Pages

click new

Thursday, August 5, 2010

मेरे सैया हौदेदार फिर डर काहे का

जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)

जिला प्रतिनिधि डी। जी. चौर से सम्पर्क 93023 02479

बालाघाट। मध्यप्रदेश का ख्याति प्राप्त बैनगंगा संभाग के अंतर्गत सबडिविजन अधर नहर अनुविभाग वारासिवनी जिसमें ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ से भी अधिक के कार्य हो चूके है एवं नाली बनाने का कार्य(काढ़ा) लगभग 20 से 25 करोड़ का हो चुका है जिसमें फिल्ड में सबइंजीनियर कार्य कराता है एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्य निरिक्षण करता है।उक्त सबडिवीजन में सिंचाई होती है एवं वसूली भी की जाती है समझ से परे है कि अनुविभागीय अधिकारी श्री ओमप्रकाश बोपचे दाहिने अंग से लकवे से पीडि़त है एवं चलने फिरने में असमर्थ है जो लगभग जनवरी 2008 से शरीर से अक्षम है। वह अधिकारी उतने बड़े सबडिवीजन को कैसे चला रहा होगा। यह शासन-प्रशासन के लिए विचरणीय प्रश्न है?विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अनुविभागीय अधिकारी श्री ओ.पी.बोपचे माननीय गौरीशंकर बिसेन जी सहकारिता मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल का करीबीय रिस्तेदार है। माननीय सांसद श्री के.डी. देशमुख जी का निवास भी उक्त सबडिवीजन से लगभग 300 मी. की दूरी पर स्थित है। माननीय विधायक श्री प्रदीप जैसवाल जी भी वारासिवनी के स्थानीय है। प्रशासन में कार्यरत कार्य पालन यन्त्री श्री पी.सी.महाजन बैन गंगा संभाग बालाघाट से भोपाल तक उच्च अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद ग्रसित है।

No comments:

Post a Comment