Pages

click new

Thursday, July 15, 2010

महानगरो जैसी होगी कानून व्यवस्था - आईजी -

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300 -
आई जी श्री स्वर्ण सिह ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर बने आई जी कार्यालय मे प्रकरणो का अवलोकन किया -

इन्दौर-भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर जैसे म.प्र. के महानगरो की तर्ज पर रेंज के शहरो की पुलिस कानून व्यवस्था मे बदलाव लाया जाऐगा यह व्यवस्था वर्तमान व्यवस्था से कुछ अलग हटकर होगी। इस व्सवस्था के तहत चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन लगने वाली गस्त प्रकिया में बदलाव लाया जाऐगा इसके चलते रेंज के पुलिस अधीक्षकों से विस्तृत जानकारी के आधार पर प्लान तैयार किया जा रहा है। उक्त बात होशंगाबाद पुलिस रेंज के आई जी श्री स्वर्ण सिह ने इस प्रतिनिधी से विशेष मुलाकात में कहीं। आई जी श्री स्वर्ण सिह ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर बने आई जी कार्यालय में पूजन के साथ प्रवेश किया। अब आई जी सप्ताह मे दो दिन यहॉ बैठेगे। इस मौके पर आई जी ने इस संवाददाता को बताया कि शहर के साथ-साथ रेंज के अन्र्तगत आने वाले नगरों की कानून व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जाऐगा। अपराधों को रोकने के लिए चिन्हित स्थानो पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर पुलिस या पुलिस मोबाईल वैन तैनात की जाऐगी। आईजी ने क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लगाने दिन व रात्रि गस्त में परिवर्तन के संकेत दिए है। उन्होंने स्टाफ की कमी है को स्वीकारते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 2000 कर्मियों की भर्ती करने का निर्णय सरकार ने लिया है इससे बल की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले की तहसील सिवनी मालवा को पुलिस अनुभाग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। आई जी ने कहा कि महानगरों की तरह अन्य सुरक्षा वयवस्थांए भी यहॉ अपनाई जाएगी और सुरक्षा बल में भी वृद्धि की जाएगी। आई जी सरदार स्वर्ण सिह ने आज बाबई थाना क्षेत्र के मढ़ावन गॉव में उस घटना स्थल को भी देखा जहॉ बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई थी। मामले को लेकर आई जी ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। हत्या के आरोपी शीघ्र पुलिस गिरफत में होंगे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन श्रीवास्तव, एसडीओपी मलय जैन, बाबई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा राय भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment