Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Sunday, June 30, 2019

विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला के लिए इमेज परिणाम
विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय आज सुबह जब जेल से रिहा हो गए तो खुशी मनाते हुए उनके समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला दी। विधायक के कार्यालय के बाहर पांच फायर किए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगर निगम के एक अदने अधिकारी को बैट से मार देने के कारण जेल की यात्रा पर जाने को मजबूर हुए विधायक विजयगर्वीय की रविवार सुबह रिहाई की गई। जिला जेल से हुई रिहाई के बाद वे सीधे भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे। वहां भाजपा के नेताओं के साथ बंद कमरे में एक बैठक की। इस समय वहीं भाजपा कार्यालय के दूसरी ओर बने विधायक कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। विधायक के समर्थक जमा हो गए थे। इन समर्थकों को अपने नेताजी की रिहाई की खुशी थी। यह खुशी सिर चढ़कर बोल रही थी। इस खुशी में इन समर्थकों ने कार्यालय के बाहर हर्ष फायर किया। एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई गई। गोलियों की आवाज क्षेत्र में गूंज गई जिसके साथ ही गोली चलने से निकलने वाला धुआं भी आसमां की ओर बढ़ता हुआ नजर आने लगा।
इस हर्ष फायर के द्वारा भाजपाइयों ने अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं फायर की इस आवाज ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। नागरिक हड़बड़ा गए, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पूरा आवासीय क्षेत्र लगा हुआ है।  रविवार का दिन होने के कारण अधिकांश नागरिक अपने घरों में थे, कोई अलसा रहा था तो कोई सुस्ता रहा था। इसी बीच धड़ाधड़ गोलियों की आवाज गूंजने लगी। इससे नागरिक हड़बड़ा गए और यह जानने की कोशिश करने में लग गए कि आखिर क्या हो गया जो जावरा कंपाउंड के शांत क्षेत्र में गोलियां चल रही है।
पुलिस को नहीं मालूम
इस मामले में जब पुलिस थाने से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो पुलिस थाना संयोगितागंज के अधिकारियों का कहना था कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। ऐसे में यह प्रश्न मौजू हो जाता है कि क्या पुलिस के द्वारा विधायक की सुरक्षा के लिए बल नहीं लगाया गया था। पुलिस के अधिकारी तो जानकारी के ना होने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे थे।

BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से छूटे, भाजपा कार्यालय में हुई फायरिंग

BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से छूटे, भाजपा कार्यालय में हुई फायरिंग 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला इंदौर // मनोज मिश्रा  : 9907289069
  • आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर आये 
  • आकाश ने कहा जेल में उन्हें कोई तकलीफ नही हुई
  • मजदूर के बेटे है हर परिस्थिति में रहने की आदत 
  • आकाश जैसे ही घर पहुँचे उनकी नजर उतारी गई 
  • समर्थकों ने जुलूस निकाला
इंदौर. इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत की खबर सुनकर इंदौर बीजेपी ऑफिस में उनके समर्थकों ने एक बार फिर कानूनी की धज्जियां उड़ाई. इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने खुले आम हवाई फायरिंग कर खुशी का इजहार किया, और ये सब हुआ इंदौर में बीजेपी दफ्तर के सामने. इसके अलावे आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी भी की.
मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम अफसर की बैट से पिटाई करने के मामले में आरोपी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार को जमानत पर रिहा हो गए। उन्होंने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे।
अब गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा।' इंदौर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने माला पहनाकर आकाश का स्वागत किया। शनिवार शाम जमानत मिलने पर उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर हर्ष फायरिंग भी की। 26 जून को गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आकाश ने मीडिया सेकहा, ''जब पुलिस के सामने ही एक महिला को खींचा जाता है, मुझे उस समय कुछ और करने की बात समझ में नहीं आई। मैंने जो भी किया मुझे उसका अफसोस नहीं। लेकिन भगवान मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दे।''
रविवार को जेल प्रशासन ने आकाश को तय समय से डेढ़ घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे ही रिहा कर दिया, ताकि जेल के बाहर भीड़ एकत्रित न हो।

Saturday, June 29, 2019

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में नगर निगम कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार एवं हाथापाई के विरोध में नगर परिषद तराना कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा गया


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन : तराना नगर परिषद तराना कर्मचारियों द्वारा मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह सोलंकी के आह्वान पर मध्यप्रदेश में 02 दिवसीय हड़ताल की गई जिसमें नगर परिषद तराना के समस्त कर्मचारियों एवं जनसेवकों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर एसडीएम तराना को ज्ञापन सौंपा
तराना नगर परिषद के समस्त कर्मचारी कार्यालय नगर परिषद तराना से रैली के रूप में नारे लगाते हैनगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे पूरे मार्ग पर कर्मचारियों द्वारा नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी को कर्मचारी संघ ने ज्ञापन प्रेषित किया 
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में नगर निगम कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार एवं हाथापाई के विरोध में नगर परिषद तराना कर्मचारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 02 से विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार एवं बल्ले से मारपीट व हाथापाई की गई जिससे मध्य प्रदेश कर्मचारी संगठन में भारी रोष व्याप्त है एवं हम सब कर्मचारियों द्वारा इस घटना की घोर निंदा की जाती है एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो यह मांग भी की गई ज्ञापन में समस्त कर्मचारी जनसेवक भारी संख्या में उपस्थित थे

Friday, June 28, 2019

राहुल गांधी ने आदिवासी नेता मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

राहुल गांधी ने आदिवासी नेता मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह अब आदिवासी नेता मोहन मरकाम राज्य कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. मोहन मरकाम कोंडागांव से विधायक हैं और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने उनको छत्तीसगढ़ में पार्टी की कमान सौंपी है.
बीते हफ्ते भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से नया अध्यक्ष नियुक्त करने का निवेदन किया था. तब उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उनके पास ज्यादा जिम्मेदारियां आ गई हैं.
मरकाम के साथ-साथ एक और आदिवासी नेता अमरजीत भगत भी इस पद के दावेदार थे. भगत उत्तरी छत्तीसगढ़ की सीतापुर विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं.
मरकाम छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी नेता हैं जिन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके लिए राज्य में पार्टी को मजबूत करना खासा चुनौतीभरा काम होगा. दरअसल बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां जोरदार सफलता मिली थी लेकिन पार्टी लोकसभा चुनाव में इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाई. यहां की कुल 11 में से कांग्रेस को दो जबकि भाजपा को नौ सीटें जीतने में कामयाबी मिली थी.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बढ़ी मुश्किलें, दफ्तर के बाद घर को गिराने का आदेश

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए इमेज परिणाम
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बढ़ी मुश्किलें, दफ्तर के बाद घर को गिराने का आदेश 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से अब वह घर भी छिन सकता है, जिसमें वे परिवार के साथ फिलहाल रह रहे हैं. राज्य की वाईएस जगन मोहन रेड्‌डी सरकार ने जिन 20 इमारतों को अवैध घोषित किया है उनमें चंद्रबाबू नायडू का मौज़ूदा बंगला भी है. कृष्णा नदी के किनारे बने इस बंगले को खाली कराने के लिए राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया है.
ख़बरों के मुताबिक बीते सप्ताह मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी ने घोषणा की थी कि कृष्णा नदी के किनारे बनी सभी अवैध इमारतों को ढहा दिया जाएगा. इस सिलसिले की शुरूआत भी हो चुकी है. अभी इसी सप्ताह सरकार ने चंद्रबाबू नायडू के बंगले से लगी ‘प्रजा वेदिका’ इमारत को ढहा दिया था. लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस इमारत का इस्तेमाल चंद्रबाबू पार्टी की बैठकों, कार्यकर्ताओं से मुलाकातों और सरकारी कामकाज के लिए किया करते थे.
इसके बाद अब बताया जाता है कि चंद्रबाबू नायडू के बंगले पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) की ओर से जारी इस नोटिस में नायडू परिवार से सात दिन के भीतर बंगला खाली करने को कहा गया है. कृष्णा नदी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर छह एकड़ में बने इस बंगले में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. लगभग 10 अस्थायी शेड भी बने हैं. इमारत की पहली मंज़िल पर नायडू परिवार रहता है.

