Showing posts with label व्यापार. Show all posts
Showing posts with label व्यापार. Show all posts

Thursday, November 14, 2019

लैंक्सेस 2040 तक कार्बन-तटस्थ बनने के लिए तीन सूत्रीय दृष्टिकोण अपना रहा है, लैंक्‍सेस बनेगी 2040 तक जलवायु - तटस्थ

लैंक्सेस 2040 तक कार्बन-तटस्थ बनने के लिए तीन सूत्रीय दृष्टिकोण अपना रहा है, लैंक्‍सेस बनेगी 2040 तक जलवायु - तटस्थ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • CO2e में कमी लाने के लिए बेल्जियम और भारत में चल रही पहली प्रमुख परियोजनाएं
  • कार्बन फुटप्रिंट बने भविष्य की प्रगति के मापदंड
  • जलवायु-तटस्थ प्रक्रिया और तकनीकी नवाचारों पर केंद्रित अनुसंधान
नागदा. विशिष्ट रसायन कंपनी लैंक्‍सेस ने खुद के लिए जलवायु संरक्षण का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। 2040 तक कंपनी का इरादा जलवायु-तटस्थ बनने और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को आज के तकरीबन 3.2 मिलियन टन CO2e से पूर्ण उन्मूलन की स्थिति तक लाना है। 2030 तक लैंक्सेस पहले ही CO2e उत्सर्जन के तकरीबन 1.6 मिलियन टन के वर्तमान स्तर की तुलना में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य सुनिश्चित कर चुकी है।
लैंक्सेस के प्रबंधन बोर्ड के चेयरमेन मैथियास जैशर्ट कहते हैं, ''पेरिस समझौते के तहत वैश्विक समुदाय ग्‍लोबल वार्मिंग की स्थिति पर काबू पाने का निश्चय कर चुका है। इसके लिए हर सहयोगी की तरफ से व्यापक प्रयासों की दरकार होगी। 2040 तक जलवायु-तटस्थता की प्राप्ति के अपने लक्ष्य के साथ एक वैश्विक विशिष्ट रसायन कंपनी के रूप में हम अपना दायित्व निभा रहे हैं। इसके साथ, हम भविष्य में अपने ग्राहकों के लिए कहीं ज्यादा स्थायित्वपूर्ण सहयोगी होंगे।'' जैशर्ट संसाधनों के ज्यादा कुशल उपयोग से जुड़े दीर्घकालीन लागत-लाभों को भी रेखांकित करते हैं। वह कहते हैं, ''जलवायु संरक्षण से व्यापार के पहलू भी जुड़ते हैं। ''
उत्सर्जन में कमी लाने के लिए स्पष्ट रणनीति
लैंक्सेस 2040 तक कार्बन-तटस्थ बनने के लिए तीन सूत्रीय दृष्टिकोण अपना रहा है । 

जलवायु संरक्षण के लिए प्रमुख असर छोड़ने वाली परियोजनाओं को शुरू किया जाना: 

अगले कुछ सालों में, लैंक्सेस ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए खास परियोजनाओं की शुरुआत करेगी। उदाहरण के लिए, कंपनी वर्तमान में अपने एंटवर्प कार्यक्षेत्र पर नाइट्रस ऑक्साइड के अपघटन की सुविधा का निर्माण कर रहा है। नई सुविधा 2020 से आप काम करना शुरू करेगी और ग्रीन हाउस गैसों के वार्षिक उत्सर्जन में तकरीबन 150,000 टन CO2e की कमी लाएगी। 2023 में दूसरे प्रसार के बाद CO2e उत्सर्जन में फिर से तीन लाख टन की कमी आएगी।
इसके अलावा, लैंक्सेस अपने भारतीय कार्यक्षेत्रों में संपूर्ण ऊर्जा आपूर्ति को नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों पर आधारित कर रही है। इसी कारण कंपनी जैव संसाधन और सौर ऊर्जा की आपूर्ति को व्यापक स्तर पर बढ़ा रही है और भविष्य में यह अब कोयला या गैस का उपयोग नहीं करेंगी। इससे 2024 तक CO2 उत्सर्जन में डेढ़ लाख टन की कमी आएगी। इन परियोजनाओं और अन्य मापदंडों के तहत लैंक्सेस कार्बन डाई आक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में 2025 तक आठ लाख टन की कमी लाएगी। इसके लिए प्रक्रिया में 100 मिलियन यूरो का निवेश किया गया है। 

उत्सर्जन में कमी लाना और प्रगति :

लैंक्सेस प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। लेकिन उत्पादन बढ़ने के बावजूद, निजी व्यापारों में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के चलते इकाईयां सिमट रही हैं। तकनीकी कुशलता के अलावा सरकारी उपकरणों में बदलाव की भी इसमें भूमिका है। कंपनी के कार्बन फुटप्रिंट पर असर जैविक प्रगति और अधिग्रहण के लिए निवेश की शर्त बन रहा है। इससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में औसत कमी से बेहतर प्रदर्शन करने वाली व्यापारिक इकाईयों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी लाना, बोनस निर्धारण के लिए प्रबंधकों के प्रदर्शन के आकलन का एक आधार बन गया है। 

प्रक्रियाओं को मजबूत बनाना और तकनीकी नवाचार : 

लैंक्सेस 2040 तक जलवायु-तटस्थ बनने के लिए वर्तमान में चल रही अपनी कई उत्पादन प्रक्रियाओं में फेरबदल कर रहा है। उदाहरण के लिए, कंपनी अपनी संरचनाओं को बेहतर बनाने की कोशिशें जारी रखेगी। जैसे- जब बात पौधों के बीच ऊष्मा के विनिमय और वायु को शुद्ध बनाने की हो। अन्य प्रक्रियाओं को पहले औद्योगिक पैमाने पर विकसित किया जाना चाहिए। इसीलिए कंपनी अपने अनुसंधान पर जलवायु-तटस्थता प्रक्रिया और तकनीकी नवाचार के नजदीक रखकर फोकस कर रही है।

Sunday, November 3, 2019

छठ पर्व पर ब्लॉक-बी क्षेत्र को मिली छठ तालाब एवं ओपन एयर थियेटर की सौगात, एनसीएल सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने किया शुभारंभ

छठ पर्व पर ब्लॉक-बी क्षेत्र को मिली छठ तालाब एवं ओपन एयर थियेटर की सौगात, एनसीएल सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने किया शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी क्षेत्र में कर्मचारी कल्याण सुविधाओं को नया आयाम मिला है। छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र को नए छठ तालाब एवं ओपन एयर थियेटर की सौगात मिली है।
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने शनिवार को ब्लॉक-बी आवासीय कॉलोनी के गोल्डन जुबली पार्क प्रांगण में नव-निर्मित ‘सफायर’ छठ तालाब एवं ओपन एयर थियेटर का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री सिन्हा ने कहा कि एनसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं कंपनी परिक्षेत्र के आस-पास के लोगों को बेहतर कल्याण सुविधाएं देने हेतु निरंतर कटिबद्ध एवं प्रयासरत है और छठ पर्व पर ब्लॉक-बी क्षेत्र एवं आस-पास के लोगों को छठ घाट का तोहफा देना कंपनी के इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। टीम ब्लॉक-बी की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए श्री सिन्हा ने विश्वास जताया कि ब्लॉक-बी क्षेत्र आने वाले वर्षों में 10 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करेगा।
निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि ब्लॉक-बी क्षेत्र उगते हुए सूरज के समान एनसीएल का एक उभरता हुआ कोयला क्षेत्र है। उन्होंने ब्लॉक-बी क्षेत्र प्रबंधन से अपनी कर्मठता एवं जुझारूपन से क्षेत्र को सफलता के पथ पर तेजी से आगे ले जाने वाले कामगारों एवं उनके परिजनों के लिए कल्याण सुविधाओं में इजाफा एवं उन्हें और भी बेहतर बनाने का आह्वान किया।
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को छठ पर्व की बधाई एवं शुभकमनाएं देते हुए कहा कि लोगों को साफ-सुथरे एवं भव्य छठ घाट की सुविधा उपलब्ध कराकर एनसीएल प्रबंधन गौरवान्वित है। साथ ही, उन्हों कहा कि ये कंपनी के कामगार ही हैं, जिनकी लगन एवं मेहनत की बदौलत एनसीएल दिन प्रतिदिन सफलता के मार्ग पर उत्तरोतर आगे बढ़ रही है।
छठ पर्व के श्रद्धालुओं के पूजा करने की सुविधा के लिए तालाब पर पक्के सीढ़ीदार घाट बनाए गए हैं। तालाब से ही सटकर ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है, जिससे ब्लॉक-बी क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों को एक नया आयाम मिलेगा।
तालाब के उदघाटन के साथ ही ब्लॉक-बी आवासीय कॉलोनी एवं आस-पास से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की शुरुआत की। सीएमडी श्री सिन्हा एवं निदेशक मंडल ने नवनिर्मित छठ तालाब का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें एनसीएल परिवार की ओर से छठ पर्व की शुभकमनाएं दीं।
उदघाटन कार्यक्रम में ब्लॉक-बी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर॰ बी॰ प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया, जबकि स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री सुनील कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधकों व विभागाध्यक्षों और ब्लॉक-बी क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमिक एवं अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

Tuesday, October 29, 2019

RBI ने बंधन बैंक और जनता सहकारी बैंक पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

RBI ने बंधन बैंक और जनता सहकारी बैंक पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कोलकाता : भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को प्रवर्तक हिस्सेदारी कम करके 40 फीसदी पर नहीं लाने के लिए बंधन बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया. बंधन बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है.
बंधन बैंक को केन्द्रीय बैंक से 2014 में सामान्य बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ था और उसने अगस्त, 2015 में एक पूर्ण बैंक के रूप में काम करना शुरू किया.
बंधन बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि रिजर्व बैंक ने बैंक में बंधन फाइनेंसियल होल्डिंग्स लिमिटेड की हिस्सेदारी को कम करके 40 फीसदी पर लाने में असफल रहने पर जुर्माना लगाया है. बैंक द्वारा पूर्ण बैंकिंग कारोबार शुरू करने के तीन साल के भीतर यह हिस्सेदारी बैंक मताधिकार वाली चुकता पूंजी के 40 फीसदी पर लायी जानी थी. रिजर्व बैंक ने सहकारी क्षेत्र के जनता सहकारी बैंक पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
इसके अलावा, जलगांव पीपुल्स सहकारी बैंक पर भी 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. केन्द्रीय बैंक ने आय पुष्टि, अग्रिम प्रबंधन और संपत्ति वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन को लेकर पुणे स्थित जनता सहकारी बैंक पर एक करोड़ रुपये और जलगांव पीपुल्स सहकारी बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केन्द्रीय बैंक ने इस संबंध में मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.

Thursday, October 17, 2019

लेन्सेक्स उद्योग से एसिड भर कर जा रहा टेंकर पल्टा, शराब के नशे में क्लीनर चला रहा था एसिड से भरा टैंकर



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
हो सकता था भयंकर हादसा, ड्रायवर की लापरवाही
नागदा। लेन्सेक्स उद्योग से एसिड भर कर कोटा जा रहा टेंकर MP 09- HF 5507 बायपास रोड़ ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित हो कर पल्टी खा कर गहराई मे जा गिरा। हादसे मे कोई जनहानी तो नही हुई पर एसिड के रिसाव के कारण चारो तरफ धुआँ फैलने से आखों मे जलन की शिकायत व सास लेने मे तकलिफ होने लगी । ऐसी शिकायत पुलिस मे लोगो ने की है।
थाना नागदा ने गाड़ी चालक रमेश के खिलाफ शराब पी कर लापरवाही पुर्वक एसिड से भरे टेंकर को चलाने व दुर्घटना होने के लिये आई पी सी की धारा 285 एव मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज टैकर को कब्जे मे लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा से जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने घटना स्थल पर ही जानकारी मांगी तो अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा का कहना था की टैंकर कीसी मीणा का है । टैंकर को क्लीनर चला रहा था। जो शराब के नशे मे था। जिसे मण्डी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने निकाल कर जाच के लिये भेजा है ।
वही टैंकर विनय रोड़ लाइन्स का है। जो मंगलवार रात लेन्सेक्स इण्डिया लिमिटेड नागदा से एसिड भर कर कोटा डीलीवरि देने जा रहा था । इसी दौरान रात के करिब 8.30 बजे जावरा उज्जैन बायपास रोड़ स्थित ब्रिज के पास लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्थ हो गया। पुलिस द्वारा टैंकर चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया जिसमे शराब पीना पाया गया है।

जाच मे जुटे अधिकारी

पूरे मामले की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुचे अनुविभागी अधिकारी आरपी वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर और मण्डी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा एव पुरा प्रशासनिक अम्ला जहा एसडीएम महोदय ने लेन्सेक्स ,केमिकल व ग्रेसिम के अधिकारियो को तत्काल घटना स्थल पर आने का निर्देश देते हुवे सुरक्षा की  दृष्टि से उद्योग के सुरक्षा अधिकारियो को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर बुलाया गया। वही प्रदूषक नियंत्रण बोर्ड को भी अनुविभागीय अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुवे मौके पर बुलवाया । जिसमे लेन्सेक्स के एच आर हेड पिन्टु दास व अन्य अधिकारी आनन फानन मे मौके पर पहुचे ।
जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने एच आर हेड पिन्टु दास से फ़ोन पर जानकारी चाही तो उन्होने फोन तो उठाया पर एसिड के बारे मे पूछने पर तत्काल फोन काट दिया ।
सोचने वली बात यह है की लेन्सेक्स उद्योग सुरक्षा के मान से क्या जाच करता है ? जो लगातार नागदा नगर मे व आये दिन एसिड ढोलने, टैंकर पलटने,रिशाव एव एसिड ढोलने का खेल लगातर चल रहता है । और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौन साधे बुत बना देखता रहता है ।
पूरे नगर को पता है की एसिड का ये भयंकर खेल कौन खेल रहा है ओर लेन्सेक्स ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कुछ पता ही ना हो ये हास्यास्पद लगता है । इस पूरे मामले मे धन लाभ का गुणा भाग जान पड़ता है। वही एसिड से भरे टैंकर मे लापरवाही है या कोई खेल ये तो जाच मे सामने आयेगा । पूरे मामले की जांच मे पुलिस जुटी  है।

Sunday, October 13, 2019

रिलायंस पावर प्लांट के विस्थापित भाइयो को मिला सांसद रीती पाठक जी का समर्थन, वीडियो में कह दी यह बड़ी बात देखें



सांसद रीती पाठक जी ने वीडियो में कह दी यह बड़ी बात देखें ख़ास वीडियो 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली ।  आज विस्थापित परिवार संघ को 11वे दिन *सांसद रीती पाठक जी* ने समर्थन देते हुये कही की विस्थापित भाइयो की आप लोगो का सभी जायज मांगे है | हम आपके साथ है | जब जैसा सहयोग चाहिये साथ मे है | 
कंधा से कंधा मिलकर आप लोगो की लडाई लड़ूंगी, जरूरत पडेगी तो लोकसभा मे भी आवाज उठाऊंगी | और मै आज ही कलेक्टर साहब को पत्र लिख रही हो, जल्द से जल्द आप लोगो की मांगे जिला प्रशासन एंव कम्पनी प्रबंधक मांगो को पुरा करे |
देवसर विधायक शुभाष वर्मा जी ने कहा की जरूरत पडेगा तो हम सबसे पहले रिलायंस पावर प्लांट के ऊपर ताला बंद करेगे हम विस्थापित भाइयो के साथे मे है आप लोगो का जायज मांगे है हर समय विस्थापित भाइयो का मदद करेंगे।  रिलायंस पावर प्लांट के खिलाफ निरंतर चल रहे विस्थापित परिवार संघ के आंदोलन में आज धरने के 11 वे दिन  प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार व रिलायंस कंपनी के खिलाफ सद्बुद्धि अखंड पाठ किया गया ।
एएनआई न्यूज़ इंडिया से बताया की विस्थापित परिवार संघ के सदस्य संदीप शाह ने कहा की पिछले दस दिनों से हम हजारों विस्थापित यहां लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है । परंतु इस असंवेदनशील सरकार और पूंजीपति रिलायंस कंपनी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही । जो साफ तौर पर यह दर्शाता है की ये लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए है । उनकी मानसिक कुशलता के लिए आज हमने यह सद्बुद्धि अखंड पाठ का आयोजन किया है और क्योंकि हम गांधीवादी लोग है इसीलिए उनसे प्रेरणा लेकर गाँधी के प्रिय भजन गा रहे है ।
झांझी सरपंच रूपनाायण सिंह पोया जी* ने कहा है की 3500 से ज्यादा परिवार साल 2008 में रिलायंस पावर प्लांट के लिए विस्थापित किये गए थे, और उनसे वादा किया गया था की विस्थापन पुनर्वास नीति 2002 के तहत उन्हें मुआवजा और हर घर से एक व्यक्ति को पावर प्लांट में नोकरी दी जाएगी । परंतु आज दस साल के बाद भी प्रशासन और कंपनी दोनों ही अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है । जिसके खिलाफ सभी पांच ग्रामसभा के  परिवार लामबंद होकर कंपनी गेट पर पिछले 11 दिनों से अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे है ।
बेरोजगारी की महामारी झेल रहे और अपनी जीविका से वंचित हो चले यह विस्थापित परिवार अब आज आंदोलन के 11वे दिन अखंड पाठ करके विरोध दर्ज कराए हैे ।
विस्थापित परिवार संघ के सदस्य पुर्व सरपंच राममिलन बैस,दिलकेश सेन,प्रेमचन्द विश्वक्रर्मा,राधिका बैस, सरपंच जागबली बैस,नित्यानंद बैस,सति रजक,सीतल शाह,लालता शाह,बबईराम,कमला साकेत,रामलगन तिवारी,देवेश पाण्डेय,सुन्दर शाह, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Friday, October 11, 2019

ग्रेसिम उद्योग मे लगाता ड्यूटी करने से बिगड़ी श्रमिक की तबीयत


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा ग्रेसिम स्टेपल फाइबर उद्योग में कार्यरत रामाश्रय गुप्ता आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत है। लगातार तीन शिफ्ट सुबह की ,दोपहर की एव रात की शिफ्ट से काम करते समय तबीयत बिगड़ी ।

उद्योग प्रबंधन द्वारा जनसेवा अस्पताल पहुंचाया गया

 जब एएनआई न्यूज़ इंडिया संवाददाता ने श्रमिक रामाश्रय गुप्ता से जनसेवा अस्पताल में जाकर पूछताछ की तो उनका कहना था कि लगातार 3 शिफ्ट मे 24 घंटो से काम कर रहा हूं। यहां पर पूरा गैसिला इलाका है। जिसकी वजह से सिर भारी हो रहा था नींद का नशा भी आंखों में छाया हुआ था लगातार कार्य करने से सर दर्द हो रहा था।
उल्टी जैसा होने लगा  था और कई बार उल्टी भी हुई। जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को पहले से थी कारण उद्योग में कोई भी श्रमिक आ नहीं रहा है जो भीतर कार्यरत श्रमिक हैं उन्हें ही रोककर प्लांट को चलाया जा रहा है जिसकी वजह से उद्योग में कार्यरत सभी श्रमिक परेशान हो गए हैं। 
ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास से जब इस बात की चर्चा की गई तो उन्होंने भी कहा आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट मे एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से उसे जनसेवा भेजा गया है।

Wednesday, October 9, 2019

जियो से कॉल अब मुफ्त नहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट देने होंगे

जियो से कॉल अब मुफ्त नहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट देने होंगे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अब रिलायंस जियो उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी. हालांकि, कंपनी इसकी भरपाई के लिये उपभोक्ताओं को बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी. जियो पहली बार उपभोक्ताओं से कॉल का शुल्क लेगी. अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था और उनकी फोन कॉल मुफ्त होती थी.
बुधवार को जियो ने अपने बयान में कहा कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्स एप और फेसटाइम समेत इस तरह के अन्य मंचों से किये गये फोन कॉल पर भी शुल्क नहीं लगेगा. सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन नि:शुल्क रहेंगे. 
जानकारों के मुताबिक, जियो को यह फैसला ट्राई के नियमों के कारण करना पड़ा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) के तहत कंपनियां एक दूसरे को नेटवर्क पर कॉल जाने पर एक दूसरे को भुगतान करती हैं. ट्राई ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था और कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा.
रिलायंस ने इस फैसले का समर्थन किया था. लेकिन अब ट्राई ने इस बारे में फिर परामर्श पत्र जारी किया है और माना जा रहा है कि इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क अभी जारी रह सकता है. इसी के बाद जियो ने अपने उपभोक्ताओं से कॉल के पैसे वसूलने का फैसला किया है क्योंकि जियो को दूसरे ऑपरेटर्स को इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क के रूप में 13500 करोड़ रूपये भुगतान करना पड़ रहा है. इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क के मामले में कई मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची हुई हैं.

तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं क्या है और किराया कितना है? क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलेगा?

Tejas Express TOC NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अभी इस तरह के प्रश्न जिज्ञासा वश आ रहे हैं क्योंकि अभी पूरी जानकारी आम जनता तक पहुँची नहीं है।
तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं क्या है और किराया कितना है? क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलने वाला है?
तेजस एक्सप्रेस की सेवायें और किराया :—
  • यह ट्रेन लखनऊ से 06.10 पर चलकर नई दिल्ली 12.25 पर 6 घंटा 15 मिनिट में पहुँचेगी। वापसी में 15.35 पर नई दिल्ली से चलकर लखनऊ रात 22.05 पर पहुँचेगी।
  • इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयरकार के 8 कोच हैं जिसमें 78 सीट प्रति कोच होती हैं, और
  • वातानुकूलित एक्सीक्यूटिव चेयरकार - 2 कोच - 52 सीट प्रति कोच।
  • वातानुकूलित चेयरकार का बेस किराया (मिनिमम) लखनऊ - नई दिल्ली ₹1125/, नई दिल्ली - लखनऊ - ₹ 1280/ डिनर की वजह से ज्यादा जबकि लखनऊ-नई दिल्ली सेवा में केवल नाश्ता दिया जायेगा इसलिए कम।
  • वातानुकूलित एक्सीक्यूटिव चेयरकार का बेस किराया ₹ 2310/ मिनिमम।
  • इस ट्रेन के किराए में 'डायनामिक प्राइसिंग' रहेगी। जैसे-जैसे टिकिट बिकते जाएंगे किराया बढ़ता जाएगा।
  • खान पान सेवा के चार्ज टिकिट में शामिल हैं। पानी के लिए RO प्लान्ट लगे हैं; चाय और काफी के डिस्पेन्शर लगे हैं माँगने पर अनलिमिटेड बार सर्व की जाएगी। नीबू पानी माँगने पर मिलेगा। लखनऊ - नई दिल्ली सेवा में नाश्ता मिलेगा। यात्रा समाप्त होने से आधा घंटे पहले कुकीज, एक समोसा और चाय, काफी मिलेगी।
  • नई दिल्ली - लखनऊ यात्रा में स्वागत पेय, शाम की चाय स्नैक्स के साथ और डिनर मिलेगा। वेज और नान वेज दोनों तरह की च्वाइस है। जो माँगोगे वही मिलेगा।
  • सर्विस करने के लिए ट्रेन होस्टेस होंगी।
  • किराया हवाई जहाज से आधा होगा लेकिन आन बोर्ड सेवाएं हवाई जहाज़ के स्तर या उससे भी उच्च स्तर की हो सकती हैं। तुलना ग्राहकों के हाथ में छोड़ता हूँ।
  • कैंसेलेशन चार्ज केवल ₹25/, वेटिंग टिकिट रिफंड 100% बिना किसी कटौती के।
  • शेष डिटेल नीचे दिए गए लिंक में पढ़ें। A to Z पूरी जानकारी मिलेगी।
Tejas Express TOC NEWS

क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलने वाला है?
आम नागरिक की परिभाषा सभी के लिए अलग अलग होगी। भारतीय रेल ने भी आम नागरिकों के लिए अलग ट्रेनें, जो कि कुल ट्रेनों का 96-97% होगा, चला रखी हैं और खास नागरिकों के लिए निम्न ट्रेन चला रखी हैं :—
  • राजधानी एक्सप्रेस
  • शताब्दी एक्सप्रेस
  • गतिमान
  • तेजस
  • हमसफर
  • दूरोंतो एक्सप्रेस
Tejas Express TOC NEWS

अभी इसी वर्ग की ट्रेनों में से एक तेजस ट्रेन का केवल वाणिज्य विभाग (टिकिटिंग, टिकिट चैकिंग और केटरिंग) IRCTC को आऊटसोर्स किया है। दूसरी तेजस शीघ्र ही मुम्बई-अहमदाबाद के बीच चलेगी। उस पर निर्णय हो चुका है।
इसके आगे भी करीब 35 मुख्य रूटों पर इस तरह की 150 ट्रेनों की सेवाएं दी जाएगींं। उस पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। यह रेलवे का निजीकरण नहीं है, लेकिन उस तरफ एक स्टेप जरूर है। कुछ सेवाओं के लिए IRCTC को अधिकार तो बहुत पहले से दिए जा चुके हैं जैसे खान-पान व्यवस्था लगभग सभी ट्रेनों में IRCTC ही देखती है और आनलाइन टिकिट भी बेचती है।
रेलवे ने अपने इस कदम से उन लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं दी हैं जो सुविधाओं का उचित भुगतान कर सकते हैं। जो नहीं कर सकते उनके लिए तो अभी भी 96-97% ट्रेनें चल रही हैं।

Sunday, August 25, 2019

प्रतिमाओं के निर्माण में पीओपी एवं रासायनिक रंगों का इस्तेमाल प्रतिबंधित

संबंधित इमेज
प्रतिमाओं के निर्माण में पीओपी एवं रासायनिक रंगों का इस्तेमाल प्रतिबंधित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भरत यादव ने नदी-तालाबों और झील को प्रदूषण से बचाने तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोन बैंच भोपाल के निर्देशों एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जारी गाइड लाइन के परिप्रेक्ष्य में जबलपुर जिले में प्रतिमाओं के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा रासायनिक एवं विषाक्त रंगों के इस्तेमाल को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर प्रतिबंधित कर दिया है ।
प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि जिले में केवल परंपरागत मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का ही उत्पादन व विक्रय किया जा सकेगा । प्लास्टर ऑफ पेरिस या किसी भी प्रकार के केमिकल एवं रासायनिक वस्तुओं का उपयोग मूर्ति निर्माण में किया जाना प्रतिबंधित किया जाता है।
अगर रासायनिक पदार्थों से प्रतिमाओं के निर्माण का मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल स्थानीय निकाय इस प्रकार की प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार उसका निपटान करेंगे । जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन इसके लिए बनाये गये विसर्जन कुण्डों एवं अधिकृत तालाबों पर ही किया जा सकेगा ।
प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि इन स्थानों पर भी प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री जैसे फल-फूल, नारियल, आभूषण एवं प्लास्टिक से निर्मित सजावट के सामान को अलग-अलग एकत्रित किया जायेगा तथा इन सामग्रियों का निपटान ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधान के अनुसार स्थानीय निकायों द्वारा किया जायेगा ।
प्रतिबंधात्मक आदेश में जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि प्रतिमाओं के विसर्जन के 24 घंटे के भीतर विसर्जित मूर्ति एवं प्रतिमाओं से उत्पन्न अपशिष्ट जैसे बांस, रस्सी, मिट्टी, पी.ओ.पी. आदि हिस्सों को एकत्रित कर उनका निपटान ठोस अपशिष्ट अधिनियम-2000 के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकायों द्वारा किया जायेगा। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।
आदेश में कहा गया है इसका उल्लंघन भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा । 

Monday, July 29, 2019

टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

 टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । छह माह पुर्व 20 जनवरी। मंदसौर टायर फैक्ट्री जैसे हाद्शे का इन्तजार कर रहा है प्रसाशन जहा 5 लोगो झुलस गये थे और जान जाते जाते बची थी।
नागदा के समीप  नागदा जावरा मार्ग पर घिनोदा के समीप टायर फेक्ट्री से लगातार कार्बन युक्त काला धुवा निकलता रह्ता है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है पास ही ग्रामीणो के परिवार का भरण पोषण करने वाली खेत भी बंजर हो रहे है।ओर इस विषय की जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही है ये हास्यास्पद है ।
नागदा से लगभग 6 किलोमिटर दुरी पर टायर फेकट्री है जो टायरो को जला कर तेल निकालती है । वही फेकट्री मे लगभग 3 से 4 परिवार भी रहते है जो उत्तर भारत के निवासी है जिनके साथ बच्चे भी होँगे । यदि कभी कोई हादसा होता होता है तो बडी घटना हो सकती है किन्तु प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नही है।

 अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद से टायर फेक्ट्री के बारे मे एएनआई न्यूज़ इंडिया के द्वारा पुछा गया तो  उन्हे भी इस बात की जानकारी नही होना पाई गई अधिकारी का कहना था की आप से मुझे इस विषय की जानकारी मिली है इसकी जाच करवाई जायेगी।
फेक्ट्री के मालिक से बात करने की कोशिस की गई पर बात नही हो पाई है। 

Sunday, July 28, 2019

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित  एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड  प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पिछले दिनों जामगाँव स्थित एम एस पी प्लांट से एक मजदूर गायब होने की खबर आ रही थी और प्लांट प्रशासन किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से लगातार इन्कार कर रहा था, इसी बिच मिडिया में एक वीडियो रिलीज कर दिया.
जिसमें फरनेस ब्लास्ट होते हुए दिखाया जिससे एम एस पी प्रशासन की सुरक्षा के दावे के पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ गई, उसके बाद से एम एस पी उद्योग ने एम्प्लॉई को मोबाईल लाने को बैन लगा दिया, जिससे एम एस पी उद्योग की कोई भी खबर बाहर न जा सके, ऐसे में कोई भी एम्प्लॉई अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा

अगर किसी एम्प्लॉई को उद्योग के अंदर कुछ हो जाता है तो उसके घर तक कैसे खबर पहुँचेगी, ये बहुत सोचने वाली बात है, इस मुद्दे पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया ने एम एस पी उद्योग के चीफ ऑपरेटिंग अफसर से बात करने की कोशिश की उस पर उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फोन काट दिया ।
 वही दूसरी और एम एस पी उद्योग  से गायब मजदूर की आज तक कोई खबर नही मिली जब मजदूर के परिजनों ने एम एस पी उद्योग प्रशासन से बात करनी चाही तो उद्योग प्रशासन ने पुलिस खोज रही है 
बोलकर मजदूर के परिजनों को चलता कर दिया, एएनआई न्यूज़ इंडिया ने मजदूर के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया 29 तारीख तक देखने की बात की अगर सोमवार तक कोई नतीजा नही निकला तो सभी गाँव वालों के साथ एम एस पी उद्योग के सामने चक्का जाम करने की बात कही।।

Friday, July 26, 2019

नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उन्हैल। प्रदेश भर में चल रहे नकली दूध मावा के काले धंधे को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर छापामारी कार्रवाई जारी है ।जिसके चलते नागदा-उन्हेल में दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता के नेतृत्व में सक्रिय नजर आई।
नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी

दल ने नागदा उन्हैल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दूध डेयरी व चिलिंग प्लांट पर छापामारी करते हुए दूध के सैंपल एकत्रित किए  जिन्हें जांच हेतु भेजा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के लगभग उन्हैल चौपाटी स्थित कृष्णा दूध डेयरी एवं उज्जैन रोड पर सांवरिया दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता की टीम ने दूध के सैंपल लिए है वही इनके संचालन हेतु आवश्यक खाद्य लाइसेंस का भी निरीक्षण किया ले गए दूध के सैंपल के परीक्षण के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे दिन भी मावा व्यापारी रहे नदारद

क्षेत्र में हो रही लगातार छापेमारी की कार्रवाई को देखते हुए उन्हैल सहित आसपास के क्षेत्र के मामा व्यापारी व दूध डेयरी संचालक अपने प्रतिष्ठान पर ताले लगाकर भूमिगत हो गए हैं वहीं दबी जुबान में हो रही कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं क्योंकि त्यौहार का सीजन नजदीक आ रहा है और ऐसी परिस्थितियों में लगातार कार्यवाही के चलते वे मावा निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। 

Tuesday, July 23, 2019

पर्यावरण विभाग का एम एस पी स्टील एंड पावर जामगांव में दाबिश



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. आज शाम चार बजे पर्यावरण विभाग की टीम ने जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में दाबिश किया और शाम को चार बजे से सात बजे तक प्लांट का निरीक्षण किया पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नई की,
ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी इस एम एस पी प्लांट पर कोई कार्यवाही नई हुई, देखा जाए तो एम एस पी प्लांट को पर्यावरण विभाग के आने की पहले से ही जानकारी थी इसलिए एम एस पी के मैनेजमेंट ने फेरो फर्नेस 1, फेरो फरनेस 2, और फेरो फरनेस 3 को बंद करवा दिया गया, और जैसे ही पर्यावरण की टीम वापस गयी तीनो फेरो फरनेस को चार्ज करवा लिया गया,
इससे साफ पता चलता है कि पर्यावरण विभाग ने अपने आने की जानकारी एम एस पी प्लांट में पहले ही दी थी, एक बात और पर्यावरण विभाग की टीम ने फील्ड में कम और प्लांट के  सी. ओ. ओ. बी. के. सिंघ के ऑफिस में ज्यादा वक्त बिताया, करीब दो घंटे तक पर्यावरण विभाग की टीम और बी. के. सिंघ के बीच बातचित चली।

Wednesday, July 17, 2019

ग्रेसिम उद्योग के मजदूरो ने हड़ताल कर किया थाने का घेराव, साथ आई कॉंग्रेस, वीडियो


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। ग्रेसिम उद्योग के मजदूरो द्वारा हड़ताल कर बिरला ग्राम पुलिस थाने का घेराव किया गया । हड़ताल मजदूरो के रिटर्न प्रक्रिया को लेकर की गई। बिरला मन्दिर, बिरला हाऊस व कालोनियो मे कार्य करने वाले मजदूरो ने सड़कों पर आ कर उद्योग के खिलाफ नारेबाजी करना प्रारम्भ कर दी। जिसमे आकर कॉंग्रेस के जनप्रतिनिधि भी सामिल हो गये। 
मौके पर पहुंचे सीएसपी मनोज रत्नाकर के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुवे सभी आन्दोलन कारियो को बिरला ग्राम थाने पर बुला लिया गया थाने पहुचते ही आन्दोलन कारियो ने उद्योग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरु कर दी । सी एस पी द्वारा उद्योग के अधिकारीयो को बुलाया गया ।

ग्रेसिम उद्योग के अधिकारी के साथ कॉंग्रेस के जनप्रतिनिधि सुबोध स्वामी, अजय शर्मा, रघुनाथ ठाकुर ओर पाच से छह मजदूरो की मिटिंग बंद कमरे मे की गई जहा से मिडिया को दूर रखा गया।
मजदूरो की इस हड़ताल मे कही किसी भी युनियन के नेता नजर नही आये। ग्रेसिम उद्योग के अधिकारीयो का कांग्रेस नेताओ के साथ बद कमरे मे चर्चा ओर फिर मजदूरो को समझा कर कार्य पर भेजना कही ना कही सवाल खड़ा होता है की इस पूरी घटना में कॉंग्रेस के नेताओ का होंना ओर ट्रेड युनियन का  नही दिखने के पीछे क्या कारण है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news