Pages

click new

Wednesday, April 28, 2010

क्राइम स्कवाड ने किया डकैत गिरोह का पर्दाफॉश

ब्यूरो प्रमुख // दस्तगीर भाभा (बिलासपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर दस्तगीर भाभा से सम्पर्क 98279 86130
कोरबा। जिले में लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकडऩे में क्राइम स्कवाड को सफलता मिली है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 315 बोर वाले 3 देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस सहित एक चाकू जब्त किया गया है। साथ ही वारदातों में लिप्त 3 वाहन के साथ सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, मोबाइल और नगदी रकम सहित 40 लाख रूपए का माल पुलिस ने बरामद किया है। हालाकि इस गिरोह के 5 सदस्य भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरगना राजकुमार उर्फ चुन्नू पिता सीताराम कश्यप (39) खरकपुर जिला बिलासपुर का निवासी है। मास्टर माइंड उमेंद दास पिता रामदास (30) रजगामार, राहुल पिता धर्मेंद्र कोयरी (30) रूमगरा और मोहम्मद कासिम रिसदा का रहने वाला है। इस मामले में पकड़ा गया पांचवां आरोपी पोड़ी बहार निवासी विश्वनाथ उर्फ बबलू पिता नारायण सोनी (40) लूटपाट के माल का खरीददार है। क्राइम स्कवॉड पिछले पखवाड़े भर से गिरोह का सुराग लगाने जुटी हुई थी। इसी दौरान रविवार को बालको स्थित सिविल सेंटर में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की जानकारी मिली। इस पर क्राइम स्कवॉड ने तत्काल दबिश दी और राजकुमार कश्यप और राहुल कोयरी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। इसी बीच होटल में ही बैठे गिरोह के अन्य 5 सदस्य वहां से भागने में सफल हो गए। इधर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, जिससे मामला खुलता गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि, गिरोह के मास्टर माइंड उमेंद दास की योजना के अनुसार वे वारदात को अंजाम देते रहे हैं। इस पर क्राइम स्कवॉड ने उमेंद्र दास के रजगामार क्षेत्र स्थित ठिकाने में दबिश देकर उसे धर दबोचा। आरोपियों से कड़ी पूछताछ व उनके ठिकानों की जांच करने के बाद राजकुमार के पास से 3 देसी कट्टा और 12 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आगे पूछताछ में चौथा आरोपी मोहम्मद कासिम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कासिम ने बताया कि उसने सभी आरोपियों को अपने निवास पर पनाह दी थी, जिससे कि वे वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से उसके रिसदा स्थित आवास में पहुंच जाते थे। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपी वारदात के बाद भी पोड़ीबहार निवासी विश्वनाथ सोनी के पास जेवरात आदि बेचा करते थे। इससे पुलिस ने पोड़ीबहार में छापा मारकर विश्वनाथ को भी धर दबोचा। उसके पास से 10 हजार रूपए के कीमती कांस के बर्तन जब्त कर लिए हैं। साथ ही अन्य आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, दोपहिया वाहन और नकदी रकम बरामद किए गए हैं। आरोपियों की धरपकड़ की इस कार्यवाही में क्राइम स्कवॉड प्रभारी ग्रहण सिंह राठौंर, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक चक्रधर राठौर, राकेश सिंह, गुनाराम सिंह, राकेश साहू एवं बालको टीआई विवेक शर्मा व थाना के आरक्षक टकेश्वर यादव, इमरान खान, शिवकुमार पांडे, बांकीमोंगरा टीआई मंजूलता राठौर व प्रधान आरक्षक परमेश्वर राठौर योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment