Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Monday, August 19, 2019

नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर का हुआ सम्मान


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके सीएसपी श्री मनोज रत्नाकर वह उनकी टीम का हुआ सम्मान अज्ञात हत्या का खुलाशा करने पर हुआ सम्मान.
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी व उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर सहित नागदा पुलिस दल को अंधे कत्ल लूट माल बरामद की के प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी समाज जन ने सम्मानित हुए सीएसपी एव पुलिस टीम को बधाई दी

बहनों ने मनाया पुलिस संग रक्षाबंधन


बहनों ने मनाया पुलिस संग रक्षाबंधन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बहनों की दुर्गा वाहिनी के द्वारा रक्षाबंधन का पर्व पुलिस के जवानों के संग मनाया गया
इस दौरान दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका सुश्री श्रीमान सी उपाध्याय के सानिध्य में निर्मला रावत सुपर्णा त्रिपाठी रेखा मालवीय  दीपांशी उपाध्याय माया जोशी  के द्वारा नागदा थाने में पहुंचकर थाने पर पदस्थ पुलिस के जवानों को रक्षा सूत्र बांधते हुए रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार मनाया गया दुर्गा वाहिनी की इकाई के द्वारा प्रति वर्ष यह रक्षाबंधन का त्यौहार पुलिस के जवानों के साथ मनाया जाता है
जिसके अंतर्गत ही नागदा जिला संयोजिका के नेतृत्व में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जानकारी विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रसार प्रमुख समर्थवसेन के द्वारा दी गई !

Sunday, August 18, 2019

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 3 नेत्र रोगी इलाज के लिये भेजे जा रहे शंकर नेत्रालय, लापरवाह डाक्टर्स के विरूद्ध कार्यवाही

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, बैठे हैं
मुख्यमंत्री के निर्देश पर 3 नेत्र रोगी इलाज के लिये भेजे जा रहे शंकर नेत्रालय, लापरवाह डाक्टर्स के विरूद्ध कार्यवाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर इंदौर आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन की घटना से प्रभावित 03 नेत्र रोगियों को शंकर नेत्रालय, चैन्नई में बेहतर उपचार के लिये सोमवार को सुबह वायुयान से भेजा जा रहा है। रोगियों के साथ उनका एक-एक अटेन्डेट और एक चिकित्सक भी भेजा जा रहा है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रमन के साथ प्रभावित नेत्र रोगियों को देखने चौइथराम हॉस्पिटल पहुँचे। श्री सिलावट हॉस्पिटल में 5 घंटे से अधिक समय रहे और सभी प्रभावित नेत्र रोगियों और उनके परिजनों से मिलकर उपचार की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिन्दल को निर्देश दिये कि हॉस्पिटल में मौजूद रहकर अपनी देख-रेख में प्रभावित नेत्र रोगियों का उपचार सुनिश्चित करायें। श्री सिलावट ने प्रभावित नेत्र रोगियों को आश्वस्त किया कि डॉ. रमन द्वारा प्रभावित मरीजों की आँखों का उपचार शुरू कर दिया गया है। डॉ. रमन चार प्रभावित मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं।
लापरवाह डाक्टर्स के विरूद्ध कार्यवाही
मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर के साथ इस घटना की जाँच के लिये गठित समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रतीत होने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अन्धत्व निवारण श्री टी.एस. होरा को निलंबित कर दिया गया है। धार सीएमएचओ डॉ. एस. के. सरल, इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया और राज्य प्रबंधक अन्धत्व निवारण डॉ. हेमन्त सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित व्यक्ति इतिहास बनाता है : राज्यपाल श्री टंडन

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित व्यक्ति इतिहास बनाता है : राज्यपाल श्री टंडन के लिए इमेज परिणाम
उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित व्यक्ति इतिहास बनाता है : राज्यपाल श्री टंडन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
राज्यपाल से मिले पदक विजेता पुलिस अधिकारी   
भोपाल : राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा है कि उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित व्यक्ति इतिहास का निर्माण करता है क्योंकि उसका सम्मान देश और समाज की समर्पित सेवा के लिए होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सम्मानित पुलिस अधिकारियों के नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मिले पदक उनकी योग्यता का प्रमाण हैं। कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की उपलब्धि हैं, उनके शौर्य का प्रतीक हैं। श्री टंडन ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी। राज्यपाल श्री टंडन ने आज राजभवन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान यह बात कही।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि वर्दी का सम्मान, समाज और देश का सम्मान है। यह वर्दी जनता की सुरक्षा का प्रतीक है। लोगों में गौरव की भावना जगाती है। हम सब देशवासी इसके साये में सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर तैनात वर्दीधारी जवान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दुश्मनों से मोर्चा लेते हुए अपने जीवन का बलिदान तक कर देते हैं। आंतरिक सुरक्षा में वर्दी हमारी रक्षा करती है। प्राकृतिक आपदाओं के समय भी प्राण रक्षक बन जाती है। समर्पित भाव से राहत और बचाव के कार्य करती है। राज्यपाल ने कहा कि हम सब को इसका अहसास और गौरव होना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस ही अपराधियों से हमारी रक्षा करती है। दुर्जनों को दंडित भी करवाती है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी इसी उत्कृष्टता के साथ कार्य करेंगे और अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे। राज्यपाल ने पदक विजेता अधिकारियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वाच्च प्राथमिकता दी गई है। छिंदवाड़ा में महिला बटालियन का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। महिला अपराधों के प्रकरणों में दंड का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव ने बताया कि राज्य पुलिस बल ने प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने के साथ ही राष्ट्रीय आवश्यकताओं में भी सहयोग किया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने वर्ष 1961 और 1965 के युद्ध एवं सीमावर्ती राज्यों केरल आदि की सुरक्षा व्यवस्था में भी सहयोग किया है।
राज्यपाल ने सम्मानित अधिकारियों से वन-टू-वन परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जेल महानिरीक्षक श्री संजय चौधरी तथा पुलिस पदक विजेता अधिकारी और उनके परिजन उपस्थित थे।

सम्मानित पुलिस अधिकारी

राज्यपाल से भेंट करने वालों में स्वतंत्रता मेडल प्राप्त अधिकारी और कर्मचारियों में उत्तम जीवन रक्षा पदक प्राप्त श्री साजिद खान, राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सुशोभन बनर्जी, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री विपिन कुमार महेश्वरी, श्री विजय कटारिया, श्री सैयद मोहम्मद अफजल, सहायक सेनानी श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक श्री विवेक परांजपे, जेल विभाग से घोषित विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त प्रहरी श्री कमला प्रसाद पटेल, विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर होमगार्ड श्री रमाकांत रजक, डिवीजन्ल वार्डन श्री क्रिस्टोफर ई आरलैंड,राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वाले सेनानी श्री जगत सिंह राजपूत, श्री महेश चन्द्र जैन,पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, श्री संजय कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार सिन्हा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्री धर्मवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अताउल्लाह सिद्दीकी, उपसेनानी श्री राजेश गुरू, उप पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह,निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार बुधोलिया, श्री वीर विक्रम सेंगर, श्री शिवकुमार पटेल, श्री रमेश कुमार हेमनानी, सूबेदार श्री अरशद अली खान, उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार भदौरिया, श्री नारायण अंबेडकर, श्री सतीश कुमार गुप्ता, श्रीमती सुमन लता शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री हेतसिंह भदौरिया,श्री अशोक कुमार सविता, श्रीमती मधु चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री कृष्णमुरारी दुबे, श्री महेश कुमार पाण्डेय, श्री जमुना प्रसाद श्रीवास, श्री सत्यनारायण सिंह यादव, श्री रईस उल्लाह, श्री चिमन अलीवल, श्री अब्दुल रज्जाक खान, श्री कमलेश्वर प्रसाद, आरक्षक श्री अशोक कुमार यादव, श्री शिवनाथ सिंह, श्री दिगम्बर पाल, श्री राजकुमार राठौर, श्री जावसिंह राठौर, जेल विभाग के सराहनीय सेवा पद प्राप्त करने वालों में सहायक‍जेल अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी, मुख्य प्रहरी श्री रामरूप सिंह कुशवाह,श्री करण सिंह रघुवंशी, श्री प्रकाश नारायण दीक्षित, श्री रविन्द्र जामकर, प्रहरी श्री इंद्रपाल सिंह, श्री बाबूलाल सांख्ला, श्री वाचाराम, सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति का होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त करने वाले डिवीजनल कमांडेंट श्री कमलेन्द्र सिंह परिहार, जूनियर स्टाफ आफीसर श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक श्री भानुप्रताप सिंह परमार, स्वयंसेवी प्लाटून कमांडेंट श्री देवनारायण सिंह,स्वयं सेवी महिला सैनिक सुश्री वर्षा गोगावाले, जीवन रक्षा पदक प्राप्त करने वाले आरक्षक श्री अंकित धनकर, श्री महेन्द्र तेकाम, मास्टर समर्पण मालवीय पुत्र गणेश मालवीय शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंत्री श्री सिलावट ने की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा   
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संभाग और जिलों का दौरा जरूर करें ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम के लिये मानिटरिंग जरूरी है। मंत्री श्री सिलावट शनिवार शाम मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे।
समीक्षा में प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती छवि भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद थे।  मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि विभाग में चिकित्सकों, नर्स और एएनएम आदि के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया में तेजी लायें।
श्री सिलावट ने नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र और सिविल अस्पताल शुरू करने और पुरानों के उन्नयन की कार्यवाही में भी तेजी लाने के लिये कहा।

किसी कलेक्टर एसपी में दम नहीं है जो आपकी न सुने यह सरकार आपकी है पीसी शर्मा

संबंधित इमेज
किसी कलेक्टर एसपी में दम नहीं है जो आपकी न सुने यह सरकार आपकी है पीसी शर्मा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। सरकार आपकी है। इसलिए अब ये नहीं कहो कि ये अधिकारी नहीं सुन रहा है वो अधिकारी नहीं सुन रहा है। अगर नहीं सुन रहा है तो पहले विधायकों से कहें। अगर अधिकारी इनकी भी न सुनें तो मुझे फोन लगाएं, मैं वहीं से फोन करूंगा मिस्टर कलेक्टर, एसपी ये काम हो जाना चाहिए। 
किसी बाप के बाप में दम नहीं है जो आपकी न सुने, हनुमान की तरह बनो, अब बात पीके शर्मा (सीएमएचओ) की रही तो जो पीके आया है तो उसे हटा देंगे। सिलावट से हम बात करेंगे लेकिन चार्ज किसे मिलेगा इसके बारे में आप सोचो। यह बात पहली बार दतिया आए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि ई टेंडर घोटाले में भी मछलियां फंसने लगी हैं, मगर मगरमच्छ को पकड़ना है वह भी जल्द ही पकड़ा जाएगा। आप लोग काम करो। भाजपा की सरकार को 15 साल का वक्त हो गया है। इसलिए आम जनता में भी भाजपा का ही माहौल है। लोकसभा चुनाव में भी आपने देख लिया है। धीरे-धीरे जनता के बीच कांग्रेस की सरकार और उसका काम दिखेगा। आप सभी निकाय चुनाव के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जो केस राजनीतिक तरीके से लगे हैं वे एक प्रोसेस के तरीके से हटाए जाएंगे लेकिन आप पुतला जलाएं और आंदोलन जारी रखें।
इससे पहले भांडेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सिराैनिया ने बिजली की समस्या से अवगत कराया और जमे हुए अधिकारियों की समस्या भी बताई। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि सेंवढ़ा क्षेत्र में बहुत बड़े रकबे में धान की रुपाई हुई है। बारिश भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है। किसानों ने बोरवेल खनन करा लिए हैं इसलिए बिजली की आवश्यकता है। हालांकि अभी हाल में ही बड़ा ट्रांसफर रखवाया है उससे कुछ हद तक समस्या खत्म हुई है।
सेंवढ़ा विधायक ने राजनीतिक तरीके से लगाए गए केसों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अगर 500 मीटर दूर भी काले झंडे दिखाए तो केस लग जाता था। मुझ पर भी गाली गलौज और मारपीट का केस लगा दिया जबकि आप सभी मेरे स्वभाव से परिचित हैं। बैठक में प्रदेश महासचिव मुरारीलाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, महेश गुलवानी, सुरेश झा, अन्नू पठान, गुरुदेवशरण गुप्ता, विष्णु गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, सुनील खटीक आदि मौजूद रहे।

यहां के लोकल विधायक साजिश रचने में माहिर हैं

हाल में ही कांग्रेस कार्यालय पर प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ पारित किए गए निंदा प्रस्ताव के सवाल पर जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने इसे सोचा समझा षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि यहां के लोकल विधायक हैं, वे इन सब चीजों में माहिर हैं। प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मप्र के वरिष्ठ मंत्री हैं। उनकी बात मुख्यमंत्री कमलनाथ भी टॉप प्रायोरिटी पर मानते हैं। डॉ. सिंह यहां पहले से जुड़े हैं और प्रभारी मंत्री से काफी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

दतिया अफवाहों का गढ़ है

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने की अटकलों के सवाल पर शर्मा ने कहा कि पूरे मप्र में अफवाह फैलाने का गढ़ दतिया ही है। यहीं से सभी तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं। लेकिन हमारी सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी और काम करेगी। अभी दो विधायक भाजपा के हमारे पास आए हैं और कई लाइन में लगे हैं। उनका एक सचेतक 12-12 विधायकों को देख रहा है, पहले वो कहते थे कि हमारी तरफ विधायक आएं लेकिन अब इसमें लगे हैं कि रोको कहीं चले न जाएं, अपने विधायकों को ही शक की दृष्टि से देख रहे हैं। भाजपा के लोग अपने विधायकों की जासूसी कर रहे हैं।

रक्षक ही बने भक्षक नशे में धुत सिपाहियों ने युवती से की छेड़-छाड़ दोनों सिपाही, गिरफ्तार

रक्षक ही बने भक्षक नशे में धुत सिपाहियों ने युवती से की छेड़-छाड़ दोनों सिपाही, गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के सामने एक महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो नशे में धुत विशेष सशस्त्र बल एसएएफ के दो सिपाहियों ने उसके साथ झूमाझटकी कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने उन्हें समझाया तो दोनों उनके साथ भी बदतमीजी करने लगे। जहांगीराबाद पुलिस ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक एसएएफ की दूसरी बटालियन ग्वालियर का सिपाही दीपक कुमार और 18वीं बटालियन शिवपुरी का सिपाही संतोष सिंह की वर्तमान में पीटीएस छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग चल रही है। दोनों सिपाही 15 अगस्त की ड्यूटी में भोपाल आए थे। शुक्रवार रात नौ बजे दोनों चाय पीने के लिए पीएचक्यू के सामने ठेले पर पहुंचे। 27 वर्षीय महिला यहां पर अपनी मां के साथ ठेला लगाती है। 
दोनों ने चाय पीने के बाद में उस पर अश्लील कमेंट्स कर दिए। महिला ने विरोध किया तो वे उसके साथ झूमाझटकी करने लगे। मदद के लिए आसपास के लोग आए तो आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इसी बीच सूचना पर जहांगीराबाद की चार्ली और डायल 100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवानों से गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो दोनों ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी शुरू कर दी। आरोपी गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं थे। बमुश्किल गाड़ी में बैठाकर उन्हें थाने लाया गया। महिला भी आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंच गई थी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में 25 मिनट तक सड़क पर करते रहे हंगामा : टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों सिपाही नशे में धुत थे। आरोपियों ने 25 मिनट तक हंगामा मचाया। आरोपी 15 अगस्त की परेड ड्यूटी में शामिल छिंदवाड़ा से आए थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कृत्य की जानकारी शिवपुरी और ग्वालियर में उनकी बटालियन को भेजी जा रही है। कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है।

नरसिंहपुर में हाकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ और स्पोर्टस काम्लेक्स के निर्माण पर विचार- विमर्श

नरसिंहपुर में हाकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ और स्पोर्टस काम्लेक्स के निर्माण पर विचार- विमर्श

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर में भव्य स्टेडियम बनेगा
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति की पहल पर जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर हाकी स्टेडियम में प्रस्तावित एस्ट्रोटर्फ और स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण के संबंध में संचालक खेल एवं युवक कल्याण व एडीजीपी डॉ. एसएल थाउसेन और भोपाल से स्पोर्टस कंसल्टेंट व आर्किटेक्ट गौतम बैनर्जी की टीम नरसिंहपुर आई। इस संबंध में संचालक डॉ. थाउसेन व श्री बैनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष से सर्किट हाऊस में आयोजित बैठक में विचार- विमर्श किया। 
बैठक में जिला मुख्यालय के हाकी स्टेडियम में खेल मैदान में कृत्रिम टर्फ/ एस्ट्रोटर्फ की व्यवस्था करने, स्टेडियम में गर्ल्स व वॉयज हॉस्टल/ चैजिंग रूम बनाने, प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम/ स्पोर्टस काम्पलेक्स/ ऑडिटोरियम/ मल्टी पर्पज हॉल, पार्किंग, बगीचा, वाकिंग स्पेस बनाने के संबंध में सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार- विमर्श किया गया। इस संबंध में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया गया।         
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में प्रस्तावित स्पोर्टस काम्पलेक्स और हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ समेत सभी कार्य विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। इस कार्य योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। इन सभी कार्यों के लिए जिन विभिन्‍न विभागों की भूमि की आवश्यकता होगी, उन्हें अन्यत्र भूमि उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने भूमि की पैमाइश कराकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने पर जोर दिया। श्री प्रजापति ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो जाने पर यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित कराया जायेगा, इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री प्रजापति ने ऑफिसर्स क्लब के आधुनिकीकरण की बात कही। ऑफिसर्स क्लब में स्वीमिंग पूल, जिम आदि के निर्माण के बारे में चर्चा की गई। नरसिंहपुर में अच्छा खेल परिसर बनेगा।
प्रस्तावित स्पोर्टस काम्लेक्स/ इंडोर स्टेडियम में व्हालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, लॉनटेनिस, रेसलिंग, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन हो सकेगा। खिलाड़ियों के लिए कोच व फिजियोथैरेपिस्ट आदि की व्यवस्था रहेगी।         
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, एसडीएम श्री महेश कुमार बमनहा, सहायक संचालक उद्यानिकी डॉ. नेहा पटैल, जिला खेल अधिकारी श्री संतोष राजपूत, डॉ. संजीव चांदोरकर, स्पोर्टस कंसल्टेंट टीम के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मंडला : पत्थर पर लिखा एक नाम और फिर उफनते झरने में कूद गयी महिला


चित्र में ये शामिल हो सकता है: महासागर, बाहर, पानी और प्रकृति

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंडला। यहां के निवास इलाके में एक महिला ने उफनते वॉटर फॉल में कूदकर आत्महत्या कर ली। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है। 
सुसाइड से पहले वह महिला घुघरा जल प्रपात पर आई और एकदम किनारे पर वह करीब दो घंटे तक बेचैन सी होकर चहल-कदमी करती रही। लोगों ने पुलिस को ख़बर भी दी, लेकिन पुलिस महिला की मौत के बाद पहुंची।

बेचैन थी महिला

निवास के घुघरा जल प्रपात के किनारे मौसम सुहाना था। तमाम सैलानी वहां सैर सपाटे के लिए आए थे, लेकिन सैलानियों की उस भीड़ में गुलाबी साड़ी पहने एक महिला भी थी। वह अकेली थी। घूमते-घूमते वह सीधे जल प्रपात के उस सिरे पर जा पहुंची, जहां से धारा नीचे गिरती है। अपनी धुन में मगन वह महिला बेचैन सी थी। वह कभी बैठती, तो कभी टहलती दिखी। आसपास मौजूद लोगों को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगीं। उन्होंने पुलिस को खबर कर दी।

लोग वीडियो बनाते रहे

गुलाबी साड़ी पहने वह महिला करीब दो घंटे तक यहां चहल-कदमी करती रही और फिर अचानक उसने जल प्रपात में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोग उसका वीडियो तो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे वहां से हटाने या बचाने की कोशिश नहीं की। महिला के पानी में छलांग लगाते ही उसकी मौत हो गई।

फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस

सब ख़त्म होने के बाद पुलिस पहुंची। महिला की लाश थोड़ी दूर पर चट्टान में अटकी पड़ी थी। उसकी लाश को फौरन पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। महिला कौन थी और उसने आत्महत्या क्यों की, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Saturday, August 17, 2019

मरीजों की आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना गंभीर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो



मरीजों की आँखों की रोशनी के लिए इमेज परिणाम
मरीजों की आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना गंभीर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
Times of Crime @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने तत्काल दिये निर्देश   
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इन्दौर के एक निजी अस्पताल में दस मरीजों के आँखों के ऑपरेशन के बाद उनकी आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की जाँच कर दोषियों को कठोर दंड देने के निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आँख के ऑपरेशन के बाद मरीजों की आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को अमानवीय बताया है।
श्री कमल नाथ ने कहा कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पूरे प्रदेश में कहीं भी इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

1 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार उज्जैन क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

1 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार उज्जैन क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन । पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( क्राइम) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुनीता कुशवाहा पति लक्ष्मण सिंह कुशवाहा निवासी आशा नगर उज्जैन थाना  नागझिरी को लगभग 1 किलो गांजा माय तराजू ,पॉलीथिन थैली, स्टेपलर, सहित 2320/ रुपए नगद बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

Thursday, August 15, 2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने 63 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किए राष्ट्रपति पदक

63 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किए राष्ट्रपति पदक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में पुलिस,  जेल और होमगार्ड के अधिकारियों- कर्मचारियों को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह और विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री विजय यादव उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने 63 विभूतियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक और 36 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। जेल विभाग के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त एक विशिष्ट सेवा पदक और आठ सराहनीय सेवा पदक तथा होमगार्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों को दो विशिष्ट सेवा पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पाँच नागरिक सुरक्षा पदक भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने एक उत्तम जीवन रक्षा पदक और तीन जीवन रक्षक पदक भी प्रदान किए। समारोह के अंत में स्पेशल ट्रास्क फोर्स और एन.सी.सी. एयर विंग को परेड़ में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया।
इन्हें मिले राष्ट्रपति पदक
      राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक (पुलिस)- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.ई. लोकायुक्त भोपाल श्री सुशोभन बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक म.प्र.मानव अधिकार आयोग भोपाल श्रीमती सुषमा सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत पु.मु. भोपाल श्री विपिन कुमार माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण पु.मु. भोपाल श्री विजय कटारिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू भोपाल श्री सैयद मोहम्मद अफजल, सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया व निरीक्षक (अनु सचिवीय) विशेष शाखा पु.मु.भोपाल श्री विवेक परांजपे।
राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक (पुलिस)-  सेनानी 17 वी वाहिनी विसबल भिंड श्री जगतसिंह राजपूत,पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, सेनानी 24 वी वाहिनी विसबल जावरा श्री महेश चंद्र जैन,पुलिस अधीक्षक म.प्र.पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल श्री संजय कुमार सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक अ.अ.वि.पु.मु.भोपाल श्रीमती श्रद्धा तिवारी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर श्री संजीव कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा ग्वालियर श्री अताउल्ला सिद्धकी, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री गोपाल सिंह, सहायक सेनानी 9 वी वाहिनी विसबल रीवा श्री राजेश गुरू, निरीक्षक विसबल 23वीं वाहिनी भोपाल श्री प्रदीप कुमार बुधौलिया, निरीक्षक रेडियो पीआरटीएस इंदौर श्री वीर विक्रम सेंगर, निरीक्षक विशेष शाखा इंदौर श्री शिवकुमार पटेल, निरीक्षक (अनु सचिवीय) महिला अपराध शाखा पु.मु. भोपाल श्री रमेश कुमार हेमनानी, सूबेदार (अनु सचिवीय) नारकोटिक्स इंदौर श्री अरशद अली खान, उप निरीक्षक लोकायुक्त भोपाल श्री अनिल कुमार भदौरिया, उप निरीक्षक विशेष शाखा भोपाल श्री नारायण अंबेडकर, उप निरीक्षक (अनु सचिवीय) विसबल पु्.मु. भोपाल श्री सतीश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक (अनु सचिवीय) अजाक पु.मु.भोपाल श्रीमती सुमनलता शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रीवा श्री प्रमोद पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक विसबल 24 वी वाहिनी जावरा श्री हेत सिंह भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक रीडर टू पुलिस अधीक्षक भिंड श्री अशोक कुमार सविता, सहायक उप निरीक्षक (अनु सचिवीय) विसबल पु.मु.भोपाल श्रीमती मधु चौधरी, प्रधान आरक्षक यातायात इंदौर श्री कृष्णमुरारी दुबे, प्रधान आरक्षक यातायात इंदौर श्री महेश कुमार पाण्डे, प्रधान आरक्षक छतरपुर श्री जमुना प्रसाद श्रीवास, प्रधान आरक्षक आरएपीटीसी इंदौर श्री सत्यनारायण सिंह यादव, प्रधान आरक्षक कंट्रोल रूम भोपाल श्री रईस उल्लाह, प्रधान आरक्षक अ.अ.वि.पु.मु.भोपाल श्री चिमन अलीवल, प्रधान आरक्षक 5 वी वाहिनी मुरैना श्री अब्दुल रज्जाक खान, प्रधान आरक्षक ईओडब्ल्यू भोपाल श्री कमलेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक दतिया श्री अशोक कुमार यादव, आरक्षक रेडियो भोपाल श्री शिवनाथ सिंह, आरक्षक वि.पु.स्था. लोकायुक्त इंदौर श्री दिगम्बर पाल, आरक्षक पीएस इंदरगढ़ ग्वालियर श्री राजकुमार राठौर व आरक्षक डी.आर.पी.लाईन झाबुआ श्री जव सिंह राठौर।
63 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किए राष्ट्रपति पदक

विशिष्ट सेवा पदक (जेल)-  प्रहरी केन्द्रीय जेल सागर श्री कमला प्रसाद पटेल।
सराहनीय सेवा पदक (जेल)- सहायक जेल अधीक्षक सब जेल गंजबासोदा श्रीमती ज्योति तिवारी, मुख्य प्रहरी केन्द्रीय जेल ग्वालियर श्री रामस्वरूप सिंह कुशवाह, मुख्य प्रहरी सब जेल बड़वाह श्री करण सिंह रघुवंशी, मुख्य प्रहरी जिला जेल छिंदवाड़ा श्री प्रकाश नारायण दीक्षित, मुख्य प्रहरी जिला जेल बालाघाट श्री रविन्द्र जामकर, प्रहरी केन्द्रीय जेल सागर श्री इंद्रपाल सिंह, प्रहरी केन्द्रीय जेल उज्जैन श्री बाबूलाल सांखला एवं प्रहरी केन्द्रीय जेल ग्वालियर श्री वाचाराम।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा पदक- स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर होमगार्ड भोपाल श्री रमाकांत रजक एवं डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेन्स जबलपुर श्री क्रिस्टोफर ई आरलैण्ड।
सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति का होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा पदक- डिवीजनल कमाण्डेंट एस.डी.ई.आर.एफ.भोपाल श्री कमलेन्द्र सिंह परिहार, जूनियर स्टाफ ऑफीसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक (अनु सचिवीय) डिवीजनल कार्यालय होमगार्ड ग्वालियर श्री भानूप्रताप सिंह परमार, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर होमगार्ड भोपाल श्री देवनारायण सिंह व स्वयंसेवी महिला सैनिक होमगार्ड भोपाल सुश्री वर्षा गोगावाले।
उत्तम जीवन रक्षा पदक-श्री साजिद खान, संजय वार्ड जिला सिवनी।
जीवन रक्षा पदक-आरक्षक होशंगाबाद श्री अंकित धनगर, आरक्षक होशंगाबाद श्री महेन्द्र टेकाम व मास्टर सर्मपण मालवीय।

28 अगस्त से शुरू होंगे 313 ऑगनवाड़ी बाल शिक्षा केन्द्र

28 अगस्त से शुरू होंगे 313 ऑगनवाड़ी बाल शिक्षा केन्द्र

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : प्रदेश में प्रत्येक विकास खण्ड के एक ऑगनवाड़ी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में 28 अगस्त को चयनित 313 ऑगनवाड़ी केन्द्रों में बाल शिक्षा केन्द्र शुरू किया जा रहा है। इस संदर्भ में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी की अध्यक्षता में ई.सी.सी.ई. परिषद का गठन किया गया है। विभागीय प्रमुख सचिव को परिषद की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
आयुक्त महिला-बाल विकास श्री एम.बी.ओझा ने कहा है कि प्रदेश में बाल शिक्षा केन्द्रों का शुभारंभ 15 अगस्त के स्थान पर 28 अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में रेगुलेटरी दिशा-निर्देश तैयार किये जा रहे है। बाल शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के समुचित विकास के लिये प्री-प्रायमरी संस्थाओं का नियमन, निगरानी एवं मुल्यांकन संभव होगा। प्रदेश स्तर पर भी शाला पूर्व शिक्षा नीति तथा नियामक दिशा-निर्देश बनाये जा रहे हैं।
ऑगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिये 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। सत्र में स्वयं की पहचान, मेरा घर, व्यक्तिगत साफ-सफाई, रंगों और आकृति, तापमान एवं पर्यावरण, पशु-पक्षी, यातायात के साधन और सुरक्षा के नियम, हमारे मददगार मौसम और बच्चों का आत्म-विश्वास तथा हमारे त्यौहार शामिल हैं। बाल शिक्षा केन्द्र में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिये आयु समूह के अनुसार 3 एक्टीविटी वर्कबुक तैयार की गई है। बच्चों के विकास की निगरानी के लिये शिशु विकास कार्ड बनाये गये हैं।

खेल-खेल में शिक्षा

ऑगनवाड़ी शिक्षा केन्द्रों में खेल-खेल में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिये दैनिक गतिविधियाँ होगीं। इसमें क्रियात्मक खेल, रचनात्मक नाटक अथवा नकल करने वाले खेल, सामूहिक और नियमबद्ध खेल शामिल हैं। इन केन्द्रों पर खेलों के आधार पर बच्चों से अलग-अलग गतिविधियाँ करवाई जायेंगी। केन्द्रों पर प्रतिदिन 3 से 4 घन्टे शाला पूर्व शिक्षा के लिये निर्धारित हैं। बच्चों को एक गतिविधि के लिये 15 से 20 मिनिट का समय निर्धारित किया गया है क्योंकि 3 से 6 तक की उम्र वर्ष के बच्चे एक गतिविधि पर इससे अधिक समय तक ध्यान नहीं दे पाते।

कक्ष व्यवस्था

बच्चों को आकर्षित करने के लिये ऑगनवाड़ी बाल शिक्षा केन्द्र में रंग-बिरंगी साज- सज्जा की जाएगी। कक्ष में दिवारों पर चार्ट, पोस्टर, कटआऊट आदि लगाये जायेंगे। बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री का भी प्रदर्शन किया जायेगा। बड़े समूह की गतिविधियों के लिये कक्ष के एक कोने में मंच की व्यवस्था रहेगी, जहाँ बच्चे विभिन्न तरह की गतिविधियाँ प्रस्तुत कर सकेंगे। बाल शिक्षा केन्द्र के कक्ष के अन्दर का वातावरण छोटे बच्चों की रूचि एवं विकासात्मक आवश्यकताओं के अनुसार बनाया गया है। बच्चों के खेलने के लिये अलग-अलग कोने जैसे गुडिया घर का कोना, संगीत का कोना, कहानियों का कोना, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रयोग का कोना आदि बनाए गए हैं।

Monday, August 12, 2019

भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू

CHHAVI Bhardwaj ALOK SHARMA ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी घोटाला का खुलासा होना शुरू हो गया है। ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज, चंद्रमौली शुक्ला, संजय कुमार, रामजी अवस्थी, उपदेश शर्मा, श्रीराम तिवारी के साथ महापौर आलोक शर्मा की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
27 करोड़ का वर्कआर्डर था, 32 करोड़ पेमेंट कर दिया
स्मार्ट सिटी के नाम पर भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक स्मार्ट रोड का टेंडर 31 करोड़ रुपए में हुआ था। 27 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने ठेकेदार को 32 करोड़ का भुगतान कर दिया, जबकि एग्रीमेंट में कान्ट्रेक्ट वेल्यू किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाने की शर्त थी। अगर कांट्रेक्ट वेल्यू बढ़ती है, तो इसकी जिम्मेदारी कांट्रेक्टर की होती।
प्राइवेट जमीन पर सरकारी खजाने से निर्माण करा दिया
स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के अनुसार विभाग की जमीन स्मार्ट सिटी के नाम ट्रांसफर होना था, लेकिन स्मार्ट रोड की आधी जमीन प्राइवेट और आधी वन विभाग की है। इस नियम का पालन किए बिना ही करोड़ों का निर्माण कार्य आनन-फानन में शुरू कर दिया गया।
अंडर ग्राउंड लाइन डालनी थी रोड के ऊपर से निकाली
स्मार्ट रोड में अंडर ग्राउंड बिजली लाइन बिछाने के नियमों का उल्लंघन भी किया गया। रोड के ऊपर से बिजली की लाइन निकाली गयी।
घटिया थी स्मार्ट सिटी की बाउंड्रीवॉल, पहली बारिश में ढह गई
29 जुलाई को पहली बारिश में स्मार्ट सिटी की बाउंड्रीवॉल ढह गयी। जब दीवार में लगी ईंटों की जांच कराई गई, तो वो गुणवत्ता में फेल साबित हुईं।
इनके खिलाफ शुरू हुई जांच
शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज, चंद्रमौली शुक्ला, संजय कुमार, रामजी अवस्थी, उपदेश शर्मा, श्रीराम तिवारी के साथ महापौर आलोक शर्मा की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

11 चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेकी करके रात के समय घटना को देते थे अंजाम

11 चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी, रेकी करके रात के समय घटना को देते थे अंजाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को कोतवाली थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी  आनंद राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के. के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामस्नेह मिश्र, के निर्देशन पर डीएसपी श्री कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई थी इस टीम को चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है।   
पुलिस ने कुल 11 चोरियों का खुलासा किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र की छह, गंज थाना क्षेत्र की 3,आमला ,होशंगाबाद में एक -एक जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों में कालापाठा बैतूल निवासी अभिषेक उर्फ मोटू पिता बबलू साहू18 वर्ष, दीपेंद्र पिता संतोष हारोड़े 18 वर्ष निवासी हमलापुर, रामेश्वर पिता रामराव धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी और एक नाबालिग शामिल है।
10 लाख कीमत का मशरूका का जप्त एसडीओपी श्री राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोटरसाइकिल कीमत 2 लाख रुपये, एक कार कीमत 5 लाख, और तीन लाख के सोना चांदी के आभूषण शामिल है। कुल 10 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया है। आरोपियों ने बताया कि किराया के नाम पर मकान देखने जाते थे और रेकी करके रात के समय घटना को अंजाम देते थे। लोहे की रॉड से दरवाजे का ताला तोड़कर और घर के बाहर  बाइक को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

बड़े शौक पूरे करने करते थे चोरी

पकड़े गए आरोपी बड़े शौकीन मिजाज के है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने के आदी है और मांग के कपड़े पहने और होटल में रुकने जैसे बड़े शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड मांगी जाएगी।

इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

चोरी की वारदातों का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे, अशोक बघेल, गमर सिंह, दिलीप टंडेकार, शिवेंद्र तोमर, आरक्षक नरेंद्र ,सचिन मयूर तावडे, महेंद्र, सुनीता ,बसंती, किशोर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है  

जबलपुर विशाल कावड़ यात्रा 2019 का आयोजन


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. सावन सोमवार को यह कावड़ यात्रा ग्वारीघाट नर्मदा घाट से प्रारंभ होती है जिसमे लाखो शिव भक्त कावड़ लेकर शिव जी का अभिषेक करते है।

चित्तौड़गढ़ से उज्जैन तक 303 फीट राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगा यात्रा निकाली, देखें वीडियो ख़बर



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के  पास आते ही  लोगों में देश प्रेम  की भावना  जगाने के भाव से चित्तौड़गढ़ से उज्जैन तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो रविवार को उन्हैल पहुंची धर्म के साथ देशभक्ति करने का एक अलग ही जज्बा लेकर चले। 
चित्तौड़गढ़ के निवासी भेरूलाल शर्मा ने 303 फीट राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगा यात्रा के साथ करीब 325 किलोमीटर की कावड़ यात्रा लेकर रविवार को उन्हैल पहुची सोमवार को यह कावड़ यात्रा बाबा महाकाल के दरबार उज्जैन पहुंचेगी।
चित्तौड़गढ़ निवासी भेरूलाल शर्मा विगत 26 वर्षों से कावड़ यात्रा के रूप में बाबा महाकाल पहुंचते हैं परंतु उन्होंने पिछले वर्ष कुछ अलग करना थाना और एक तिरंगा यात्रा की शुरुआत गत वर्ष से की। जिसमें वह पहले 101 तिरंगा ध्वज यात्रा के साथ कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन पहुंचे थे परंतु इस बार इस ध्वज को बड़ा करते हुए इसकी साइज  303 फीट तक बढ़ाई गई। तिरंगा ध्वज के साथ डीजे और आगामी व्यवस्था के लिए संसाधन के लिए वाहन भी लेकर चल रहे हैं।
इस तिरंगा यात्रा को देखकर राहगीरों का सीना भी गर्व से चौड़ा होता दिखाई दे रहा है क्योंकि हर राहगीर बच्चे हों या बड़े इसको निहारते हुए देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आते हैं। वही सड़क पर इस यात्रा को गुजरते देख हर नुक्कड़ चौराहे पर तिरंगा यात्रा का आम लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news