Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts

Monday, March 2, 2020

नर्मदा कुंभ में अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देने जबलपुर पहुंचे हंसराज रघुवंशी बाबा

नर्मदा कुंभ में अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देने जबलपुर पहुंचे हंसराज रघुवंशी बाबा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर . नर्मदा कुंभ में अपने सु मधुर गीतों की प्रस्तुति देने जबलपुर पहुंचे हंसराज रघुवंशी बाबा जी से ए एएनआई न्यूज़ इण्डिया के जबलपुर ब्यूरो प्रशांत वैश्य ने खास मुलाकात की इस अवसर पर हंसराज रघुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज वह जो भी कुछ है सिर्फ और सिर्फ भोले बाबा की बदौलत है.
मेरा भोला है भंडारी से पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हंसराज रघुवंशी मूलतः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले हैं बेहद कम उम्र में उनकी लगन भोलेनाथ से लग गई और उन्होंने अपनी कल्पनाओं को गुनगुनाना शुरू कर दिया ओ भोले नाथ की कृपा से पूरे विश्व में उनके गीतों को ना केवल चाहा बल्कि सर आंखों पर बैठा लिया नर्मदा गोकुल में हंसराज रघुवंशी आज अपनी प्रस्तुति देंगे और संस्कारधानी वासियों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध करेंगे

Wednesday, February 26, 2020

पुण्य सलिला माँ ताप्ती की पवित्र में "ताप्ती महोत्सव "का आयोजन, मंत्री सुखदेव पांसे करेंगे शुभारंभ

पुण्य सलिला माँ ताप्ती की पवित्र में "ताप्ती महोत्सव "का आयोजन, मंत्री सुखदेव पांसे करेंगे शुभारंभ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 
बैतूल. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे मुलताई में 27 फरवरी को शाम 7 बजे तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
महोत्सव में पहले दिन शाम 7 बजे श्री अप्पानाथ (जोधापुर) द्वारा मांगणियार गायन एवं कालबेलिक्ष नृत्य, सुश्री ऋतु भावे (नागपुर) द्वारा लावणी नृत्य, श्री दयाराम सरोलिया (देवास) द्वारा कबीर गायन, श्री शशिकुमार पाण्डेय (रीवा) द्वारा बघेली लोक गायन और श्री विशाल कुशवाहा (उज्जैन) एवं इनके दल द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी।
ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन 28 फरवरी को सुश्री रिचा शर्मा एवं मुम्बई ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। महोत्सव में अंतिम दिन 29 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें ख्याति प्राप्त कवि श्री प्रताप फौजदार (नई दिल्ली), सुश्री सीता सागर (कुरूक्षेत्र), सुश्री पूनम वर्मा (नई दिल्ली), श्री रमेश मुस्कान (आगरा), श्री संजय खत्री (बेटमा), श्री अशोक नागर (शाजापुर), श्री  प्रवीण अत्रे (खरगोन) और श्री मदन मोहन समर (भोपाल) शामिल होंगे।

Sunday, February 16, 2020

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विजेता, जीत के बाद बधाईयों का तांता लगा

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विजेता, जीत के बाद बधाईयों का तांता लगा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
Bigg Boss 13 : चार महीने से ज्यादा चला बिग बॉस 13 का सफर शनिवार रात खत्म हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विजेता बने और ‘बिग बॉस 13’ की ट्रॉफी अपने घर ले गए। वहीं, आसिम रियाज़ और शहनाज कौर गिल इस शो के रनरअप रहे। सिद्धार्थ शुक्ला की इस शानदार जीत के बाद से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
नई दिल्ली:  कलर्स चैनल (Colours) का सबसे फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को आखिरकार फाइनलिस्ट मिल गया. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने बिग बॉस सीजन 13 के विनर बन (Sidddharth Shukla Big Boss Winner) कर सामने आए हैं.
सिद्धार्थ ने इस बार कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) की ट्रॉफी के लिए मुकाबले में आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और रश्मि देसाई को पीछे छोड़ते हुए विनर की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया है. 
15 फरवरी को देर रात तक चले Finale में शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीज़न का विजेता घोषित किया गया, जबकि सिद्धार्थ के साथ दोस्ती और दुश्मनी का रिश्ता निभाने वाले आसिम रियाज़ रनर अप रहे. बिग बॉस के फेमस होस्ट सलमान खान ने विनर सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी के साथ ट्रॉफी भी दी. 
करीब चार महीने चले इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला का सफर काफी विवादित और रोचक रहा. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दर्शकों की शुरू से ही पहली पसंद रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में आने से पहले ही टेलीविजन पर अपनी अलग पहचान बनाई है.

Saturday, February 15, 2020

आईफा अवॉर्ड से अपनी ब्रांडिंग करना चाहते हैं कमलनाथ

IIFA Awards 2020, Salman Khan , Jacqueline Fernandez ,CM Kamal Nath

TOC NEWS @ www.tocnews.org
♦ विजया पाठक
मध्यप्रदेश की धरती पर आगामी 27 से 29 मार्च 2020 को इंदौर में आईफा अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की घोषणा भोपाल में पिछले दिनों सीएम कमलनाथ ने अभिनेता सलमान खान के साथ की। इस आयोजन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि आईफा अवॉर्ड से प्रदेश का देश-दुनिया में नाम होगा, निवेश आएगा, प्रदेश को नई पहचान मिलेगी।
इसके अलावा भी कई अपेक्षाएं गिनाई गईं। सीएम ने आईफा अवॉर्ड की मेजबानी को इस तरह पेश किया जैसे उन्होंने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मेरा मानना है कि प्रदेश के मौजूदा अस्थिरता के माहौल से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। कुछ समय के लिए सबका ध्यान इस आयोजन पर होगा। मध्यप्रदेश की धरती पर दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, किसान कर्जमाफी के इंतजार में आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगार युवा हताशा और अवसाद का शिकार हो रहे हैं।
एक तरफ सरकार आम लोगों से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं बंद कर रही है वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार आईफा अवॉर्ड पर करोड़ों रूपये खर्च करने पर गुरेज नहीं कर रही है। खाली खजाने का हवाला देकर कमलनाथ सरकार गरीबों की योजनाओं को बंद कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर आईफा अवार्ड के नाम पर सरकार अपनी वाहवाही में लगी हुई है। जब प्रदेश में खुशहाली और लोगों में प्रसन्नता का माहौल होता तो आईफा अवॉर्ड किया जाता तो शायद प्रदेश की जनता इस अवॉर्ड को स्वीकार कर पाती लेकिन यह समय बहुत नाजुक चल रहा है। कुछ भी ठीक नहीं है।
यह अवॉर्ड व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का माध्यम बनेगा, कमलनाथ के व्यक्तिगत प्रचार का माध्यम बनेगा। इस अवॉर्ड के माध्यम से सीएम कमलनाथ पार्टी के अंदर और बाहर अपने संबंधों को भुनाएंगे। जैसा इन्होंने इंदौर इंवेस्टर्स समिट में किया था। फर्क अब इतना है कि अब ये फिल्मी हस्तियों के साथ ढिंढोरा पीटेंगे। आईफा अवॉर्ड को लेकर सीएम का कहना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सीएम को यह भी बताना चाहिए कि आईफा अवॉर्ड से पर्यटन को कैसे बढ़ावा मिलेगा। हां इतना जरूर है कि इस आयोजन से अपने बेटे नकुलनाथ और और बिजनेस को जरूर बढ़ावा मिलेगा। शायद वह यही चाहते हों।
आईफा अवॉर्ड को लेकर हाल ही में भोपाल में जब सलमान खान के साथ सीएम ने प्रेस कॉन्फेंस की थी तो बड़ा ही अजीब सा माहौल था। पत्रकारों का बहुत अपमान किया गया। कुल मिलाकर यह प्रेस कॉन्फेंस थी ही नहीं। यह ग्लैमर मीट थी। जिसमें सीएम का परिवार था, कांग्रेस के नेता थे, अधिकारी थे उनका परिवार था जो सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे। बड़ी दिलचस्प बात है कि जनसंपर्क विभाग को पता ही नहीं था कि पीसी हो रही है। वहीं पर्यटन विभाग को इस आयोजन का नोडल एजेंसी बनाया गया है लेकिन पर्यटन विभाग को भी पता नहीं था कि पीसी हो रही है। पीसी का आयोजन बीज क्राफ्टट कंपनी ने करवाई थी। यह कंपनी क्या है किसकी है।
वर्तमान समय में प्रदेश की हालत सभी क्षेत्रों में बहुत खराब है। विकास कार्य ठप्प हैं, बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं। ऐसे हालातों में कमलनाथ सरकार को इन बुनियादी मामलों पर ध्यान देना चाहिए न कि ग्लैमरस कार्यक्रम करना चाहिए। इस आईफा अवॉर्ड से न प्रदेश का भला होने वाला है और न ही कांग्रेस का भला होने वाला है। भला यदि किसी को होगा तो सिर्फ कमलनाथ का होगा। उन्हें अपनी ब्रांडिंग करने का मंच जरूर मिल जाएगा। शायद वह यहीं करना चाहते हैं।
यह आईफा अवार्ड प्रदेश की जनता के पैसों से कमलनाथ सरकार के नाकारापन, वादाखिलाफी और दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचारों का जश्न है। गरीबों की चिंता करने की बजाय कमलनाथ सरकार फिल्म स्टारों की आवभगत में लगेगी। जनता की गाढ़ी कमाई से ऐसे आयोजनों पर खर्च करना जनता का अपमान है, जिसे प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। फिजूलखर्ची के लिए सरकार के पास पैसा कहां से आ रहा है। सरकार का मानना है कि आईफा अवार्ड पर करीब 58 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी लेकिन 3-4 सौ करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी। इसकी तैयारियों के लिए सरकारी मशीनरी को भी लगाया जाएगा।

Monday, February 3, 2020

फिल्मी अवार्ड आईफा मध्यप्रदेश में, भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जैकलीन फर्नांडिस साथ की यह घोषणा, सलमान रितेश केटरिना करेंगे होस्ट

फिल्मी अवार्ड आईफा मध्यप्रदेश में, भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जैकलीन फर्नांडिस साथ की यह घोषणा, सलमान रितेश केटरिना करेंगे होस्ट 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल में 21 मार्च, इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को होगा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का आयोजन
भोपाल : प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का इक्कीसवाँ आयोजन पहली बार मुंबई के बाहर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है । आईफा अवॉर्ड का रंगारंग आयोजन एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा।
आज यहाँ मिंटो हाल में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री सलमान खान और सुश्री जैकलीन फर्नांडिस ने आयोजन के करटेन रेजर कार्यक्रम में आईफा अवार्ड के आयोजन तारीखों की घोषणा की। भोपाल के मिंटो हॉल में 21 मार्च को और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को इसका आयोजन होगा। संगीत, मनोरंजन और फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के समागम से जुडे़ आईफा अवार्ड के आयोजन को श्री सलमान खान के साथ श्री रितेश देशमुख, सुश्री जैकलिन और केटरिना कैफ होस्ट करेंगे।
आईफा अवॉर्ड आयोजन युवाओं को समर्पित 
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश आने की कहानी साझा करते हुए बताया कि अवॉर्ड के आयोजकों ने सही समय पर सही चुनाव किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बर्फ और समुद्र नहीं है लेकिन इससे बढ़कर यहाँ हेरिटेज, हरियाली, नेशनल पार्क और सबसे महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश के शांतिप्रिय सरल और मेहनती लोग हैं। हमारा प्रदेश आदिवासी बहुल है, इनसे हमारे प्रदेश की पहचान है। इस आयोजन से उनका मान बढ़ा है। श्री कमल नाथ ने आईफा अवॉर्ड के आयोजन को युवाओं को समर्पित किया और पहला टिकट खरीदा। उन्होंने कहा कि आईफा का आयोजन एक आर्थिक गतिविधि है। मध्यप्रदेश की प्रोफाइल बदलना मुख्य उद्देश्य है। मध्यप्रदेश की तुलना सबसे उत्कृष्ट राज्यों और मध्यप्रदेश के शहरों की तुलना अन्य विकसित शहरों से की जानी चाहिए।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 8 लोग, लोग खड़े हैं
फिल्मी अवार्ड आईफा मध्यप्रदेश में, भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जैकलीन फर्नांडिस साथ की यह घोषणा, सलमान रितेश केटरिना करेंगे होस्ट 
मुख्यमंत्री ने आयोजन की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि करीब 15 साल पहले केन्द्रीय उद्योग मंत्री होने के नाते आईफा आयोजन से परिचय हुआ था जिसका परिणाम आज मिला। उन्होंने कहा कि भारत विविधता के लिए जाना जाता है और इस विविधता में भी सर्वाधिक विविधता मध्यप्रदेश में है। मुख्यमंत्री ने भोपाल में स्थित आदिवासी संग्रहालय का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विविधता के भीतर मध्यप्रदेश की विविधता विशाल और सुंदर स्वरूप में विद्यमान है। मध्यप्रदेश भाईचारा, एकता, हरियाली, राष्ट्रीय उद्यान, हेरिटेज की दृष्टि से किसी भी राज्य से कम नहीं है। आईफा अवार्ड के बाद अब फिल्म उद्योग मध्यप्रदेश की सही पहचान करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में जंगल और हेरिटेज है। सबसे बड़ी बात मध्यप्रदेश के सीधे सरल और मेहनती लोग है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का यह प्रोफाइल है। यह युवाओं का प्रदेश है । युवाओं के पास प्रतिभा और आगे बढ़ने का जज्बा है। उन्हें अवसर की तलाश है। आगे बढ़ने के अवसर नया निवेश आने से मिलेंगे और निवेश विश्वास के साथ आएगा । उन्होंने मध्यप्रदेश को आईफा अवॉर्ड के आयोजन के चुनने के लिए आईफा आयोजकों का आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के प्रयासों से भोपाल और इंदौर सबसे साफ सुथरे शहरों में शुमार हुए हैं। आने वाले सालों में और भी स्थितियाँ सुधरेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सलमान खान मूल रूप से मध्यप्रदेश वाले हैं लेकिन मुम्बई वाले बन गए हैं।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने श्री सलमान खान और सुश्री जैकलीन फर्नांडिस का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री युवाओं की तरह काम करते हैं
सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री सलमान खान ने मध्यप्रदेश और विशेष रूप से इंदौर से जुड़ी बचपन की यादों को ताजा किया । उन्होंने ऐसी स्मृतियाँ दोहराईं जिससे मध्यप्रदेश के लोग अनजान थे। उन्होंने चुटीले अंदाज में बताया कि वे मुंबई में गर्भ में आए और इंदौर की धरती पर जन्म लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे जो कुछ भी हैं मध्यप्रदेश में बचपन में मिली तालीम की बदौलत हैं। सलमान खान ने मध्यप्रदेश से अपने भावनात्मक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि छह पीढ़ियों से मध्यप्रदेश से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता इंदौर से मुम्बई चले गए थे और मुम्बई में नाम कमाने के बाद भी इंदौर से गहरे जुड़े रहे। श्री सलमान खान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को सबसे युवा मुख्यमंत्री कहना उचित होगा क्योंकि वे युवाओं की तरह काम करते हैं।
सुश्री जैकलिन फर्नांडिस ने आईफा अवार्ड से जुड़ी यादें ताजा करते हुए बताया कि वे कोलम्बों से आईफा अवार्ड से जुड़ी। उन्होंने कहा कि हिन्दी फिल्म उद्योग अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप का हो गया है।
आईफा अवार्ड मध्यप्रदेश में ही क्यों इसके तीन कारण : यह मुख्यमंत्री की सोच और सहयोग से संभव हुआ
आईफा अवार्ड करटेन रेजर कार्यक्रम में बताया गया कि मध्यप्रदेश का चुनाव इस अवार्ड कार्यक्रम करने के पीछे तीन कारण हैं। पहला श्रेष्ठतम आयोजन स्थल, दूसरा राज्य का सकारात्मक और सहयोगात्मक राजनैतिक नेतृत्व और तीसरा मध्यप्रदेश के सरल और शांतीपूर्ण लोग। देश में मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है जहाँ आईफा आवार्ड का आयोजन हो रहा है। इसके पहले 2019 में मुम्बई में इसका आयोजन हुआ था। यह मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के सहयोग और उनकी सोच के चलते संभव हुआ है।
श्री सलमान खान और सुश्री जैकलिन फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री को आईफा अवॉर्ड की ट्राफी की प्रतिकृति भेंट की। आईफा प्रतिभागी नेक्सा के श्री शशांक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को टिकट भेंट की। नेक्सा पिछले छह सालों से आईफा अवार्ड से जुड़ा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभिनेता श्री सलमान खान के इंदौर में गुजरे बचपन की तस्वीरों का एलबम भेंट किया। श्री सलमान खान ने भावुक मन से एलबम ग्रहण किया। अभिनेत्री सुश्री जैकलिन फर्नांडिस को मुख्यमंत्री ने गोंड जन-जातीय द्वारा तैयार की गई गोंड कला शैली की पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर गोल्डन टिकट केम्पैन का भी शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जेंडर समानता का अभियान शुरू किया गया।
पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुल नाथ, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती को आईफा ट्राफी की प्रतिकृति भेंट की गई। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव पर्यटन श्री फैज अहमद किदवई ने आभार व्यक्त किया।

Sunday, February 2, 2020

कैटरीना कैफ ने पिक्चर पाठशाला के बारे में कही यह प्यारी बात

कैटरीना कैफ ने पिक्चर पाठशाला के बारे में कही यह प्यारी बात

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पिक्चर पाठशाला ने हाल ही में सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन और बुक ए स्माइल को धन्यवाद दिया जो हर कदम पर उनकी पहल का समर्थन करते है। इस कार्यक्रम में कैटरीना कैफ, अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान, अरबाज खान, सुनील ग्रोवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस मौके पर पिक्चर पाठशाला जैसी उम्दा पहल के बारे में दिल खोल कर बात करते हुए नज़र आई।

"यह अतुलनीय है! ऐसा कुछ करना अपने आप में बेहद खास होता है और वो भी मजेदार अंदाज़ में। और, एक तरह से यह बच्चों को बातचीत करने और भाग लेने और यह तय करने की अनुमति देता है कि वे क्या कहना चाहते हैं और किस बारे में बात करना चाहते हैं",कटरीना कैफ ने पिक्चर पाठशाला जैसी पहल के महत्व पर साझा किया। और साथ ही, यह उन बच्चों की समग्र विकास में मदद करता है जो सामुदायिक सेवा के उद्देश्य के साथ मीडिया अध्ययन का ज्ञान प्राप्त करते हैं।

पिक्चर पाठशाला, भारत में "कंटेंट मेड बाय चिल्ड्रन" ... "टू सपोर्ट चिल्ड्रन सिनेमा फॉर चेंज" का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसमें 5 साल में 200 लघु फिल्मों का निर्माण किया गया, जिन्हें 47 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाया गया है।

इस खास अवसर पर, सह-संस्थापक और गुरु-शिष्य की जोड़ी श्वेता पारेख और अयान अग्निहोत्री द्वारा एक धन्यवाद स्पीच दी गयी थी जिसने वहाँ उपस्थित पूरी भीड़ को भावुक कर दिया और सभी को इस बात पर बहुत गर्व था कि वे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे है।

सैंडूक का सिनेमा स्कूल रायगढ़ का चेरिवली गाँव, पिंगुली गाँव सिंधुदुर्ग, बीकानेर के रायसर गाँव, दांडी गाँव नवसारी और लद्दाख में स्थित भारत का आखिरी गाँव तुरतुक में पहुँच गया है और जल्द जैसलमेर, असम, बंगाल और कन्याकुमारी में अपनी अगली कार्यशालाओं की तैयारी कर रहा है।

अपनी परियोजनाओं को स्व-वित्त करने के लिए पिक्चर पाठशाला ने अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी शुरू किए हैं जो मीडिया स्टडीज़ और कम्युनिटी सर्विस को भारत से भारत को जोड़ने का काम करते हैं। इन प्रोजेक्ट के नाम स्क्रीन सावरी, इम्पकटौर और द यूथ प्रेस है।  

फ़िल्म "मलंग" में देखने मिलेगा आदित्य रॉय कपूर का दमदार एक्शन

फिल्म "मलंग" में देखने मिलेगा आदित्य रॉय कपूर का दमदार एक्शन के लिए इमेज नतीजे"
फ़िल्म "मलंग" में देखने मिलेगा आदित्य रॉय कपूर का दमदार एक्शन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को अब तक हम सिर्फ़ रोमांटिक अवतार में देखते आये है, लेकिन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म "मलंग" में एक्शन अवतार में नज़र आएंगे।
जैसे-जैसे रिलीज़ की तारीख़ करीब आ रही है, हमें दमदार एक्शन दृश्यों की झलक देखने मिल रही हैं जिसे अभिनेता पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं। "मलंग" आदित्य की पहली एक्शन फिल्म है जिसके लिए अभिनेता ने कठिन ट्रेनिंग ली है।

फिल्म में आदित्य और अनिल कपूर के बीच प्रमुख एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेंगे, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। अभिनेता फ़िल्म में कुछ अविश्वसनीय स्टंट करते हुए नज़र आएंगे और उनका फिसिकल ट्रांसफॉर्मेशन इस बात का प्रमाण है कि अभिनेता ने एक एक्शन-हीरो बनने के लिए कितनी कठोर मेहनत की है।

मलंग ने अपनी कहानी के साथ युवाओं और जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वही, आदित्य और दिशा के पहले पोस्टर ने सम्पूर्ण सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और फ़िल्म के ट्रेलर में प्रमुख जोड़ी की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है जो जमकर ट्रेंड करते हुए नज़र आया। यही नहीं, आदित्य के एक्शन अवतार ने मलंग पागलपन को अधिक रोमांचक बना दिया है।

"मलंग" 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।

Monday, January 20, 2020

प्रदेश ही नही देश-विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके सिंगर बादल भारद्वाज

प्रदेश ही नही देश-विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके सिंगर बादल भारद्वाज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

सिंगर बादल भारद्वाज प्रदेश ही नही देश - विदेश मे संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन कर चुके है ।

सिंगर बादल भारद्वाज की फैन फॉलोइंग देश ही नही विदेशो में भी है । आपको बता दें कि बादल ने बहुत ही कम उम्र में संगीत कला के गायकी क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई और महज़ 7 वर्ष की उम्र में गुनगुना शुरू कर दिया । और 9 वर्ष उम्र में बादल का पहला भक्ति गीतों का एल्बम "आओं ना जगदम्बा घर आंगन" लॉन्च हो चुका था ।
इसी एल्बम के साथ छोटी सी उम्र में ही बादल ने संगीत की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा, और बादल को पहचान उनके एल्बम "क्यूट गणेशा" के सुपर डुपर हिट गीत " डी.जे. पे नाचेगा ( भाई-भाई ) " से मिली । इस सुपर हिट गीत के बाद सफलता बादल के कदम चूमने लगी । इसी के साथ बादल को भारत की जानी मानी म्यूजिक कंपनियों से गाने के ऑफर्स आने लगे । साथ ही भक्ति गीतों की इसी श्रृंखला में अनेकों एल्बम आए और उन एल्बम के गीतों को भी लोगो द्वारा बोहोत पसंद किया गया ।
भक्ति गीतों की दुनिया मे अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने के बाद, बादल ने अपने पहले रोमांटिक सोंग "पिया" से बॉलीवुड में डेब्यू किया l साथ ही बादल के दूसरे ही रोमांटिक सोंग "लव की गैलरी" ने बादल को बॉलीवुड में पहचान दिलाई जो कि "ज़ी म्यूजिक कंपनी रिलीज़ हुआ । बादल हिन्दी के सहित अन्य 8 भाषाओं में गाते हैं, एवं बादल कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित हैं । आज बादल जिस मुकाम में पहुँचे हैं, उसका श्रेय उनके प्रेरणास्त्रोत, प्रबल समर्थक पिताजी श्री संजय भारद्वाज एवं उनके गुरु श्री शशिकांत सरदेशपांडे, मनोहर दास एवं परिवार का आशीर्वाद है ।
संगीत की दुनिया मे लगातार कामयाबियों की बुलंदियों पर आगे बढ़ते हुए सिंगर बादल के एल्बम व सोंग्स भारत की जानी मानी कंपनियों जैसे - ज़ी म्यूजिक कंपनी, वीनस म्यूजिक, सोनोटेक म्यूजिक, वेव म्यूजिक इत्यादि से रिलीज़ हुए, एवं नए गीत लगातार रिलीज़ हो रहे है और उन्हें पसंद किया जा रहा हैं ।बादल की संगीत शिक्षा "राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर म0 प्रा0 ( ग्वालियर घराने )" से "विद" ( विशारद ) कम्पलीट हैं, एवं बी.पी.ए. ( गायन) अध्यनरत हैं ।
बादल की रुचि गायन के अलावा अभिनय में भी हैं, अभिनय के क्षेत्र में बादल "&टीवी" के जाने माने टी.वी. सिरिल "भाभी जी घर पर हैं" में भी गेस्ट अपीयरेंस में आ चुके हैं ।
वर्तमान में बादल भारद्वाज आपने ग्रह जिले छिंदवाड़ा मधयप्रदेश में फिल्म स्टूडियो श्रेयोंन का भी जल्द शुभारम्भ करने जा रहे है ।

Monday, January 13, 2020

कबीर खान ने अपने आगामी शो 'द फॉरगॉटन आर्मी' में कुछ वास्तविक फुटेज का किया है इस्तेमाल

कबीर खान ने अपने आगामी शो 'द फॉरगॉटन आर्मी' में कुछ वास्तविक फुटेज का किया है इस्तेमाल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अमेजन प्राइम वीडियो की 'द फॉरगोटेन आर्मी - अज़ादी के लिए' में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई वाली भारतीय राष्ट्रीय सेना से परिचित करवाया जाएगा, एक ऐसी भारतीय सैन्य विंग जो सिंगापुर के पतन के बाद युद्ध के भारतीय कैदियों द्वारा गठित है। चूंकि कहानी का एक बड़ा हिस्सा 1940 के दशक के सिंगापुर पर आधारित है, ऐसे में निर्देशक कबीर खान द्वारा मुंबई में द्वीप शहर के कुछ हिस्सों को रीक्रिएट किया गया है।

निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया कि उन्होंने सिंगापुर के सिटी हॉल को मुंबई में कैसे रीक्रिएट किया था। "जबकि हमने वर्तमान सिंगापुर के दृश्यों की शूटिंग उसी देश मे की है, लेकिन पुराने सिंगापुर की भव्यता को मुंबई में रीक्रिएट करना पड़ा था। हमने ऐसा अभिलेखीय फुटेज और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से किया है, "निर्देशक ने गर्व से साझा किया। कबीर ने आगे बताया कि उनकी टीम ने प्री-प्रोडक्शन के हिस्से के रूप में उपलब्ध फुटेज को भी खंगाला है। "सच कहूँ तो, हमने शो में उन कुछ वास्तविक फुटेज का उपयोग किया है।"

बोस की बहादुर सेना की यह कहानी नेता के प्रतिष्ठित भाषण, "तुम मुझे खून दो" के उल्लेख के बिना अधूरी होगी। सिंगापुर का सिटी हॉल इस ऐतिहासिक भाषण का गवाह था, ऐसे में मुंबई के फिल्म सिटी में इसका पुर्ननिर्माण किया गया था। कबीर खान कहते है,"मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं सिंगापुर की प्रतिष्ठित जगहों को फिर से बनाऊं और उन घटनाओं का एक प्रामाणिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करूं।
हमने कई रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों की शूटिंग की है जैसे कि जापानी द्वारा साइकिल पर ब्रिटिश सेना पर हमला बोलना, और सिंगापुर सिटी हॉल से मार्च निकाल रहे 30,000 सैनिकों ने अपनी राइफलें उठाते हुए 'जय हिंद' के नारे लगाए थे। हमने सिंगापुर में INA स्मारक पर भी शूटिंग की है। अधिकांश सेट ब्लूप्रिंट की मदद से बनाए गए थे और VFX के साथ उन्हें आगे बढ़ाया गया है। हमारे साथ लगभग 900 लोग चौबीसों घंटे काम करते थे।"

यह श्रृंखला उन स्वतंत्रता सेनानियों की अनकही कहानी है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए मुश्किलों और गोलियों से संघर्ष की जंग लड़ी थी। 'द फॉरगॉटन आर्मी - अजादी के लिए' दर्शकों को उस दौर में वापस ले जाएगी, जहाँ भारतीय स्वतंत्रता ने संघर्ष की लड़ाई लड़ी थी और 55,000 सैनिकों के बलिदान ने हमारी स्वतंत्रता में योगदान दिया था।

अनुभवी फिल्म निर्माता कबीर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित, 'द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए' 24 जनवरी 2020 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।  

Thursday, December 26, 2019

धमाकेदार एंट्री के साथ ही अनन्या पांडे ने छोड़ी सबके दिल पर एक गहरी छाप

धमाकेदार एंट्री के साथ ही अनन्या पांडे ने छोड़ी सबके दिल पर एक गहरी छाप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अपने रॉ पोटेंशियल के साथ बेस्ट परफॉरमेंस देकर अनन्या पांडे ने सभी को साबित कर दिया है की " वह एक स्टार है" और हम इस बात पर विश्वास कर रहे हैं। उन्होंने बिग स्क्रीन के माध्यम से एंट्री करके और शानदार परफॉर्मेंस देकर इस बात को सच कर दिया है l हर कोई उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गये है l
अनन्या ने  करिश्‍माई तरीके से दर्शकों के बीच एक जगह बना ली है और दर्शकों को अपने रॉ टैलेंट और सुंदरता के बढ़ते ग्राफ से चौंका दिया है। उनमें स्टाइल खूब है - वो चाहे रेड कार्पेट की अपीयरेंस हो या कोई प्रमोशनल इवेंट, या शहर में घूमना-फिरना या छुट्टियां, मनाने का टाइम, अनन्या पांडे का फैशन किसी और से कही बढ़कर हैं।
उदाहरण के लिए, उनकी पहली फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" में अनन्या की जिज्ञासा, बच्चे के जैसा उत्साह और उनका फैशनेबल अवतार स्क्रीन पर छा गया।  जबकि अपनी दूसरी फिल्म, पति पत्नी और वो में उन्होंने एक परिपक्व भूमिका निभाकर, अपने प्राकृतिक आकर्षण और इंटेंस किरदार से फिल्म को दर्शकों के बीच एक हिट फिल्म बना दिया।
अपनी बढ़ती प्रसिद्धि और प्रभाव को अच्छे उपयोग में लाते हुए अनन्या पांडे ने साइबरबुलिंग के खिलाफ अपनी राय दी और "सो पॉजिटिव" नाम से एक सोशल इनिशिएटिव शुरू किया जिसका उद्देश्य सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखना है। अपनी उम्र से अधिक बड़े काम करने के साथ, अनन्या एक अमिट छाप छोड़ रही है।
अपनी प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करते हुए अनन्या ने अपनी सेंसेशनल डेब्यू और शानदार पहल के लिए पुरस्कार भी जीते हैं और दर्शकों के दिलों में पहले से ही जगह बना ली।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नजर आएंगी जो 12 जून 2020 को स्क्रीन पर आएगी।

दीपिका पादुकोण ने "छपाक" से 'अब लडना है' नामक एक विशेष वीडियो किया शेयर

दीपिका पादुकोण ने "छपाक" से 'अब लडना है' नामक एक विशेष वीडियो किया शेयर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दीपिका पादुकोण अपनी आगामी रिलीज 'छपाक' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अब अभिनेत्री ने फिल्म से एक विशेष वीडियो साझा किया है जो आपको बदलाव की तरफ एक कदम आगे बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करेगा।
 
यह वीडियो आपको 'बदलाव की राह में कदम बढ़ाने' में विश्वास दिलाएगा और निश्चित रूप से समाज में एक बड़ा प्रभाव पैदा करेगा। दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखतीं है,"Badlaav ki neev shuruaat hoti hai...Badalna hai... #AbLadnaHai http://bit.ly/AbLadnaHai".
दीपिका के साथ-साथ लक्ष्मी अग्रवाल ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है और बदलाव लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है।
फिल्म के ट्रेलर ने अपनी अद्भुत कहानी के साथ प्रशंसकों को अवाक छोड़ दिया है। दीपिका पादुकोण ने दर्शकों से प्यार पाने के साथ-साथ मशहूर हस्तियों के दिलों को भी जीत लिया है।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है।

Monday, December 23, 2019

मुम्बई की सड़को पर रंग जमाते हुए, ’जय मम्मी दी’ की जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल की "लैंबोर्गिनी" को मिला एक नया ट्विस्ट!

मुम्बई की सड़को पर रंग जमाते हुए, ’जय मम्मी दी’ की जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल की "लैंबोर्गिनी" को मिला एक नया ट्विस्ट!
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
फ़िल्म "जय मम्मी दी" का पहला गाना 'मम्मी नू पसंद’ रिलीज करने के बाद, मेकर्स अब फिल्म का दूसरा गाना "लैंबोर्गिनी" रिलीज करने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि, निर्माता मुंबई के क्लबों में इस गाने का प्रचार करेंगे जो इस ग्रूवी नंबर के लिए एक परफ़ेक्ट मंच है।

ऑरिजिनल गाने को अपने आकर्षक संगीत और पंजाबी लिरिक्स के लिए दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। और अब "जय मम्मी दी" की मुख्य जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल विभिन्न क्लब का दौर करते हुए मुंबई की सड़कों पर लैंबोर्गिनी गाने का प्रचार करते हुए नजर आएगी।

फ़िल्म के पहले गीत 'मेरी मम्मी नू' के साथ शानदार अनुभव करने के बाद, अब नवीनतम गीत लैंबोर्गिनी देखना निश्चित रूप से एक रोमांचक अनुभव होगा।

इस एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी में दिखाया जाएगा कि किस तरह से दो माताओं की नोकझोंक ही उनके बच्चों और दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों के बीच केमिस्ट्री को बढ़ावा देती है।

"जय मम्मी दी" नवजोत गुलाटी द्वारा लिखित और निर्देशित है। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म 17 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है

Thursday, December 19, 2019

फिल्म ''रोमांटिक'' का पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, यह पोस्टर देख सभी हैरान

फिल्म ''रोमांटिक'' का पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, यह पोस्टर देख सभी हैरान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
तेलुगु फिल्म post रोमांटिक ’का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया गया। फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को लॉन्च किया गया था। फर्स्ट लुक पोस्टर में हीरो आकाश हीरोइन केतिका को हग करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक अनिल पादरी कर रहे हैं। फिल्म में आकाश पुरी और केतिका शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री चार्मी कौर और तेलुगु फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाध ने किया है। यह फिल्म उनके पुरी कनेक्ट्स बैनर के तले बनी है। आकाश पुरी फिल्म में एक झुग्गी-झोपड़ी के निवासी की भूमिका में होंगे। 
आकाश पुरी विख्यात तेलुगु फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध के बेटे हैं, आकाश पुरी ने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में अपनी शुरुआत की। केतिका शर्मा, जो अपने डबस्मैश वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं, इस फिल्म के साथ अपना टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

Wednesday, December 18, 2019

फिल्म "भंगड़ा पा ले" का धमाकेदार पार्टी नंबर "पेग शेग" हुआ रिलीज

 Film 'Bhangra Pa Le'


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

फिल्म "भंगड़ा पा ले" से मेकर्स ने हालही में "पेग शेग" यह  गाना रिलीज़ किया जिसमे आपको सनी कौशल और रुख्शार ढिल्लन के बीच एक डांस की जुगलबंदी देखने मिलेगी l


यह गाना एक परफेक्ट पार्टी नंबर है जो आपको अपनी  बीट्स पर झूमने पर मजबूर करदेगा यह गाने का वीडियो काफी दिलचस्प है क्युकी गाने की  शुरवात रुख्शार के ठुमकों से होती है,और उसके बाद सनी कौशल उनके साथ कदम मिलते हुए नज़र  आते है l  पेग शेग को एक एनर्जेटिक पार्टी नंबर कहना गलत नहीं होगा l 

 
आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा :"Sar par chadke bolegi, bhangra ki har beat
🕺🏻
 

 It's time to tap your feet to #PegSheg
🥃
 
Song out now: http://bit.ly/PegShegOfficialSong#BhangraPaaLe @sunnykaushal89@RuksharDhillon@ShriyaP@SnehaTaurani@RonnieScrewvala@shubhshivdasani@ipritamofficial@jam8studio@tipsofficial"

"भंगड़ा पा ले" दर्शकों को एक परफेक्ट पंजाबी ट्रीट देने के पूरी तरह से तैयार है l 
 
 
तो, नए साल की एक खट्टी-मीठी शुरुआत करने के लियर तैयार हो जाइए, क्योंकि इस फ़िल्म में दो लव स्टोरी के साथ दर्शकों को प्यार का डबल डोज़ देखने मिलेगा जो निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी।

आरएसवीपी द्वारा निर्मित, 'भांगड़ा पा ले' स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 3 जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

"द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

"द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
देश का प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जो विभिन्न मनोरंजक और रोमांचक कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है, वह एक और मज़ेदार ऑरिजनल के साथ तैयार है। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने वर्ष 2020 में रिलीज़ होने वाले अपने पहले शो "द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए" का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। 


"द फॉरगॉटन आर्मी" के साथ कबीर खान डिजिटल स्पेस में अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे है। इस शो में दो होनहार कलाकार सनी कौशल और शार्वरी अहम भूमिका निभा रहे है। जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, यह शो सेना की एक कठिन और मजबूत कहानी के बारे में है जिसमें हमारे देश की साहस और वीरता पर रोशनी डाली जाएगी।

अमेज़न प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने पहला पोस्टर साझा किया है और लिखते है,"thrilled to begin 2020 with our dream project with @kabirkhankk, #TheForgottenArmy! @sunsunnykhez @sharvari"


यह एक बेहद दिलचस्प पोस्टर नज़र आ रहा है जहाँ लोगो के साथ बीच में एक बाघ है और बैकग्राउंड में तलवारें यहीं बयां कर रही है कि यह एक थ्रिलर और पावर पैक शो होगा। पोस्टर में शो को "द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए" के रूप में वर्णित किया गया है। हालांकि पोस्टर ने निश्चित रूप से हमें प्रत्याशित कर दिया है, लेकिन साथ ही, "फॉरगॉटन" आर्मी के कांसेप्ट ने हमें अधिक जिज्ञासु कर दिया है।

"फॉरगॉटन आर्मी" जनवरी, 2020 में स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है और अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Tuesday, November 26, 2019

"बागी 3" की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर

"बागी 3" की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
व्यापक रूप से सफल "बागी" फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से दर्शकों के बीच उत्सुकता बनाये रखना बखूबी जानती है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत "बागी 3" की शूटिंग इन दिनों अपने चरम पर है क्योंकि फ़िल्म की टीम फ़िलहाल सर्बिया में शूटिंग कर रही है, और अब, साजिद नाडियाडवाला ने टीम में शामिल होने के लिए सर्बिया के लिए उड़ान भर ली है।

टाइगर श्रॉफ ने शूटिंग से साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान के साथ अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में, टाइगर और अहमद खान, साजिद नाडियाडवाला के दोनों ओर खड़े हैं, जबकि निर्माता फ़िल्म "बागी 3" का क्लैपबोर्ड थामे हुए नज़र आ रहे है।

बागी 2 के बाद, एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ एक साथ आ रहे हैं जिसने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और बॉक्स ऑफिस पर 20\0 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। और ऐसे में बागी 3 की शूटिंग से आई इस तस्वीर ने प्रशंसकों को अधिक उत्साहित कर दिया है।

"बागी 3" की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर के लिए इमेज परिणाम
"बागी 3" की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर
इस बात में कोई शक नहीं है कि साजिद नाडियाडवाला इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक हैं और 2019 में सुपर 30, छिछोरे और हाउसफुल 4 के साथ बॉक्स ऑफिस हिट की हैट्रिक के साथ बेहद सफल साल रहा हैं।

दूसरी ओर, टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में सबसे कम उम्र के एक्शन स्टार का स्थान अपने नाम कर लिया है, और उनकी हालिया रिलीज "वॉर" 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
 
इस बार, टाइगर अपनी बागी की सह-कलाकार श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आएंगे। यह जोड़ी तीन साल बाद एक साथ स्क्रीन पर दर्शकों से मुखातिब होगी। "बागी 3" का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है। वही, अहमद खान द्वारा निर्देशित "बागी 3" 2020 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news