Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Saturday, May 23, 2020

एक अपचारी बालक व 03 युवकों से चोरी की 06 नग बैटरी बरामद

एक अपचारी बालक व 03 युवकों से चोरी की 06 नग बैटरी बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दिनदयाल कालोनी के पास खड़ी 03 ट्रेलर को निशाना बनाये थे आरोपीगण, कोतवाली पुलिस के हाथ आये
कोतवाली पुलिस द्वारा आऊटर पर खड़ी भारी वाहनों की बैटरी चोरी के मामले में मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 23.05.2020 को कोतवाली क्षेत्र में निवासरत एक अपचारी बालक सहित 04 लोगों को हिरासत में लिया गया है । उनसे 06 नग बैटरी, रॉड व अन्य सामान कीमती करीब 41,000 रूपये का बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी राजनाथ यादव MIG 304 , कोतरारोड अटल विहार कालोनी की ट्रेलर वाहन CG 13 L/ 8244 को ट्रेलर चालक सुरेश उर्फ रत्नेश यादव निवासी दिनदयाल कालोनी रायगढ़ अपने कालोनी के पास खड़ी करता था । वहां मोहम्मद इरशाद की ट्रेलर CG 13 L/ 2713 व एक और ट्रेलर CG 13 LA/ 4759 भी काफी दिनों से खड़ी थी ।
दिनांक 22.05.2020 के दरम्यानी रात इन तीनों वाहनो में लगे 2-2 बैटरियों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस संबंध में वाहन स्वामियों के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया ।
कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही (1) दिल साय अंसारी पिता याशुद्दीन अंसारी 22 साल निवासी इंदिरानगर रायगढ़ (2) अजय सारथी उर्फ जैके पिता स्व. शम्भू सारथी उम्र 20 साल राजागली गंगा नर्सिंग होम के पास रायगढ़ (3) भुवनेश्वर यादव पिता संतराम यादव उम्र 23 साल निवासी कोतरारोड़ राजीवनगर (4) अपचारी बालक 15 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने इन तीनों वाहनों की बैटरी, राड व अन्य सामग्री चोरी करना कबूल किये हैं ।
आरोपियों की निशादेही पर 06 नग बैटरी इमरोन, एक्साइड कम्पनी का, रॉड व अन्य चोरी के सामान कीमती 41,000 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना कोतवाली के अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 भादंवि में गिरफ्तार किया गया है ।

Friday, May 22, 2020

विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार की मृत्यु पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार की मृत्यु पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
घटना के संबंध में 10 जून तक लिखित में दे सकते है जानकारी
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास की स्वास्थ्य खराब होने एवं चिकित्सालय में जांच उपरांत उसकी मृत्यु होने पर जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दण्डाधिकारी जांच करने हेतु आदेश दिया है।
उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह व्यक्ति 10 जून 2020 पूर्वान्ह 11 बजे तक 4 बिन्दुओं में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय रायगढ़ में उपस्थित होकर लिखित में या स्वयं उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कर सकते है।
ज्ञात हो कि विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास आ.कलपराम श्रीवास, उम्र-35 वर्ष, साकिन-किरीतमाल, थाना-भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ जो कि माननीय न्यायालय न्यायिब मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी, रायगढ़ द्वारा जारी वारंटी के तहत 1 अप्रैल 2020 को जिला जेल रायगढ़ में प्रवष्टि हुआ था।
बंदी एल्कोहलिक होने के कारण अचानक स्वास्थ्य खराब होने से 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 7.30 बजे उपचार हेतु जेल गार्ड अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं कि.शा.जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया। जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात उपचार हेतु भर्ती किया गया था, जिसका उपचार के दौरान 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 8.9 बजे हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई है।

मालवाहक वाहन में बगैर बिल के 8,75,000 रुपए के गुड़ाखू का परिवहन

मालवाहक वाहन में बगैर बिल के 8,75,000 रुपए के गुड़ाखू का परिवहन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
खरसिया पुलिस ने चेकिंग में जब्त की बल्ब, घी के साथ 250 पेटी गुड़ाखू
रायगढ़. खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 20.05.2020 को मदनपुर चौक खरसिया के पास मुखबीर सूचना पर मालवाहक वाहन टर्बो सरताज CG-15 DQ/ 9429 को रोककर चेक किये ।
वाहन में लोड 250 पेटी तोता छाप गुड़ाखू, 100 पेटी सूर्या बल्ब, 5 पेटी घी, पांच बोरी मिक्चर रखा हुआ था ड्राइवर समीर कुमार सिंह को पूछताछ कर सामानों का बिल पेश करने कहा गया, जिसके पास समानों को बिल नहीं था।
दूसरे दिन दिनांक 21.05.2020 को अमित गोयल निवासी अंबिकापुर थाना आकर बताया कि मुकेश मित्तल निवासी खरसिया से ₹3500 पेटी की दर से 250 पेटी गुड़ाखू खरीदा था कहकर बिल पेश किया गया।
अमित गोयल प्रति पेटी गुड़ाखू जिस दर से खरीदना बताया उसके विपरीत दर की बिल पेश किया जिस पर गुड़ाखू विक्रेता मुकेश मित्तल से खरसिया पुलिस द्वारा संपर्क कर अपना कथन देने कहा गया मुकेश मित्तल के उपस्थित नहीं होने पर जप्त माल के वास्तविक स्वामी का पता नहीं चलने से इस्तगासा धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय इस्तगासा पेश किया गया है ।

कार में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की थी तैयारी, बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, 03 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

कार में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की थी तैयारी, बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, 03 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जुआ फड, खुडखुडिया पट्टी से 08 आरोपी गिरफ्तार, 8 हजार नगद की जप्ती
रायगढ़. बरमकेला पुलिस द्वारा टाटा जेस्ट कार में ओडिसा से अंग्रेजी शराब ला रहे दो व्यक्तियों को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया ।
जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 21/05/2020 के रात्रि करीब 19.00 बजे झनकपुर चौक बरमकेला पर उडीसा की ओर से आ रही सफेद रंग के कार क्रमांक OD 17 G /9171 को स्टाफ द्वारा रोककर चेक किये जिसमें बैठे दो व्यक्ति (01) प्रशांत कुमार गुप्ता पिता स्व. शिव नारायण गुप्ता उम्र 45 वर्ष सा. वार्ड क्रं. 05 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा तथा (02) गोपाबंधु पाण्डेय पिता मिनकेतन पाण्डेय उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रंमांक 01 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा के रहने वाले मिले, कार की तलासी में डिक्की में 03 कार्टुन में रखा 8 PM अंग्रेजी व्हीस्की शराब की कुल 72 नग क्वाटर (375ml) कीमती 17,280 रूपए का मिला जिसे जप्त किया गया है । आरोपियों पर बरमकेला थाने में धारा 34(1)(क) (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा दिनांक 20.05.2020 को पटेल कालोनी मौहापाली के पीछे खेत गढ्ढे में चटाई बिछाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस पार्टी घेराबंदी कर पकड़ी, इस दौरान पकड़े गये 4 जुआडीयान 1- यशवंत पिता शिव कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष, 2- ताजी लाल पिता अंजोर सिंह उम्र 32, 3- विमल पटेल पिता महेश राम पटेल उम्र 22 वर्ष , 4- परदेशी पिता फगुराम पटेल उम्र 38 साल सभी निवासी मौहापाली चौकी खरसिया के फड एवं पास से 4000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
थाना तमनार स्टाफ द्वारा ग्राम झरना बस्ती खेत के पास खुडखुडिया पट्टी, गोटी से जुआ खेल रहे जुआडियन 1. विशेष्वर राठिया पिता सुबरन राठिया उम्र 28 वर्ष 2. कुशल सारथी पिता कार्तिकराम उम्र 26 वर्ष 3. बलराम राठिया पिता बुडूराम राठिया उम्र 25 वर्ष सभी ग्राम झरना 4. विजय मिंज पिता जंगली मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी चिडापारा थाना सीतापुर हा0मु0 झरना को पकड़े जिनके पास एवं दांव में लगा जुमला 4010 रूपये एवं जुआ सामाग्री जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के तहत थाना तमनार में कार्यवाही की गई है ।

Thursday, May 21, 2020

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर गांववालों से अभद्र व्यवहार, युवक पर जुर्म दर्ज

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर गांववालों से अभद्र व्यवहार, युवक पर जुर्म दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. दिनांक 18.05.20 को थाना पुसौर के ग्राम बुनगा में रहने वाले पुनीराम निराला के परिवार के लोग जांजगीर चांपा जिले से गांव वापस आये जिन्हे क्वॉरेन्टीन सेंटर में रहने के लिए कहा गया । काफी समझाईस के बाद उनके परिवार के पुनीराम, अमृता, रोशन, श्रीमती, कुमारी, सूरज, प्रिया, सोभनाथ को क्वारेंन्टीन सेंटर ले जाकर रखवाया गया था।
दिनांक 19.05.20 को गांव के सरपंच पति लीलाराम सिदार एवं पंच निरंजन प्रसाद साव प्रात: क्वारेंन्टीन सेंटर उन्हें नास्ता देने गये तो रोशन निराला नास्ता को फेंक दिया और दोपहर करीब 03 बजे दोपहर रोशन निराला  सरकार के आदेश को नही मानूंगा कहकर अपने परिवार के लोगो को यहां से चलो यहां नही रहेगे कहकर चिल्लाने लगा जिसे गांव के लोग समझाये फिर भी नही माना और मूर्खतापूर्ण बातें कहने लगा तथा रात में रोशन निराला क्वारेन्टीन सेंटर से भागने का प्रयास कर शासन के आदेश का उलंघन किया ।
घटना के संबंध में पंचायत सचिव गजानंद पटेल द्वारा थाना पुसौर में लिखित आवेदन दिये जाने पर रोशन निराला पिता पुनीराम निराला उम्र 31 साल निवासी बुनगा थाना पुसौर के विरूद्ध अप.क्र. 97/2020 धारा 188 IPC की कार्यवाही की गई है ।

जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की पुलिस टीम द्वारा की जा रही है जांच, पुलिसकर्मियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की पुलिस टीम द्वारा की जा रही है जांच, पुलिसकर्मियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
स्वास्थ्य परीक्षण दौरान तनाव से दूर रखने जवानों को दिये गये टिप्स
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर क्वॉरेन्टाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों की जांच थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ द्वारा दिन व रात दोनों समय औचक तरीके से किया जा रहा है ।
कलेक्टर रायगढ़ द्वारा क्वॉरेन्टाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । क्वॉरेन्टाइन सेंटरों की साफ़-सफ़ाई, बिजली-पानी, टायलेट आदि की व्यवस्था दुरूस्त की जा चुकी है । क्वॉरेन्टाइन सेंटर में भोजन व अन्य सामग्री वितरण के समय सोशल/फिजीकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांच अलग-अलग समय पर करने के निर्देश प्रभारियों को दिये गए हैं, जिससे कोई व्यक्ति अव्यवस्था न उत्पन्न करें ।
एसपी श्री सिंह द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत पुलिसकर्मियों तथा SPO को सावधानी बरतने तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों से कोई दुर्व्यवहार न करें, इसका ध्यान रखा जाए बताया गया है ।
आज सुबह से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना/चौकी प्रभारियों एवं उनके स्टाफ द्वारा लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों की वैकल्पिक जांच की जा रही है ।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी रायगढ़ द्वारा सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दिया गया है । उनके द्वारा सभी पर्यवेक्षण पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र में जवानों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं तथा पुलिसकर्मी मानसिक तनाव से कैसे दूर रहे, इस पर कार्य करने कहा गया है ।
निर्देशों के तहत पूर्व में थाना कोतवाली परिसर में शहर के पुलिस कर्मियों की जांच हुई थी पिछले करीब चार-पांच दिनों से अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीएचसी सारंगढ़ में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं जिसमें थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा भी प्रतिदिन सैंपल देकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है । लगभग ढाई माह से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखने चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी बातें बतायी गई उनके द्वारा पॉजिटिव एटीट्यूड, टाईम मैनेजमेंट, मनोरंजन एवं नियमित रूप से व्यायाम के लिए समय निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को बताया गया है ।

गोवा से श्रमिकों को लेकर रायगढ़ पहुंची ट्रेन, जिले के श्रमिकों की रैपिड टेस्ट किट से हुई जांच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव 

गोवा से श्रमिकों को लेकर रायगढ़ पहुंची ट्रेन, जिले के श्रमिकों की रैपिड टेस्ट किट से हुई जांच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • रायगढ़ जिले के साथ जशपुर, कोरबा तथा सरगुजा संभाग के श्रमिक भी ट्रेन से पहुंचे वापस
  • मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात गृह जिलों के लिए किया गया रवाना
रायगढ़, करमाली (गोवा)से श्रमिकों को लेकर ट्रेन सुबह 9.20 को रायगढ़ पहुंची। ट्रेन से रायगढ़ जिले के 184, जशपुर जिले के 271, कोरबा जिले के 14 तथा सरगुजा संभाग के 100 श्रमिक वापस लौटे।
श्रमिकों की स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई। रायगढ़ जिले के श्रमिकों की रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिसके पश्चात रायगढ़ जिले के श्रमिकों को उनके गृह ग्राम वाले विकासखण्डों के क्वारेंटीन सेंटर रवाना किया गया व अन्य जिलों के श्रमिकों को भी बसों से उनके गृह जिले भेजा गया।
सुबह ट्रेन को प्लेटफार्म नं.3 में रोका गया। जहां जिला पुलिस बल तथा आरपीएफ की सुरक्षा में बारी-बारी डिब्बों से श्रमिकों को उतारा गया। इस दौरान उनके बीच सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग रखा गया। प्लेटफार्म नं.1 तथा 2 में श्रमिकों की स्क्रीनिंग के लिए 4-4 मेडिकल चेम्बर बनाये गये थे। जिनमें एक डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन तथा एक एएनएम श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात थे।
प्लेटफार्म नं.1 पर रायगढ़ तथा प्लेटफार्म नं. 2 पर जशपुर, कोरबा तथा सरगुजा संभाग के प्रवासी श्रमिकों की जांच की गई। इस दौरान नगर निगम द्वारा श्रमिकों के लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया था। दोपहर लगभग 2 बजे स्क्रीनिंग पूर्ण होने के पश्चात श्रमिकों को 15 बसों में उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की टीम पूरी व्यवस्था के सुचारू संचालन में तैनात रही।

Wednesday, May 20, 2020

देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की दुकानें प्रात: 8 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी, सेलून, ब्यूटी पार्लर तथा स्टेशनरी दुकानों के संचालन को सशर्त अनुमति

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने ...
देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की दुकानें प्रात: 8 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी, सेलून, ब्यूटी पार्लर तथा स्टेशनरी दुकानों के संचालन को सशर्त अनुमति
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़,  कलेक्टर यशवंत कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित समस्त देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ) एवं मद्य भाण्डागार रायगढ़ को 20 मई 2020 से प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक खोले जाने हेतु आदेशित किया है। पान दुकान, ठेले के संचालन का समय प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक (माह मई 2020 के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) की अनुमति होगी।
पान दुकान, ठेले में विक्रय किये जाने वाले पदार्थ-सिगरेट, पान, बीडी, तम्बाकू, गुटखा, गुड़ाखू का उपभोग, उपयोग सार्वजनिक स्थान, पान ठेला पर किये जाने पर प्रतिबंध होगा। पान दुकान व ठेले से इन सामग्रियों का मात्र विक्रय ही किया जावेगा। दो पान ठेले के बीच की दूरी 20 फीट की दूरी होना आवश्यक होगा।
शेष छुट प्राप्त दुकानें प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक (माह मई 2020 के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) संचालित होगी।

सेलून, ब्यूटी पार्लर तथा स्टेशनरी दुकानों के संचालन को सशर्त अनुमति, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जारी किया आदेश

कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में सेलून/नाई, ब्यूटी पार्लर, स्टेशनरी एवं किताबों की दुकान के सशर्त संचालन के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अन्य दुकानों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। इन गतिविधियों के संचालन के लिए सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉस्क पहनने के निर्देश के साथ अनुमति प्रदान की गई है।

सेलून/नाई दुकान एवं ब्यूटी पार्लर के संचालन हेतु शर्ते-

सेलून/नाई दुकान एवं ब्यूटी पार्लर को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति (मॉस्क पहनने के निर्देश)में संचालित किया जाएगा। व्यक्ति एवं ग्राहकों को रजिस्टर संधारित करना अनिवार्य होगा। जिसमें आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि का ब्यौरा रखना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शारीरिक दूरी बनाये, भीड़ न बनाये एवं ग्राहक से नाम लिखवायें एवं एपाइंटमेंट ले। 
उक्त निर्देश को दुकान के अग्र भाग पर चस्पा करना होगा। दुकान में भीड़ या प्रतीक्षारत व्यक्ति एवं ग्राहकों को कम करने की दृष्टि से पूर्वानुमति प्राप्त कर उसी क्रमानुसार व्यक्तियों का सेविंग या कटिंग, डाई करना होगा। दुकान में सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना होगा, उपयोग किया गया ब्लेड और डिस्पोजल सामग्रियों को प्रत्येक नये उपकरण आदि के साथ बदलना होगा। सेलून संचालक को प्रत्येक व्यक्ति के सेविंग एवं बाल कटिंग के पश्चात कैची, अस्तुरा, सेविंग ब्रश, कंघी एवं कुर्सी को सेनेटाईजर करना होगा। दुकान में वेटिंग करने हेतु अलग से कुर्सी नहीं रखा जाएगा। एक ही ग्राहक/व्यक्ति दुकान में प्रवेश करेंगे। ग्राहक को स्वयं के द्वारा टॉवेल/कपड़ा लाना होगा। दुकान में भीड़ बढऩे अथवा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए दुकान संचालक जिम्मेदार होंगे एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

स्टेशनरी और किताबों की दुकानों के संचालन हेतु शर्ते

स्टेशनरी और किताबों की दुकानों के संचालन का समय प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक (मई माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) शासन के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देश के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संचालित की जा सकेगी। अन्य निम्नांकित दुकानों के संचालन का समय पूर्व में जारी आदेश के अनुसार पूर्ववत रहेगा।
सब्जी एवं फल का विक्रय सशर्त (समय पूर्ववत प्रात: 7 से प्रात:10 बजे तक प्रतिदिन)की ही अनुमति होगी। इसी प्रकार ठेले के माध्यम से फल एवं सब्जी  घूम-घूमकर प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक बेची जा सकती है किन्तु ठेले को एक जगह पर नहीं रखेंगे तथा झुण्ड में नहीं रहेंगे। दो ठेलों के बीच कम से कम 20 फीट की दूरी होना आवश्यक है।
खाद्य पदार्थ, ब्रेड, फल, चिकन, मटन, मछली एवं अण्डा के विक्रय, वितरण, भंडारण, परिवहन की अनुमति प्रतिदिन समय प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक ही होगी।
मिल्क पार्लर, दूध डेयरी का संचालन प्रतिदिन सशर्त-प्रात: 7 बजे से सुबह 10 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगी।
घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हॉकर को प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक ही अनुमति होगी।

जिले/क्षेत्र के हॉटस्पॉट एवं कन्टेनमेंट जोन में शासन द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन के संबंध में जारी दिशा-निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा इन अतिरिक्त गतिविधियों को निष्पादित करने की अनुमति हॉटस्पॉट एवं कन्टेनमेंट जोन में नहीं होगी।

जिले में कन्टेनमेंट जोन घोषित होने पर निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी-
अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कन्टेनमेंट जोन में जाने या जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे।
कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जायेगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से होम डिलेवरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
शासन के दिशा-निर्देश एवं उपरोक्त शर्तो का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के ऊपर आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिले में बढ़ी कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या, पिछले तीन दिनों से कवरेन्टीन सेंटर में भर्ती थे
रायगढ़ . छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना 42,566 कोरोना कोविद 19 टेस्ट किये गए। जिनमे से 38,619 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी, और कुल 110 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिनमे से अभी 3837 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है, फिलहाल छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या 51 है। अभी छत्तीसगढ़ में 1,24,821 प्रवासी मजदूर कवरेन्टीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।
रायगढ़, 20 मई 2020/ रायगढ़ जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव व्यक्ति मिले है। तीनों पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति पुरूष है तथा हाल ही में महाराष्ट्र से वापस लौटे थे। उक्त तीनोंं व्यक्ति 18 मई को रायगढ़ जिले में पहुंचे। जहां एमसीएच अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग कर सैम्पल लिया गया तथा जिला पंचायत के सामने बने क्वारेंटीन सेंटर रखा गया। रायगढ़ मेडिकल कालेज में सैम्पल की जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही प्रारंभ की।
क्वारेंटीन सेंटर के आसपास के इलाके को कन्टेनमेंट जोन बनाते हुए सेंटर पहुंचने वाले रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया। पुलिस विभाग ने बेरिकेटिंग कर सुरक्षा के लिए बल तैनात कर दिया। मेडिकल टीम ने क्वारेंटीन सेंटर पहुंचकर कान्टेक्ट टे्रसिंग का कार्य प्रारंभ किया। जिसके पश्चात तत्काल तीनों मरीजों को एमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीनोंं की स्थिति स्थिर है। एक्टिव सर्विलांस प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।

रायगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला, जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क, कलेक्टर व एसपी ने पूरी टीम के साथ क्षेत्र का किये निरीक्षण

रायगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला, जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क, कलेक्टर व एसपी ने पूरी टीम के साथ क्षेत्र का किये निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • संक्रमण के फैलाव को रोकने जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
  • पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आये लोगों के ब्लड सैंपलिंग की होगी जांच
  • तोलमा, सोनाजोरी सील, बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन
रायगढ़. लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम तोलमा व सोनाजोरी के क्वारंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र, मुम्बई के ठाणे से 15 मई को लौट कर आये दो मजदूर युवकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है । कल शाम इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन व लैलूंगा पुलिस पूरे क्षेत्र को अपनी निगरानी में लेकर मजदूरों के सम्पर्क में आये लोगों की जांच पड़ताल में लग गई है ।
आज कलेक्टर श्री यशवंत कुमार व एसपी श्री संतोष कुमार सिंह तोलमा व सोनाजोरी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे । उनके साथ एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, एसडीएम लैलूंगा श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक, थाना प्रभारी लैलूंगा, ब्लाक मेडिकल अधिकारी सहित मेडिकल व पुलिस की टीम थी ।

जिलाधीश श्री यशवंत कुमार द्वारा तोलमा व सोनाजोरी में संचालित क्वारंटाइन सेंटर के आसपास लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद करा दी गई है । लैलूंगा पुलिस के कर्मचारी व SPO क्षेत्र में तैनात किये गये है । कल देर रात जिला मुख्यालय से दोनों मजदूरों के संपर्क में आये व्यक्तियों के ब्लड सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ से कराने के निर्देश दिये गये थे जिनकी रिपोर्ट शीघ्र आ जावेगी ।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा सोनाजोरी व तोलमा दोनों ग्राम पंचायत को कन्टेनमेंट जोन तथा इससे लगे हुए ग्राम पंचायतों को बफर जोन बनाया गया है। वहीं यहां सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी । गांवों में जरूरी सामानों की घर पहुंच आपूर्ति व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ।
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ग्राम तोलमा, सोनाजोरी को सील कराकर क्वारेंटीन सेंटर के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश थाना प्रभारी लैलूंगा को दिये । उन्होंने कन्टमेंन्ट जोन तथा बफर जोन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने एसडीओपी धरमजयगढ़ को निर्देशित किया गया है । लैलूंगा मुख्यालय में प्रवेश करने वाले चेक पोस्ट, बेरियर पर निगरानी बढाने तथा अति आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है ।
क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी । स्थानीय प्रशासन व लैलूंगा पुलिस क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है । दोनों पॉजिटिव मजदूरों का रायगढ़ के कोविड 19 हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है।

चक्रधरनगर पुलिस व समाजसेविका की पहल पर एक जरूरतमंद परिवार का बना राशन कार्ड

चक्रधरनगर पुलिस व समाजसेविका की पहल पर एक जरूरतमंद परिवार का बना राशन कार्ड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ . 29 अप्रैल 2020 को रायगढ़ की समाजसेविका श्रीमती सपना सिदार द्वारा एक अति असहाय परिवार के मदद के लिए अपने परिचित के माध्यम से परिवार की मदद की गुहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिये की गई थी ।
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा परिवार की मदद के लिये सीएसपी एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर को निर्देशित किए थे। सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा परिवार की आर्थिक मदद तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा ड्राई राशन की व्यवस्था किये थे । साथ ही चक्रधरनगर क्षेत्र के डेयरी व्यवसायी श्री सुरेंद्र साव द्वारा प्रतिदिन अपनी डेयरी से परिवार के बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था किया गया था । परिवार के मुखिया ने चर्चा में बताया कि इनके पास राशन कार्ड नहीं है जिस पर थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा फूड इंस्पेक्टर से सम्पर्क कर परिवार के लिए राशन कार्ड बनवा दिये जाने का आश्वासन दिया गया था ।
परिवार में एक दिव्यांग बच्चें के साथ विषम परिस्थिति का सामना कर रहे इस परिवार के लिए थाना प्रभारी च्रकधरनगर श्री विवेक पाटले, समाजसेविका श्रीमती सपना सिदार की पहल से वार्ड पार्षद श्री कौशलेश मिश्रा ने भी रूचि दिखाई जिससे परिवार के लिए आज खाद्य अधिकारी द्वारा BPL राशन कार्ड जारी किया गया है ।

रायगढ़ नगर निगम को स्वक्षता में 3 स्टार रेटिंग, आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने सभी सफाईकर्मी, व्यापारी, आम नागरिक व मीडियाकर्मियों को दिया धन्यवाद

रायगढ़ नगर निगम को स्वक्षता में 3 स्टार रेटिंग, आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने सभी सफाईकर्मी, व्यापारी, आम नागरिक व मीडियाकर्मियों को दिया धन्यवाद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा अब 5 स्टार रेटिंग का है लक्ष्य
रायगढ़ नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता के पदभार संभालने के बाद सबसे ज्यादा जोर स्वास्थ्य स्वक्षता व सफाई में दिया जा रहा । हर घर मे जाकर डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करना व सुरक्षित स्थान पर डम्प करने की लगातार मोनिटरिंग निगम के अधिकारियों द्वारा की जा रही है ।
नगर निगम आयुक्त ने शहर में अनुचित जगहो पर कचरा फेकने पर जुर्माना का प्रावधान किया है । सभी बड़े व छोटे नालो की सफाई जिससे मच्छर व मख्खियां ना पनपे इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है । नगर निगम आयुक्त ने कई बड़े संस्थानो के ऊपर कार्यवाही व जुर्माना भी लगाया है जिसने स्वछता के नियमों का पालन नही किया ।
नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वे भविष्य में भी साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा व गंदगी फैलाने वालों के ऊपर कार्यवाही व जुर्माना वसूला जाएगा।

Monday, May 18, 2020

वी.वी.एस.लक्ष्मण से सीख सकते है क्रिकेट और डब्बू रत्नानी से फोटोग्राफी

वी.वी.एस.लक्ष्मण से सीख सकते है क्रिकेट और डब्बू रत्नानी से फोटोग्राफी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
  • पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप आय एम द वन कार्यक्रम लांच
  • पढ़ाई के साथ मनोरंजन गतिविधि सीखने स्कूली शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने लॉच किया कार्यक्रम
रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 7 अप्रैल 2020 से लगातार ऑनलाइन अध्यापन जैसी सुविधाएं cgschool.in वेब पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सीधे उनके घर उपलब्ध करवा रही है पढ़ाई तुंहर दुआर योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने वेब पोर्टल का निर्माण किया और इस पोर्टल में प्रदेश के लगभग 20 लाख से भी अधिक बच्चों को और 80 हजार से भी अधिक शिक्षकों को पढ़ाई तुँहर दुआर योजना में जोड़ा गया।
संबंधित वेब पोर्टल में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चे और महाविद्यालय छात्रों के ऑनलाइन अध्यापन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने महसूस किया कि लगातार पढ़ाई के साथ-साथ कुछ जीवन उपयोगी, मनोरंजक चीजों का समावेश भी इस कार्यक्रम में किया जाना चाहिए इसलिए शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा 15 मई 2020 को पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के रूप में आई एम द वन कार्यक्रम को लांच किया गया और इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री ने स्वयं अपने हाथों से किया।
वेब पोर्टल में आई एम द वन कार्यक्रम को अब शामिल कर दिया गया है इस कार्यक्रम के जरिए स्कूली छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप जैसे चित्रकला, डांस, कराटे, योग, फोटोग्राफी, कोरियोग्राफी, क्रिकेट आदि सीखने में सहायता मिलेगी। शासन के द्वारा किए गए इस पहल से स्कूली बच्चों को ग्रीष्मावकाश में पढ़ाई के साथ ही साथ अन्य मनोरंजक गतिविधियों और क्रियाकलापों में भाग लेकर यह सब गुर सीखने के मौके मिलेंगे। आई एम द वन कार्यक्रम में शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें प्रदेश के छात्रों के रुचि के अनुरूप मोबाइल फोटोग्राफी, पेंटिंग, योग, क्रिकेट, चित्रकारी, नृत्य, कोरियोग्राफी इत्यादि विधा शामिल होगी।
आई एम द वन कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रोग्राम में देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण, फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, किशनगढ़ शैली के चित्रकार पद्मश्री तिलक गीताई, योग गुरु आचार्य प्रतिष्ठा और कोरियोग्राफर सुमित नामदेव के दिशा निर्देशन में स्कूली बच्चे क्रिकेट, योग, कोरियोग्राफी, पेंटिंग,फोटोग्राफी इत्यादि कलाओं के गुर सीख सकेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रीष्मकालीन काल अवकाश के दौरान बच्चों को मात्र अध्ययन-अध्यापन में व्यस्त रखना उचित नहीं है उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य मनोरंजक गतिविधियों और क्रियाकलापों में भी सम्मिलित करना अत्यावश्यक है। मनोरंजक क्रियाकलाप और विविध कौशल सीखने के लिए उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में इसके लिए आईडिया टेक्नोवेशन द्वारा इस अवधि में राज्य के बच्चों के लिए उनका विशेष कार्यक्रम आई एम द वन के नि:शुल्क उपयोग किए जाने का प्रस्ताव दिया।
इस कार्यक्रम में बच्चों एवं बड़ों के लिए बहुत सारे आकर्षक और उपयोगी ऑनलाइन कोर्सेस हैं जो बहुत अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि आई एम द वन कार्यक्रम में सहजता से जुड़ा जा सकता है। इसको शिक्षा विभाग की वेबसाइट ष्द्दह्यष्द्धशशद्य.द्बठ्ठ पर मोबाइल से पंजीयन कर सीधे जुड़ सकते हैं। विभिन्न कोर्सेस में से अपने इच्छा और रूचि इच्छा और रूचि के अनुरूप किसी भी कोर्स में शामिल होकर अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय में इसे पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स पूर्ण करने के उपरांत उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
रायगढ़ जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी इसका समुचित लाभ मिल सके। इसलिए उन्हें पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन लाइव क्लासेज के दरमियान ही यह सूचना दी जाएगी कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आई एम द वन कार्यक्रम लांच किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक छात्र अपनी रुचि के अनुरूप किसी भी विधा का चयन करेंगे और शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपने कौशल को निखार सकेंगे। शासन द्वारा आई एम द वन कार्यक्रम लांच करने से रायगढ़ जिले के अधिकाधिक छात्र इसमें रुचि लेंगे और विविध विधा में अपनी कौशल विकसित करने का लाभ ले सकेंगे साथ ही यह अध्ययन-अध्यापन कार्य में छात्रों में रुचि जगाने के लिए एक बेहद कारगर कदम सिद्ध होगा।

शासन के प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रहा है बल, लॉक डाउन के बीच मनरेगा से मिले रोजगार के मौके

शासन के प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रहा है बल, लॉक डाउन के बीच मनरेगा से मिले रोजगार के मौके

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
अप्रैल से अब तकके हुए कार्यों में श्रमिकों को हो रहा 12 करोड़ 22 लाख रुपए का भुगतान
रायगढ़, कोरोना वायरस से फैले महामारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग अपने घरों में सिमटकर रह रहे है। उद्योग, धंधे बंद पड़े है, केवल जरूरी कामकाज की ही अनुमति है। इससे अर्थव्यवस्था पर भी काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य जहां 75 प्रतिशत से अधिक की आबादी गांव में निवास करती है।
इनके लिए रोजगार के मौके बनाना तथा इस कठिन समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आधार देने तथा ग्रामीणों के लिए रोजगार के मौके बनाने में मनरेगा महती भूमिका निभा रहा है। शासन इसके लिए विशेष प्रयास कर रही है। यह इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि गांवों से शहरों में काम करने गये लोग वापस लौट रहे है। जहां उन्हें रोजगार दिया जाना भी आवश्यक है। सरकार के प्रयासों से लोगों को अपने घर के पास काम मिल रहा है और स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण भी किया जा रहा है। मनरेगा में काम के दायरे को बढ़ाते हुए शासन अन्य विभागों जहां मानव श्रम की आवश्यकता हो उसे मनरेगा से संबद्ध कर अधिक से अधिक लोगों को इसमें जोडऩे के लिए विशेष जोर दे रही है। इस परिस्थिति को यदि अर्थव्यवस्था के व्यवहारिक सिद्धांतों के अनुसार देखे जिसके अनुसार मांग और आपूर्ति की बढ़ी भूमिका होती है और मांग के अनुसार आपूर्ति बनी रही तो अर्थव्यवस्था में संतुलन रहता है।
लॉक डाउन के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा के माध्यम से लोगों को काम उपलब्ध करवा रही है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में व्यक्तिमूलक डबरी, कुँआ, भूमि सुधार, मेढ़ बंधान, तालाब निर्माण, पशु शेड निर्माण, गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण कार्य, व्यक्तिमूलक फलदार वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, हितग्राही के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड, महिला समूह के माध्यम से नर्सरी में पौध निर्माण, शासकीय नर्सरी में पौध निर्माण, सिंचाई नाली निर्माण, गांव से पानी निकालने हेतु नाली निर्माण, बोल्डर डेम, चेक डेम, गेबियन निर्माण, महिला समूह के लिए वर्क शेड इत्यादि कार्य किया जा रहा है।
इन कार्यो में संलग्न लोगों को आमदनी तो हो ही रही है इसके साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हो रहे है। इसे यदि मांग और आपूर्ति के नियम के आधार पर आंके तो लोगों को काम की आवश्यकता है और उन्हें रोजगार मिल रहा है। वहीं सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति भी हो रही है। इस लिहाज से लॉक डाउन में सरकार और ग्रामीणजन दोनों की मांग के अनुसार आपूर्ति कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाया जा रहा है।
रायगढ़ जिले में आंकड़ो पर यदि गौर करें तो अभी 9 विकासखण्डों के 770 ग्राम पंचायतों में 20,007 कार्य प्रगतिशील है। जिसमें 15 मई की स्थिति में 98 हजार 328 लोगों को काम मिला। अप्रैल माह से अब तक के आंकड़े को देखे तो कुल 6 लाख 43 हजार 179 मानव श्रम दिवस सृजित हुए जिसके विरूद्ध 12 करोड़ 22 लाख 4 हजार की राशि का भुगतान श्रमिकों को हो रहा है। मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 94 हजार 402, वन विभाग में 2403, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 733, उद्यानिकी में 279, शौचालय निर्माण में 244, कृषि विभाग में 156 तथा जल संसाधन विभाग में 111 श्रमिक कार्य कर रहे है।

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ .थाना लैलूंगा के अप.क्र. 69/2020 धारा 354, 457 भादंवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के आरोपी विजय चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 28 वर्ष साकिन रेगड़ी थाना लैलूंगा को आज दिनांक 18.05.2020 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी विजय चौहान दिनांक 19.04.2020 को 17 वर्षीय बालिका के घर घुसकर छेड़खानी किया था । काफी समय से आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीना तक धारा 144 लागू 17 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू

छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीना तक धारा 144 लागू 17 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है, स्वास्थ्य की दृष्टि से यह निर्देश है कि कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें तथा ऐसे व्यक्ति जो संक्रमित है या संक्रमित होने की शंका है उन्हें संगरोध में रखा जावे। रायगढ़ जिले में इस बीमारी के फैलने या संक्रमण होने की संभावना है।
रायगढ़ जिले के सीमाओं से लगे हुए अन्य जिलों में यह बीमारी संक्रामक है। रायगढ़ जिला खनन क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ जिले की सीमा अन्य प्रदेशों से जुड़े होने के कारण जिले में लगातार आवागमन एवं परिवहन होता है। तत्संबंध में राज्य शासन एवं जिला स्तर से उक्त संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण तथा निर्मित विकट स्थिति से निपटने के संबंध में आदेश, दिशा-निर्देश एवं एडवायजरी जारी किये गये हैं। इसी तारतम्य में केन्द्र शासन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीना तक धारा 144 लागू 17 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू
छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीना तक धारा 144 लागू 17 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेशित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को लेकर पर्याप्त कारण, जानकारी या आवश्यकता है यह मानने के लिए कि वह (कोविड-19) से संक्रमित है या वह किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में है जो (कोविड-19) से संक्रमित हो सकता है या है, यह अनिवार्य होगा कि ऐसा व्यक्ति तुरंत सहयोग करके सारी जानकारी घोषित करेगा एवं सभी संभावित सहयोग निगरानी दल को देगा एवं उनके द्वारा दिये गये निर्देश (मौखिक या लिखित) जो कि निगरानी जांच निरीक्षण, भौतिक परीक्षण संगरोध और इलाज से संबंधित है और ऐसे व्यक्ति से संपर्क में आये हुए अन्य व्यक्ति पर भी लागू होगा, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो निवारण या इलाज के इन उपयोग या सहयोग देने से मना करता है अथवा संबंधित जानकारी देने से मना करता है या निगरानी दल के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो वह दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 की अवहेलना करने के लिए भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा 270 के तहत दण्ड का भागी होगा।
ऐसे जगहों के सभी मालिक, प्रबंधक, निवासरत सभी व्यक्तियों पर यह बाध्यता होगी कि वे ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आये जिनसे कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका है या कोविड-19 से संक्रमित देशों से आये है इस हेतु राज्य शासन द्वारा जारी दूरभाष टोल फ्री नं. 104 से संपर्क करके जिला चिकित्सालय एवं रेल्वे स्टेशन रायगढ़ में हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देंगे और वे बाध्य होंगे कि वे तुरंत सहयोग देकर ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए अप्रतिबंधित और आवश्यक सारी जानकारी का खुलासा करेंगे और सहायता देंगे जो निर्धारित स्वास्थ्य दल, जांच दल को अपना कार्य करने के लिए आवश्यक होगा। इन दलों के द्वारा दिये गये निर्देशों (लिखित या मौखिक) का पालन करेंगे जो निगरानी जांच एवं भौतिक परीक्षण संगरोध और इलाज के लिए आवश्यक होगा। ऐसे किसी ''परिसर '' के अस्थायी बंद, मुद्रण, निकासी, धुमन, सफाई इत्यादि के लिए दिये गये आदेशों का पालन करेंगे एवं सहयोग प्रदान करेंगे। यदि उपरोक्त में से किसी का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा 270 के तहत दण्ड का भागी होगा।
इस धारा के प्रभावशील रहते तक जिला रायगढ़ में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु विभिन्न प्रकार के सभा, धरना, रैली, जुलूस, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल कार्यक्रम, अवांछित विचरण सार्वजनिक स्थानों में वैवाहिक तथा अन्य आयोजन, क्लब हाउस एसोसिएशन बिल्डिंग आदि को जिला दण्डाधिकारी के बिना अनुमति के प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेशित किया जाता है कि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी को आदेश के तहत आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार आदेश के पालन करवाने के लिए अधिकृत किया जाता है। यह आदेश रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण जिले में तत्काल प्रभावशील होगा जो 17 अगस्त 2020 तक या आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।
लॉक डाउन उपायों के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए जारी हुआ आदेश
क्लब, बार, स्टेडियम और स्पोट्र्स काम्प्लेक्स आगामी आदेश तक रहेंगे बंद
रायगढ़, राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रभावशील उपायों के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत राज्य में समस्त क्लब, बार, समस्त स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एवं स्टेडियम आगामी आदेश तक बंद रखे जायेेंगे। जिलों में शनिवार एवं रविवार को पूर्ववत संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कंटेन्मेंट जोन में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।

