Pages

click new

Tuesday, October 12, 2010

शहडोल : रुपयों की भूखी वसूलीवाज लेडी डाक्टर अलका तिवारी सस्पेंड

ब्यूरो प्रमुख// संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 9424330959
शहडोल. मध्यप्रदेश में शहडोल संभाग के अनूपपुर जिला अस्पताल की एक महिला चिकित्सक को आदिवासी महिला का निजी अस्पताल में प्रसव कराकर पारिश्रमिक लेने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। संभाग के आयुक्त प्रदीप खरे ने अनूपपुर जिला कलेक्टर कवीन्द्र कियावत के प्रतिवेदन पर कल अनूपपुर जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ अलका तिवारी को निलंबित कर दिया। कलेक्टर के प्रतिवेदन के अनुसार डॉ तिवारी ने प्रसव के लिए जिला अस्पताल में 29 जुलाई को अगरिया गांव की रामबाई बैगा को निजी नॄसग होम जाकर प्रसव करवाने की सलाह देकर अवैध तरीके से पारिश्रमिक प्राप्त करने के मामलें में संलिप्त पाया गया है। इस पर डॉ तिवारी को निलंबित करने के लिए प्रतिवेदन संभागायुक्त को भेजी गई थी। इस मामले की शिकायत रामबाई के ससुर कतकू बैगा ने छह अगस्त को की थी। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर से जांच कराई गई थी और जांच में डॉ तिवारी को दोषी पाया गया है।

No comments:

Post a Comment