Showing posts with label व्यापार. Show all posts
Showing posts with label व्यापार. Show all posts

Friday, June 7, 2019

सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने किया निरीक्षण

सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने किया निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने ग्राम जोबी के गौठान का किया निरीक्षण
  • अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जोबी में छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत बने सर्व सुविधायुक्त गौठान का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसमें किसी भी तरह कोताही नहीं चलेगी।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्राम जोबी में 6 एकड़ में गौठान, 5 एकड़ में चारागाह बनाया गया है, जहां पशुओं के खानपान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनके बैठने के लिए पक्के शेड और घास रखने के लिए मचान बनाया गया है। साथ ही पशुओं के गोबर को एकत्र करके गोबर गैस के रूप में भी उपयोग किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों को डेकेयर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां पशुओं के लिए चारा-पानी, कोटना, पक्के शेड के सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना सार्थक हो रही है। सुराजी गांव योजना के तहत 9 जनपद पंचायतों में एक-एक मॉडल गौठान पशुओं के लिए सर्व सुविधायुक्त तैयार हो गई है। 761 ग्राम पंचायतों में 15 प्रतिशत का 114 ग्राम पंचायत जिनमें से जिले में 103 गौठान का चिन्हांकन किया गया। जिनमें से 62 गौठान आदर्श गौठान में चारा-पानी, कोटना, पक्के शेड के साथ गांव के पशु इसका लाभ ले रहे है।

Wednesday, June 5, 2019

Vodafone का नया प्रीपेड प्लान पेश, 70 दिनों की वैलिडिटी, 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग


Vodafone offer 299 TOC NEWS INDIA
Vodafone का नया प्रीपेड प्लान पेश, 70 दिनों की वैलिडिटी, 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

वोडाफोन ने 299 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेटा और 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

नई दिल्ली: वोडाफोन टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए लगातार नए प्रीपेड प्लान जारी कर रही है। दोनों टेलीकॉम कंपनियों (वोडाफोन आइडिया) के मर्ज होने के बाद भी कंपनी लगातार नए प्लान जारी कर रही है। पिछले कुछ महीनों में टेलीकॉम ऑपरेटर ने कई प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। हाल में ही कंपनी ने 16 रुपए का फिल्मी रिचार्ज प्लान और 229 रुपए का प्रीपेड प्लान जारी किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा लाभ मिलता है। 
वोडाफोन ने नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 299 रुपए है। ये प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समयावधि में सब्सक्राइबर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें एसटीडी और रोमिंग दोनों प्रकार की कॉल शामिल हैं। वहीं यूजर्स को पूरी समयावधि के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 1000 एसएमएस भी मिलते हैं। 
ध्यान दें कि इस प्लान में मिल रहा 3 जीबी डेटा प्रति दिन के लिए नहीं है बल्कि ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है। ऐसा ही एसएमएस के मामले में भी है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और वॉइस कॉलिंग ज्यादा करते हैं। इस प्लान में कोई टॉक टाइम भी नहीं मिलता है। 

गौरतलब है कि वोडाफोन ने हाल में ही 229 रुपए का प्रीपेड प्लान जारी किया था। इस प्लान में यूजर्स को लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं। इसके साथ ही प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यानी पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में वोडाफोन अपने ग्राहकों को वोडाफोन प्ले एप का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Tuesday, June 4, 2019

कॉपी राइट एक्ट के अंतर्गत की कार्यवाही आरोपी दुकानदार के कब्जे से 243 घड़िया कीमती अनुमानित 2 लाख रूपये की जप्त

Gurunanak Watch House, J.K. Building Hamidia Road Bhopal

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड : 98932 21036
भोपाल. क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा षिकायत जॉंच के आधार पर गुरूनानक वॉच हाउस के दुकानदार के विरूद्ध जी-साक (केसियो कंपनी) एवं अन्य कंपनी की नकली घडिया बेचने पर कॉपी राइट एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अ0क्र0 87/19, धारा 63, 65 कॉपी राइट एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायतकर्ता विजय सांगलेकर, फील्ड मैनेजर, यूनाईटेड ओव्हर सीज टेड मार्क कंपनी, 52 सुखदेव बिहार मथुरा रोड, नई दिल्ली ने वरिष्ठ अधिकारीगणों को बताया कि मेरी कंपनी को जी-सॉक केसियो कंपनी व अन्य कंपनी ने नकली प्राडक्ट बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का अधिकार केसियो कंपनी व अन्य कंपनी से प्राप्त है षिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि कंपनी द्वारा प्राडक्ट की पहचान संबंधी टेनिंग भी दी गई है तथा नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया हैं। 
इसी क्रम में षिकायतकर्ता द्वारा बताया कि भोपाल शहर में गुरूनानक वॉच हाउस, जे0के0 बिल्डिंग हमीदिया रोड भोपाल के दुकानदार द्वारा केसियो कंपनी व अन्य कंपनी की नकली घडिया दुकान में बेचने हेतु रखा हुआ है । आवेदक द्वारा की गई इस षिकायत पर वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया।
शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की गठित टीम द्वारा शिकायतकर्ता को साथ लेकर गुरूनानक वॉच हाउस, जे0के0 बिल्डिंग हमीदिया रोड भोपाल पहुंचे, टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए दुकानदार का नाम एवं पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम मनोज असनानी उर्फ वेद प्रकाष पिता प्रहलाद असनानी, उम्र 40 साल, निवासी म0नं0 238 वन्ट्री हिल्स, झूलेलाल मंदिर के पास, बैरागढ भोपाल का होना बताया । दुकानदार से जी-साक केसियो कंपनी की एवं अन्य कंपनी की घड़ियों के संबंध मे जानकारी ली गई तो उसके द्वारा बताया कि मैं लोकल कंपनी की घड़िया ग्राहकों को बेच रहा हूॅं 
सामान्यतः कोई भी ग्राहक कंपनी का नाम लिखा देखता है और तुरंत पैसे निकाल कर दे देता है । आरोपी के बताये अनुसार एवं तलाषी लेने पर उसकी दुकान से कुल 243 जी-सॉक, केसियो कंपनी की घड़िया विधिवत् जप्त की गई एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अ0क्र0 87/19, धारा 63, 65 कॉपी राइट एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
शिकायतकर्ता से भोपाल शहर में अन्य और भी दुकानदारों के संबंध में जानकारी ली जा रही है प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बड़े स्तर पर कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी । डीआईजी भोपाल शहर श्री इरषाद वली द्वारा सक्रिय गुंडो बदमाषों, अडीबाजी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों, तथा जुआ सट्टा तथा अवैध शराब के तस्करों एवं अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए है । निर्देषों के पालन में

Sunday, June 2, 2019

रसोई गैस हुई महंगी, सब्सिडी-बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

रसोई गैस हुई महंगी, सब्सिडी-बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली : 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपए 23 पैसा मंहगा हो गया है। लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम बढ़े हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपए थी। इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई है। मई में इसकी कीमत 725 रुपए थे जो जून में बढ़कर 737.50 रुपए हो गई है।
इस महीने रेट रिवीजन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) 771.50 रुपए का हो गया है। बहुत समय बाद देखा गया है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें 1 जून (शनिवार) से लागू हो गई। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी। इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।
आज की वृद्धि के साथ सब्सिडी युक्त घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 2014 के मुकाबले अब तक 100 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। मई 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी। तब साल की शुरुआत में सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपए का था। बता दें कि औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।

Monday, May 6, 2019

भरे बाज़ार फट गया अचानक गैस सिलेंडर, धमाके में मुर्गों के चिथड़े उडे कई मुर्ग़े घायल




TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़।  रविवार दोपहर इतवारी बाजार में अचानक गैस का सिलेंडर फट जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने से हुई तेज आवाज के बाद बाजार में दहशत का माहौल रहा। इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन धमाके से मुर्गा दुकान में रखे कई मुर्गों के चिथड़े उड़ गए और कई मुर्ग़े घायल गये धमाका इतना जोरदार था की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

जानकारी के मुताबिक इतवारी बाजार में पीछे की तरफ मटन, चिकन और मछली आदि के व्यापारियों को जगह दी गई है। यहां पर विनोद सिंह और भास्कर दास नाम के युवकों ने भी अपनी मांस की दुकान लगाई है। यह अपने साथ एक छोटा सिलेंडर लेकर आए थे और दोपहर करीब सवा तीन बजे गैस में पानी गर्म कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी तेज भड़क गई कि लोग अपनी-अपनी दुकाने छोड़कर भाग गए। थोड़ी ही देर में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और इससे कुछ पल के लिए पूरा इतवारी बाजार दहल गया।

Saturday, May 4, 2019

क्या मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभालते ही देश का 200 टन सोना चोरी छिपे स्विट्ज़रलैंड भेजा ? यहां पढ़ें पूरा खुलासा

Is Modi Government sent 200 tonnes of gold to hide hidden in Switzerland

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बङा खुलासा : पीएम बनते ही मोदी ने 200 टन सोना बैंक ऑफ़ इंग्लैंड और बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में गिरवी रखा
रिज़र्व बैंक और गोल्ड - एक शार्ट परिचय इतिहास के झरोखे से 1991 में पहली बार जब मुल्क गंभीर अर्थसंकट से गुजरा था तब तत्कालीन सरकार ने करीब 47 टन गोल्ड बैंक ऑफ़ इंग्लैंड में गिरवी रख कर जैसे -तैसे स्थिति काबू में किया। तभी इंडियन एक्सप्रेस में खबर छप गई कि गोल्ड देश से बाहर चला गया और देश में बड़ी हाय -तौबा की स्थिति में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह को संसद में इस विषय पर बयान जारी करना पड़ा , ये स्थिति क्यों आई -कैसे आई और कैसे इस संकट से देश को उबारा गया अब वो पॉइंट उतने प्रासंगिक नहीं है ,कम से कम इतना कहा जा सकता है कि तत्कालीन सरकार ने इसको छिपाया नहीं और जनता व संसद के सामने सफाई दी। 
नवंबर 2009 में भारत सरकार ने आइएमएफ के जरिए 200 टन गोल्ड ख़रीदा था ,तब यह माना गया कि देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत है।  दिल्ली के एक खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी का दावा है कि मोदी सरकार ने आते ही रिज़र्व बैंक का वो 200 टन गोल्ड चोरी -छिपे बिना मीडिया व विपक्ष की जानकारी में लिए विदेश भेज दिया —नवनीत अब साउथ दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है —
बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स बीआईएस -जो स्विट्ज़रलैंड में है ,एक केंद्रीय बैंक है जिसके कई देश सदस्य है , भारत का रिज़र्व बैंक भी इसका एक सदस्य है , नवनीत को पता चला कि रिज़र्व बैंक के नागपुर वॉल्ट से 200 टन सोना गायब है वो भी जुलाई 2014 से तब उन्हें अधिक आश्चर्य नहीं हुआ क्यूंकि वो मानते है कि मोदी है तो मुमकिन है। यहां बताना चाहेंगे कि नवनीत चतुर्वेदी ही वो खोजी पत्रकार है जिन्होंने मोदी के गुजरात सीएम रहते हुए जीएसपीसी घोटाले को बेनकाब किया था और हालिया चर्चित राफेल जहाज घोटाले की परत दर परत खुलासा भी इन्होने किया था उसी आधार पर कांग्रेस पार्टी ने राफेल का मुद्दा खड़ा किया , इसके अलावा नवनीत भाजपा के पार्टी फण्ड के आंतरिक घोटाले को उठा कर भी चर्चा में रहे हैजानिए क्या है यह पूरा मामला 200 टन गोल्ड का –  
आंकड़ों व रिकॉर्ड में हेरा फेरी कैसे की गई है सिर्फ वही समझना है थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन जब आप समझेंगे तो यक़ीनन यही कहेंगे खुदा बचाए ऐसे चौकीदारों से 
No alt text provided for this image
सबसे पहले आप रिज़र्व बैंक से प्राप्त आरटीआई की इस रिप्लाई को पढ़िए –जो पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी ने ही पूछा था रिज़र्व बैंक से –
पहला सवाल — रिज़र्व बैंक के नागपुर वॉल्ट में कितना गोल्ड है
जवाब आता है –मांगी गई सुचना डिस्क्लोज नहीं की जा सकती
दूसरा सवाल पूछा है – कितना गोल्ड बाहर के विदेशी बैंक में रखा गया है
जवाब आता है — 268.01 टन गोल्ड बैंक ऑफ़ इंग्लैंड और बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में रखा गया है ,
यहाँ 68 टन गोल्ड शुरू से मतलब काफी सालो से रखा है बैंक ऑफ़ इंग्लैंड में जिसके सम्बन्ध में जानकारी पहले से ही मीडिया में व विपक्ष सबको है। अब सवाल यह उठता है कि यह 200 टन गोल्ड क्यों विदेशी बैंक बीआईएस में रखा गया ? कब यह गोल्ड गया और इसके बदले में भारत सरकार को क्या मिला ? और यह जानकारी अब तक पब्लिक डोमेन में गायब क्यों रही इसको क्यों छिपाया गया ?
नवनीत ने उपरोक्त सवालो के जवाब खोजने के लिए आरबीआई और बीआईएस के रिपोर्ट्स ऑडिट बैलेंस शीट को पढ़ना शुरू किया —
No alt text provided for this image
रिज़र्व बैंक की जून 2011 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड सब कुछ यही भारत में ही था –देखिये बैलेंसशीट कॉपी 2011 30 जून
No alt text provided for this image
रिज़र्व बैंक की जून 2014 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक भी गोल्ड यही भारत में ही था –देखिये बैलेंसशीट कॉपी 2014 30 जून
सनद रहे कि मई 2014 में सत्ता परिवर्तन होता है और अब मोदी सरकार केंद्र में आ जाती है , विश्वस्त सूत्रों के हिसाब से जुलाई 2014 में कुछ खेल रचा गया और यह गोल्ड नामालूम तरीके से अचानक बड़े गुप्त पैटर्न पर विदेश स्थित बीआईएस को चला जाता है जिससे सम्बंधित कोई भी खबर पब्लिक डोमेन में नहीं है।
अब आप रिज़र्व बैंक की 2015 वाली ऑडिट रिपोर्ट को यदि गौर से पढ़े तो सब आंकड़ों में हेरा फेरी का खेल उजागर हो जाता है , इस इकोनॉमिकल क्राइम का मोडस ऑपरेंडी बिलकुल वही है जैसा मैंने जीएसपीसी -गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन के एकाउंट्स में 19876 करोड़ की गड़बड़ पकड़ी थी , यहां गुजरात मॉडल सक्रिय हो चुका है –
No alt text provided for this image
No alt text provided for this image
2015 की ऑडिट रिपोर्ट के कुछ अंश यहां लगाए है मैंने — इसके अनुसार गोल्ड का एक हिस्सा भारत में है और एक हिस्सा विदेश में है , भारत में जो गोल्ड है वो भारतीय मुद्रा के छपने के एवज में है और विदेश में जो गोल्ड है वो भी रिज़र्व बैंक की संपत्ति है लेकिन रखी गई स्विट्ज़रलैंड बीआईएस में है।
आंकड़ों में हेराफेरी यह हुई है कि 2015 की रिपोर्ट में जहाँ पिछले साल 2014 का हवाला दिया गया है वहां भी इस गोल्ड का आधा हिस्सा भारत और आधा हिस्सा विदेश में होना दिखा दिया है ,जबकि 2014 की ऑडिट रिपोर्ट को देखा जाए तो सब गोल्ड यही पर है भारत में ही।
उपरोक्त डॉक्यूमेंट साफ़ साफ़ बताते है कि यह 200 टन गोल्ड 30 जून 2014 तक तो यही था, उसके बाद वो व अब इन सवालो के जवाब अभी भी अनुत्तरित है कि यह गोल्ड बाहर विदेशी बैंक में क्यों गया ? कब व कैसे गया ? उद्देश्य क्या था ? क्या इसको गिरवी रखा गया ? या इसके बदले में स्वैपिंग करके डॉलर लिए गए ?आखिर बाहर भेजा क्यों ?? और सबसे बड़ा सवाल यह पब्लिक डोमेन में क्यों नहीं है इसको छिपाया क्यों गया ??
जाहिर है जवाब रिज़र्व बैंक को देना है ,वित्त मंत्री को देना है ,पीएम मोदी को देना है –लेकिन मोदी सरकार में भला जवाब किसी ने दिया है कभी ?? 
मुख्य मुद्दा यही है आम जनता को इन भ्रष्ट चौकीदारों से भरी सरकार से बचना चाहिए , जवाबदेही चौकीदार की है वो बताये जवाब दे –हमारे देश का गोल्ड क्यों बाहर गया ? वापस कब कैसे आएगा ? क्या भाजपा नेता माफ़ी मांगेंगे देश से यह जानकारी छिपाने के लिए ??
मैनस्ट्रीम मीडिया शायद न उठाये इस मामले को –लेकिन सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया इसको जम कर उठाए। 
लेखक एक स्वतंत्र खोजी पत्रकार है और अभी साउथ दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ रहे है नेशनल यूथ पार्टी के बैनर पर 
नवनीत चतुर्वेदी

Thursday, May 2, 2019

Airtel ने उतारा 299 रुपये वाला रीचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2.5 जीबी डेटा

Airtel 299 के लिए इमेज परिणाम
Airtel ने उतारा 299 रुपये वाला रीचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2.5 जीबी डेटा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स को और फायदा पहुंचाने के लिए एयरटेलथैंक्स कैंपेन को फिर से लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने नया 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी उतारा है। इसमें एयरटेल सब्सक्राइबर्स को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और अमेज़न प्राइम मेंबरशिप मिलेगी।

खास बातें

  1. Airtel ने अपने ऐप का नाम बदलकर Airtel Thanks कर दिया है
  2. Airtel के नए 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
  3. Amazon Prime मेंबरशिप 28 दिनों के लिए मिलेगी
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। नए #AirtelThanks प्रोग्राम को तीन हिस्सों में बांटा गया है- सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम। आपका कितना फायदा होगा, यह टियर पर निर्भर करेगा। Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स को फायदा पहुंचाने के लिए Amazon Prime, Netflix और Zee5 के साथ साझेदारी की है।
सबसे पहले बात Airtel के नए 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें सब्सक्राइबर्स को अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स हर दिन 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। अनलिमिटेड कॉल की सुविधा होगी। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप सिर्फ 28 दिनों के लिए मिलेगी। वैलिडिटी खत्म होते ही यह सुविधा बंद हो जाएगी। मेंबरशिप में यूज़र्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक व प्राइम रीडिंग का एक्सेस मिलेगा, और अमेज़न इंडिया से मुफ्त शिपिंग की सुविधा होगी। Amazon Prime मेंबरशिप को एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए एक्टिवेट करना होगा।

Airtel के नए 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें सब्सक्राइबर्स को अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी।

अब बात नए एयरटेलथैंक्स प्रोग्राम की। प्लेटिनम सबसे महंगा पैकेज है। इसमें यूज़र्स को एयरटेल से वीआईपी सर्विस मिलेगी। उन्हें प्रीमियम कंटेंट, ईबुक्स, डिवाइस प्रोटेक्शन और एक्सक्लूसिव इनवाइट मिलेंगे। दूसरी तरफ, सिल्वर टियर वाले ग्राहकों को Airtel TV और Wynk जैसे बेसिक कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। गोल्ड ग्राहकों को टेलीकॉम बेनिफिट्स मिलेंगे। उन्हें प्रीमियम कंटेंट और फाइनेंसियल सर्विसेज का वैल्यू एक्सेस मिलेगा। Airtel ने अपने ऐप का नाम बदलकर Airtel Thanks कर दिया है।
299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल रीचार्ज पैक बेचने वाले सभी रिटेल स्टोर्स, सभी एयरटेल स्टोर्स और एयरटेल के सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह रीचार्ज पैक अमेज़न इंडिया और अमेज़न पे पर भी लाइव है।

Saturday, April 27, 2019

आखिर क्यों इस फोन को खोजने पर 4 लाख का इनाम दे रही है कंपनी, जानिए

आखिर क्यों इस फोन को खोजने पर 4 लाख का इनाम दे रही है कंपनी, जानिए
Flipkart Honor Days Sale
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अगर किसी यूजर का पंसदीदा स्मार्टफोन खो जाए तो जाहिर सी बात है कि उसे दुःख होगा, लेकिन वो फिर दूसरा फोन खरीद सकता है। लेकिन बात जब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को हो जब उनका कोई प्रोटोटाइप फोन खो जाता है तो कंपनी को कितना मुश्किल का सामना करना पड़ता है। हाल में कंपनी ऑनर का एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन खो गया है जिसे ढूंढने पर 4 लाख रुपये इनाम रखा गया है।

 
 
Third party image reference
अपने ट्वीट में ऑनर जर्मनी की शाखा ने यह बात कही कि कंपनी के एक कर्मचारी से म्यूनिख में ICE 1125 ट्रेन से एक फोन का प्रोटोटाइप खो गया है। यह घटना 22 अप्रैल की है। कंपनी ने इस फोन के लिए 5,000 यूरो यानि करीब 4 लाख रुपये का इनाम देगी।

 
 
Third party image reference
फोन की लॉन्चिंग से पहले मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोटोटाइप डिवाइस टेस्टिंग के लिए देती हैं। ऐसे फोन को एक कवर में रखा जाता है ताकि उसकी फोटो या जानकारी लीक ना हों। याद दिला दें कि फोन को लंदन में ऑनर अगले महीने 21 मई को 20 लॉन्च कर रही है, लेकिन लॉन्च से पहले फ़ोन खो गया।

Tuesday, April 23, 2019

Reliance Jio GigaFiber का स्पेशल ऑफर, सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी कॉम्बो पैक

संबंधित इमेज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio GigaFiber) महीने में 600 रूपये प्रति माह के लिए ब्रॉडबैंड-लैंडलाइन-टीवी कॉम्बो सेवा की पेशकश करेगा, और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ-साथ, 1,000 तक के अपने स्मार्ट होम नेटवर्क में कम से कम 40 उपकरणों को जोड़ने का विकल्प होगा. 

वर्तमान में, रिलायंस जियो नई दिल्ली और मुंबई में GigaFiber का पायलट परीक्षण कर रहा है, एक राउटर के लिए वन टाइम डिपाजिट 4,500 रूपये सिर्फ राउटर की राशि में 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड (mbps) पर 100 गीगाबाइट (GB) डेटा प्रदान करता है. इसके लिए, अगले तीन महीनों में टेलीफोन और टेलीविजन सेवाओं को जोड़ा जाएगा, और तीनों सेवाएं लगभग एक साल तक मुफ्त रहेंगी, जब सेवा को व्यावसायिक रूप से रोल आउट किया जाएगा.

जबकि लैंडलाइन असीमित कॉलिंग सुविधा के साथ आएगा, टेलीविजन चैनलों को इंटरनेट (इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन) पर वितरित किया जाएगा. ये सभी ऑफर ओएनटी (ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल) बॉक्स राउटर के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जो 40-45 उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट उपकरणों की एक श्रृंखला से जुड़ सकता है. सेवाओं में गेमिंग, क्लोज-सर्किट टेलीविजन और स्मार्ट होम सिस्टम शामिल हो सकते हैं.

ट्रिपल कॉम्बो सात दिन के कैच-अप विकल्प, लैंडलाइन और 100 mbps ब्रॉडबैंड के साथ 600 चैनलों की पेशकश करेगा - इसकी कीमत 600 रूपये प्रति माह होगी, अन्य स्मार्ट होम सेवाओं को जोड़ने के लिए टैरिफ की लागत और योजना के आधार पर अतिरिक्त खर्च हो सकता है टैरिफ प्रति माह up 1,000 तक जा सकता है.

कम से कम 100 MPbs की गति के साथ, 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (gbps) तक जा रहा है, Jio GigaFiber भी CCTV निगरानी फुटेज और क्लाउड पर अन्य डेटा संग्रहीत करने में सक्षम होगा, जिससे यह पूरे उपकरणों तक पहुंच योग्य हो जाएगा.

जुलाई में रिलायंस जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अंतिम वार्षिक बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि GigaFiber वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड रोलआउट होगा, जिसमें पूरे भारत के 1,100 शहरों में एक साथ परिचय होगा.

सीएम कमलनाथ के भतीजे पर 1350 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, कंपनी पर छापा

income tax KAMAL NATH के लिए इमेज परिणाम
  सीएम कमलनाथ के भतीजे पर 1350 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, कंपनी पर छापा 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स पर छापे और तलाशी के दौरान 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी है। यह कंपनी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे की है। यह सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि यह छापे इस महीने की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में मारे गए। ये छापे आयकर (अन्वेषण) महानिदेशालय ने अहम और विश्वसनीय सूचना के आधार पर मारे हैं। यह सूचना कंपनी में बड़े पैमाने पर बिना हिसाब किताब वाली संपत्ति के संग्रह, उसे रखने और इधर- उधर करने से संबंधित थी।
हालांकि, सीबीडीटी ने अपने बयान में कंपनी का नाम नहीं लिया है। सूत्रों के अनुसार छापे कमलनाथ के भतीजे राहुल पुरी की कंपनी हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर सात अप्रैल को मारे गए।
सीबीडीटी ने कहा कि ये छापे विश्वसनीय सूचना के आधार पर मारे गये और इसमें 1,350 करोड़ रुपये से अधिक कर चोरी पकड़ी गई। पुरी से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दौरान पूछताछ की जा चुकी है। 

Thursday, March 28, 2019

1 अप्रैल के बाद प्लास्टिक का टुकड़ा हो जाएगा PAN कार्ड, नहीं किया ये काम तो अभी करें

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आपका पैन कार्ड 1 अप्रैल के बाद सिर्फ एक प्लास्टिक का टुकड़ा ही रह जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पैनकार्ड प्लास्टिक का टुकड़ा ही बचे तो उसे कैंसिल होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना होगा।
अगर आप ऐसा कर चुके हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर ऐसा नहीं किया है तो जान लीजिए आप मुसीबत को बुलावा दे रहे हैं। पैन को आधार से लिंक करने की तिथि पिछले पांच बार से बढ़ रही है।
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से पैन को आधार से लिंक करने का यह आखिरी मौका होगा। अगर आपने यह नहीं किया है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें। पैन को आधार से लिंक करने के दो तरीके हैं। एक है एसएमएस के जरिए। दूसरा तरीका ऑनलाइन है।

SMS से पैन आधार लिंक

मोबाइल से भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक किया जा सकता है। आपको SMS के जरिए अपने पैन से आधार को लिंक कराना होगा। इनक‍म टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है। SMS भेजने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में UIDPAN लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखना होगा। फिर स्पेस देकर अपना पैन नंबर लिखना होगा। इसके बाद इस मैसेज को आप 567678 नंबर या 56161 नंबर पर भेज दीजिए। इसमें आपको किसी भी तरह से लॉगिन की आवश्यक्ता नहीं होगी।
मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789101 है और पैन कार्ड नंबर ABDEF2234F है तो आप इस तरह लिखिए- UIDPAN 123456789321 ABCDE1234F और इसे दिए गए नंबर पर भेज दीजिए। आपको पैन-आधार लिंक का मैसेज आ जाएगा।

ऑनलाइन पैन-आधार लिंक करने का तरीका

 
 
ऑनलाइन तरीके से पैनकार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको पर जाना होगा। वहां पर आपको बांई ओर लिंक आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। जहां पर आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में लिखा नाम डालना होगा। इसके बाद कैप्चा डालकर आगे बढ़ें। आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।

1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर
1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
एक अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय होगा। तीनों बैंकों में सरकार की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। विलय को मंजूरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने पर्याप्त पूंजी देने का भरोसा दिया है।
देश में जो पांच बड़े बैंक हैं उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। एसबीआई में फिलहाल सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।
इस विलय के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो जाएंगे। एसबीआई के पास 59,291 एटीएम और 18 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के पास 4,867 शाखाएं और 14,367 एटीएम हैं।
ग्राहकों पर भी असर
बैंकों के विलय का असर इन बैंकों के ग्राहकों पर भी होगा। आइए जानते हैं, उन पर कौन-कौन से प्रमुख असर होंगे…
1. ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल सकता है।
2. जिन ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर या IFSC कोड मिलेंगे, उन्हें नए डीटेल्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इंश्योरंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड, नैशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आदि में अपडेट करवाने होंगे।
3. SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है।
4. नई चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इशू हो सकता है।
5. फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा।
6. जिन ब्याज दरों पर वीइकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।
7. कुछ शाखाएं बंद हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को नई शाखाओं में जाना पड़ सकता है।
SBI में मिल चुके हैं ये बैंक
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर तथा दो नॉन-लिस्टेड बैंक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के साथ-साथ भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में विलय कर दिया गया था।

Saturday, March 23, 2019

Personal Loan लेकर खरीदें जेवर या CAR, मिलती है टैक्स छूट

संबंधित इमेज
Personal Loan लेकर खरीदें जेवर या CAR, मिलती है टैक्स छूट
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली। जब भी आप लोन लेते हैं, तब मन में खयाल आता है कि क्या इस पर इनकम टैक्स (income tax) का फायदा मिलेगा। टैक्स छूट का फायदा लोन के बोझ को कम कर देता है, क्योंकि इसकी दी जाने वाली किस्त से आपको इनकम टैक्स की भी छूट मिल जाती है। पर्सनल लोन (personal loan) लेकर तीन तरह के काम करने पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है, जिनमें जेवर से लेकर कार खरीद करके भी टैक्स बचाया जा सकता है।  
कुछ लोन ऐसे होतें हैं जिनमें इनकम टैक्स की छूट मिल जाती है। होम लोन (home loan) इनमें से एक है, जिसके लिए बाकयदा विज्ञापन देकर इनकम टैक्स की छूट का फायदा बताया जाता है। हालांकि होम लोन एक विशेष कारण से ही लिया जाता है, और यह जिन्दगी में एक या अधिकतम दो बार ही लिया जाता है। लेकिन अगर आपको घर लेने की जगह अगर किसी और जरूरत के लिए पैसों की जरूरत हो, तो क्या करेंगे। ऐसे समय में पर्सनल लोन मदद करते हैं। पर्सनल लोन (personal loan) आसानी से मिल जाते हैं और इनके लिए किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत भी नहीं होती है। हालांकि पर्सनल लोन लेते वक्त कोई भी यह नहीं बताता है कि इससे इनकम टैक्स भी बचाया जा सकता है।
जानें कब पर्सनल लोन से बचता है इनकम टैक्स बिजनेस एक्सपेंस में इस्तेमाल पर अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन (instant personal loan) लेकर अपने बिजनेस में होने वाले खर्च के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको टैक्स की छूट मिल सकती है। बिजनेस में इस लोन से उपकरण की खरीद या वर्किंग कैपिटल को बढ़ाना जैसे काम शामिल हो सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो पर्सनल लोन टैक्स बेनिफिट का लाभ ले सकते हैं। ऐसे पर्सनल लोन के ब्याज को आप बिजनेस एक्सपेंस दिखा सकते हैं और टैक्स का लाभ ले सकते हैं।  
घर पर खर्च करने पर  इनकम टैक्स के Section 24 के तहत अगर आप पर्सनल लोन (personal loan) का इस्तेमाल घर खरीदने, घर बनाने या उसमें निर्माण में करते हैं तो आप इस लोन के ब्याज पर टैक्स की छूट क्लेम कर सकते हैं। हालांकि अगर प्रॉपर्टी में खुद रह रहे हैं तो यहां पर 2 लाख रुपये की सीलिंग है, लेकिन अगर प्रॉपर्टी किराए पर दी है तो ऐसी कोई सीलिंग नहीं है। आसेट की खरीद पर  अगर आप को लगता है ऊपर बताए कामों में पर्सनल लोन का इस्तेमाल नहीं किया है तो यह तीसरा तरीका आपको चौंका देगा। आप पर्सनल लोन लेकर जेवर खरीदें, कार खरीदें या शेयर या कुछ ऐसा ही, तो इसके ब्याज पर आप इनकम टैक्स की छूट क्लेम कर सकते हैं।
हालांकि ऐसे केस में आप पर्सनल लोन के ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट उस साल क्लेम कर सकेंगे जब इन चीजों को बेचेंगे। इस आसेट की सेल से होने वाले फायदे में ब्याज को कैपिटल गेन में से घटा दिया जाएगा। इससे आपकी टैक्स की जिम्मेदारी कम हो जाएगी। इससे आपकी उस साल की टैक्स की जिम्मेदारी कम हो जाएगी। पर्सनल लोन का समझदारी से करें इस्तेमाल ऐसे में अगली बार जब भी आप पर्सनल लोन लें तो उसका समझदारी से इस्तेमला करें, जिससे इनकम टैक्स का फायदा भी मिल सके।
हालांकि यहां पर यह ध्यान रखना चाहिए कि पर्सनल लोन किस्त में सिर्फ ब्याज पर ही यह पर्सनल लोन टैक्स बेनिफिट (personal loan tax benefits) मिलता है, न कि चुकाए गए प्रिंसपल अमाउंट पर।

Monday, March 18, 2019

बीएसएनएल रिलायंस कम्युनिकेशंस से 700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरु करेगा

संबंधित इमेज
बीएसएनएल रिलायंस कम्युनिकेशंस से 700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरु करेगा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से 700 करोड़ रुपये बकाया वसूल करने के लिए इस सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाएगी. 
सूत्रों के मुताबिक, ‘बीएसएनएल भुगतान में चूक के लिए आरकॉम द्वारा जमा की गई करीब 100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को पहले ही भुना चुकी है. करीब 700 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली के लिए आरकॉम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्णय बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने चार जनवरी को लिया था.’ 
इससे पहले, कर्ज तले दबी आरकॉम ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के समक्ष अपनी अर्जी में कहा था कि वह खुद से दिवाला प्रक्रिया में जाना चाहती है क्योंकि यह उसकी संपत्तियों को समयबद्ध तरीके से बेचने में मदद करेगी. आरकॉम को एरिक्सन को 453 करोड़ रुपये का भुगतान करने में दिक्कत सामना करना पड़ रहा है. उच्चतम न्यायालय ने आरकॉम को भुगतान करने के लिए 19 मार्च तक का समय दिया है. यदि कंपनी ऐसा करने में विफल रहती है, तो अनिल अंबानी को तीन महीने की जेल हो सकती है.

अनिल अंबानी ने एरिक्सन को चुकाए 462 करोड़ रुपये, अब नहीं जाना पड़ेगा जेल !

संबंधित इमेज
अनिल अंबानी ने एरिक्सन को चुकाए 462 करोड़ रुपये, अब नहीं जाना पड़ेगा जेल !
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (RCOM) ने स्विडिश टेलिकॉम इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन को बकाया 462 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने चेयरमैन अनिल अंबानी को जेल जाने से बचा लिया है। यह भुगतान नहीं होने पर अनिल अंबानी को तीन महीने जेल की सजा होती। दोनों कंपनियों के बीच 1 साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी को जानबूझ कर उसके आदेश का उल्लंघन करने और एरिक्सन को बकाया भुगतान नहीं करने पर अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया था।
रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (Rcom) ने स्विडिश टेलिकॉम इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन को बकाया 462 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने चेयरमैन अनिल अंबानी को जेल जाने से बचा लिया है। यह भुगतान नहीं होने पर अनिल अंबानी को तीन महीने जेल की सजा होती। दोनों कंपनियों के बीच 1 साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी।
एरिक्शन के वकील ने भुगतान प्राप्त होने की पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बकाया भुगतान के लिए आखिरी तारिख 19 मार्च थी। आरकॉम पहले ही एरिक्सन को 118 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी को जानबूझ कर उसके आदेश का उल्लंघन करने और टेलिकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को बकाया भुगतान नहीं करने पर अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंबानी, रिलायंस टेलिकॉम के अध्यक्ष सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल की अध्यक्ष छाया विरानी ने कोर्ट में दिए गए आश्वासनों और इससे जुड़े आदेशों का उल्लंघन किया है। कोर्ट ने सख्ती से कहा कि एरिक्सन को 4 हफ्ते में 453 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। तय समय में भुगतान नहीं करने पर उन्हें तीन महीने जेल की सजा भुगतनी होगी।

Sunday, March 17, 2019

बिजली चोरी कर रहे थे हल्दीराम के मालिक, गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ एफआईआर

पटना में बिजली चोरी कर रहे थे हल्दीराम के मालिक, गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ एफआईआर
बिजली चोरी कर रहे थे हल्दीराम के मालिक, गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ एफआईआर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पटना  : पटना में हल्दीराम के मालिक बिजली चोरी के मामले में पकड़े गए हैं. उनके खिलाफ बिजली चोरी करने का एफआईआर दर्ज कराया गया है. ये मामला पटना के गांधी मैदान थाना का है. जहां जूनियर इंजीनियर ने एफआईआर दर्ज कराया है. दरअसल, एग्जीविशन रोड के यूको बैंक बिल्डिंग सहयोगी मार्ग में हल्दीराम के मालिक अजय रजवानी एक बिल्डिंग बनवा रहे हैं.
इस बिल्डिंग में बिजली का काम चल रहा था. लेकिन काम के लिए बिजली का उपयोग गलत तरीके से किया जा रहा था. वहां पर बिजली के लिए एलटी लाइन में टोका फंसाया गया था. इस बात की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों के मिल चुकी थी. जिसके बाद सीनियर अधिकारियों के आदेश पर कदमकुआं की जूनियर इंजीनियर पूजा यादव की एक टीम बनाई गई थी.
इसी टीम ने अजय रजवानी के ठिकाने पर छापेमारी की और फिर मिले सूचना की जांच की. कुछ समय के जांच में ही मिली सूचना सही पाई गई. टोंका फंसा कर एलटी लाइन से बिजली की चोरी की जा रही थी. इसके बाद ही एग्जीविशन रोड बिजली सप्लाई ब्रांच की जूनियर इंजीनियर सुप्रिया कुमारी ने गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज कराया. इसके बाद हल्दी राम के मालिक से बिजली चोरी के आरोप में 96 हजार 221 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

Thursday, March 7, 2019

कैसा होगा 20 रुपये का सिक्का, जानें क्या है इसकी खूबियां

 20 रुपये का सिक्का के लिए इमेज परिणाम
20 रुपये का सिक्का
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली: अब आप 20 रुपये के नोट की तरह 20 रुपये का सिक्का भी अपनी जेब में रखकर घूम सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही ये सिक्के बाजर में आ जाएंगे. इन सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

कैसा होगा 20 रुपये का सिक्का

20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा. सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. सिक्के में बायीं ओर हिंदी में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'INDIA' शब्द लिखा होगा.

सिक्के के अगले भाग पर अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मुल्य 20 होगा. सिक्के पर रुपये का प्रतीक भी बना होगा. देश की कृषि प्रधानता को दिखाने वाले अनाज का भी डिजाइन इस पर बनाया जाएगा. सिक्के पर हिंदी और अंग्रेजी में बीस रुपये लिखा होगा.

सिक्के के बायीं ओर बनने का साल अंतरराष्ट्रीय अंकों में दिखाया जाएगा. पूरे सिक्के को तांबा, जस्ता और निकल धातु को मिलाकर बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक इसका मानक वजन कितना होगा पता नहीं चल पाया है. इससे पहले साल 2009 में केंद्र सरकार ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था.

मोदी सरकार में 2016 में जहां 500 और 1000 रुपये के नोट अचानक बंद कर दिए गए थे, वहीं 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. इन नए नोटों को जारी करने के बाद अब तक 10 रुपये, 50 रुपये 100 रुपये और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं. 200 रुपये और 2000 रुपये के नोट पहली बार चलन में लाए गए हैं. इस कड़ी में 20 रुपये के सिक्के भी पहली बार जारी किए जा रहे हैं.

Wednesday, March 6, 2019

होम लोन लेना है? 31 मार्च तक करें इंतजार, अप्रैल से घटेंगी ब्याज दरें

होम लोन के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली. शुरुआती कसमकस के बाद बैंक अब लोन पर ब्याज दर घटाने को राजी हो गए हैं। रिजर्व बैंक ने उन्हें पिछले महीने की बैठक में लोन सस्ता करने को मनाया। बैठक में ज्यादातर बैंकों ने आरबीआई के सुझाव पर रजामंदी जाहिर की। अब ये बैंक अपने लोन इंट्रेस्ट रेट में 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करने वाले हैं।   
पिछली बार नई मौद्रिक नीति के ऐलान में रीपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने ब्याज दरें घटा दीं। उसके बाद आरबीआई ने अन्य सरकारी एवं निजी बैंकों से यह सुनिश्चित करने की अपील की थी कि रेट कट में कटौती का फायदा ग्राहकों को मिले। इसके लिए बैंकों को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में कटौती करना होगा।   
कुछ बैंकों ने एमसीएलआर में कटौती किया भी है जबकि शेष बैंक 31 मार्च तक ऐसा कर लेंगे। एक बैंकर ने बताया कि ज्यादातर या सभी सरकारी एवं निजी बैंक 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करेंगे। दूसरे बैंकर ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के कम-से-कम चार बैंक और एक प्राइवेट बैंक इसी हफ्ते कटौती का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने बैंकों से ब्याज दरें घटाकर अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने को कहा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंकों को अपने मार्जिन और मुनाफे को अप्रभावित रखते हुए कुछ फायदे ग्राहकों को दिए जाने चाहिए।   
गौरतलब है कि होम लोन की ब्याज दरें एमसीएलआर, बेस रेट और बैंकों के पास पड़ी पूंजी पर आधारित होती हैं। इसलिए, उनकी मानक दरों के आधार पर ही प्रभावी ब्याज दरों में अंतर होता है। बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को एमसीएलआर रेट घटाने पर विचार करना है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की पिछली बैठक से पहले ही एमसीएलआर में 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ौतरी कर दी थी।   
बैंकरों का कहना है कि उन्हें गैर-निष्पादित संपत्तियों (नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट्स यानी एनपीए) के कारण ऊंची रकम की प्रविजनिंग करनी पड़ रही है, इसलिए ब्याज दरों में बहुत कम कटौती की गुंजाइश ही बन पाती है। उनका कहना है कि इसके बावजूद वह आरबीआई के रेट कट का फायदा ग्राहकों को देने का प्रयास करेंगे, लेकिन रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का पूरा-पूरा फायदा पहुंचाना संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि उन्हें अपने मार्जिन पर भी ध्यान देना है। 