इन्दौर मे हुई घटना नागदा में बनी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुद्दा

इन्दौर मे हुई घटना नागदा में बनी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुद्दा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
इंदौर मे आकास विजयवर्गी द्वारा नगर निगम के एक अफसर की पिटाई का मामला अब प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक मेंं भी दिखाई देने लगा है। नागदा में आज बाढ़ आपदा प्रबंधन की बैठक मे अधिकारीयो के बिच यह मामला उठा।
अधिकारियों को एसडीएम श्री आरपीएम वर्मा ने भरोसा दिलाया है कि वह इंदौेर नगर निगम के अधिकारी के साथ हुई घटना से बिल्कुल नही घबराये है। श्री वर्मा ने अपने अधिकारीयो को यह भी कहा की आप लोग कार्य करें । आप लोगो की पूरी सुरक्षा की जाएगी। इंदौर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक अधिकारी पर  बेट से हमला करने पर यह मसला बाढ़ आपदा बैठक में आया।
एसडीएम श्री वर्मा ने कहा कि इंदौर नगर निगम के अधिकारी की पिटाई से किसी भी अधिकारी को अब डरने  की जरुरत नहीं है। यदि आप के कार्य क्षेत्र में कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी किसी भी चिन्हित किये गये जर्जर मकान को गिराने पहुंचता है तो अधिकारी या कर्मचारी के साथ ऐसी कोई भी विवादास्पद  घटना नहीं होने दी जाएगी। एव अधिकारी की पूरी सुरक्षा एव पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री वर्मा ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए कई अहम् मुद्दों पर चर्चा करते हुवे बिजली विभाग खाद्य विभाग एव नदी नालो पर जहा बाढ़ जैसी स्थति निर्मित होती है सुरक्षा के इन्तजाम करने व खाद्य पदार्थों के भंडारण को भी प्राथमिकता से निर्देशित किया। सभी महकमे के अधिकारीयो के फोन  नम्बरो को सार्वजनिक करने के भी निर्देश दीये।
इस बैठक मे तहसीलदार राजाराम करजरे, खाध अधिकारी संतोष सिमोदिया, नगर पालिक सीएसओ सतीश मटसेनिया,नपा इंजीयिर शाहिद मिर्जा, खाचरौद सीइओ, उन्हेल सीएमओ निलेश रघुवंशी,  समेत बड़ी संख्या में गेसिम के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास, लैंक्सेस के हेमंत सोनी आदि अधिकारी एव पत्रकार साथी मौजूद थे।


Thursday, June 27, 2019

विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट बल्ले से जम के ठोका, गिरफ्तार कर भेजा जेल, चैनलों को उनकी औकात कैलाश विजयवर्गीय ने दिखाई। देखें वीडियो



इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मियों के साथ हाथापाई की. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है. आकाश के खिलाफ थाना एमजी रोड में धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची तो वहां इंदौर तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारियों को समझाया कि अगर आप 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.
इस दौरान जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली, जब निगम कर्मी पीछे नहीं हटे तो आकाश अपने हाथ में बल्ला लेकर उनकी पिटाई करते दिखे. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया. इंदौर में हुए इस घटना के दौरान आकाश को वीडियो में देखा गया कि वह एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने एएनआई न्यूज़ इंडिया से कहा, ''कोई भी कितना बड़ा नेता हो, यदि कानून को हाथ में लेने का काम करेंगे तो कानून अपना काम करेगी.'' जोनल अफसर धीरेंद्र बायस और असीत खरे नगर निगम की टीम के साथ जेल रोड के पास गंजी कंपाउंड स्थित एक दो मंजिला खतरनाक मकान तोड़ने पहुंचे थे.
 
इसमें करीब पांच परिवार रह रहे थे. वैसे तो सबने मकान खाली कर दिया था, लेकिन एक किराएदार अफसरों से विवाद करने लगा. इतने में विधायक आकाश विजयवर्गीय और अफसरों से उनका विवाद हो गया.
 
विवाद इतना बढ़ा कि विधायक ने बैट उठा लिया और निगम अफसर धीरेंद्र बायस को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया. उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने भी अफसर से मारपीट की. एसएसपी रूचि वर्धन ने कहा है कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.
 
 
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इंदौर से मौजूदा विधायक उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) को राष्ट्रीय महासचिव (कैलाश विजयवर्गीय) द्वारा सेटिंग कर अपने बेटे (आकाश विजयवर्गीय) को टिकट दिलाने का आरोप लगाया था.

नागदा : विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने की समीक्षा बैठक


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा : विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा आज नागदा में सभी प्रशासनिकि  विभागो के अधिकारियों की त्रिमासिक समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस मे रखी गई। जिसमें सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई ।जिसमे जल आवर्धन,किसान ऋण माफी योजना,संबल योजना,खाद्य सुरक्षा,महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादी से चर्चा की और विभागीय अधिकारीयो को उचित निर्देश दिए गए ।
आने वाले बारिश के मौसम के अंदर पीएचई विभाग एव नगर पालिका सीएमओ को विशेष रूप से एसडीएम द्वारा भी निर्देशित किया गया कि आपदा के वक्त किस तरह से कार्य किया जाए बारिश को देखते हुए एसडीएम आरपी वर्मा द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि अतिक्रमण एव जो भी जर्जर मकान व भवन है उन पर तुरंत कार्रवाई कर उन को गिराया जाए ताकि आने वाले समय में बारिश के कारण हादसे से बचा जा सके।
 विशेष तौर पर आंगनवाड़ी स्कूली भवन पर भी इस तरह की कार्रवाई करने की उन्होंने सख्त आदेश दिए। वहीं विधायक दिलीप गुर्जर द्वारा सभी शासकीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह जो भी सरकारी योजनाएं हैं उन तमाम सरकारी योजनाओं को आम जनता  पहुंचा सके उसका लाभ आम जनता को मिल सके विधायक दिलीप गुर्जर ने सभी शासकीय अधिकारियों को यह भी कहा है कि अगर कोई योजनाएं ऐसी है 
जहां उनको सीधा काम करने की आवश्यकता पड़े तो वह मुझे संज्ञान में लेकर उसको सही तरीके से काम कर सकते है जनता तक उस योजना को पहुंचाएं और मुझे अवगत कराएं वहीं विधायक दिलीप गुर्जर द्वारा सभी अधिकारियों से कहा गया कि नगर के विकास में जो भी परेशानी आती  हैं उसको भी मुझे अवगत कराएं ताकि उनको शासन स्तर पर दूर किया जा सके और नगर का विकास किया जा सके ।
बाइट -  दिलीप सिंह गुर्जर विधायक नागदा खाचरोद

Wednesday, June 26, 2019

बीजेपी कॉंग्रेस के पुर्व और वर्तमान विधायकों का जारी है युध्द आरोप प्रत्यारोप का

नागदा - जारी है युध्द आरोप प्रत्यारोप का बीजेपी कॉंग्रेस के विधायकों पुर्व और वर्तमान का

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा - विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने प्रेस वार्ता मे कहा की भाजपा के लोग नगर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाह रहे हैं उसका प्रत्यक्ष उदाहरण नागदा शांतिपूर्ण बंद के बाद रात्रि 9:00 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश व्यास के पुत्र अनील व्यास जो प्रकाश नगर में निवासरत है.
एटीएम के बहाने मिर्ची बाजार मुस्लिम इलाकों में अपने साथियों सहित जाते हैं और जानबूझकर विवाद करने के उद्देश्य से अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा इस पूरे मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देकर नगर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है लेकिन प्रशासन द्वारा समय रहते ही सख्त कार्रवाई कर इनके मंसूबों को नाकाम किया है यह बात मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कही है।
 श्री गुर्जर ने कहा कि पुलिस द्वारा उक्त कांड में आपराधिक षडयंत्र का प्रकरण राकेश परमार पर दर्ज किया है जो कि प्रापर्टी विवाद और आरोपियों से सांठगांठ का दस्तावेजी प्रमाण है । पूर्व विधायक शेखावत अपनी सरकार में अपने 5 साल के कार्यकाल में नितेश हत्याकांड की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की प्रभावी जांच की मांग नहीं की हमारे द्वारा आरोप लगाने पर अब सीबीआई से जांच मांग की नौटंकी पर आ गये।
श्री गुजर ने कहा कि पूर्व विधायक शेखावत द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार में स्वागत सत्कार को लेकर भी बयान दिए गए हैं चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं में उम्मीदवारों का हर प्रकार के लोग स्वागत सत्कार करते हैं इसका मतलब यह नहीं कि जिन लोगों ने स्वागत किया वह उनके हर गैरकानूनी गतिविधियों को संरक्षण दिया जाए अगर संरक्षण ही दिया होता तो कुछ ही समय में पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता । 
वही आपके कार्यकाल भी जनता के सामने बखूबी हैं जहां फरियादी थाने पर जाता है और पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी जाती थी चोरियां डकैती जुए सट्टे अवैध धंधा खुलेआम चलते थे।  नागदा पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी तरीके से की है इसके बाद भी मेरे ऊपर संरक्षण देने का झूठा आरोप लगाकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने के समाचार कि बिना किसी तथ्यों के आधार पर प्रकाशित करने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह बड़ी बात कह दी इन विधायक ने - विधायक दिलीप सिंह गुर्जर कॉंग्रेस

श्री गुर्जर ने कहा कि हम पर आतंक फैलाने का आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक ले विधानसभा चुनाव में ऑडियो कैसेट में तो पूर्व विधायक जी ने निर्भय राम चंद्रवशी सहित कई प्रकरणों में खूब आतंक मचा कर अपनी पहचान बनाई थी जनता ने हाहाकार मचाया था और आज आतंक की नौटंकी कर मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं शेखावत खुद परमार और राजावत के बीच कई वर्षों पुराने प्रॉपर्टी विवाद मानकर अपने आप को खुद ही झूठा साबित कर रहे हैं।
पूरी ऑडियो और वीडियो कह रही है कि प्रॉपर्टी विवाद है और पूर्व विधायक जी स्पष्ट होने के बावजूद भी समझ नहीं पा रहे । मेरे द्वारा लगाए गए बहुत से आरोपों को स्वीकार कर चुके हैं।
 श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा शासन में नेताओं की कमाई देने वाले थानेदारों को बदला नहीं जाता था चाहे पूरे नगर की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए डर, दहशत में रहती हो । हमारी सरकार में ही दमदार थाना प्रभारी का लाना संभव हुआ है । हमारी सरकार में तुरंत कार्यवाही कर आधे आरोपियों को शीघ्र पकड़ने में सफलता मिली। प्रेम जी और राकेश जी की क्या विचार धारा है सारी नगर की जनता अच्छी तरह जानती है सुबोध स्वामी के संदर्भ में बचकाना बात कर रहे पूर्व विधायक ।
शेखावत के झूठे आरोपों का जवाब जनता चुनाव में दे चुकी है राकेश परमार और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों का खुलासा भी होना चाहिए । प्रॉपर्टी के व्यवसाय  में लगे 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम और रिकॉर्ड हैं। शेखावत जी जब राकेश परमार की भूमिका पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया तो आप भाजपा युवा मोर्चा को बचाने के लिए प्रेस वार्ता में सामने आ गए । राकेश परमार के विरुद्ध आपने आज तक कार्यवाही की मांग क्यों नहीं कि। उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज के बाद जीवन गुर्जर का नाम लिया । पहले क्यों नहीं । आखिर परमार को क्यों बचा रहे हैं।
  • श्री गुर्जर ने शेखावत जी से अनुरोध किया है कि नगर में शांति व्यवस्था सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण निर्मित करने में सहयोग प्रदान करें ना
  • कि नगर को सांप्रदायिक आग में झोंके ।
  • श्री गुर्जर ने क्षेत्र की जनता को शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है

Tuesday, June 25, 2019

कांग्रेस व बीजेपी विधायक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल, बड़ते अपराधों, व्यवस्था जनता की कोई सुरक्षा की नही

कांग्रेस व बीजेपी विधायक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल, बड़ते अपराधों, व्यवस्था जनता की कोई सुरक्षा की नही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • नागदा में बड़ते अपराधों की संख्या। 
  • पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बिगड़ना।
  • थाना प्रभारी मौसम की तरह बदल रहे है।
  • आमजनता की कोई सुरक्षा नही।

धड़ल्ले से चल रहे अपराध, शहर में आतंक फलफूल रहा है शहर की अमन शांति खराब हो गई है। इसी के चलते दोनो पार्टी के विधायक अपनी अपनी सपाई दे कर जनता के सामने जादूगर बन रहे है ।

नागदा में पिछले दिनों नितेश हत्या कांड ओर लाखों रुपए की चोरी सुरमन्दिर मोबाइल की दुकान पर आज तक नही हुआ खुलासा । प्रशासन और राजनेता कुंभकरण की नीद सो रहे थे। ओर एक घटना ओर हो गई प्रेमराजावत पर चाकू पाइप से हमला हो गया ।

प्लॉट के विषय पर इस मामले को कांग्रेस बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ में हिन्दू मुस्लिम का मोड़ दे दिया । नही कर पा रहे मदद अस्पताल में पीड़ित की। सब अपनी रोटी सेख रहे है।दोनों विधायक जनता के सामने अनोखा खेल खेल रहे है एक दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व आमजनता को गुमराह कर रहे है
  • दोनो पार्टी विधायक दे रहे है सफाई मीडिया के सामने
  • चाकू पाइप से हमला युवक घटना को दिया नया मोड़ हिन्दू मुस्लिम का रूप
  • राजनेता बना रहे जनता को मूर्ख

Monday, June 24, 2019

नरकंकाल : अस्पताल में नीतीश कुमार के दौरे के पहले आनन-फानन में जलाईं लावारिस डेढ़ दर्जन लाशें

नरकंकाल : अस्पताल में नीतीश कुमार के दौरे के पहले आनन-फानन में जलाईं लावारिस डेढ़ दर्जन लाशें


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में शनिवार को जो नरमुंड मिले थे, उनके बारे में खुलासा हो गया है। असल में चार महीने से पड़ीं लावारिस डेढ़ दर्जन लाशें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के पहले एसकेएमसीएच में आनन-फानन में जलाईं गईं थीं। अब भी पोस्टमार्टम हाउस में 13 लाशें दो माह से अंत्येष्टि के इंतजार में हैं। 
कंकाल पर कोहराम मचने के दूसरे दिन रविवार को भी इस प्रकरण को लेकर एसकेएमसीएच व प्रशासनिक महकमे हलचल तेज रही। विभागीय सूत्रों का मानना है कि जांच में एसकेएमएसीएच व अहियापुर थाने के कई अफसरों पर गाज गिर सकती है। एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जांच के क्रम में  स्थानीय पुलिस के स्तर पर हुई चूक को भी रेखांकित किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दाह स्थल की निगरानी के लिए एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार ने दो पदाधिकारी व होमगार्ड व चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस परिस्थिति में पोस्टमार्टम हाउस में पड़ीं लावारिस लाशों को अमानवीय तरीके से एसकेएमसीएच परिसर में ही जला दिया जाता है।
इधर, एसकेएमसीएच के एफएमटी के प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लाशों की जानकारी पुलिस को सौंप दी जाती है। दाह संस्कार करवाने का जिम्मा पुलिस का है। पुलिस अक्सर सामूहिक रूप से लाशों का संस्कार करवाती है। इसलिए कितनी लाशें जलाई गईं, यह जांच का विषय है।
आठ जून को लिखा था पत्र 
अहियापुर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आठ जून को एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने पोस्टमार्टम हाउस में पड़ीं लावारिस लाशों को जलाने का प्रस्ताव अहियापुर थाने को भेजा था। इसके बाद अहियापुर पुलिस ने लाश जलाने के लिए अनुमानित राशि के आवंटन के लिए एसएसपी के माध्यम से डीएम को पत्र लिखा था। राशि 15 जून को अहियापुर पुलिस ने बैंक से प्राप्त की। इसके बाद 17 तारीख को लाशों का दाह संस्कार किया।
श्मशान घाट पर ही होगा दाह संस्कार : एसएसपी

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच परिसर में लावारिस लाशों के दाह संस्कार करने की चली आ रही परंपरा पर रोक लगा दी गई है। पूर्व से चिह्नित श्मशान घाट पर ही लाशों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।   

Sunday, June 23, 2019

ये #BJP वाले #mamta ममता बेनर्जी को पागल करके ही छोड़ेंगे, वायरल वीडियों के बाद बोली जनता


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ये #BJP वाले #mamta ममता बेनर्जी को पागल करके ही छोड़ेंगे, वायरल वीडियों के बाद बोली जनता 

राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने किया पलटवार, कहा कुत्ते देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.

IPS D Roopa : राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने किया पलटवार, कहा कुत्ते देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
महिला IPS का राहुल गांधी को जवाब, बोलीं- वीआईपी की जान बचाते हैं ये स्नीफर डॉग
रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.
नयी दिल्ली : कल यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम थी. भारत में इसकी विशेष तैयारी की गई थी. सरकारी से लेकर गैर सरकारी संगठनों ने योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया. 
IPS D Roopa

शिविर लगाए गए. इस सबके बीच कल दिनभर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होती रही, जिसमें सेना के कुत्ते योग करते नजर आ रहे थे. राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'NewIndia'.
https://twitter.com/D_Roopa_IPS/status/1142085978657476608
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस #twitter ट्वीट को तंज के लहजे में लिया गया. उन्होंने बैठे-बिठाए विरोधियों को मौका दे दिया. वह सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए. लोग तरह-तरह के जवाब लिखे.राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 
राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने किया के लिए इमेज परिणाम
IPS D Roopa
'डॉग हैंडलर या तो पुलिसवाले होते हैं या फिर सैनिक, जे कि काफी कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार किए जाते हैं. सेना या पुलिस के हर कुत्ते सिर्फ और सिर्फ अपने हैंडलर के आदेश का पालन करते हैं. दोनों के बीच के रिश्ते ड्यूटी से कहीं आगे की बात है.'
रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा यहीं नहीं रुकीं. वह आगे लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं. वाकई नए इंडिया पर गर्व है.

जान से मारने की धमकी देकर विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी देकर विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
वाराणसी: मोबाइल से फोन और मैसेज कर जान से मारने की धमकी देकर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक नीलरतन पटेल नीलू से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
नीलरतन पटेल नीलू ने रंगदारी मांगने के आरोप में मिर्जामुराद थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने 2 लोगों को रंगदारी मांगने के मामले में हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक कम उम्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पहले से इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
जानकारी मुताबिक विधायक नीलरतन पटेल नीलू के मोबाइल पर दोपहर 3.13 बजे मोबाइल नंबर 9120430518 से फोन आया। उसने पहले पूछा कि आप विधायक जी बोल रहे है, उन्होंने कहा जी। इसके बाद धमकी देते हुए उसने कहा कि 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपए पहुंचा दो और कहा कि पुलिस को सूचना दी तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके बाद रंगदारी मांगने वाले ने फोन काट दिया।

Saturday, June 22, 2019

पत्रकार को धमकाने के मामले में BJP विधायक निलंबित

BJP MLA Kunwar Pranav Singh पत्रकार को धमकाने के मामले में BJP विधायक निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
उत्तराखंड के खानपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के न्यूज़ 18 के पत्रकार राजीव तिवारी को जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया. बीजेपी ने उन्‍हें तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित कर दिया है.

बीजेपी ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित कर दिया है. वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे.

वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे. अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये गाज गिरी है. ये निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तात्कालिक तौर पर लिया है. प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इसकी जानकारी दी.
पार्टी ने चैंपियन पर ये कार्रवाई कुछ दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में की है. पहले से ही अनुशासनहीनता की जांच में फंसे चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी को धमका रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के अनुशासन को लेकर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हुए थे.
चैंपियन के प्रकरण पर चर्चा हुई
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में चैंपियन के प्रकरण पर भी चर्चा हुई. शीर्ष नेतृत्व ने अब तक आए तथ्यों के आधार पर चैंपियन के आचरण को अनुशासनहीनता के दायरे में माना. जिसके बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उनकी प्राथमिक सदस्यता को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया. आचरण में सुधार न आने पर पार्टी और सख्त फैसला ले सकती है.
मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही
वहीं पार्टी से निलंबित होने पर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. पार्टी का निर्णय सिर माथे पर है. कोई दिक्कत नहीं है. अवसर मिलेगा तो मैं भी अपना पक्ष रखूंगा.

प्रापर्टी के विवाद को साम्प्रदायिक रंग देकर नागदा को हिंसा कि आग में न झोंके : दिलीप सिंह गुर्जर, विधायक

प्रापर्टी के विवाद को साम्प्रदायिक रंग देकर नागदा को हिंसा कि आग में न झोंके : दिलीप सिंह गुर्जर, विधायक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा हिंसा कि मैं कठोर शब्दो मे निन्दा करता हूॅ : दिलीप सिंह गुर्जर  विधायक नागदा खाचरौद
नागदा : प्रापर्टी के झगड़े को भाजपा के नेताओ ने हिन्दू-मुस्लीम का रंग देकर साम्प्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया है। भाजपा के ही सारे नेता हिन्दू जागरण मंच के नाम से मुखौटा बदलकर जनता के सामने आ गये है। हिंसक घटना को लेकर प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। हिंसा कि मैं कठोर शब्दो मे निन्दा करता हूॅ।

भाजपा से ही जुडे हुए लोग है शामिल

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान के माध्यम से कही। श्री गुर्जर ने कहा कि घटना कि जानकारी लेने पर पता चला कि भाजपा से ही जड़े कार्यकर्ताओ का प्रापर्टी विवाद था। सौदे कि राशि लेकर रजिस्ट्री नही कराई जा रही थी। राकेश परमार और प्रेम राजावत के बीच का विवाद भाजपा नेता आसानी से सुलझा सकते थे। राकेश तथा इसका भाई दिनेश परमार जो भाजपा नेताओं व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीएम अतुल व अशोक मालवीय से जुडे हुए है। प्रेम भी भाजपा नेताओं से जुडा हुआ व्यक्ति है। राकेश ही अपने प्रापर्टी के विवाद के लिए आरोपीयों के पास पहुॅंचा था। इनके प्रापर्टी के आपसी विवाद में अपनी राजनैतिक उद्देश्यो की पुर्ति हेतू कांग्रेस को बदनाम करने के उद्देश्य से नागदा थाने में हमारे विरूद्ध नारे लगाये गये जबकि हमारा इन सब बातों से कोई लेना देना ही नहीं था।

पूर्व विधायक ने थाना चलाया घर से, अवैध धंधों के संरक्षणदाता तथा अवैध वसुली में लिप्त भी यही थे

पूर्व विधायक शेखावत तथा भाजपा नेता आरोपियो के पकड़ने कि मांग से ज्यादा मुझे बदनाम करने के उद्देश्य से अनर्गल आरोप लगा रहे है जैसे अपराध मैंने किया हो। जबसे नागदा जिला की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है तबसे ही सम्पूर्ण भाजपा विशेषकर पूर्व विधायक शेखावत बोखलाए है तभी से मुझे बदनाम करने के एक सूत्रीय एजेन्डे पर चल रही है। भाजपा नेता के कार्यकाल मे थाने उनके घर से चलते थे। नगर में चोरियाॅं व अवैध धंधे खुले चलते थे और जनता से करोड़ो वसूले गये। हिन्दू जागरण मंच भी जबाब देगा कि नीतेश हत्याकांड का क्या हुआ। हिन्दू नेता भेरूलाल टांक कि माता पत्नी और पुत्र पर किसके इशारे पर प्रकरण दर्ज हुए। उस समय नागदा बंद क्यों नहीं हुआ ?

आंदोलन से पूर्व आरोपीयों को पकडने हेतु प्रशासन को देना था समय

भाजपा को आंदोलन का निर्णय लेने से पहले पुलिस प्रशासन को आरोपीयों को पकडने के लिए कम से कम समय देना था लेकिन सुनियोजित षडयंत्र के तहत भाजपा द्वारा सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास था बंद को लेकर प्रशासन आरोपियों को पकडने की बजाए पुरा प्रशासन नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में लग गया।  शांति बनाए रखने के लिए नागरिकों को दिया धन्यवाद भाजपा नेताओ से अनुरोध करता हू कि प्रापर्टी के विवाद को साम्प्रदायिक रंग देकर नागदा को हिंसा कि आग में नही झोंके। साथ ही मैं नगर की जनता का धन्यवाद प्रकट करना चाहता हूॅं जिन्होंने इतने गंभीर मामले में धैर्य का परिचय देकर शांति व्यवस्था कायम रखी।

इनका कहना है वीडियों - दिलीप सिंह गुर्जर, विधायक नागदा खाचरौद विधान सभा


CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news