Showing posts with label स्वास्थ्य जगत. Show all posts
Showing posts with label स्वास्थ्य जगत. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिले में बढ़ी कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या, पिछले तीन दिनों से कवरेन्टीन सेंटर में भर्ती थे
रायगढ़ . छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना 42,566 कोरोना कोविद 19 टेस्ट किये गए। जिनमे से 38,619 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी, और कुल 110 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिनमे से अभी 3837 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है, फिलहाल छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या 51 है। अभी छत्तीसगढ़ में 1,24,821 प्रवासी मजदूर कवरेन्टीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।
रायगढ़, 20 मई 2020/ रायगढ़ जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव व्यक्ति मिले है। तीनों पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति पुरूष है तथा हाल ही में महाराष्ट्र से वापस लौटे थे। उक्त तीनोंं व्यक्ति 18 मई को रायगढ़ जिले में पहुंचे। जहां एमसीएच अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग कर सैम्पल लिया गया तथा जिला पंचायत के सामने बने क्वारेंटीन सेंटर रखा गया। रायगढ़ मेडिकल कालेज में सैम्पल की जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही प्रारंभ की।
क्वारेंटीन सेंटर के आसपास के इलाके को कन्टेनमेंट जोन बनाते हुए सेंटर पहुंचने वाले रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया। पुलिस विभाग ने बेरिकेटिंग कर सुरक्षा के लिए बल तैनात कर दिया। मेडिकल टीम ने क्वारेंटीन सेंटर पहुंचकर कान्टेक्ट टे्रसिंग का कार्य प्रारंभ किया। जिसके पश्चात तत्काल तीनों मरीजों को एमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीनोंं की स्थिति स्थिर है। एक्टिव सर्विलांस प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज : बालाघाट जिला अब कोरोना पाजेटिव केस मिलने से ग्रीन जोन से रेड जोन में

ब्रेकिंग न्यूज : बालाघाट जिला अब कोरोना पाजेटिव केस मिलने से ग्रीन जोन से रेड जोन में 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट जिला अब तक एक भी कोरोना पाजेटिव मरीज नहीं होने के कारण ग्रीन जोन में था। लेकिन अब यह जिला भजियादंड में एक कोरोना पाजेटिव केस मिलने से ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया है।
यह बालाघाट जिले का पहला कोरोना पाजेटिव केस है। बालाघाट जिले में एक लाख 3 हजार से अधिक लोग वापस आये है बताया गया है कि उनकी उम्र 23 राजेन्द्र चावलकर लोहारा (खैरलांजी) ब्लाक का बताया जा रहा हैं,  इनमें से बहुत से लोग चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, अहमदनगर, सूरत, इंदौर, भोपाल आदि रेड जोन से भी आये है।

बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता से अपील की गई है कि वह लाकडाउन का सख्ती से पालन करे और अपने घर पर ही रहे। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. 

Monday, May 18, 2020

Covid-19 : किस राज्‍य में कोरोना के कितने मामले, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Covid-19 : किस राज्‍य में कोरोना के कितने मामले, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. भारत में कोरोना वायरस केसेज की संख्‍या 90 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। महानगरों से नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे और चेन्‍नई में करीब 46 हजार मरीज कोविड-19 संक्रमित हैं। अकेले मुंबई में ही करीब 19 हजार मामले हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 2900 के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में से करीब 70 पर्सेंट मरीजों को अन्‍य दूसरी बीमारियां भी थीं। आइए जानते हैं क‍ि देश के किस राज्‍य में कोरोना के कितने मरीज हैं।
1.अंडमान निकोबार33330
2.आंध्र प्रदेश2355135349
3.अरुणाचल प्रदेश110
4.असम92412
5.बिहार11794537
6.चंडीगढ़191513
7.छत्तीसगढ़67560
8.दादरा एवं नगर हवेली100
9.दिल्ली93333926129
10.गोवा1770
11.गुजरात109884308625
12.हरियाणा88751413
13.हिमाचल प्रदेश78433
14.जम्मू-कश्मीर112154212
15.झारखंड2171133
16.कर्नाटक109249636
17.केरल5874954
18.लद्दाख43220
19.मध्य प्रदेश47892315243
20.महाराष्ट्र3070670881135
21.मणिपुर720
22.मेघालय13111
23.मिजोरम110
24.ओडिशा7371963
25.पुदुचेरी1391
26.पंजाब1946125732
27.राजस्थान49602839126
28.तमिलनाडु10585353874
29.तेलंगाना150997134
30.त्रिपुरा167640
31.उत्तराखंड88511
32.उत्तर प्रदेश42582441104
33.पश्चिम बंगाल2576872232
 राज्‍यों को रीएसाइन किए जा रहे केस290  
 कुल कोविड-19 मरीजों की स्थिति90927*341092872
*सोर्स : केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (MoHFW) 16 मई की सुबह 8 बजे तक।

Thursday, May 14, 2020

कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल (14.05.2020)

कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल (14.05.2020)

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 
बैतूल. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने आज दिनांक 14.05.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है:-
1. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की संख्या-241
2. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की स्क्रीनिंग संख्या-152
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या-44982
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग संख्या-44982
5. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन किया गया है-152
6. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन पूर्ण हो चुका है-152
7. विदेश से आये यात्री जो गृह जिला/निवासरत जिला में वापस नहीं आये हैं (दूरभाष पर चर्चा अनुसार)-89
8. होम कोरेंटाईन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-40461
9. होम कोरेंटाईन पूर्ण किये गए कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-33895
10. हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या-05
11. जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या-319
12. अभी तक जिले में पाये गये कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव व्यक्ति संख्या-01
(पॉजीटिव मरीज के प्रथम 2 सेम्पल पॉजीटिव एवं अंतिम 3 सेम्पल निगेटिव प्राप्त होने के पश्चात् अस्पताल से छुट्टी की गई एवं 14 दिवस के लिये होम क्वारेंटाईन किया गया।)
13. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या-255
14. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त रिपोर्ट संख्या-58
15. कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)-04
16. कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या-00
17. कोरोना संक्रमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों/
मरीज की संख्या-01
18. कुल सर्वे किये गये घरों की संख्या (कंटेन्मेंट एरिया)-4294
19. अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें-00
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा बाहर से आये नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण एवं होम क्वारेंटाईन की सलाह दी जा रही है। है। कोरोना वायरस सेम्पल भेजे गये संदिग्ध व्यक्तियों की कुल संख्या 299 है जबकि कुल भेजे गये सेम्पलों की संख्या 319 है। इस प्रकार अब तक कुल 20 रिपीट सेम्पल भेजे गये। अब तक कुल रिपोर्ट 261 प्राप्त हुई हैं एवं अप्राप्त रिपोर्ट कुल 58 हैं।

Wednesday, May 13, 2020

कलेक्टर भरत यादव ने चाँदनी चौक को 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा, सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन बनाया

