Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Sunday, January 5, 2020

चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

पुलिस चौकी जुटमिल : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पुलिस चौकी जुटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि छातामुड़ा बीच बस्ती में रहने वाला कार्तिक राम निषाद अपने घर में चोरी की बाइक छिपा कर रखा है ।
सूचना पर जुटमिल प्रभारी द्वारा थाने के ए.एस.आई. खेमराज पटेल के हमराह पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक बनारसी सिदार, जीतराम लहरे, शैलेंद्र पैंकरा और बसंत सिदार को तस्दीकी के लिए भेजी ।  पुलिस स्टाफ संदेही कार्तिक राम निषाद के घर जाकर उससे पूछताछ किए तो कार्तिक राम निषाद बताया कि करीब ढाई महीने पहले सराईभदर में एक घर के सामने दिन के समय सुना पाकर होंडा साईन काले रंग का मोटरसाइकिल CG 13 H - 0464 चुराकर घर में छुपा कर रखा हूं । 
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद किया गया । उक्त बाइक चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक 04.01.2020 को बाईपास रायगढ़ में रहने वाले मोहन प्रसाद सोनी पिता रामसागर प्रसाद सोनी उम्र 55 साल द्वारा आज आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है  ।  आवेदक/प्रार्थी के बताये अनुसार दिनांक 19.10. 2019 को घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसे अपने स्तर पर पतासाजी कर रहा था ।
चोरी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/ 20 धारा 379 भादवि दर्ज कर आरोपी कार्तिक निषाद पिता अमृतलाल निषाद उम्र 24  साल निवासी छातामुड़ा बीच बस्ती चौकी  जुटमिल थाना कोतवाली  को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Thursday, January 2, 2020

महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने की शिकायत पर जुर्म दर्ज

जातिगत गालौच के लिए इमेज परिणाम
महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने  की शिकायत पर जुर्म दर्ज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़ . थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत महिला द्वारा गत नवम्बर माह में उप अभियंता सोनल जैन जनपद पंचायत बरमकेला के विरूद्ध इस आशय का आवेदन दिया गया था कि सोनल जैन के रायगढ हिमालया हाईटस स्थित घर में घरेलू कार्य करने लिये गांव के सरपंच के माध्यम से लगी थी ।
सोनल जैन के घर में झाडू पोछा बर्तन का काम करती थी । एक-दो दिन तक सोनल जैन का व्यवहार ठीक था किन्तु उसके बाद सोनल जैन इस पर जातिगत टीका-टिप्पणी करती और हाथ उठाना, मारपीट करना शुरू कर दी जिसके बार में अपने पिता को मोबाईल पर बताई । इसके पिता इसे लेने सोनल के घर गये तो पहले उसके पिता से नहीं मिलने दी बाद में दोनों बाप- बेटी को अपने पद का धौंस दिखाकर जातिगत गाली गलौच की ।
जांच में आवेदिका, गवाहों के कथन पर उपरोक्त तथ्य पाये जाने पर शिकायत जांच पर से दिनांक 01.01.2020 को थाना प्रभारी सरिया द्वारा अनावेदिका सोनल जैन के विरूद्ध अप.क्र. 01/2020 धारा 294,323, 506 (B) IPC, 3(1)(10) अनूसूचित जाति जानजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

Wednesday, January 1, 2020

नववर्ष की शुरूवात शहीद के परिजनों का सम्मान के साथ

नववर्ष की शुरूवात शहीद के परिजनों का सम्मान के साथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ. सरिया पुलिस द्वारा नववर्ष की शुरूवात बरमकेला थानाक्षेत्र के ग्राम संडा में रहने वाले शहीद आरक्षक  सुभाष बेहरा के परिजनों का कुशल-क्षेम लेकर किया गया ।
आज दिनांक 01.01.2020 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक अपने स्टाफ के साथ ग्राम संडा अमर शहीद सुभाष बेहरा के  घर जाकर परिजनों से मिलकर उनका कुशल मंगल पूछा गया। 
टी.आई. वासनिक द्वारा शहीद के परिजनों को ससम्मान शाल व श्रीफल भेंट कर  जिला पुलिस की ओर से कृतज्ञता जाहिर किए व उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दिये । थाने के स्टाफ द्वारा शहीद सुभाष बेहरा के भतीजे से उनके घर पर केक कटवाये । 
इस दौरान शहीद सुभाष बेहरा की मां, बडे भैया, भाभी व भतीजी-भतीजा एवं थाना सरिया के आरक्षक श्याम प्रधान, भोजराम नट एवं महिला आरक्षक कौशल्या पटेल मौजूद थी ।

Monday, December 30, 2019

मुख्यमंत्री ने शीतलहर से बचाव के संबंध में जिला कलेक्टर एवं नगरीय निकायों को दिए विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के लिए इमेज परिणाम
मुख्यमंत्री ने शीतलहर से बचाव के संबंध में जिला कलेक्टर एवं नगरीय निकायों को दिए विशेष निर्देश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों एवं नगरीय निकायों को विशेष निर्देश दिए है, ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिया है कि वे स्वयं महत्वपूर्ण स्थलों में अलावा जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि रैन बसेरा एवं नाईट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहे। प्रदेश में शीतलहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो, आवश्यकता पडऩे पर नये रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए।     
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में शीतलहर एवं पाला की स्थिति उत्पन्न होने पर उसके बचाव व उपाय के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। माह दिसम्बर से जनवरी के बीच ठंड की अधिकता होने पर शीतलहर का प्रभाव रहता है। ऐसे समय में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बसे नि:सहाय, आवासहीन, गरीब, वृद्ध एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थी आदि लोग ठंड से प्रभावित हो सकते है। शीतलहर के समय जनसामान्य जितना संभव हो घर के अंदर रहें, अति आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकले।
मौसम से संबंधित समाचार व आपातकाल के संबंध में जारी समाचारों को ध्यान से सुने और उनका पालन करें। वृद्ध व्यक्तियों का ध्यान रखे तथा उन्हें अकेला न छोड़े। ऐसे आवास का उपयोग करें जहां तापमान सही रहता हो, आवश्यकतानुसार गर्म पेय पीते रहे। बिजली का प्रवाह अवरूद्ध होने की स्थिति में फ्रीज में खाने के सामान को 48 घंटे से अधिक न रखे। शीतलहर से बचाव हेतु टोपी या मफलर का भी उपयोग करें एवं अथवा सिर व कान ढककर रखे। यदि कोई व्यक्ति केरोसिन व कोल के हीटर का उपयोग करते है तो गैस व धुंए निकलने के लिए रोशनदान की व्यवस्था रखे। स्वास्थ्यवद्र्धक खाने का उपयोग करें।
यदि सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे जैसे नाक, कान, पैर व हाथ की उंगलियां आदि लाल हो तो तत्काल स्थानीय चिकित्सक से परामर्श लें। असामान्य तापमान की स्थिति, अत्यधिक कांपना, सुस्ती, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी हो तो तत्काल स्थानीय चिकित्सक से परामर्श लें। रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन व सदृश्य श्रेणी के नि:सहाय व्यक्तियों को रैन बसेरा व अस्थायी शरण स्थलों में ठहराने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए।

Thursday, December 26, 2019

देर रात्रि प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी पत्नी वाहन नहीं मिलने पर पति ने डायल 112 राइनो को किया फ़ोन

देर रात्रि प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी पत्नी वाहन नहीं मिलने पर पति ने डायल 112 राइनो को किया फ़ोन 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
राइनो का मेडिकल इमरजेंसी इवेंट पहुँचाया अस्पताल
रात्रि करीब 23:30 बजे कोतवाली राइनो-1 को किरोडीमलनगर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिये उसके पति द्वारा डॉयल 112 को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट दिया गया । इवेंट पर किरोडीमलनगर पहुंचे आरक्षक सुरेश मिंज, थाना कोतवाली को कॉलर/महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव के कारण बहुत ज्यादा पेट दर्द हो रहा है, 
गाड़ी बुलाने का प्रयास किये मिल नहीं मिल रही है , इसलिये 112 को कॉल किये । आरक्षक सुरेश मिंज द्वारा महिला श्रीमती भारती महंत उम्र 32 वर्ष को ERV वाहन में बिठाकर के.जी.एच. लेकर आया जहां रात्रि 03.00 बजे महिला ने 2.400 KG की स्वस्थ्य लड़की को जन्म दी है । प्रसूता एवं कॉलर ने आरक्षक सुरेश मिंज व ERV चालक को रात्रि हॉस्पीटल बुलाकर धन्यवाद दिये ।

Monday, December 23, 2019

गाँव के गांवटिया ने ठेकेदार साथियों के साथ मिलकर की ने जिंदल के सहायक प्रबन्धक के साथ कि मारपीट लगाई गई गंभीर धाराएं

गाँव के गांवटिया ने ठेकेदार साथियों के साथ मिलकर की ने जिंदल के सहायक प्रबन्धक के साथ कि मारपीट लगाई गई गंभीर धाराएं


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 21 दिसम्बर को हुए मतदान के बाद  नगर निगम रायगढ़ की मतपेटी को देर रात केआईटी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। इसी तरह अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के भी मतपेटियों को संबंधित नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया।
दिनांक 12.12.19 के दोपहर जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार  मिश्रा को कंपनी के कैंपस में बुलाकर उनके साथ मारपीट कर गाड़ी में बिठा कर अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय चार ठेकेदार को तमनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामले में धारा 452, 365 भादवि जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।         
ज्ञात हो कि श्री दिलीप कुमार मिश्रा पिता गोपीनाथ मिश्रा उम्र 49 वर्ष  सा- जिंदल हास्टल  जिंदल पावर लिमि तमनार द्वारा दिनांक 13.12.2019 को थाना तमनार में आवेदन दिया गया था कि दिनांक 12.12.2019 को दोपहर में  ठेकेदार विश्वास पटनायक, चंद्रशेखर दास, विनायक पटनायक एवं संतोष गुप्ता के द्वारा संस्थान में घुसकर गाली गलौच कर जान से मारनें की धमकी देते हुये मारपीट कि गई है ।
आवेदन पर अपराध क्रमांक 263/ 19 धारा 294, 506,323,34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । विवेचना दरमियान आहत दिलीप कुमार मिश्रा का मुलाहिजा, कथन एवं गवाहों का कथन लिया गया जिसमें आरोपियों द्वारा धारा 452, 365 ताहि का अपराध घटित करना पाए.
आरोपी 1- विश्वाल पटनायक उर्फ गुड्डन पिता विजय शंकर पटनायक उम्र 40 साल निवासी तमनार 2- विनायक पटनायक पिता अश्वनी पटनायक उम्र 21 साल निवासी तमनार 3- चंद्रशेखर दास वैष्णव उर्फ अजय दास वैष्णव पिता दामोदर दास वैष्णव उम्र 38 साल तमनार 4-संतोष गुप्ता पिता तुलसी गुप्ता 22 साल निवासी तमनार को दिनांक 22.12. 2019 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।     

Sunday, December 22, 2019

नगरीय निकाय निर्वाचन : स्ट्रांग रूम को किया गया सील 24 दिसम्बर को होगी मतगणना

नगरीय निकाय निर्वाचन : स्ट्रांग रूम को किया गया सील 24 दिसम्बर को होगी मतगणना  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 21 दिसम्बर को हुए मतदान के बाद  नगर निगम रायगढ़ की मतपेटी को देर रात केआईटी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। इसी तरह अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के भी मतपेटियों को संबंधित नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया।
नगर पालिक निगम रायगढ़ हेतु मतपेटी के लिए स्ट्रांग रूम को सील करते समय सामान्य प्रेक्षक श्री अनुराग पाण्डेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम श्री आशीष देवांगन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलिंग का कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशंवत कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर को मतगणना का कार्य आरंभ हो जाएगा।
इसके लिए सुरक्षा से संबंधित समस्त प्रबंध किए गए है। स.क्र./112/उषा किरण फोटो..1 से 4 तक 24 दिसम्बर मतगणना के दिन समस्त देशी व विदेशी मंदिरा दुकानें रहेगी बंद रायगढ़, 22 दिसम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम  की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन/उप निर्वाचन 2019 हेतु 24 दिसम्बर 2019 मतगणना के अवसर पर 
रायगढ़ जिले में समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2घघ) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ) दुकानें, एफ.एल-3 होटल बार तथा भण्डारण भाण्डागार को संपूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुख को शुष्क अवधि में मदिरा का किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थान से बिक्री एवं परिवहन न होने पाए इसका कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।

ओड़िशा से पिकअप के जरिये लायी जा रही अवैध धान की खेप पकड़ाई

ओड़िशा से पिकअप के जरिये लायी जा रही अवैध धान की खेप पकड़ाई 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
टी.आई. वासनिक के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा फिर की गई अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही             
रायगढ़. दिगर प्रांत के धान को जिले में निषेध करने के लिए प्रशासन व जिला पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आज दिनांक 22.12. 2019 के सुबह पुनः मुखबीर सूचना पर सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ीसा की ओर से पिकअप वाहन में लाई जा रही अवैध धान की बड़ी खेप को ग्राम साकरा के पास पकड़ा गया जिस पर पुलिस व मंडी अधिकारियों द्वारा पृथक- पृथक कार्यवाही की गई है।           
नगरीय निकाय के लिए दिनांक 21.12.2019 को जिले के सरिया थाना क्षेत्र में नगर पंचायत सरिया के 15 वार्डों में भी  मतदान किया जा रहा था ।  पुलिस चुनावी सुरक्षा व्यवस्था में लगे होने कि सोचकर आरोपी द्वारा ओडिशा की धान को जिले  में लाकर खपाने की योजना से लाया जा रहा था ।  निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा आरोपी की योजना को भांप कर अपनी विशेष टीम के कुछ सदस्यों को बॉर्डर के रास्ते प्रवेश होने वाले वाहनों को चेक करने तथा मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने लगाये हुए थे.
आज सुबह पिकअप वाहन में अवैध धान ओडिशा से निकलने की सूचना मुखबिर द्वारा टी.आई. वासनिक को दिया गया जिस पर टीआई वासनिक सुबह भोर से ही स्टाफ सांकरा मार्ग पर नाकेबंदी के लिए लगाये हुए थे कि सुबह करीब 07.00 बजे वाहन क्र OD -17-S-0518 का चालक  जिले के सांकरा ग्राम में प्रवेश कर रहा था जिसे प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव द्वारा हाथ देखकर रोकने का प्रयास किया गया पिकअप वाहन का चालक वाहन रोककर तेज गति से वाहन भगाता आगे बढ़ा इसे स्टाफ द्वारा वाहन से पीछा कर पकड़े ।
पिकअप चालक ने अपना नाम दिलीप पिता जयदेव मिर्धा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोड़पल्ला थाना अम्बाभोना जिला बरगढ़ उड़ीसा बताया । पिकअप में 75 बोरी धान वजन 30 क्विंटल लोड़ था । पुलिस स्टाफ द्वारा चालक से पूछताछ कर कागजातों की मांग किए, चालक से समाधान कारक जवाब व दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस स्टाफ द्वारा धान में वाहन के सचिव कृषि उपज मंडी बरमकेला के सुपुर्द किया गया जहां मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान पर कार्यवाही की गई है साथ ही सरिया पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध अप.क्र. 182/19 धारा 279 ता.हि. 130(3),146/196 मोटर व्हीकल एक्ट एवं धारा 102 CrPC की कार्यवाही की गई है।     
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव , आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, प्रशांत पंडा एवं श्याम प्रधान की महती भूमिका रही है ।

Thursday, December 19, 2019

90 स्थायी वारंटियों को कराया गया न्यायालय हाजिर, गुंडा निगरानी बदमाशों को दी जा रही है कड़ी चेतावनी

90 स्थायी वारंटियों को कराया गया न्यायालय हाजिर, गुंडा निगरानी बदमाशों को दी जा रही है कड़ी चेतावनी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से वारंटियों तथा गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध अभियान
  • अभियान दौरान वारंट तामिली और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में आयी तेजी
  • लायसेंसी शस्त्र कराये गये जमा, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर
रायगढ़. राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता सभी जिलों में लागू की गई है । जिले में निकाय निकाय निर्वाचन 2019 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने हेतु जिला प्रशासन व जिला पुलिस की तैयारी लगभग पूर्ण है। जिले में 9 नगर निकाय चुनाव - नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया, नगर पंचायत बरमकेला, सरिया, पुसौर, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा में होना है ।
सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है । शहर में 18 पुलिस पेट्रोलिंग कल से मतदान पूर्ण होने तक भ्रमणशील रहेंगे । इसी प्रकार नगर पालिक खरसिया में 03 एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 2-2 पुलिस पेट्रोलिंग निरंतर पेट्रोलिंग पर रहेंगे ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इन सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में एक-एक राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु नियुक्त किये है जो पोलिंग बूथ में बल वितरण से लेकर मतगणना तक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे तथा हर गतिविधियों से पुलिस अधीक्षक व कंट्रोल रूम रायगढ़ को अवगत कराते रहेंगे ।
निकाय चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी राजपत्रित व थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग आहूत कर सभी राजपत्रित अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । मीटिंग में वारंट तामिल, गुंडा बदमाशों पर निगरानी, प्रतिबंधात्मक/लघु कार्यवाही अधिक से अधिक कराने के साथ शस्त्र लाइसेंसियों पर निगाह रखने जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ ।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा निर्देश पर माह दिसंबर से सभी थाना/चौकी क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है । 1दिसम्बर से अब तक 90 स्थाई वारंटी तथा 116 गिरफ्तारी वारंटियों के वारंट तामिल कर उन्हें न्यायालय हाजिर कराया गया है । इसी प्रकार लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बेतहाशा वृद्धि हुई है । इन 18 दिनों में 85 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । 47 व्यक्तियों को जुआ/सट्टा में पकड़ा गया । अदतन बदमाश 35 व्यक्तियों पर 110 CrPC की कार्यवाही की गई । शांति व्यवस्था भंग करने वाले 52 व्यक्तियों पर 151 CrPC तथा 680 व्यक्तियों के विरूद्ध 107,116(3) CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।
इसी प्रकार जिन थाना क्षेत्र अन्तर्गत निकाय चुनाव हो रहे हैं । उन थाना क्षेत्रों के लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने का आदेश प्राप्त होने पर बैंक सुरक्षा तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे लाइसेंसी शस्त्रों को छोड़ 253 लाइसेंसी शस्त्र थाने में जमा कराया गया है । वहीं जिलादंडाधिकारी महोदय रायगढ़ के न्यायालय में 21 व्यक्तियों कोे जिला बदर कराने की कार्यवाही की जा रही है ।
साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गुंडा बदमाश व असामाजिक तत्व जो चुनाव दौरान शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं । उन्हें थाना/चौकी बुलाकर कड़ी समझाइश के साथ चेतावनी दी जा रही है कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी । इसके अतिरिक्त सायबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है । चुनाव दौरान गलत, भ्रामक और सनसनी फैलाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो आदि के मामले में जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज निकाय चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा रक्षित केन्द्र जाकर सुरक्षा ड्यूटी दौरान क्या करें, क्या ना करें इसकी जानकारी देते हुए ड्यूटी का पूर्वाभ्यास कराया गया है ।

Wednesday, December 11, 2019

किसानों से हर हाल में खरीदेंगे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान, चाहे समय बढ़ाना पड़े या धान खरीदी किश्तों की संख्या : श्री भूपेश बघेल


