Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Wednesday, July 3, 2019

युवती से शारीरिक संबंध बनाया इसका विडियो, फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

युवती से शारीरिक संबंध बनाया इसका विडियो, फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS
 @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. खरसिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती बी.ए. प्रथम वर्ष की पढाई करने के साथ –साथ प्रायवेट कम्पनी में डिस्ट्रीब्युटर का काम करती है ।
ग्राम सरवानी में रहने वाला लक्ष्मी चरण साहू जो ग्राम बरगढ कर्रानारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ है युवती को  प्रायवेट कम्पनी में जॉब दिलाने के नाम पर जोडा था तथा कम्पनी में जोडने का खर्च वहन किया था । 
लक्ष्मीचरण साहू अपने खर्च किये रूपयों को युवती से मांगा तो युवती “अभी पैसा नहीं है” बोली तो लक्ष्मीचरण साहू और उसका साथी यशवंती सारथी ने समझौता करने के लिए लक्ष्मीचरण साहू संबध बनाने को बोले और दिनांक 21.02.19 को लक्ष्मीचरण साहू ने युवती का बलात संभोग किया और इसका विडियो, फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर लगतार शारीरिक संबंध बनाया । 
युवती के रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मी चरण साहू पिता जगनलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी सरवानी के विरूद्ध अप.क्र. 290/19 धारा 376 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

Sunday, June 30, 2019

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री ने किया संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रामभांठा में संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है एवं व्यक्ति जीवन में नई ऊंचाईयां प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने का कार्य अभिभावक एवं समाज करें। बच्चों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर प्रदान करें ताकि वे प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढऩे के लिए अच्छे पढ़ाई का वातावरण होना जरूरी है।

उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक अच्छा स्कूल कैम्पस बच्चों के लिए मिला है, जहां उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने बालिकाओं द्वारा किए गए शास्त्रीय नृत्य की सराहना की। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि एक अच्छा स्कूल नगरवासियों को मिला है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश नायक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, श्री चक्रधर सिदार, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, बिशप पतरस मिंज, बिशप पाल टोप्पो एवं श्री सरजियस मिंज सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।

गांजा बिक्री करने की फिराक में घुम रहे दो व्यक्तियों को पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
संबंधित इमेज
गांजा बिक्री करने की फिराक में घुम रहे दो व्यक्तियों को पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गेरवानी बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते हुए बस का इंतजार कर रहे हैं ।
सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ गेरवानी बस स्टैण्ड के पास पहुंचे । जहां संदेही *बल्लभ चौहान पिता स्व0 द्रिप साय चौहान उम्र 54 वर्ष सा0 डीपापारा बेंगची थाना बरमकेला जिला रायगढ (छ0ग0)* एवं *राजेश चौहान पिता करमू चौहान उम्र 37 वर्ष सा0 घुचापाली थाना बरमकेला जिला रायगढ* को एक बैग के साथ पकडे ।
बैग के अंदर मिले  02 पैकेट में 480 ग्राम एवं 420 ग्राम मादक पदार्थ गांजा *कुल 900 ग्राम किमती 1800 रूपये* को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 116/19 धारा 20(B) NDPS ACT की कार्यवाही की गई है ।

सिटी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, घायलों के लिए मदद के लिए पहुंचा सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन

सिटी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, घायलों के लिए मदद के लिए पहुंचा सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़।  आज दिनांक 30. 06 .2019 के दोपहर 15:42 बजे कमांड कंट्रोल रायपुर द्वारा डायल 112 अंतर्गत चलने वाली सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन को विश्वासपुर, सरिया  रोड एक्सीडेंट के इवेंट पर रवाना किया गया क्योंकि आज दोपहर बरमकेला से रायगढ़ आ रही सिटी बस को बस का चालक विश्वासपुर सरिया के पास सड़क किनारे गड्ढे में घुसा दिया था
जिससे वाहन में बैठे लगभग 15 लोग घायल हो गए थे घायल पंजू सारथी उम्र 35 वर्ष , दुलार सारथी 44 वर्ष , विकास सारथी 12 वर्ष सभी  निवासी मिट्ठू मोड़ा सुंदरी भट्ट 32 साल , कमल भट्ट 39 साल,  बिपाश भट्ट 12 वर्ष सभी निवासी कोसमपाली को चोटे आई थी जिन्हें डायल  स्टाफ द्वारा  सीएससी बरमकेला में भर्ती कराया गया है ।

Saturday, June 29, 2019

सारंगढ चकदरहा नाला के पास मिले युवक की शव के मर्ग जांच पर हत्या का अपराध दर्ज

सारंगढ चकदरहा नाला के पास मिले युवक की शव के मर्ग जांच पर हत्या का अपराध दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना सारंगढ के मर्ग क्रमांक 59/18 धारा 174 जाफौ के मृतक मनोहर सिदार पिता कन्हैया सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन पैलपारा सारंगढ की मृत्यु की सूचना उसके रिस्ते के चाचा सूरजबली S/O पहाड़ सिंह गोड़ उम्र 65 वर्ष ने दिनांक 22.06.19 को थाना सारंगढ़ में दर्ज कराया था । 
मर्ग जांच में मृतक के वारिसान बताये कि मनोहर सिदार का विवाह नही हुआ था । मनोहर सिदार शराब पीने का आदी था अधिक मात्रा में रोज शराब पीता था । उसके बड़े भाई का विवाह हो रहा था है कि दिनांक 20.06.18 के सुबह काम करने के लिए घर से निकला था और  वापस नही आया । दो दिन बाद गांव में हल्ला हुआ कि मनोहर सिदार चकदरहा नाला के पास पठार में मृत पड़ा है ।
शव में कीड़ा लगकर  बदबू दे रहा है । परिजन शंका किये थे कि मनोहर  अधिक शराब पीता था संभवत: अत्यधिक शराब सेवन कर गिरकर फौत हुआ होगा । मर्ग जांच दौरान पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया एवं प्राप्त पी.एम. रिपोर्ट में कुछ आवश्यक क्युरी पोस्टमार्टमकर्ता डॉक्टर से कराया गया, जिसका रिपोर्ट प्राप्त हुआ है ।
पी.एम. एवं क्युरी रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु हत्यात्मक लेख होने से दिनांक 27.06.19 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 289/19 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Friday, June 28, 2019

राहुल गांधी ने आदिवासी नेता मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

राहुल गांधी ने आदिवासी नेता मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह अब आदिवासी नेता मोहन मरकाम राज्य कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. मोहन मरकाम कोंडागांव से विधायक हैं और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने उनको छत्तीसगढ़ में पार्टी की कमान सौंपी है.
बीते हफ्ते भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से नया अध्यक्ष नियुक्त करने का निवेदन किया था. तब उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उनके पास ज्यादा जिम्मेदारियां आ गई हैं.
मरकाम के साथ-साथ एक और आदिवासी नेता अमरजीत भगत भी इस पद के दावेदार थे. भगत उत्तरी छत्तीसगढ़ की सीतापुर विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं.
मरकाम छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी नेता हैं जिन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके लिए राज्य में पार्टी को मजबूत करना खासा चुनौतीभरा काम होगा. दरअसल बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां जोरदार सफलता मिली थी लेकिन पार्टी लोकसभा चुनाव में इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाई. यहां की कुल 11 में से कांग्रेस को दो जबकि भाजपा को नौ सीटें जीतने में कामयाबी मिली थी.

पुलिस ने दिखाई मानवता, वृद्ध अशहाय महिला के पति का किये अंतिम संस्कार,वृद्ध महिला को वृद्धा आश्रम भिजवाया गया

पुलिस ने दिखाई मानवता, वृद्ध अशहाय महिला के पति का किये अंतिम संस्कार,वृद्ध महिला को वृद्धा आश्रम भिजवाया गया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। ग्राम जमरगी थाना बागबहार जिला जशपुर में रहने वाली धनमति चौहान उम्र करीब 70 वर्ष व उसका पति पतिराम चौहान उम्र करीब 80 वर्ष घरघोड़ा के सब्जी मार्केट के पास रहकर आसपास भिक्षा मांगकर गुजर बसर कर रहे थे । 
दिनांक 25.06.19 को अधिक वृद्ध होने से *पतिराम चौहान* का देहांत हो गया । मृतक का शव सब्जी मार्केट के पास रोड किनारे पड़ा था, किसी ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दिया । तब घरघोड़ा ERV वाहन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक चमन सिन्हा को वृद्ध का शव सड़क किनारे पडे रहने की सूचना दिये । 
थाना प्रभारी घरघोड़ा अपने स्टाफ के साथ मौके पर आये और वृद्ध महिला धनमति चौहान से उसके वारिसान के संबंध में पूछताछ किये जिसने गांव तथा घरघोड़ा में कोई रिश्तेदार नही होना बतायी । वृद्ध की अवस्था देखकर थाना प्रभारी घरघोड़ा व स्टाफ द्वारा उसी दिन पतिराम चौहान के कफन दफन की व्यवस्था कर शव को छाल रोड़ में ले जाकर अंतिम संस्कार किये एवं वृद्ध महिला के भोजन आदि की व्यवस्था करवाये । 
आज थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा लैलूंगा सलखिया के वृद्धाश्रम ले जाकर धनमति चौहान को दाखिल करवाया गया हैं ।

Thursday, June 27, 2019

हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी से पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने 34 मासूम बच्चों को उतारा

हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी से पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने 34 मासूम बच्चों को उतारा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
राजनांदगांव। हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी से पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने 34 मासूम बच्चों को गुरुवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर उतारा. मानव तस्करी की आशंका पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि रायपुर से राजनांदगांव आ रही महिला वकील ने रेलवे पुलिस से मामले की शिकायत की थी.
उतारे गए सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच है, सभी एक समुदाय के बच्चे हैं. रेस्क्यू के बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. वहीं बच्चों को मुम्बई ले जा रहे दस युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है रायपुर से राजनांदगांव आ रही महिला वकील एस 5 बोगी में सफर कर रही थी. इसी बीच बोगी में एक साथ 34 बच्चों को देखा.
उन्होंने बच्चों को मुम्बई ले जा रहे युवकों से बातचीत की. इस दौरान मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ. वकील स्मिता ने तुरंत इसकी सूचना रायपुर रेलवे एसपी मिलना कुर्रे को दी. जिसके बाद आरपीएफ ने राजनांदगांव पुलिस के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई करते हुए बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू किया. बच्चों को मुम्बई ले जा रहे युवकों के पास से कोई आईडी नहीं मिली है.
बातचीत के दौरान युवकों ने वकील को बताया कि वे बच्चों को मदरसा में उर्दू पढ़ाने ले जा रहे हैं. जब आईडी कार्ड मांगा तो गोलमोल जवाब देने लगे. राजनांदगांव एएसपी यूबीएस चौहान का कहना है कि यह चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है. युवकों से पूछताछ की जा रही है. बच्चों से बाल कल्याण समिति बातचीत करके पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

