Pages

click new

Sunday, May 2, 2010

महिला स्वाधार योजना तहत हेल्पलाइन सेवा प्रारम्भ पीड़ित महिलाओं का निराकरण करेगें वरिष्ठ जनों की टीम

भोपाल 01 मई 2010 महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा जनसंवेदना (मानव सेवा में समर्पित संस्था) को महिला स्वाधार योजना के तहत महिला हेल्पलाइन सेवाएं की स्वीकृति दी गई है। केन्द्रीय मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजे 6 माह से अधिक हो गये हैं किंतु बजट आवंटित नहीं किया गया संस्था ने जनहित में इस मुद्दे को कार्यालीन समय 9 से 5 (रविवार अवकाश छोड़कर) हेल्पलाइन सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 2760820 है। इस पर पीड़ित महिला अपनी व्यथा के लिये सम्पर्क कर सकती है। व्यथा का निराकरण वरिष्ठ जनों में वरिष्ठ अधिवक्ता टीकाराम यादव, गिरीराज किशोर एवं श्रीमती सुमन शुक्ला द्वारा उनकी व्यथा का निवारण को काउंसलिंग के द्वारा किया संस्था अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने पीड़ित महिलाओं से जनसंवेदना हेल्पलाइन की सेवा लेने की अपील की है।

राधेश्याम मो.9826013975
पाप और पुण्य, स्वर्ग और नर्क, कर्म और भाग्य इसी धरती पर मौजूद है अतः पुण्य कार्य में अपने कर्म से सहभागी बनें यही हमारी अपेक्षा है। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment