Pages

click new

Sunday, April 25, 2010

एमसीआई प्रमुख के घर से भारी नकद, सोना मिला


एमसीआई अध्यक्ष केतन देसाई रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
24 अप्रेल , 2010

नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अध्यक्ष केतन देसाई को दो करोड रूपए की घुस लेते हुए सीबीआ ने दबोचा है। देसाई ने पंजाब के एक मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के लिए दो करोड रूपए की रिश्वत मांगी थी। पुलिस ने इस सम्बन्ध में दिल्ली, पंजाब तथा अहमदाबाद में छापे मारे है। सीबीआई ने देसाई को उनके कार्यालय पर छापा मारने के बाद देर रात को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को यह शिकायत मिलने के बाद अंजाम दिया गया कि वह अपने साथी जितेेन्द्र पाल सिंह के साथ मिलकर पंजाब के एक कॉलेज को मान्यता देने के लिए दो करोड रूपए रिश्वत मांगे थे। देसाई पर आरोप है कि उन्होंने कई निजी मंडिकल कॉलजों से पैसे लेकर उन्हें सरकारी मान्यता दिलाई। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर सिहं को कथित रूप से दो करोड रूपए के साथ पकड लिया जो देसाई को दिए जाने थे। देसाई के अन्य सहयोगियों का मालूम करने के लिए पंजाब दिल्ली और गुजरात में भी छापे मारे।

No comments:

Post a Comment