Pages

click new

Friday, August 27, 2010

दलित छात्रों को प्रताडि़त करने वाले अतिथि शिक्षक को हटाने के निर्देश

ब्यूरो प्रमुख// सवित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर। दंगाई के सरकारी स्कूल में दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं से भेदभाव बरते जाने और मारपीट किए जाने की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में पदस्था अतिथि शिक्षक को हआने का फैसला लिया हैं। बच्चों से मारपीट किए जाने का मामला गुरूवार के दिन का हैं। स्कूली बच्चों ने कोतवाली पहुंचकर मारपीट के मामले में आवेदन दिया था और पुलिस ने मेडीकल भी कराया। इसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभग के जिला अधिकारी एसके दुबे जांच के लिए डंगाई गांव पहुंचे। शुक्रवार की दोहपर को स्कूल पहुंचकर डीईओ एसके दुबे ने पीडित के बयान दिया। दलित वर्ग के इन छात्र-छात्राओं ने डीईओ के सामने वहीं सारे आरोप लगाए जो उन्होंने पुलिस के समक्ष लगाए थे। बच्चों ने साफ-साफ कहां कि शिक्षक उनसे भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं और जातिगत दुर्भावना रखते हैं। दलित छात्रों का आरोप रहा कि उन्हें फर्श पर नहीं बैठने दिया जाता हैं। नीचे बैठने के लिए जगह दी जाती हैं। गुरूवार को फर्श पर बैठने पर ही अतिथि शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की। शिकायत करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से दुर्गेश, रोहित, छोटू, प्रदीप, कृष्णगोपाल, श्यामसंदर, देवीङ्क्षसह, हल्के, साक्षी, राजदुलारी, सहित करीब 14 बच्चें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment