ब्राऊन शुगर की तस्करी करने वाली महिला रूबीना गिरफ्तार, 2 लाख रूपये की ब्राउन शुगर बरामद |
TOC NEWS
पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में आरोपिया के कब्जे से 2,00,000/- रूपये की ब्राउन शुगर बरामद। · आरोपिया रूबीना है, कुखयात तस्कर सलमा पावउर की भाभी, जो पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में है। अपनी ननद के जेल मे जाते ही, भाभी रूबीना ने शुरू कर दिया था उसका कारोबार
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018. मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत् निगाह रख गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेशसिंह तोमर द्वारा अपनी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि सलमा पाउडर की भाभी रूबीना सिरपुर तालाब दरगाह के सामनें धार रोड़ इंदौर पर ब्राउन शुगर लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये वाहन का इंतजार कर रही है।
उक्त सूचना पर चंदन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर बतायी गयी महिला की विधीवत तलाशी ली गयी तो उक्त महिला से 52 नग ब्राऊन शुगर की पुडिया मिली पुलिस द्वारा रूबीना पति बबला उर्फ सिध्दिक निवासी लोहागेट चंदन नगर इंदौर के कब्जे से कुल 16 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में 2,00,000/-रूपये कीमत आकी गयी है जप्त कर महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के विरूध्द 8/21 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपिया को न्यायालय पेश किया गया है जहा से उसका 10 मई तक का पुलिस रिमाण्ड मिला है।
आरोपिया से उसके कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपिया रूबीना की पारिवारिक पृष्ठभूमि अपराधिक है, ये इंदौर शहर की कुखयात मादक पदार्थ तस्कर सलमा पाउडर की भाभी है। सलमा पाउडर को हाल ही में कुछ समय पहले पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 11 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में है, जिसके विरूद्ध करीब 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें से 4 मामले एनडीपीएस एक्ट के है।
सलमा पाउडर के जेल जाते ही उसकी भाभी रूबीना द्वारा ब्राऊन शुगर की बिक्री व तस्करी का कार्य अपने जिम्मे ले लिया था। रूबीना का पति खजराना में हुई हत्या के प्रकरण में विगत 5 वर्षो से जेल में है तथा आजीवन काराबास की सजा भुगत रहा है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, प्रआर. अनिता डामोर, आर. आरिफ खान, आर. विनोद शर्मा, आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।