Friday, February 22, 2019

पशुधन और गौ-शालाओं के विकास में प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने की आवश्यकता: राज्यपाल श्रीमती पटेल


TOC NEWS @ www.tocnews.org

पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह संपन्न 

भोपाल : राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि पशुधन और मत्स्य-पालन का प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । वर्तमान में प्रदेश में गौ-संरक्षण के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। पशुधन और गौ-शालाओं के विकास में प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिये विशेष रूप से कार्य किया जाना चाहिए। श्रीमती पटेल आज जबलपुर में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थी । समारोह में 504 छात्र-छात्राओं को उपाधि से विभूषित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय, पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य, उन्नत नस्ल के विकास, संरक्षण, संवर्धन, सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि उन्नत पशुधन से ही ग्रामोदय की कल्पना साकार हो सकती है ।
राज्यपाल ने कहा कि विश्व की दूसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने के लिये आवश्यक है कि हम प्राकृतिक, खनिज संसाधनों, पर्यटन, पशुपालन, मत्स्य-पालन और कृषि सहित हर क्षेत्र में विकास की संभावना तलाशें । उन्होंने कहा कि बकरी और कुक्कुट पालन के क्षेत्र में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से व्यवसाय और रोजगार के अवसर बढ़ाये जाना चाहिये। सहकारी समितियों को और अधिक मजबूत और विकसित करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि पशुधन उत्पादों के व्यवसायीकरण की जरूरत है ।
दुग्ध उत्पादन में हमारा देश प्रथम स्थान पर पहुँच गया है । मछली पालन और मुर्गी पालन में भी विश्व में पाँचवें स्थान पर है । खाद्य उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई है, फिर भी कुपोषण से महिलाएँ और बच्चे अधिक पीड़ित हैं । इसलिये भोजन के अपव्यय को रोकना होगा । भोजन की बचत करनी होगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को परिवेश स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक होना होगा । श्रीमती पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के आचार्यों से जो सीखा है, उसका उपयोग पशुपालकों, ग्रामवासियों और वनवासियों को स्वावलम्बी बनाने में करें।
राज्यपाल ने कहा कि विश्व विद्यालय को प्रथम पेटेन्ट भारत सरकार की बौद्धिक सम्पदा विभाग द्वारा प्रदाय किया गया है । इसके अन्तर्गत क्लोनिंग प्रक्रिया के सरलीकरण के लिये माईक्रो टूल और माइक्रो फ्यूजन सिस्टम विकसित किया गया है। हम सब का दायित्व है कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिये सकारात्मक एवं रचनात्मक माहौल बनाया जाए । राज्यपाल ने सभी उपाधि एवं स्वर्णपदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें-बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की ।
समारोह में वैज्ञानिक चयन मण्डल नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश की 68 फीसदी आबादी 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की हैं। उन्होंने कहा कि देश को स्वर्णिम काल में ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं को ही उठानी होगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि और घटते कृषि रकबे की वजह से आहार की कमी से निजात पाने के लिए कार्य-योजना बनाकर दूध, अंडा, मांस आदि का उत्पादन बढ़ाना होगा।
इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी.के. बिसेन, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर.एस. शर्मा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कपिलदेव मिश्रा, विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज चौहान, पूर्व कुलपति डॉ गोविंद मिश्र, कुलसचिव, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
राज्यपाल ने कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव और पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय आणंद एवं कामधेनु विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात के पूर्व कुलपति डॉ एम.सी. वार्ष्णेय को मानद उपाधि से अंलकृत किया। समारोह के पहले राज्यपाल ने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। यहाँ उन्होंने गौ-माता का पूजन भी किया।

Thursday, February 21, 2019

BSNL ने 349 रुपए के प्लान में किया बदलाव, अब रोज मिलेगा 3.2 जीबी डेटा

BSNL ने 349 रुपए के प्लान में किया बदलाव, अब रोज मिलेगा 3.2 जीबी डेटा के लिए इमेज परिणाम
BSNL
नई दिल्ली: बीएसएनएल, जियो समेत अन्य प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए अपने प्लान में बदलाव कर रही है। इस क्रम में कंपनी ने 349 रुपए के अपने प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है, जो अब 4 दिनों की वैधता के साथ आएगा। बीएसएनएल ने इस प्लान की वैधता 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है। पहले इस प्लान में 54 दिनों की वैधता मिलती थी। वैधता के साथ-साथ कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाला डेटा लाभ भी बढ़ा दिया है।
बीएसएनएल ने बताया कि इस प्लान में अब यूजर्स को 3.2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। एफयूपी लिमिट क्रास होने के बाद यूजर्स को 40 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। बता दें कि इस प्लान को बीएसएनएल ने साल 2016 में जियो के 349 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए जारी किया था। शुरुआत में इस प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसके बाद में कंपनी ने घटाकर 54 दिन कर दिया था। 
हालांकि कंपनी ने अब इस प्लान की वैधता को 10 दिन बढ़ा दी है। जिसके बाद इसकी वैधता 64 दिनों की हो गई है। इस प्लान में यूजर्स को दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। प्लान में यूजर्स को रोजाना 3.2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है। 
इस पूरे प्लान में कुल 204.8 जीबी डेटा मिलता है। बीएसएनएल इस वक्त अपने प्रीपेड प्लान्स पर अतिरिक्त डेटा ऑफर दे रही है। इसके तहत यूजर्स को 2.2 जीबी एक्सट्रा डेटा रोजाना मिलता है। ये ऑफर 30 अप्रैल 2019 तक ही उपलब्ध है। नए बदलाव के साथ इस प्लान को देशभर में लागू कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीएसएनएल ने हाल में ही 98 रुपए के प्लान को भी रिवाइज किया है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news