Pages

click new

Wednesday, April 21, 2010

डकैती का खुलासा चार डकैत दो खरीददार गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख // दस्तगीर भाभा (बिलासपुर//टाइम्स ऑफ क्राइम)

रिपोर्टर दस्तगीर भाभा से सम्पर्क 98279 86130

बिलासपुर. दिनांक 24-25/02/2010 की दरम्यानी रात्रि ग्राम लिमतरी थाना चकरभाठा के श्रीमती इंदूगिरी गोस्वामी पति हरवंश गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष के घर अज्ञात तीन-चार व्यक्ति घुसकर चाकू दिखाकर डरा धमका कर सोने के जेवर नगदी रकम तथा मोबाइल फोन बगैरह लूठ कर ले गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में अप.क्र.-45/10 कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लिया गया था। घटना दिनांक को प्रार्थीया का पति हरवंश गोस्वामी काम करने गया था प्रार्थीया के बच्चे एवं वृद्ध ससुर सोये थे जिन्हें आरोपियों द्वारा मारपीट कर तथा हाथ पैर बांध कर सामान लूट कर भाग गये थे। प्रकरण के पतासाजी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेकानंद जी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि घटना दिनांक को प्रार्थी के रिश्तेदार उमानगिरी तथा लाला गिरी को घटना स्थल के आसपास देखा गया था। जिससे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेकानंद जी द्वारा श्री व्ही.के. मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) एवं गिरी आशीष वासनीक थाना प्रभारी चकरभाठा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को उमान गिरी तथा लाला गिरी को गिरफ्तार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिससे क्राइम ब्रांच की टीम उमान गिरी एवं लाला गिरी निवासी रायपुर को तलाश कर उनके घर से पकड़ कर पुछताछ किये जो दोनों व्यक्ति अपने अन्य साथी अवधेश सिंह, अज्जू उर्फ अजय तथा चेतन वर्मा के साथ मिल कर घटना घटित करना स्वीकार किये तथा प्रार्थी के घर से सोने के जेवर एवं मोबाइल फोन तथा नगदी करीब 2500 रूपये चोरी करना स्वीकार किये जिरारो प्रकरण के अन्य आरोपी अवधेश सिंह राजपूत एवं अजय उर्फ अज्जू को भी रायपुर स्थित उनके निवास से गिरफ्तार कर घटना में लूटे गये सोने के जेवर हार, मंगल सूत्र, अंगूठी तथा मोबाइल फोन कुल कीमती करीब 5000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू वगैरह जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी 1. छोटू उर्फ उमान गिरी गोस्वामी पिता भूपेन्द्र गिरी गोस्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी बंजारीनगर रावाभाठा रायपुर 2. लाल उर्फ अमलेरा गिरी गोस्वामी व. कचूर गोस्वामी उम्र- 20 वर्ष निवासी बंजारी नगर रावाभाठा रायपुर 3. अज्जू उर्फ अजय व. सावत राम निषाद 24 वर्ष अमेठी थाना पलारी जिला रायपुर 4. अवधेश सिंह राजपूत पिता दुखेन सिंह राजपूत 19 वर्ष चुवरूंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया है तथा मोबाइल खरीददार 1. गोपाल साहू पिता फागूराम साहू उम्र-21 वर्ष नि. विटकुली थाना पिपरिया जिला कबर्धा धाम को भी गिरफ्तार कर उनके पास से प्रार्थीया के घर से लूटी हुई मोबाइल फोन जप्त किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही क्राइम ब्रांच एवं चकरभाठा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में क्राइम ब्रांच के उप निरी प्रभाकर तिवारी, प्र.आर. हेमंत आदित्य, कुंज बिहारी, आरक्षक हेमंत सिंह, अशोक कश्यप, जय साहू, राजेश्वर सिंह, धनेश साहू, घनश्याम शर्मा, अजय चौरसिया, अशफाक अली, विजय शर्मा, चंद्रपाल खांडे, मनीष सिंह, बृजेश सिंहस, एवं माया पांडेेय की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment