Pages

click new

Tuesday, October 12, 2010

शहडोल : क्रिश्चन अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॉ.पाल की खुली कलई

ब्यूरो प्रमुख// संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 9424330959
शहडोल. स्थानीय होटल सूर्या में एक पत्रकार वार्ता में डॉ. क्रिस्टी एवं प्रकाश द्वारा रामाबाई क्रिश्चन अस्पताल के पूर्व डॉ. पाल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुऐ बताया कि डॉ. पाल 1992 में इस चिकित्सालय में अपना वारिसाना हक जताते हुऐ 1996 में एक आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया जिसमें वे अपने आप को अस्पताल का वारिस बताते हुऐ सम्पत्ती अपने नाम करवाना चाहते थे परंतु हमारे क्रिश्चन समाज द्वारा विरोध किया गया तो उस आवेदन को निरस्त करते हुये भारतीय क्रिश्चन सेवक समाज मद्रास के नाम कर दिया गया। पूरे 10 वर्ष बाद पुन: 2006 में आवेदन देकर सारी सम्पत्ती अपने नाम करवा लिया तब तहसीलदार अजय पाठक एवं पटवारी गोपाल रत्नम थे, जब हमें पता चला तो हम लोगों ने इस संबंध में शासन को पूरी जानकारी दी तब उनका वारिसाना हक को निस्त करते हु इन तीनों के ऊपर एफ.आई.आर.दर्ज कराई गई तथा सी.जी.एम के यहां पेश किया गया परंतु 07-03-010 को पाल द्वारा 420 के केश में स्टे लिया गया ताकि यह केश कुछ दिनों तक बंद करें और लिख करे दिया, कि मैं 6 हफ्ते के अंदर पूरे कागज पेश करूंगा परंतु समयावधि में ये किसी भी प्रकार का कागज उपस्थित नही कर सके। जब डॉ. पाल कागजी कार्यवाही पूरी न कर सके तो नर्स गार्ड एंव स्टाफ को डराने धमकाने लगे अगर इनकी बात जो न सुनेगा तो ये उन्हें हटा देंगे। इनकी यह सब करतूतों की जानकारी जब हमें पता चला तो हम लोग मद्रास से अनुमति लेकर इन्हें प्रभारी से मुक्त कर डॉ. राज नजात अली मुंबई को अस्पताल प्रभारी नियुक्त किया गया है। परंतु पाल द्वारा उन्हें भी डराया जा रहा है। और स्टाप को भी मना किया गया है। कि उनका सहयोग कोई न करें। हम ट्रस्टियों की सोच है कि यह अस्पताल को अच्छा व सुदृढ़ बना कर सारी मशीने लगाई जाये नर्सिग होम खोला जाये सभी खिडकियों में जाली लगवाई जाये हर व्यवस्था जो मरीजों के लियं उपयुक्त हो लोग जबलपुर न जायें यही उनका सही उपचार हो। यह कार्य तब तक पूर्व नही होगा जब तक पाल नही हटते। हमारे द्वारा इस अस्पताल में एक समिति बनाई जिसमें कलेक्टर अध्यक्ष एस.डी.एम. कार्यकारिणी सदस्य होगे एवं 4 पत्रकार भी इस समिति में सदस्य रहेंगे।

No comments:

Post a Comment