Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Monday, January 27, 2020

आदित्य बिरला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसायन शास्त्र के अध्यापक श्री गाँधी को मिला विक्रम अवार्ड

आदित्य बिरला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसायन शास्त्र के अध्यापक श्री गाँधी को मिला विक्रम अवार्ड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. आदित्य बिरला उ . मा . विद्यालय के रसायनशास्त्र व्याख्याता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र गांधी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय कुलपति महोदय श्री बालकृष्ण शर्मा जी द्वारा संभाग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के लिए " विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आदित्य बिरला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहर का प्रथम विद्यालय है जहां सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) इकाई की स्थापना की गयी है । सन् 2012 से अब तक लगभग 250 स्वयंसेवकों को ' A ' प्रमाण पत्र प्राप्त हुये है । यहां यह उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थी भारतीय सेना में अपना योगदान प्रदान कर रहे है ।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अजंता हंस अरोड़ा मेडम तथा समस्त स्टाफ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया । एएनआई न्यूज़ इण्डिया श्री गाँधी के उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।

Sunday, January 26, 2020

ईस्ट इंडिया कम्पनी की भांति आदित्य बिड़ला की महान एल्युमिनियम प्लांट (हिंडाल्को) बरगवां (सिंगरौली) द्वारा स्थानीय विस्थापियों को गुलाम बनाने की पहल हुई तेज

आदित्य बिड़ला की महान एल्युमिनियम प्लांट (हिंडाल्को) बरगवां (सिंगरौली) द्वारा स्थानीय विस्थापियों को गुलाम बनाने की पहल हुई तेज 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली . गौरतलब है कि देश के तमाम नागरिकों द्वारा देश की आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाना हर देशवासियों का अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी, जिसे बड़े हर्सोल्लास से मनाया भी जाता हैं | परन्तु अगर इसके और पीछे चले तो कोई यह नही बता पाता कि आखिर-कार हम गुलाम ही किन कारणों से हुए थे | आखिर वो कौन सी मनहूस घड़ी थी जब ईस्ट इंडिया कम्पनी देश मे पहली बार कदम रखा था | और वो कौन सा कारण था | जिस वजह से ईस्ट इंडिया कम्पनी देश मे कदम जमाया था | 
आखिर कभी न कभी कही न कही ईस्ट इंडिया कम्पनी देश मे पहली बार ठीक वैसे ही आई होगी जैसे आज देश के कई विभिन्न स्थानों में गैर सरकारी कंपनियों द्वारा वहां के स्थानीय विस्तापितों के खेत खलियान, जमीन, घर ले कर उन्हें छोड़ देते है भूखों मरने को ठीक वैसे ही जैसे आज ईस्ट इंडिया से तर्ज पर कई गैर सरकारी कंपनियां जो देश के कई विभिन्न स्थानों में स्थापित हो वहां के स्थानीय विस्तापितों के साथ अन्याय, व अत्याचार करने के अलावा कुछ और नही करती हैं | वैसे तो देश के तमाम स्थानों में यह देखने को मिल ही जाता हैं | जिसमे मुख्य रूप हम सिर्फ मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला में स्थित बरगवां में आदित्य बिड़ला के महान एल्युमिनियम प्लांट (हिंडाल्को) की ही बात किया जाए तो उसके अधिकारी - कर्मचारी किसी ईस्ट इंडिया कम्पनी के अधिकारियों के ही भांति खुद को समझ वहां के विस्तापितों के साथ अन्याय व अत्याचार करने में कम नही आका जा सकता |

देश के गणतंत्र पर्व में भी विस्थापित भूख हड़ताल में

जी हां हम बात कर रहे हैं बरगवां में स्थित हिंडाल्को की | जंहा पूरा देश पूरे हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाकर एक - दूसरे को खुसिया ब्यप्त करते नजर आए, वही बरगवां स्थित हिंडाल्को के स्थानीय विस्तापितों द्वारा गणतंत्र दिवस के पर्व पर भी खुद की खेत, खलिहान और जमीन, घर सब कुछ दे भूखों मरने की कगार में जीवन ब्यतीत कर कम्पनी के गेट नम्बर 1 के सामने भूख हड़ताल करने को मजबूर हैं | जो दिनांक 17/01/2020 से धरना प्रदर्शन व हड़ताल करते आ रहे | जो दिनांक 21/01/2020 से लगातार भूख हड़ताल में तब्दील हो चुका हैं | भूख हड़ताल में 8 विस्थापितों राजेन्दर प्रसाद साकेत, विजय साकेत, राम केश साकेत, त्रिलोकी नाथ साहू, हरि प्रसाद साकेत, संतालिया देवी विश्कर्मा, बीरमति पाल, धनाऊ साकेत सहित 5 पुरुष व 3 महिला भूख हड़ताल में सम्लित रहे | मजाल हैं कि सिंगरौली शासन - प्रशासन या कम्पनी प्रबंधन या देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वालों के सशक्त प्रहरी व सिंगरौली जिला मीडिया बंधु (कुछ को छोड़ कर) इतना सब होने के बाद भी किसी ने उक्त मामले को देश को दिखाने की जरूरत भी की हो|

प्रशासन एवं कम्पनी के बीच हुये अनुबन्ध पर अमल नही

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब कम्पनी स्थापित होने से पहले प्रशासन से जो अनुबंध हुआ था | उसको आज तक हिंडाल्को के अधिकारियों - कर्मचारियों द्वारा मानने को भी तैयार नजर नही आ रहे | जबकि प्रशासन व कम्पनी के बीच हुये अनुबंधों के अनुसार स्थानीय विस्तापितों को व उनके बच्चों को भी रोजगार मुहैया कराना, उन्हें अन्यत्र वसाने और उनके जीवन यापन करने के सभी जरूरतों को मुहैया कराने का अनुबंध मात्र कागजों तक ही सीमित रह गई | जो अब वो भी कही धूल खाती नजर आ रही हैं | जबकि प्रशासन और कम्पनी के बीच हुई अनुबंध के अनुसार मुख्य रूप से विस्तापितों को स्वस्थ, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वरोजगार और नौकरी सम्लित हैं | हिंडाल्को कम्पनी से मुख्य रूप से क्रयन्वित गावँ बरगवां, बरहवाटोला, ओडगडी, गिधेर, धौडर और बरैनिया सम्लित हैं | जिनके विस्तापितों के विकास का दायित्व भी इन्ही कम्पनी के अंतर्गत आता हैं | परन्तु जमीनी हकीकत काल के गाल में समाने जैसा ही हैं |

बार - बार आंदोलनों के बाद भी स्थित और बनी बिकराल

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हिंडाल्को के स्थापना से लेकर अब तक विस्तापितों के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार को देखते हुए जिले के कई राजनैतिक संघठनों व राजनैतिक पार्टियों द्वारा भी अनगिनत बार धरना प्रदर्शन किया गया | पर स्थानीय विस्तापितों की स्थित और बिकराल रूप लेता गया |

कम्पनी में नौकरी में गड़बड़ झाला

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कम्पनी में अगर किसी भी स्थानीय लोगों को नौकरी मिली हैं तो उसके पीछे रोजगार पाने वालों की काबिलियत को न देखते हुए उनके द्वारा कितना पहचान की ताकत को ज्यादा तवज्जो दिया गया | जिससे जिनकी भी खेत, खलियान या जमीन, घर को कम्पनी ने लिया हैं उन्हें या तो सम्मान का नौकरी नही दिया गया या उनके बच्चों को यह कह कर नही दिया गया कि वो अभी वालिक नही | हैरत तो यह हैं कि जब कम्पनी स्थापित हो रही थी तब के 15 या 17 वर्ष के नौजवान अभी तक वालिक (18 वर्ष ) के नही हो पाए हैं | जिससे यह कहना कि कम्पनी में रोजगार देते वक्त गड़बड़ झाला का किया जाना कहीं से भी गलत नही माना जा सकता |