Sunday, May 17, 2020

फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही

Fake marksheet was created in this area of Bareilly police caught ...
फर्जी मार्कशीट से कर रहे थे नौकरी, शिकायत जांच पर दोनों पर हुई कार्यवाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. शिकायतकर्ता / आवेदक भुनेश्वर साव पिता कीर्तन साव निवासी मिडमिडा चौकी जूटमिल द्वारा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर नौकरी कर रहे मनेष कुमार साव एवं राम लाल साव द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी पाने के संबंध में शिकायत पत्र दिया गया था.
जिसकी जांच पर थाना चक्रधरनगर में अनावेदकों पर अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायतकर्ता/आवेदक भुनेश्वर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ कार्यालय में भृत्य के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन दिया था । भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर होनी थी । भर्ती के लिए भुवनेश्वर ने अपनी कक्षा पांचवी की अंकसूची आवेदन के साथ जमा किया था जिसमें उसका 87% अंक था । भर्ती प्रक्रिया में भुनेश्वर का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया था ।
इसी भर्ती में मनेष साव और रामलाल साव निवासी बड़े हल्दी जो कक्षा पांचवी में 87% अंक से उत्तीर्ण हुए थे उन्होंने अंकसूची की द्वितीय प्रति पेश की थी जिसमें प्राप्तांक में सफेदा लगाकर 88% किया गया था ।शिकायत जांच पर मूल अंकसूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त करने के बाद जानकारी हुई । दोनों आरोपी वर्ष 2012 से नौकरी कर रहे थे, आवेदक द्वारा वर्ष 2019 में शिकायत दिया गया ।

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

मोटर सायकल पर कर रहा था शराब की तस्करी, 87 नग पाऊच के साथ पुलिस के हाथ आरोपी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
स्कूटी में महुआ शराब की तस्करी करते युवक सरिया पुलिस ने पकड़ा
  • आरोपी से 50 लिटर महुआ शराब और स्कुटी किया गया जप्त
  • सारंगढ़ पुलिस की कृष्णा ढाबा पर शराब रेड, अंग्रेजी व महुआ शराब जप्त
रायगढ़ . (1) सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा एक बार फिर कच्ची महुआ पर बड़ी कार्यवाही किया गया है । सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 17/05/2020 को सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी मोहन सामले पिता शौकी लाल सामले उम्र 29 वर्ष निवासी साल्हेओना थाना सरिया को लाल रंग की प्लेजर स्कुटी में ओडिसा की ओर से प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर आते हुये साल्हेओना धान मण्डी के सामने मेन रोड पर पकड़े ।
आरोपी के पास रखे प्लास्टिक बोरी अंदर पन्नी में करीब 50 लिटर शराब रखा हुआ था जिसे मय सोल्ड स्कुटी के साथ पकड़ा गया है । आरोपी पर थाना सरिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(2) दिनांक 16.05.2020 को मुखबिर सूचना पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम हरदी के कृष्णा ढाबा पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । थाना सारंगढ पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबा को संचालक कृष्ण कुमार निराला अपने ढाबा में अंग्रेजी शराब एवं हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है । पुलिस की रेड कार्यवाही में संचालक ने शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिसके ढाबा से 03 पाव 20-20 अंग्रेजी शराब, दो नग बियर एवं 14 लिटर महुअ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
(3) कोसीर पुलिस द्वारा दिनाक 16.05.20 को अवैध शराब के विरूद्ध दो कार्यवाही किया गया है । कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 16.05.2020 के दोपहर करीब 14.20 बजे मुखबिर सूचना पर कलमी बरभांठा परसकोल मेन रोड हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HM/ 7903 पर आरोपी देवेन्द्र पटेल पिता यादराम पटेल 21 साल साकिन गायदहरा को मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में 87 नग महुआ शराब की पाउच के साथ पकड़े । जिसके प्रत्येक पाऊच में 160ml महुआ शराब भरी हुई है ।
कोसीर पुलिस द्वारा एक अन्य कार्यवाही ग्राम जशपुर के चंद्रकुमार श्रीवास पिता कांताप्रसाद श्रीवास उम्र 32 वर्ष पर की गई है । आरोपी को जशपुर बस स्टैण्ड प्राथमिक शाला के पास 06 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । दोनों आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news