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री ने की किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार हर हाल में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से धान की खरीदी करेगी, इसके लिए चाहे धान खरीदी का समय बढ़ना पड़े या धान खरीदी किश्तों की संख्या।
मान लीजिए तीन फेरी में या पांच फेरी में जमा करना है, तो यदि आवश्यकता पड़ती है तो इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां पुलिस लाइन मैदान में बालोद और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रवाना होने के पहले मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री ने किसानों से धान खरीदी के संबंध फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अपवाह वे लोग फैला रहे हैं, जो धान खरीदी में दलाली करते रहे हैं और दूसरे प्रदेशों का धान छत्तीसगढ़ में खपा रहे थे ।
धान की तौलाई और ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने धान खरीदी की सुचारू और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं । यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसानों को नाहक परेशान करेंगे, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों का हित सर्वोपरि है । किसानों का राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। मैं आश्वस्त करता हूं कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Sunday, December 8, 2019

लूटपाट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड में

लूटपाट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड में

TOC NEWS
 @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। दिनांक 08.11.19 को थाना पुसौर क्षेत्रान्तर्गत ठेकेदारी करने वाले सुनील साहू पिता शत्रुघन साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नावापारा (अ) थाना पुसौर से ग्राम बोडाझरिया एवं लोहाखान के बीच मोटर सायकल पर सवार चार युवकों द्वारा लाल मिर्च पाउडर आंखों में डाल कर पर्स व मोबाइल सैमसंग J7 लूट कर भाग गये थे ।
घटना के संबंध में पीडित सुनील साहू के रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 220/19 धारा 394 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
विवेचना के दरम्यान पुसौर पुलिस द्वारा दिनांक 14.11.2019 प्रकरण के आरोपी 1- मार्शल यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 20 वर्ष, 2- नारायण दास महंत पिता बालू दास महंत 19 वर्ष एवं उसके साथी अपचारी बालक से पूछताछ कर उनके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा सुनील साहु की मोबाइल सैमसंग J7 एवं उसका पर्स बरामद किया गया था ।
आरोपियों का एक साथी विशाल यादव उर्फ बंटी पिता रामरतन यादव उम्र 21 साल निवासी राजीवगांधी नगर भजनडीपा रायगढ़ फरार था, जिसे आज 07.12.19 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Friday, November 29, 2019

आमद देने में लेटलतीफी करने वाले दो आरक्षक निलंबित, आदर्श आचार संहिता में लापरवाही पर सख्त हुए एसपी

आमद देने में लेटलतीफी करने वाले दो आरक्षक निलंबित, आदर्श आचार संहिता में लापरवाही पर सख्त हुए एसपी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकियो में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन थाना/चौकी में स्थानांतरित कर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। स्थानांतरण पश्चात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र आमद दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किये थे । 
साथ ही यह भी बताया गया था कि वर्तमान में नगरी निकाय 2019 के परिपेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है अवकाश आदि पर रोक लगाई गई है । इसके बावजूद जिले के थाना कोतरारोड के आरक्षक धनुर्जय बेहरा तथा रक्षित केंद्र रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक आशीष सोनकर अपनी पदस्थापना स्थल से नवीन पदस्थापना के लिए रवानगी लेकर आमद देने में लेटलतीफी बरती जा रही थी । 
जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुशासनहीनता की श्रेणी में लेकर आज दोनों कर्मचारियों को निलंबित किए हैं , जिनका निलंबन के दौरान मुख्यालय रक्षित केंद्र रायगढ़ रहेगा । साथ ही सभी थाना /चौकी प्रभारियों को पुनः कर्मचारियों को पदस्थापना स्थल पर शीघ्र आमद दिए जाने एवं आचार संहिता दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Tuesday, November 26, 2019

पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई

पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़ : दो दिन पहले पहाड़ के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिलने के मामले में पुलिस ने अब एक नई खोज की है। वास्तव में, एक विधवा महिला ने इस नवजात को जन्म दिआपया। जनता के गुस्से के डर से लड़की को चुपके से उसे अपने प्रेमी के घर में छोड़ दिया गया। लेकिन प्रेमी ने भी नवजात को लावारिस छोड़ दिया।   
दरअसल यह घटना रिजाद क्षेत्र के खरसिया इलाके की बताई जा रही है। एक विधवा को अपने युवा पड़ोसी संजय से प्यार हो गया था। जानकारी के अनुसार दोनों में अवैध संबंध थे। आरोपी पहले भी कई बार गर्भ में बच्चे को मारने की कोशिश कर चुका है। इसलिए उसने गर्भपात की दवाएं भी खिला दीं, लेकिन बच्चा सुरक्षित रहा। फिर जब युवती नवजात को प्रेमी के घर छोड़ आई तो आरोपी ने अपने पिता और महिला सरपंच के साथ मासूम को पहाड़ पर छोड़ दिया और पुलिस को सूचना दी और एक झूठी कहानी रच डाली।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच की गई, और उनमें से एक ने पुलिस को उस महिला के बारे में बताया जो कुछ समय से गांव में गर्भवती थी। जब महिला से पूछताछ की गई, तो उसने बताया गया कि मेरे पास पांच दिन पहले एक बच्चा था।
जिसने अपने प्रेमी का घर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मेरा एक बेटा और एक 16 साल की बेटी है। मुझे बदनामी का डर था, इसलिए मैंने लड़की को उनके पास छोड़ दिया। अब पुलिस ने कहा-झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।

युवती को 5 लाख रूपये की मांग कर चरित्र हनन की धमकी, युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज

युवती को 5 लाख रूपये की मांग कर चरित्र हनन की धमकी, युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना कोतवाली में दिनांक 24.11.2019 को 23 वर्षीय युवती द्वारा मधुबन पारा रायगढ के विनय जायसवाल पिता राम बच्चन जायसवाल के विरूद्ध पांच लाख रूपये की मांग कर रूपये प्राप्त नहीं होने पर किसी लड़की की अर्ध नग्न तस्वीरें फेसबुक में पोस्ट कर उसमें युवती के नाम का उल्लेख कर दिया  ।           
पीडिता बतायी कि पिछले 4-5 सालो से विनय जायसवाल को जानती है । करीब डेढ साल पहले विनय जायसवाल इसे धमकी दिया था कि उसके पास इसकी अश्लील तस्वीरे है जिसे वह इंटरनेट में डाल देगा । उसकी धमकी पर युवती हर महीने विनय को रूपये दिया करती थी । विनय जायसवाल युवती की तनख्वाह भी उसके आफिस से ले जाया करता था। 
 
युवती बतायी कि अबतक दो से ढाई लाख रूपये विनय को दे चुकी हूं तथा करीब 15 दिनों पहले विनय 5 लाख रूपये की मांग किया था जिसे देने में असमर्थ होने पर दिनांक 24-11-2019 को विनय जायसवाल के द्वारा मोबाईल पर कॉल कर और व्हाटसअप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिया है.
इसे भी पढ़ें :- 95000 करोड़ के आरोपी को मोदी ने बना दिया महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री
 
अपने फेसबुक आईडी में किसी लडकी की अर्द्ध नग्न तस्वीरें डालकर उसमें युवती का नाम नीचे उल्लेख किया । युवती के आवेदन पत्र पर आरोपी विनय जायसवाल के विरूद्ध अप.क्र. 1007/19 धारा 509(ख) भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
इसे भी पढ़ें :- ‘श्वेत हनी’ का चमड़ीखोर ‘छोटू’… IAS एस. के. मिश्रा : ”लोक स्वामी” की पोल खोल वीडियो ख़बर
 

Wednesday, November 20, 2019

कर्मचारी की सुरक्षा में लापरवाही, प्लांट प्रबंधन पर कार्यवाही

कर्मचारी की सुरक्षा में लापरवाही, प्लांट प्रबंधन पर कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत सिंघल प्लांट, तराईमाल में दिनांक 13.11.19 को रात्रि शिफ्ट ड्यूटी में कार्य कर रहे क्रेन मशीन आपरेट कृष्णा अगरिया उम्र 22 वर्ष की रात्रि करीब 09.30 बजे फर्नीश क्वायल (भट्टी) में अचानक विस्फोट हो जाने से मटेरियल छिटक कर कृष्णा अगरिया (मृतक) को लगा जिसे काफी चोंट आई और वह काफी जल गया ।
ईलाज के लिये कृष्णा अगरिया को रायगढ अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत बताया । घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा के मर्ग क्रमांक 49/19 धारा 174 जा.फौ. की जांच में मृतक की मौत कारखाना प्रबंधक संचालक एवं अन्य द्वारा फैक्ट्री के मशीनी उपकरण के देख रेख में लापरवाही बरतने

arogya sewa kendra bhopal DR vinod mishra

एवं कार्यरत कर्मचारी को पर्याप्त सुरक्षा सामाग्री प्रदाय नही करने से दुर्घटना होने से आई चोंट से होना पाये जाने पर अप.क्र. 221/19 धारा 287,304 (A) IPC का अपराध सिंघल प्लांट प्रबंधक संचालक एवं अन्य के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