कलेक्टर भरत यादव ने चाँदनी चौक को 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा, सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन बनाया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित चाँदनी चौक की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज एक संशोधित आदेश जारी कर चाँदनी चौक को अब चार छोटे-छोट कंटेनमेंट जोन में विघटित कर दिया है । इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव ने आज एक अन्य आदेश में सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है ।
कलेक्टर ने चाँदनी चौक जोन को जिन 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा है, उनमें चाँदनी चौक (हनुमानताल) कंटेनमेंट जोन के तहत अब्दुल कलाम वार्ड का चाँदनी चौक का क्षेत्र शामिल है । इसी प्रकार कंटेनमेंट क्षेत्र रद्दी चौकी के तहत जाकिर हुसैन वार्ड और मोतीलाल नेहरू वार्ड का अंसार नगर, नई बस्ती व छोटी मस्जिद का क्षेत्र सम्मिलित है । इसके अलावा नगीना मस्जिद कंटेनमेंट क्षेत्र के तहत जाकिर हुसैन वार्ड, शहीद अशफाक उल्ला वार्ड, अब्दुल कलाम आजाद वार्ड और गोविंद वल्लभ पंत वार्ड का नगीना मस्जिद, मंसूराबाद पुराना पुल, सिरसातल और दक्षिण मिलौनीगंज का क्षेत्र शामिल है ।
इसी प्रकार सिंधी कैम्प कंटेनमेंट जोन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अब्दुल कलाम आजाद वार्ड का सिंधी कैम्प एवं बड़ी मदार टेकरी का क्षेत्र सम्मिलित है । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि चाँदनी चौक को 21 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था इसका मूल जोन क्रमांक-8 ही रहेगा । सुविधा व व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन ने चाँदनी चौक को चार छोटे कंटेनमेंट जोन में बांटा है । इन चारों कंटेनमेंट जोन का इंसीडेंट कमांडर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष पाठक को बनाया गया है । जबकि पुलिस का नोडल सीएसपी गढ़ा अखिलेश गौड़ को, नगर निगम का नोडल सहायक आयुक्त वेदप्रकाश को, हेल्थ टीम का नोडल डॉ. डी. मोहंती को और कंट्रोल रूम का नोडल सहायक आयुक्त संभव अयाची को बनाया गया है ।
इसके अलावा आज घोषित कंटेनमेंट जोन सैफ नगर के तहत रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड का नूरीनगर और सैफ नगर का अंश भाग शामिल है । यहां का इंसीडेंट कमांडर एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन को बनाया गया है ।
इंसीडेंट कमांडर और पुलिस नोडल को दायित्व दिया गया है कि वे कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन प्रतिबंधित करायें । सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना सुनिश्चित करायें साथ ही आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रखें । वहीं हेल्थ विभाग द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र के सभी हाई रिस्क व्यक्तियों की प्रोटोकॉल के अनुसार सैम्पलिंग सुनिश्चित की जायेगी । एक्जिट प्वाइंट पर सतत् स्क्रीनिंग करने और संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग का दायित्व निभायेगी । नगर निगम के नोडल कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे । जबकि कंट्रोल रूम द्वारा संदिग्ध केसों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग का कार्य किया जायेगा।

जबलपुर के लिए आज अच्छा दिन, कोरोना को मात देने वाले 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

जबलपुर के लिए आज अच्छा दिन, कोरोना को मात देने वाले 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर . कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दृष्टि से जबलपुर के लिए आज का दिन अच्छा रहा । यहां आज बुधवार को कोरोना से स्वस्थ हुए 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया ।
इनमें सुखसागर मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 11 लोग और मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए छह लोग शामिल हैं । इनके अलावा 12 मई की रात को दिलीप चौरसिया को सुखसागर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई थी 
सुखसागर कोविड केयर सेंटर से आज जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है उनमें रोहित काशवानी, कृष्णा रावत, सतीश झारिया, सिद्धार्थ शंकर पांडे, गोपाल प्रसाद सेन, हेमन्त पाल, शिवा राय एवं गिन्दू सिंह शामिल हैं। इन्हें आज सुबह डिस्चार्ज किया गया। जबकि देर शाम सोनिया लालवानी, मोहम्मद गौस और नुसरत अंसारी को यहां से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई ।
इसके पहले मंगलवार 12 मई की रात को दिलीप चौरसिया को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी । इस तरह सुखसागर कोविड केयर सेंटर से कोरोना से स्वस्थ हुए 12 लोगों को छुट्टी दी गई है ।
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज छह लोगों में सुशील राठौर, अनुजा यादव, नविता राठौर, मनोज चौरसिया, नईमुद्दीन और रौनक सोनकर शामिल हैं । इस तरह जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 65 हो गई है ।

Tuesday, May 12, 2020

जबलपुर शहर में कोरोना की रफ्तार फिर नजर आई

जबलपुर शहर में कोरोना की रफ्तार फिर नजर आई
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर मंगलवार आईसीएमआर से मिली दोपहर की रिपोर्ट में तीन व्यक्तियों को रोना पॉजिटिव संक्रमित पाया गया है इनमें गुलाम रसूल उम्र 70 वर्ष अजहरुद्दीन उम्र 28 वर्ष एवं अमरीन बेगम उम्र 31 वर्ष शामिल हैं.
इन्हें मिलाकर जबलपुर में 140 संख्या हो गई है पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति जिसमें गुलाम रसूल मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर के तथा अजरुदीन एवं अमरीन बेगम साउथ मिलोनीगंज की निवासी है.
वही गुलाम रसूल पूर्व में संक्रमित पाई गई साबुन मंसूरी करीब डेढ़ माह का बेटा भी संक्रमित पाया जा चुका है इसी तरह अजहरुद्दीन और अमरीन बेगम पूर्व में संक्रमित पाए गए मोहम्मद अमीन और मोहम्मद राशिद के परिजन हैं दूसरी तरफ अच्छी खबर यह आ रही है कोरोना को पूर्ण तरह परास्त करके चार व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आज मंगलवार को दोपहर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
जिन व्यक्तियों को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिसमें मानसी पाठक उम्र 36 वर्ष नेहा गुप्ता उम्र 27 वर्ष सप्ताह साहिल उम्र 33 वर्ष और मोहम्मद अतहर उम्र 23 वर्ष शामिल है इन्हें मिलाकर जबलपुर में कूदना शेष वास्तु हुए व्यक्तियों की संख्या 45 हो गई है वहीं दूसरी तरफ एक्टिव के 86 रह गए हैं

Sunday, May 10, 2020

जबलपुर में कोरोना से जंग जीतने वाले पाँच और व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया

जबलपुर में कोरोना से जंग जीतने वाले पाँच और व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। कोरोना से जंग जीतने वाले पाँच और व्यक्तियों को आज रविवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।
इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 34 पहुँच गई है । मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आज जिन्हें कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई,
उनमें 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाये गये बिछिया मण्डला के धर्मेंद्र सिंह उम्र 20 बर्ष एवं सराफा दरहाई के जगदेव सिंह उम्र 70 बर्ष तथा 25 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गईं चाँदनी चौक क्षेत्र की रफज जहाँ उम्र 27 बर्ष, फरहीन अंजुम उम्र 20 बर्ष एवं इसी क्षेत्र के मोहम्मद अरशद अंसारी उम्र 27 बर्ष शामिल हैं ।

Wednesday, May 6, 2020

वीडियो : पुलिसवालों को निशुल्क होम्योपैथिक की दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है चिकित्सकों का दल

वीडियो : पुलिसवालों को निशुल्क होम्योपैथिक की दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है चिकित्सकों का दल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। कोरोना वायरस लड़ने के लिए सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं सरकार ने लॉक डाउन के जरिए कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए हर गली चौराहे पर पुलिस व एक्टिव करके रखा है वही कुछ आम शहरी भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाकर कोरोना जंग में अपना योगदान दे रहे हैं इसी सब के बीच कुछ चिकित्सकों का दल ऐसा भी है.

जो शहर की सड़कों में तैनात पुलिसवालों को निशुल्क होम्योपैथिक की दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है समूह के सदस्यों का कहना है कि जिस तरीके से पुलिस वाले 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है ऐसे में उनका संगठन पुलिस वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दवाएं एवं मास्क वितरित कर रहा है संगठन द्वारा अब तक सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों और आमजन को निशुल्क दवाएं एवं करुणा संक्रमण से बचाव की सैनिटाइजर किट प्रदान की गई है.

Sunday, May 3, 2020

सड़क पर हुई महिला की डिलवरी, चारपाई का पर्दा बनाकर डियूटी से घर जारही नर्स ने मानवता दिखाकर करवाई डिलवरी, चच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

सड़क पर हुई महिला की डिलवरी, चारपाई का पर्दा बनाकर डियूटी से घर जारही नर्स ने मानवता दिखाकर करवाई डिलवरी, चच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
छतरपुर. सड़क पर हुई महिला की डिलवरी,एवबुलेन्स पहुचने में हुई देरी,घुमक्कड़ जाती की महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म,डियूटी से घर जारही नर्स रूपा सिंह ने दिखाई मानवता, महिला की पीड़ा को देख सड़क पर चारपाई का पर्दा बनाकर करवाई डिलवरी,सिविल लाइन थाना इलाके की घटना,चच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हॉस्पिटल में भर्ती

Saturday, May 2, 2020

एनएचएम की मिशन डायरेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला पहुंची रायगढ़ दौरे पर कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
स्वास्थ्य विभाग तथा मेडिकल कालेज स्टॉफ की बैठक भी ली
रायगढ़, मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ.प्रियंका शुक्ला आज एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने कोरोना (कोविड-19)के इलाज के लिए तैयार किए गए अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने के लिए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में बैठक भी की।
डॉ.शुक्ला मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रायगढ़ में कोरोना के मद्देनजर तैयार किए गए अस्पताल व आईसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी तथा रायगढ़ मेडिकल कालेज के डीन डॉ.पी.एम.लूका से तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने पीपीई किट पहनने वाले डोनिंग एरिया तथा किट उतारने वाले डॉफिंग एरिया को अलग-अलग रखने, ओपीडी को केजीएच अस्पताल स्थानांतरित करने, बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान सुविधा को और सुदृढ़ करने कोविड अस्पताल में सीसी टीवी के साथ ऑडियो सिस्टम के साथ एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण कर नवनिर्मित कोरोना टेस्टिंग पीसीआर लैब का भी जायजा लिया।
इसके अलावा कोविड अस्पताल में कार्यरत समस्त स्टॉफ के लिए क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिए कहा। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कालेज तथा उनके स्टॉफ की संयुक्त बैठक लेकर अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ.पी.एम.लूका, स्टेट प्रोगाम मैनेजर श्री उरिया नाग सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Friday, May 1, 2020

चिकित्सक फोन पर भी करेंगे कोरोना संबंधी आशंकाओं का निराकरण, ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ

चिकित्सक फोन पर भी करेंगे कोरोना संबंधी आशंकाओं का निराकरण, ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : शुक्रवार, मई 1, 2020, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिये कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का मंत्रालय में शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि दोनों सेवाएँ बहुजन‍हिताय - बहुजन सुखाय के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आमजन कोरोना हेल्पलाइन नम्बर 104 पर फोन कर चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस नम्बर पर 5000 डॉक्टर परामर्श देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये चिकित्सक मध्यप्रदेश के सभी लोगों की कोरोना संबंधी आशंकाओं का फोन पर ही निराकरण करेंगे। इसे प्रोजेक्ट 'स्टेप-वन' नाम दिया गया है। उन्होने कहा कि आम जनता अपनी जानकारी देकर स्वस्थ रहे, निरोगी रहे और निश्चिंत रहे।
डाक्टर्स से कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से सेवा देने की अपील
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ करते हुए डॉक्टरों से अपील की है कि वे घर बैठे कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से अपनी सेवाएँ प्रदान करें। मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उलब्ध कराने के लिये फोन नम्बर 73148-21193 पर मिस्ड कॉल दें। उन्होने कहा कि चिकित्सक https://bitly/India Telemed पर लॉग-इन कर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री विश्वास सारंग और श्री विष्णु खत्री तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला, स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना के योद्धा कहलाने वालो की कहाँ गई मानवता  पटवारी ने कहाँ - तहसीलदार मैडम ने किया है मना

कोरोना के योद्धा कहलाने वालो की कहाँ गई मानवता  पटवारी ने कहाँ - तहसीलदार मैडम ने किया है मना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

कोरोना के योद्धा कहलाने वालो की कहाँ गई मानवता
पटवारी ने कहाँ - तहसीलदार मैडम ने किया है मना

नागदा, औद्योगिक शहर के नाम से जाने जाने वाले शहर नागदा मे अन्य क्षेत्रो से आने जाने वाले वाहनों को आधार कार्ड देखकर ही शहर के भीतर जाने की अनुमति दे दी जा रही है। वही गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से रोका जाता है । देखा जाये तो कोविड 19 कोरोना संक्रमण की त्रासदी को लेकर प्रशासन पुर्ण रुप से सतर्कता है ऐसे दावे प्रशासन की ओर से लगातार किये जा रहे हैं ।
वही प्रशासन के दावों पर मानवता को शर्मसार करने वाला व्यवहार प्रशासन के कूछ नुमाइंदे करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।

 *30 अप्रैल गुरुवार सुबह 10.30 बजे प्रशासन का आंखों देखा अमानवीय चेहरा दिखाती ANI News India की यह खबर*


नायब तहसीलदार का आदेश हैं , एम्बुलेंस से भेजेंगे

गुरुवार को प्रात: करीब 9 बजे राजा जनमेजय बस स्टैंड महिदपुर नाके  पर प्रशासन द्वारा चम्बल तट से लाये गये परिवारों को बस स्टैंड पर ठहराए गए 52 लोगों में शामिल गर्भवती महिला उषा परमार के पेट मे रात से ही अचानक दर्द होने लगा जिस पर पति दीपक परमार के साथ चिल चिलाती धुप मे नंगे पैर तपती सड़क पर अस्पताल जाने के लिए सुबह 9 बजे पैदल निकल पड़े । राजस्थानी होटल के सामने चौराहा पर नाकाबंदी कर क्षेत्र रक्षण कर रहे पटवारी अमित गुप्ता ने जाने से रोक दिया ।
जब मौके पर ANI News India संवाददाता ने पटवारी गुप्ता से पुछा की क्या कारण है की आप गर्भवती महिला को नही जाने दे रहे है जिस पर श्री गुप्ता ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल जाने से रोकने के लिये तहसीलदार मेडम ने निर्देशित किया है कि महिला को एम्बुलेंस से ही अस्पताल भेजा जाए क्यो की ये लोग कोरनटाईंन किये गये लोग है। यह बात तहसीलदार मेंडम ने कही है इस लिये रोका गया है।महिला के स्वास्थ को देखते हुवे ANI News India संवाददाता ने तहसीलदार विनोद शर्मा को फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन व्यस्थ बता रहा था जिसके बाद डॉक्टर कमल सोलंकी को फोन लगाया उनका भी फोन व्यस्थ बता रहा था अंत में नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा को फोन लगाया शर्मा जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
नाकाबंदी पर लगे पुलिस बल से थाना प्रभारी की बात करवाई जिस पर टीआई शर्मा ने महिला की हालत को समझते हुए मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षक से बात की ओर महिला और उसके पति को अस्पताल जाने देने का कहते हुए आरक्षक ने पटवारी को कहा कि टीआई साहब ने कहा है जाने दिया जाये , लेकिन अपनी मनमानी करते हुए दो टूक शब्द " तहसीलदार मेडम ने कहा है कि एम्बुलेंस से ही भेजना हैं " कहकर टीआई शर्मा की बात को भी
नजर अंदाज कर दिया । इस तरह से पटवारी ने अमानवीयता दिखाते हुए  गर्भवती महिला और उसके पति को घंटों  धूप में खड़ा रखा । इस बीच करीब साढ़े दस बजे दर्द और बढ़ने लगा तो उषा और दीपक नजर चुराकर अस्पताल की तरफ चल दिए । थोड़ी ही देर बाद सामने से आ रही एम्बुलेंस ने उषा तथा दीपक को बैठा कर अस्पताल रवाना हुए ।

लापरवाही की हद हो गई - आधार कार्ड देखकर जाने दे रहे वाहन

गुरुवार को दर्द से कराहती हुई गर्भवती महिला उषा पति दीपक परमार को नंगे पैर होने के बावजूद घंटो धूप में नंगे पैर रोककर जिस पटवारी अमित गुप्ता ने प्रशासन का अमानवीय चेहरा तो दिखाया ही वह अपनी लापरवाही भी दिखाने में पीछे नहीं रहे । गुरुवार को ANI News India संवाददाता के सामने ही पटवारी यहां चौराहा से गुजरने वाले चार पहियां वाहनों को रोकने की बजाए केवल चालक द्वारा दूर से ही आधार कार्ड दिखा देने पर जाने दे रहे थे । पटवारी ने लापरवाही की हद तो उस समय पार कर दी जब उसके द्वारा दर्द से कराहती हुई एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से घंटो  रोका गया । वही खाचरौद से आने वाले वाहनो को बिना किसी रोकटोक के जाने दिया गया ।

 तहसीलदार मैडम को नही पता - सेफ झोन को बताया कंटेन्मेंट एरिया

 गुरुवार को गर्भवती महिला को घंटों नंगे पैर धूप में रोकने के मामले में नायब तहसीलदार अनु जैन का कहना था कि जिस क्षेत्र में महिला को रखा गया है वह कंटेनमेंट एरिया है , इसलिए महिला को पटवारी जाने नहीं दे रहा था तहसीलदार ने पटवारी का बचाव करते हुए पटवारी का नाम बताने से भी इंकार कर दिया।  यह बात और है कि तहसीलदार विनोद शर्मा और डॉ कमल सोलंकी ने नायब तहसीलदार अनु जैन की बात को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि उषा पति दीपक परमार को जिस क्षेत्र में रखा गया था वह सुरक्षित जगह यानी कि सेफ झोन हैं और जिन 52 लोगों को वहां रखा गया था। उनकी जांच भी की गई है, जिसमें कोई संदिग्ध नहीं हैं।  वही तहसीलदार अनु जैन का कहना है की महिला अस्पताल जाना चाह रही थी, इसकी जानकारी पटवारी ने मुझे दी थी।  चूंकि महिला कंटेन्मेंट एरिया की थी, इसलिए डायल 100 को भेजने को कहा गया था।  मुझे पता नहीं था कि टीआई साहब से बात हो गई थी,  उसने नहीं कहा था।
तहसीलदार विनोद शर्मा से जब इस घटना के बारे मे पुछा गया तो उनका कहना था की मुझे जानकारी आ गई है।  उस पटवारी ने अनु मेडम को लगा लिया फोन, मुझे लगाता तो मै मानवता को देखते हुवे जाने देता। महिला और उसके पति को एम्बुलेंस में भेज दिया गया था।  महिला को जो जगह मिली है वह कोरंटाइन नहीं है, वे लोग गलत जगह थे इसलिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।  वे लोग सन्धिगध भी नहीं हैं, सभी की जांच भी करा ली गई थी।

Thursday, April 30, 2020

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ में प्रारम्भ लैब है बिलासपुर संभाग का पहला और प्रदेश का चौथा जांच केंद्र, कोरोना सैंपल जांच में आएगी तेजी
रायगढ़, कोरोना की जांच की सुविधा अब रायगढ़ में भी मिलेगी। रायगढ़ के स्व लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज में कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनुमति मिल गयी है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाने के निर्देश मिलने के पश्चात सारी तैयारियां की जा रही थी, जांच उपकरणों के साथ लैब सेट अप व डॉक्टर्स व टेक्नीशियन का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया था। नॉर्म्स के अनुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज दोपहर एम्स रायपुर के संचालक के द्वारा अनुमति पत्र जारी कर दिया गया। जिसके बाद टेस्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
टेस्टिंग सुविधा प्रारम्भ होना रायगढ़ जिले के लिए एक बड़ी बात है। यह छत्तीसगढ़ का चौथा तथा बिलासपुर संभाग का पहला टेस्टिंग केंद्र है। अब तक छत्तीसगढ़ में इसके पूर्व तीन स्थानों एम्स अस्पताल रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा मेडिकल कालेज जगदलपुर में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध थी। रायगढ़ में टेस्टिंग प्रारम्भ होने से प्रदेश में कोरोना सैंपल के जांच में तेजी आएगी। बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के सेम्पल की जांच यहां की जा सकेगी ।

पुराने कबाड़ से तैयार की सेनेटराईज मशीन, वेस्ट को बेस्ट बनाकर तैयार की गई मशीन

पुराने कबाड़ से तैयार की सेनेटराईज मशीन, वेस्ट को बेस्ट बनाकर तैयार की गई मशीन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं. नगर पालिका सीएमओ सतीश मठसेनिया के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ तैयार किया। मठसेनिया के अनुसार कोरोना बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए नगरपालिका द्वारा सेनेटराईज किया जा रहा है, जिसके लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा था।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए नपा ने कबाड़ से जुगाड़ तैयार कर सेनेटेराईज करने के लिए पुरानी ट्राली में जुगाड़ लगाकर मशीन तैयार की। यह मशीन स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे के निर्देश में तैयार की गई है इसमें 2000 लीटर की टँकी लगाई गई है जो कि  सड़क के दोनों साइड फव्वारों से छिड़काव करेगी। वही गली में छिड़काव के लिए गन मशीन से 1000 फिट की नली भी लगाई गई है। 

जिसका गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकार बसंत रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान , कुशल धौलपुरे,ललितदसा पंथी, राकेश पंवार, जितेंद्र पटेल ,  मनोजसिंह पंवार  मोहन वर्मा , अनिल भाटिया ,भगवती योगी , पिंटू सिंदल ,आदि मौजूद रहे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news