिकारिक फोटो सेशन के दौरान भारत व न्यूजीलैंड टीम के कप्तान विराट कोहली व केन विलियम्सन पोज देते नजर आए। महिला टीम के कप्तानों को भी इस मौके पर सीरीज की ट्रॉफी के साथ पोज देते देखा गया। इस दौरान पुरुष टीम के कप्तान भी मौजूद रहे। दोनों देश की महिला टीम की कप्तान मिताली राज व एमी सैटर्थवेट ने भी ट्रॉफी के साथ पोज दिया।

भारतीय टीम के मैच बुधवार से शुरू हो रहे हैं. (फोटो : गूगल)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 24 जनवरी को नेपियर में खेलना है। दूसरा वनडे 29 जनवरी को माउंट मनुगुई और तीसरा वनडे मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। सभी मैच सुबह 6.30 बजे से शुरू होंगे। टी-20 सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से होगी। छह फरवरी को पहला टी-20 मुकाबला वेलिंगटन में सुबह साढ़े आठ बजे से होगा। दूसरा टी-20 मैच आठ फरवरी को ऑकलैंड में सुबह साढ़े सात बजे से और तीसरा टी-20 मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में सुबह साढ़े आठ बजे से होगा। मिताली राज की अगुआई में टीम बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार है।

Saturday, January 5, 2019

थिसारा परेरा का तूफान, ठोके 13 छक्के और तोड़ डाला धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

थिसारा परेरा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
श्रीलंका के थिसारा परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में कहर बरपा दिया और तूफानी 140 रन ठोक डाले. वैसे इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन परेरा ने 13 छक्के लगाए और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 320 रन के चेज में जब परेरा बल्लेबाजी के लिए आए तब तक मेहमान टीम के 121 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
लेकिन जल्दी ही श्रीलंका के 7 विकेट 128 रन पर गिर गए. इसके बाद परेरा ने गदर मचा दिया और अपना पहला वनडे शतक जमाया . परेरा ने 74 गेंदों में 140 रन की पारी खेलने के दौरान 13 छक्के और 8 छक्के लगाए. वैसे उनकी टीम 46.2 ओवरों में 298 पर ऑलआउट हो गई और 21 रन से मैच हार गई.
श्रीलंका की ओर से नंबर 7 या उससे नीचे की किसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए शतक जमाने वाले दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. हसन तिलकरत्ने ने साल 1995 में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए शरजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. यह इस पोजीशन पर पहली वनडे सेंचुरी थी. 
परेरा ने अपनी वनडे पारी के दौरान 13 छक्के लगाए. वह एक पारी में इतने छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले यह रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम था. जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.   
13 छक्के आजतक उस टीम के खिलाड़ी ने नहीं लगाए जो मैच हारी हो. वैसे ओवरऑल ये मैच में छठवीं बार लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
 परेरा के 140 नंबर 7 पर पोजीशन पर बैटिंग करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्की ने साल 2015 में इसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए थे. वहीं मार्कस स्टोइनिकस ने साल 2017 में इसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए 146 रन बनाए थे. एशियाई खिलाड़ियों की बात करें तो धोनी ने साल 2017 में एशिया इलेवन की ओर से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 139 रन बनाए थे. बहरहाल, ये रिकॉर्ड परेरा ने तोड़ दिया है.

Wednesday, January 2, 2019

खेल भावना से हो विभाग के काम, राजनैतिक हस्तक्षेप से नहीं : खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा की।

  • खेलों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी
  • खेल भावना से हो विभाग के काम, राजनैतिक हस्तक्षेप से नहीं : खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी 
  • खेल मंत्री ने की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 1, 2019, खेल और युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में आयोजित एक बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के जिलों से आए जिला खेल अधिकारियों से रूबरू चर्चा की और खेलों के विकास में ग्रास रूट पर आ रही कठिनाईयों की जानकारी हासिल कर जरूरी मार्गदर्शन दिया। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने बैठक में खेल मंत्री को खेल गतिविधियों और विभागीय उपलब्धियों से अवगत कराया। 
बैठक को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि खेलों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए किसी भी तरह की कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य खेल भावना से हो, राजनैतिक हस्तक्षेप से नहीं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को खेलों में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

सकारात्मक भावना से करें कार्य

बैठक में खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने खेल अधिकारियों को समन्वित प्रयासों से कार्य करने की जरूरत बताते हुए कहा की टीम भावना से किए गए कार्यो में सफलता सुनिश्चित है। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सरकार के वचन पत्र को अमली जामा पहनाएं। खेल मंत्री ने जिला खेल अधिकारियों से कहा कि वे मुस्तैदी और गंभीरता के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। खेलों को गति देने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है इसके लिए ‘ब्लू प्रिन्ट’ तैयार करें ताकि हम प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने जिला खेल अधिकारियों को आश्वस्त किया कि खेलों के विकास हेतु आवश्यकतानुसार भूमि खेल विभाग को आबंटित हो इसके लिए हरसंभव कार्यवाही की जाएगी। 

बैठक में खेल मंत्री द्वारा खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों के क्रियान्वयन, विभागीय अधोसंरचनाओं, एवं खेल गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक से पूर्व खेल संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। खेल मंत्री ने सभी अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया। बैठक में उप सचिव खेल श्रीमती अंजू भदौरिया, संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव सहित समस्त जिला खेल अधिकारी मौजूद थे।  

Monday, December 31, 2018

विराट-अनुष्‍का ने इस तरह मनाया नये साल का जश्‍न, देखें तसवीरें

विराट-अनुष्‍का ने इस तरह मनाया नये साल का जश्‍न, देखें तसवीरें के लिए इमेज परिणाम


नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की धरती में रौंदकर नये साल का जश्‍न दोगुना कर दिया है. उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 137 रन से हराया और 2018 की शानदार विदाई दी.

विराट नये साल का जश्‍न अपनी बेहद खूबसूरत पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में मना रहे हैं. दोनों ने नये साल का जश्‍न मनाते हुए अपनी तसवीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अनुष्‍का और विराट बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तसवीरों के साथ विराट ने अपने चाहने वालों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है.

विराट-अनुष्‍का की तसवीरों को अब तक 64 हजार 567 लोगों ने पसंद किया है, जबकि विराट के ट्वीट को करीब 7 हजार लोगों ने रि-ट्वीट किया है.


Thursday, December 20, 2018

मुंबई में शामिल हुआ युवी से भी तेज़ खेलने वाला खिलाड़ी, मात्र 16 गेंद में लगाया अर्धशतक

मुंबई में शामिल हुआ युवी से भी तेज़ खेलने वाला खिलाड़ी, मात्र 16 गेंद में लगाया अर्धशतक
TOC NEWS @ www.tocnews.org

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे युवराज सिंह काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2017 की शुरुआत में कटक में खेली गई 150 रनों की पारी के अलावा उनका बल्ला खामोश ही रहा है। वह एक साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से भी बाहर हैं। लेकिन आईपीएल में मुंबई के लिए युवी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

Third party image reference
आपको बता दें युवराज सिंह को खरीदने के बाद आकाश अंबानी ने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में युवराज सिंह को इस कीमत पर खरीदना हमारी सबसे अच्छी डील रही है| इसके साथ साथ आकाश अंबानी ने मुंबई इंडियंस की टीम में 2 करोड़ रुपए में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी खरीदा।


Third party image reference
मुंबई इंडियंस इन आई पी एल 2019 की नीलामी से पहले अपने 10 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया था इसमें दक्षिण अफ्रीका के जेपी डूमिनी मुस्तफिजुर रहमान का नाम मुख्य था इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया। फिलहाल सबकी निगाहें युवराज पर तिकी है लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो मुंबई की नैया पार लगा सकता है।


Third party image reference
मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 20 लाख में एक ऐसा जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी खरीद लिया है जिसने साल 2018 के रणजी सत्र में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था और उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 50 रन बना दिए थे। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पंकज जायसवाल है जोकि बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है।

Wednesday, December 12, 2018

क्रिकेट की दुनिया के सबसे ताकतवर बल्लेबाजो की लिस्ट हुई जारी, देखिए पहले नम्बर पर कौन है

क्रिकेट की दुनिया के सबसे ताकतवर बल्लेबाजो की लिस्ट हुई जारी, देखिए पहले नम्बर पर कौन है

TOC NEWS @ www.tocnews.org

T20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से चाहिए यह खेल सबसे से अधिक इंटरटेन बन गया है। दोस्तों आज हम आपको T20 क्रिकेट के सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में पहला स्थान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को दिया गया है। क्रिस गेल ने 354 मैचों में 12075 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतक और 75 अर्धशतक का शानदार रिकॉर्ड है।

Third party image reference
सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 354 मैचों में 891 छक्के जड़े हैं और 923 चौके लगा रखे हैं। क्रिस गेल को 900 छक्के मारने के रिकॉर्ड में अब सिर्फ 9 ही छक्के बाकी है।

Third party image reference
ब्रैंडन मैकुलम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा ले चुके न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 356 मैचों में 9620 रन बना रखे हैं। जिसमें उन्होंने 473 छक्के लगाए हैं। अभी फिलहाल ब्रेंडन मैक्लम T-20 में सक्रिय है और आने वाले अन्य मैचों में और भी छक्के लगा सकते हैं और इस लिस्ट में ऊपर आने की वह पूरी पूरी कोशिश करेंगे।

Third party image reference
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। शाहिद अफरीदी उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में बहुत ही छक्के लगाए हैं। उन्होंने 524 मैचों में 476 छक्के जड़ रखे हैं। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है, परंतु T20 की बात करें, तो शाहिद अफरीदी ने 282 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 227 छक्के जड़े हैं।

Third party image reference
दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो कमेंट करके बताएं और लाइक और शेयर जरूर कीजिए और आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, क्योंकि हम हर रोज ऐसी खबर आपके लिए लाते रहते हैं।

Friday, December 7, 2018

वन खेलकूद प्रतियोगिता : महिला दौड़ में जान्हवी पुलवाघे और पुरुष दौड़ में श्री दिलीप माली ने प्रथम स्थान प्राप्त

वन खेलकूद प्रतियोगिता : महिला दौड़ में जान्हवी पुलवाघे और पुरुष दौड़ में श्री दिलीप माली ने प्रथम स्थान प्राप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल । अपर मुख्य सचिव, वन श्री के.के. सिंह ने आज राज्य-स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी आगामी 9 से 13 जनवरी, 2019 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को रायपुर प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा।
राज्य-स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय खेल परिसर में हुआ। समापन अवसर पर आयोजित 100 मीटर महिला दौड़ में कु. जान्हवी पुलवाघे और 100 मीटर पुरुष दौड़ में श्री दिलीप माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता 4 दिसम्बर, 2018 को प्रारंभ हुई थी, जिसमें 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रायपुर रवाना होने के पहले चयनित खिलाड़ियों को भोपाल में 26 दिसम्बर से 9 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कार्यक्रम में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम जोन की टीमों के साथ वनकर्मियों ने मुख्य अतिथि का सलामी दी। कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री एम.के. सपरा, खेल समन्वयक और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर खिलाड़ी, वन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Thursday, December 6, 2018

चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ चोको-छक्कों की बरसात कर बनाया शतक,जबरदस्त रिकॉर्ड बना

चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ चोको-छक्कों के लिए इमेज परिणाम
चेतेश्वर पुजारा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
एडिलेड: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs India ) पहले टेस्‍ट (1st Test)के पहले दिन मध्‍यक्रम के विश्‍वसनीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के लिए 'संकटमोचक' साबित हुए. पुजारा के शतक (123 रन) की बदौलत शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आ रही भारतीय टीम पहले दिन अपना स्‍कोर 9 विकेट खोकर 250 रन तक पहुंचाने में सफल हो गई.
पुजारा के रन आउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्‍त घोषित कर‍ दिया गया. अपने टेस्‍ट करियर का 16वां शतक जमाने वाले पुजारा ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन (5000 Test runs) भी पूरे किए. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के खाते में अब 5028 रन हो गए हैं.अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं.
इस दौरान नाबाद 206 रन उनका सर्वोच्च स्‍कोर है. उनके नाम 16 शतक के साथ 19 अर्धशतक हैं. पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं.  मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है. तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं.
सचिन टेस्ट मैचों मे विश्‍व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं. खास बात यह है कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों ने ही अपनी 108वीं पारी में 5 हजार रन परे किए.

Tuesday, December 4, 2018

शूटिंग चैम्पियनशिप 2018 : अकादमी खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य सहित जीते आठ पदक


TOC NEWS @ www.tocnews.org
मंगलवार, दिसम्बर 4, 2018,
भोपाल : केरल के त्रिवेन्द्रम में 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित 62वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के पिस्टल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य सहित कुल आठ पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। 
चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग व्यक्तिगत स्पर्धाओं 10 मीटर सीनियर, 10 मीटर जूनियर और 25 मीटर जूनियर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी प्रकार 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल जूनियर मेन टीम इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी सैफ खान, उदित जोशी और अश्विन जोशी की तिकड़ी ने रजत पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप के 10 मीटर पिस्टल यूथ वूमेन टीम इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी शीतल यादव और बिस्माह अंसारी की जोड़ी ने कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया।   चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पिस्टल खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक अर्जित किए। इसमें बालक वर्ग की 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर टीम स्पर्धा में अकादमी के सैफ खान और इंदौर के राघव गुप्ता एवं अभय सिंह की तिकड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।   
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल सीनियर वूमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और सैफ खान एयर पिस्टल जूनियर मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक अर्जित कर चुके है। सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के मुख्य सलाहकार एवं पिस्टल के मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा एवं प्रशिक्षक जयवर्द्धन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news