पत्रकार से हुये लूट, मारपीट के मामले में अपचारी बालिका सहित युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। घटना दिनांक 16.06.2019 को रिचा शर्मा नाम की लडकी आहत/प्रार्थी हुमेश जायसवाल से फेसबुक पर दोस्ती कर रायगढ मिलने के लिये बुलायी ।
दोनो हुमेश के कार में सिंघनपुर की ओर घूमने गये थे कि रात्रि 10.00 बजें करीबन एक स्कार्पियों पर अज्ञात लोग आये रास्ता रोककर हुमेश के साथ हत्या करने की नियत से सिर, पैर में हाकी स्टीक एवं पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये और हुमेश से तीन मोबाइल, 5000/रू तथा ई.टी.व्ही. का मोजो किट लूट लिये और आरोपीगण अपने साथ रिचा शर्मा को बिठाकर ले गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 108/19 धारा 307,394,427,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्रापत कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार रिचा शर्मा के फेसबुक एकाउंट से पतासाजी किया जा रहा था तथा आहत/प्रार्थी एवं कथित रिचा शर्मा के मोबाइल नम्बर की जांच की गई । लड़की रिचा शर्मा के मिलने पर खुलासा हुआ कि बरभौना निवासी टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों ने हुमेश को सिंघनपुर बरभौना मार्ग में लेकर आने के लिये उसे बोला गया था और हुमेश के साथ मारपीट एवं लूट की घटना टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों द्वारा किया गया है । 
विवेचना दौरान घटना में उपयोग किये गये स्कार्पियों को दिनांक 26.06.19 को आनंद पटेल पिता मनहरण पटैल निवासी पामगढ थाना खरसिया के पास से बरामद किया गया पूछताछ पर आनंद पटैल ने घटना दिनांक को उसके स्कार्पियों वाहन क्र सीजी 13 यूसी/5200 में टिकेश डनसेना, पिताम्बर डनसेना, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना सभी निवासी बरभौना एवं शिव महंत, भूनेश्वर ग्राम गिधा*द्वारा सिंघनपुर जंगल में हुमेश जायसवाल को मारकर उससे रूपये, मोबाईल एवं ETV मोजो किट लूटा गया था और लड़की को साथ ले गये थे।
मामलें में आरोपी आनंद पटैल के मेमोरण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 395,397,120बी भादवि जोडी गई तथा गिरफ्तार आरोपी आनंद पटैल पिता मनहरण पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी पामगढ थाना खरसिया जिला रायगढ एवं अपचारी बालिका (कथित रिचा शर्मा काल्पनिक नाम) को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Wednesday, June 26, 2019

ऐसे अधिकारियों को दिल से सलाम : जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी

ऐसे अधिकारियों को दिल से सलाम : जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी, आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी।
करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये।
कलेक्टर की पहल पर शहर के जैन इंटरनेशनल स्कूल ने खुशी को अपने स्कूल में एडमिशन दिया। वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहेगी। खुशी के लिये विशेष केयर टेकर का भी इंतजाम किया गया है। स्कूल संचालक अशोक अग्रवाल ने कहा है कि खुशी की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्चा स्कूल प्रबंधन ही उठायेगा। खुशी को स्कूल छोड़ने जेल अधीक्षक  एस एस तिग्गा भी गये।
बताते चलें कि खुशी के पिता केंद्रीय जेल बिलासपुर में एक अपराध में सजायफ्ता कैदी हैं, जिसने पांच साल की सजा काट ली है। पांच साल और जेल में रहना है। खुशी जब पंद्रह दिन की थी तभी उसकी मां की मौत पीलिया से हो गयी थी। पालन पोषण के लिये घर में कोई नहीं था इसलिये उसे जेल में ही पिता के पास रहना पड़ रहा था।
कलेक्टर की पहल पर जेल में रह रहे 17 अन्य बच्चों को भी जेल से बाहर स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी ।

Monday, June 24, 2019

जमीन सौदे में धोखेबाजी, पति-पत्नि पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज

fraud case

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ । आवेदिका गीता साव पति भवानी साव निवासी प्रेमनगर चक्रधरनगर रायगढ  द्वारा दिये गये शिकायत पत्र की जांच थाना प्रभारी चक्रधरनगर से करायी गई है । शिकायत जांच में पाया गया कि अनावेदक रामलाल निषाद एवं उसकी पत्नी तुलकुंवर पत्नी तुलकुंवर ने सुनियोजित ढंग से गोपी राम पटेल ग्राम परसकोल का ऋण पुस्तिका जो गुम हो गया था 
को रामलाल निषाद प्राप्त कर भूमि स्वामी गोपीराम पटेल को अपना ससुर तथा अपनी पत्नी को गोपी राम पटेल की इकलौती वारिश बताकर पहले उक्त ऋण पुस्तिका को आवेदिका गीता साव और उसके पति भवानी साव को दिखाकर ऋण पुस्तिका में उल्लेखित भूमि को रहननामा (गिरवी) रखकर लिखा पढी कर 1,00,000 रूपये प्राप्त किये । उसके बाद उक्त भूमि को आवेदिका के पति के नाम पर एक स्टांप पत्र पर बिक्रीनामा लेख कर 1,71,800 रूपये धोखाधड़ी कर प्राप्त किये । इस प्रकार अनावेदकगण ने आवेदिका से कुल *2,71,800/- रूपये* प्राप्त कर लिये है ।
शिकायत जांच पर आज दिनांक 24.06.19 को रामलाल निषाद पिता नारायण निषाद, श्रीमति तुलकुंवर निषाद पति रामलाल निषाद के विरूद्ध अप.क्र.211/19 धारा 420,120 बी भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गुम बालिका को मुम्बई से लेकर आयी भूपदेवपुर पुलिस

गुम बालिका को मुम्बई से लेकर आयी भूपदेवपुर पुलिस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
थाना भूपदेवपुर में दिनांक 16.06.19 को 15 वर्षीय बालिका दिनांक 15.06.19 के दोपहर घर में बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट बालक के पिता ने दर्ज कराया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/19 धारा 363 ता0 हि0 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दरम्यान बालिका के मुंबई महाराष्ट्रा में होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुमति प्राप्त कर थाना भूपदेवपुर से प्र0आर0 146 जगेश्वर दिग्रस्कर एवं महिला आर0 796 कलिस्ता कुजूर को महाराष्ट्रा रवाना किया गया ।
पुलिस टीम ने दिनांक 19.06.2019 को मुंबई महाराष्ट्रा से नाबालिक बालिका को बरामद किये । बालिका का विधिवत बरामदगी पंचनामा तैयार कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है ।

Sunday, June 23, 2019

उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन 8 से 10 जुलाई तक

उत्कृष्ट खिलाड़ी LOGO के लिए इमेज परिणाम
उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन 8 से 10 जुलाई तक
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर में नवीन सत्र के लिए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन (फिजिकल टेस्ट) 8 से 10 जुलाई तक कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ के मैदान पर आयोजित की जाएगी।
प्रवेश हेतु छात्राओं को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत होना चाहिए। माध्यमिक स्तर तक अधिकतम आयु 14 वर्ष से कम एवं उच्च माध्यमिक स्तर तक अधिकतम आयु 18 वर्ष हो, एक ही कक्षा में लगातार 2 वर्षो तक अनुत्तीर्ण न हो, प्रवेश के लिए जिले या क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है।
आवेदन पत्र के साथ अंकसूची की सत्यापित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र, खेलकूद प्रमाण-पत्र के साथ 8 से 10 जुलाई तक एक दिन फिजिकल टेस्ट के लिए प्रात: 8.30 बजे से अभिभावक के साथ शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ में उपस्थित हो सकते है।
आवेदन पत्र कार्यालय में 6 जुलाई तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। बैटरी टेस्ट 10 प्रकार के होंगे। जिनमें 50, 100 मीटर दौड़, 400 एवं 800 मीटर दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रन, स्फूर्तिदायक परीक्षण, शक्ति परीक्षण, अपर बाड़ी बेंडिग़, पुश अप, लेज रेजिंग, शीट अप शामिल है।
प्रवेशित छात्राओं को कन्या क्रीडा परिसर छात्रावास में निवास करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Friday, June 21, 2019

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक पद के लिए 5 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 21 जून 2019/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 आंगनबाड़ी केन्द्र हटरी चौक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक पद हेतु 5 जुलाई  तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन नियत तिथि तक एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा आवेदिका को उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र जमा करना होगा। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।



शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन, जिला जेल के बंदियों ने किया योगाभ्यास

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन, जिला जेल के बंदियों ने किया योगाभ्यास 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, जिला जेल रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में परिरूद्ध बंदियों के लिए पतंजलि योग समिति रायगढ़, स्वयंसेवी संस्था दिव्य शक्ति के तत्वाधान में महिला एवं पुरूष के लिए सामूहिक योग का कार्यक्रम किया गया था। योग गुरू श्री शत्रुघन मेहर, श्री गोपी भाई, श्री एल.आर.साहू द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
महिला योग प्रशिक्षक श्रीमती पुष्पा शर्मा, पी.उषारानी, अंजली गुप्ता के द्वारा महिला बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया और योग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक श्री एस.के.मिश्रा ने योग के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग शरीर से रोगमुक्त का हार है। सभी को योग करना चाहिए, जिससे तन-मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सर्वोत्तम साधन है। योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने से शरीर रोगमुक्त हो जाता है।
उल्लेखनीय है जिला जेल रायगढ़ में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया जाता है। योग गुरू श्री अरविंद प्रधान द्वारा प्रतिदिन बंदियों को योगाभ्यास कराया जाता है। जिला जेल रायगढ़ में परिरूद्ध बंदी सीताराम कुशवाहा को बहुत सारी बीमारी थी। जेल के अंदर आने के बाद योग प्रशिक्षक के द्वारा नियमित शिविर में योगाभ्यास करवाया गया। जिनसे उनकी बीमारी ठीक हो गई और आज वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और प्रसन्न है और उन्होंने इसके लिए योग प्रशिक्षण श्री अरविंद प्रधान को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पंतजलि योग समिति रायगढ़ के गुरमुख दास, लालाराम साहू, स्वयंसेवी संस्था की श्रीमती पिंकी गोयल, सुनीता अग्रवाल, श्रीमती मधु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मनीला त्रिपाठी, श्रीमती विनीता मिश्रा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, अंजली गुप्ता सहित जिला जेल रायगढ़ के शिक्षक हेमंत नामदेव, विरेन्द्र तिवारी मुख्य प्रहरी, आशीष बाजेपयी फार्माशिष्ट, श्रवण पैकरा प्रहरी, शिवचरण राठिया प्रहरी, नरेन्द्र कुमार साहू प्रहरी उपस्थित थे।

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बच्चे एवं नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल एवं कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा पूर्व विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग करें तथा स्वस्थ एवं निरोग रहे। शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग बहुत आवश्यक है। सभी अपने जीवन में योग अपनाकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए आवश्यक है।
जिले भर में नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी,अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे, बीएड एवं नर्सिंग कालेज की छात्राएं, जनसामान्य तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन श्री प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
इस मौके पर योग प्रशिक्षिका कुमारी चुलेश्वरी साव, श्रीमती सविता गढ़तिया, श्रीमती सत्या उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को योगाभ्यास कराया। जिसमें शिथिलीकरण अभ्यास, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, स्कंध चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, योगासन, वाड़ासन, वृक्षासन,  पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन किया गया। खगेश्वर डनसेना एवं उनकी टीम ने योग का आकर्षक प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी ने शांतिपाठ भी किया।

इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर, पूरा वीडियो देखें

इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, जूटमिल चौकी के अंतर्गत, रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित लकड़ी के ताल में आज अचानक आग लग गई, रायगढ़ नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई,
साथ ही साथ जूटमिल चौकी और कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन टिम्बर लकड़ी टाल के मालिक मंजीत सिंह ने एएनआई न्यूज़ इंडिया से बात करके बताया कि उनको आग लगने के करणो का पता नई चला है और कितना नुकसान हुआ ये भी अभी तक इसका अंदाजा नही लगा पा रहे ,
साथ ही साथ इंश्योरेंस के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नई दिया। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

पेंशन एवं मजदूरी भुगतान के लिए बैंकर्स शिविर का आयोजन

पेंशन एवं मजदूरी भुगतान के लिए बैंकर्स शिविर का आयोजन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़,  उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल की  कारगर पहल पर पेंशन एवं मजदूरी भुगतान के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति बुधवार बैंकर्स शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हितग्राहियों को अपनी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है और वे इस शिविर के माध्यम से आसानी से अपनी समस्याओं का निदान प्राप्त कर रहे है। जिला पंचायत में 2 पेंशनर, बरमकेला में 12, सारंगढ़ में 86, पुसौर में 6, रायगढ़ में 18, खरसिया में 7, घरघोड़ा में 12, तमनार 63, लैलूंगा में 12 एवं धरमजयगढ़ में 5 एवं कुल 229 पेंशनरों की समस्याओं का समाधान किया गया।
वहीं मनरेगा के मजदूर में जिला पंचायत में 2, बरमकेला में 25, सारंगढ़ में 11, पुसौर में 8, खरसिया में 26, घरघोड़ा में 5, तमनार में 20, धरमजयगढ़ में 88 एवं कुल 192 श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

Thursday, June 20, 2019

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया रायगढ स्टेशन में SPARMV का निरीक्षण एवं एसआईजी निरीक्षण

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया रायगढ स्टेशन में SPARMV का निरीक्षण एवं एसआईजी निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, रेलवे प्रशासन द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों के त्वरित निदान हेतु नामित स्टेशनों में दुर्घटना राहत यान /दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण यान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बचाव दल को कम से कम समय में दुर्घटना स्थलों में पहुंच सुनिश्चित करने तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के तहत स्वचालित दुर्घटना राहत (SPART) एवं स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) का प्रावधान भी किया गया है।
इसी क्रम में मंडल के रायगढ स्टेशन में स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) की सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान एक चलित मिनी अस्पताल है जिसमें इलाज से संबधित सारी सुविधाओं का प्रावधान होता है। इन राहत गाडियों की नियमित निरीक्षण संबंधित विभागों के प्रमुख एवं समिति प्रमुख द्वारा की जाती है।   
        इसी संदर्भ में आज दिनांक 19 जून 2019 को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा रायगढ स्टेशन में उपलब्ध स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) एंव रायगढ स्टेशन का SIG निरीक्षण किया गया। आज प्रातः गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में निरीक्षण टीम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर से रायगढ स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पटरियों, रेलवे ब्रिजों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
   रायगढ स्टेशन में उपलब्ध स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल टेªन के निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक को राहत दल द्वारा आपातकालीन स्थित में विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हुए राहत कार्य के दौरान किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन कर दिखाया गया। उन्होनें उपकरणों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान में उपलब्ध मिनी आपरेशन थियेटर, दवाइयों, आक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य मेडिकल उपकरणों आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके पश्चात् मानवसहित समपार संख्या 289 कोतरा फाटक का निरीक्षण कर गेट में संरक्षा से संबंधित सभी मापदंडों का अवलोकन किया।
       इसके पश्चात् अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में मंडल सेवा वृद्धि समूह टीम द्वारा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से रायगढ स्टेशन का SIG (Service Improvement Group) निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बंदोपाध्याय ने प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, कमसम, केटरिंग स्टाल, स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया, रिटायरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया।
      सरुकेटिंग एरिया का निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सामने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने एवं स्थानीय कलाकृतियों से सौदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालयों में उपलब्ध सुविधाओं तथा शौचालयों के साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। कमसम में जाकर उन्होंने वहां की स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा केटरिंग स्टाल में रूककर वहां उपलब्ध खाद्य-सामग्री एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके पश्चात्् वे रिटायरिंग रूम जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जाॅच की।
     निरीक्षण टीम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जी.के.चक्रवर्ती, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(फ्रेट) श्री आर.रंगाराव, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (लाइन) श्री विकास सोनी, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, मंडल इंजीनियर(पूर्व) श्री उत्कर्ष पाण्डेय तथा मंडल परिचालन प्रबंधक(कोचिंग) श्री मसूद आलम अंसारी शामिल थे।

Tuesday, June 18, 2019

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 2 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 2 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 2 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित की गई है।

इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन नियत तिथि तक एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 30 आंगनबाड़ी केन्द्र बाजीनपाली महरापारा, बाजीरावमहरापारा तथा वार्ड क्रमांक 7 लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु एक-एक पद एवं वार्ड क्रमांक 7 इंदिरानगर ए तथा वार्ड क्रमांक 27 प्राचीविहार में आंगनबाड़ी सहायिका हेतु एक-एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं एवं सहायिका पद हेतु 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। ऐसे कार्यकर्ता एवं सहायिका जिन्हें पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है उन्हें दोबारा सेवा में नहीं लिया जाएगा।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news