सी0एस0आर0 (सामाजिक दायित्व) में घोटाले ही घोटाले

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कम्पनी के सी0एस0आर0 में लगभग 3 - 4 करोड़ का फंड क्षेत्र के विकास के लिए आना बताया जा रहा हैं लेकिन जब पत्रकार की बात कुछ महीने पहले सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार से हुई तब उनके द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए कम्पनी द्वारा मात्र 1 करोड़ ही मिलते हैं जिसमें कम्पनी के अंदर खुद कम्पनी के खर्च से ले कर क्षेत्र के विकास तक सम्लित हैं | परन्तु कम्पनी का ही खुद का इतना खर्च हो जाता हैं कि क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना बहुत दुश्वार हो जाता हैं फिर भी कोई माई का लाल नही जो इतने कम फंड में यसवंत कुमार जैसा मैनेजमेंट कर सके | यशवंत कुमार का कहना हैं कि जितना क्षेत्र का विकास वो करते हैं इतने फंड में, उतना विकास कही कोई भी नही किया होगा | यशवंत कुमार के यह दावे कितना सच हैं यह तो कम्पनी प्रबंधन ही बता सकते हैं | पर जिस तहजिज से कम्पनी के सी0एस0आर0 प्रमुख यशवंत कुमार द्वारा पत्रकार को वयान दिया गया ऐसा लगता हैं पत्रकार का खुद का अनुभव यह कहता हैं कि इस तरह का तहजिज कोई गली का गुंडा या मवाली ही इस तरह का ब्यवहार किसी पत्रकार से करता होगा |

Happy Republic Day गणतंत्र दिवस हार्दिक शुभकामनायें : डेंज़िल पॉल



मालथौन मे गणतंत्र दिवस पर सामूहिक उत्सव मनाया गया  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. सागर जिले की तहसील मालथौन मुखयालय पर नया बाजार किला प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामूहिक उत्सव मनाया गया। जिसमे समस्त शासकीय कार्यालयों एंव विधयालयो ने  एकत्रित होकर सांसक्रतिक कार्यक्रम किये गये।
इस दौरान  जनपद पंचायत सी ई ओ मिश्रा  तहसील दार  थाना प्रभारी जे पी ठाकुर उतक्रषट बिघयालय प्राचार्य गुप्ता स्वास्थ विभाग बी एम ओ श्रीवास्तव ब्लाक कांग्रेस  कमेटी मालथौन के अध्यक्ष मदन मोहन दुबे बरिषठ पत्रकार अनिल तिवारी एंव पत्रकार टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जागरुकता अभियान चलाकर सीएए की दी जानकारी - प्रकाश जैन

जागरुकता अभियान चलाकर सीएए की दी जानकारी - प्रकाश जैन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा - नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । प्रकाश जैन निजी पीआरओ ने बताया की शनिवार को ग्रामीण के 21 मंडलों में 1331 बूथों पर एक साथ कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत वार्ड क्रमांक 35 मेहतवास मे प्रकाश जैन,पंकज माखरिया,गोलू यादव,इत्यादी लोगो के साथ मिल कर सीएए के बाते मे जानकारी देते हुवे लोगो को जागरुक किया और नागरिक सांसोधन बिल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
जैन ने नागरिको को इस बील से भयभीत ना होने की भी बात की । वही सभी से भाई चारा बनाये रखते हुवे नागरिक सांसोधन बिल को समर्थन करने की बात को प्रमुखता से उठाते हुवे वार्ड के रहवाशियो से सीएए के समर्थन मे नागरिको से सहयोग की अपील भी कि।
इसी प्रकार समस्त जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर मिस्ड कॉल करवाया अभियान 30 जनवरी तक प्रत्येक बूथों पर चलेंगे।इस जागरुकता अभियान मे प्रकाश जैन से साथ गोलू यादव, पंकज माखरिया, रामअवतार गर्ग ,जय शंकर व्यास, अजय मिश्रा, शंकर नाथूरामका , रतन शर्मा एव केशव गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

मंत्री सुखदेव पांसे के हाथो जल प्रदाय योजना का हुवा शुभारंभ

मंत्री सुखदेव पांसे के हाथो जल प्रदाय योजना का हुवा शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने उज्जैन जिले के नागदा तहसील के समीप ग्राम भगतपुरी पहुंच कर 21 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित 22 ग्रामों की नागदा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का शुभारंभ फीता काट कर एवं वाल्व चालू कर किया।
कार्यक्रम के दौरान नागदा खाचरौद के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सहित कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओ के साथ ही हजारो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
भाजपा सांसद पर हमला बोलते हुए मंत्री सुखदेव पांसे बोले कि नागदा की क्या समस्या है इस पर सांसद और केंद्र की भाजपा सरकार बात नहीं कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश में 100 यूनिट पर 100 रूपए की योजना पर मंत्री बोले कि मध्य प्रदेश एकमात्र हमारे देश में ऐसा राज्य है जहां सरकार द्वारा ऐसी योजना लागू की गई है।
वही कमलनाथ सरकार ने एक वर्ष मे मध्यप्रदेश मे जो तेजी से कार्य किये है उनकी उपलब्धिया भी गिनाई। एव विधायक गुर्जर की मध्यप्रदेश सरकार महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात करते हुवे विकास करने और विधायक गुर्जर द्वारा जो मांगे क्षेत्र के विकास के लिए मांगी गई थी वह लगभग सभी मानते हुए शीघ्र अति शीघ्र पूरी करने की बात कही.

71 वां गणतन्त्र दिवस शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में टीकाकरण जनजागरूकता रैली के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न

71 वां गणतन्त्र दिवस शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में टीकाकरण जनजागरूकता रैली के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में 71 वां गणतन्त्र दिवस टीकाकरण जनजागरूकता रैली, परेड निरीक्षण,परेड ड्रिल, केडेट्स द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसमे एन.सी.सी. अधिकारी रीता माहेश्वरी के मार्गदर्शन में एकता और अनुशासन का परिचय देते हुए कैडेट्स द्वारा अत्यंत रोचक परेड ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।
परेड का निरीक्षण प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम तिवारी द्वारा एवं परेड का नेतृत्व सीनियर कमांडर निखिल सुरेश द्वारा किया गया। पाइलिटिंग महेश, विशाल, मदनलाल ने की, प्लाटून कमांडर राहुल गुर्जर एवं अंकित शिवलाल रहें। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी के. सी. पुरोहित ने किया।
इसी तारतम्य में भारत सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत एन.सी.सी. कैडेटो द्वारा माहेश्वरी के नेतृत्व में टीकाकरण जनजागरूकता रैली भी निकाली। रैली का उद्देश्य जनसाधारण में टीकाकरण के महत्व के प्रति जनजागरूकता लाना.
भारत को पोलियो मुक्त करना, पूरे देश के बच्चों के पूर्ण प्रतिरक्षण कवरेज में वृद्धि करना था। इस अवसर पर समस्त शाला परिवार एवं एन.सी.सी. कैडेटो का उत्साह एवं सहभागिता सराहनीय रही।

होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान

होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. 23 तारिख को जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करने आये मंत्री शुखदेव पाशे को नागदा होमगार्ड के जवानों द्वारा कॉल आउट रोटेशन को खत्म करने को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि 2011 में उच्चतम न्यायालय द्वारा कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त कर दिया था। 
कमलनाथ सरकार ने ये घोषणा की थी की होम गार्ड सेनिको की कॉल आउट ड्यूटी को समाप्त कर दिया जाएगा और समस्त सेनिको को साल भर ड्यूटी करने का वेतनमान मिलेगा किन्तु आज सरकार को 14 महीने हो गए है परन्तु अभी तक कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त नही किया गया हैं.
 जिससे अधिकारियों द्वारा अपनी मनमानी कर काल आउट रोटेशन को फरवरी माह में पुनःशुरू करने की मांग कर अधिकारी हमे परेशान करने का प्रयास करते आ रहे हैं जिस को लेकर आज नागदा आये मंत्री शुखदेव पाशे को ज्ञापन सौंप कर अपनी व्यथा सुनाई । और अपने हित मे नियम लागू करने का आश्वासन लिया।

Saturday, January 25, 2020

एसिड माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने की मुहिम मे जुटे विधायक, कर बैठे मुख्यमंत्री से यह मांग

एसिड माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने की मुहिम मे जुटे विधायक, कर बैठे मुख्यमंत्री से यह मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
गुजरात सरकार की तर्ज पर कठोर कानून बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री से मांग
नागदा जं . पुरे प्रदेश का पर्यावरण खराब कर रहे नदी , नालों व जंगलों में खतरनाक केमिकल बहाने वाले व खुले में नियम विरूद्ध एसिड बेच रहे एसिड माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाने व गुजरात के प्रदुषण विभाग के सख्त कानून Rule - 9Of Hazardous and Other Waste Rule 2016 से भी सख्त नियम बनाने के संबंध में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की । 
जिस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है । श्री गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में इण्डस्ट्रीयल वेस्ट , हजारडस एवं वेस्ट एसीड माफिया जो प्रदेश में सक्रिय है जो उद्योग के अधिकारियों , पर्यावरण विभाग , पुलिस विभाग व प्रशासन के अधिकारियों से सांठ - गांठ करके पुरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नदी , नालों , कुओं , जमीनों जगह - जगह बहाकर करोड़ों रूपये के वारे - न्यारे किए जा रहे है । 
श्री गुर्जर ने बताया कि उज्जैन , इंदौर , धार जिले में भी एसिड माफिया सक्रिय है जो चंबल नदी , क्षिप्रा नदी व अन्य क्षेत्रों में लगातार एसिड बहाकर शासन को चुनौती दे रहा है । म . प्र . शासन के द्वारा हजारडस्ट के संबंध में कोई विशेष कठोर कानून नहीं है जिससे कि शिकायत करने के बावजुद भी इनके विरूद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है । यहां तक कि अन्य प्रदेश गुजरात आदि के यहां का भी वेस्ट एसिड लाकर म . प्र . की धरती पर ढोलकर बंजर किया जा रहा है और पीने के पानी को जहरीला किया जा रहा है और पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।
गुजरात प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात के पर्यावरण की चिंता करते हुए एसिड माफियाओं के खिलाफ Rule - 9Of Hazardous and Other Waste Rule 2016 बनाया गया है उसी तर्ज पर म . प्र . में भी सख्त नियम बनाये जाये । जिससे की प्रदेश के पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके ।
उद्योग के अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टरों द्वारा सांठ - गांठ करके जहां एसिड व हजारडस्ट वेस्ट निश्चित स्थान हेतू परिवहन किया जाता है वहां नहीं पहुंचाते हुए बीच में ही ढोल दिया जाता है या खुले में बेच दिया जाता है । एसिड माफियाओं के हौसले बुलंद है इन पर भी लगाम कसने हेतू अन्य भुमाफियाओं के विरूद्ध चल रही कार्यवाही की तर्ज पर इन एसिड माफियाओं पर भी कार्यवाही की जाना चाहिए।

बैंक रिटायरीज द्वारा वरिष्ठ नागरिको एवं सेवानिवृत्तो की मांगो को लेकर किया मौन प्रदर्शन

 All India Bank Retirees Federation

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- ऑल इण्डिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन की मध्यप्रदेश इकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 24 जनवरी शुक्रवार को नागदा में बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने पेट्रोल पंप के पास बैंक रिटायरीज द्वारा अपनी मांगो के लिये मौन प्रदर्शन किया जिसमें समस्त बैंको के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। 
उक्त प्रदर्शन में बैंक रिटायरीज द्वारा जो मांगे रखी गई है उनमें सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिको के लिये जमा राशियों का बीमा वर्तमान सीमा 1 लाख (जो विगत 5 दशक पूर्व निर्धारित की गई थी) से बढ़ाकर 10 लाख किया जाये।
सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वयं की जमा पूँजी के 5 वर्षो के निवेश पर 9 प्रतिशत अपरिवर्तनीय ब्याज दर का निर्धारण किया जावे। सामूहिक बीमा योजना का प्रीमियम जीएसटी 18 प्रतिशत से हटाकर जीरो प्रतिशत किया जाए ताकि वंचितो को भी योजना का लाभ मिल सके.
बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिको के लिये वर्ष 1986 से पूर्व सेवानिवृत्त वरिष्ठतम साथियों की राशि रू. 4000 से बढ़ाकर कम से कम रू. 10000 की जाए। पारिवारिक पेंशन आरबीआई / सरकारी पेंशनरों के समकक्ष की जाये। पेंशन योजना 25 वर्ष से लागू होने के उपरांत भी कभी भी अपडेशन नहीं किया गया। आरबीआई के फार्मूलानुसार ही अपडेशन किया जाये। 
इस अवसर पर आर. सी. रघुवंशी, एस. एल. चैधरी, ए.के. सिरावले, चम्पालाल बैरवा, डी. एल. गोठवाल, महेन्द्र बाफना, एल. एन. भावसार, नाथुसिंह शेखावत सहित कई सेवानिवृत्त बैंककर्मी उपस्थित थे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news