संचार क्रांति के दौर में गृहिणी महिलाएं भी सीख रही कम्प्यूटर चलाना

 संचार क्रांति के दौर में गृहिणी महिलाएं भी सीख रही कम्प्यूटर चलाना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ई-साक्षरता का हो रहा सफलता पूर्वक संचालन
पदमा, सुमन, वीणा, प्रमिला अब सीख गयी है फोल्डर फाईल और ईमेल आईडी बनाना
रायगढ़, रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ई साक्षरता से जुड़कर महिलाएं कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं। संचार क्रान्ति के इस दौर में छत्तीसगढ़ और अधिक डिजिटल साक्षर बने और महिलाएं अपनी कार्य क्षमता बेहतर कर सके इसी उद्देश्य को लेकर निरन्तर महिलाओं को ई साक्षर बनाया जा रहा है। इसका सार्थक लाभ यह हो रहा है कि महिलाएं कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला लोक शिक्षा समिति रायगढ़ द्वारा गृहिणी महिलाएं एवं युवतियां को 30 दिनों का कम्प्यूटर की बैसिक जानकारी दी जा रही है। रायगढ़ बंगाली कालोनी निवासी श्रीमती वीणा साहू कम्प्यूटर चलाना सीख रही हैं। उन्हें ईमेल आईडी बनाना फाईल बनना और फोल्डर बनाना सीख गई । अब उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दे रही है।
विनोबा नगर निवासी सुमन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे शासन की सार्थक पहल बताया। बोईदादर निवासी श्रीमती पदमा वस्त्रकार ने कहा कि पहले कम्प्यूटर का माउस चलाना नहीं आता था। लेकिन ई-साक्षरता से जुड़कर कम्प्यूटर के पार्ट और जरुरी जानकारी हो गई है और काफी अच्छा लग रहा है। प्रमिला पांडेय ने बताया कि आधुनिक तकनीकी की जानकारी होने से मोबाइल से बहुत जानकारी मिल जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि जिला परियोजना अधिकारी श्री डी के वर्मा और सहायक परियोजना अधिकारी श्री एस के प्रधान के दिशा-निर्देश में ई एजुकेटर श्रीमती सरस्वती सोनी, भोला यादव के द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 9 मार्च 2019 से अब तक चार बेच का संचालन किया गया है। 125 पंजीकृत में मूल्यांकन में 95 महिलाओं ने सफलता हासिल कर लिए हैं। साथ ही महिलाओं को अनेक गतिविधियों में शामिल करके उनका कौशल विकास किया जा रहा है। इनमें व्यक्ति विकास, जीवन मूल्य, नागरिक कर्तव्य, आत्म रक्षा, विधिक साक्षरता आदि गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही कम्प्यूटर परिचय, मोबाइल परिचय, डिजिटल डिवाइस चलाना, फाईल फोल्डर बनाना, इंटरनेट चलाना सिखाया जा रहा है।
वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओंं में मीनू यादव, नीलिमा प्रधान, सविता यादव, वीणा साहू, देवमति यादव, सीमा मिश्रा, कुन्ती मालाकार, कुसुमलता चतुर्वेदी, उर्वशी मालाकार, संस्कृति तिवारी, शालिनी चौहान, सुषमा यादव, काजल डनसेना, प्रतिमा, परिधि वस्त्रकार, पदमा वस्त्रकार, पदमिनी यादव, रजनी यादव, उत्तरा देवी यादव, प्रमिला पाण्डेय, स्वीकृति तिवारी,खेल कुमारी और रूकमणी मालाकार शामिल है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news