Pages

click new

Friday, April 23, 2010

एमसीआई अध्यक्ष केतन देसाई दो करोड़ की घूस लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] ने भारतीय चिकित्सा परिषद [एमसीआई] के अध्यक्ष केतन देसाई तथा दो अन्य को पंजाब के एक मेडिकल कालेज को मान्यता देने के लिए दो करोड़ रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता हर्ष बहल ने आज बताया कि देसाई को यहां उनके कार्यालय पर मारे गए छापों के बाद गत देर रात गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को यह शिकायत मिलने के बाद अंजाम दिया गया कि वह अपने साथी जितेंद्र पाल सिंह के साथ मिलकर पंजाब के एक कालेज को मान्यता देने के एवज में दो करोड़ रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
बहल ने बताया कि सीबीआई ने देसाई, सिंह और उनके एक अन्य सहयोगी पंजाब के ज्ञान सागर मेडिकल कालेज के डा. कंवलजीत सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और दिल्ली तथा बाहर स्थित छह अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और सिंह को दो करोड़ रुपए के साथ पकड़ लिया जो देसाई को दिए जाने थे।
एजेंसी ने देसाई के अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए पंजाब, दिल्ली और गुजरात में भी छापे मारे। मेडिकल शिक्षा के समान मानक तय करना, भारत या विदेश के मेडिकल संस्थानों को मान्यता देना या उनकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश करना आदि भारतीय चिकित्सा परिषद का मुख्य काम है।

No comments:

Post a Comment