Pages

click new

Wednesday, November 17, 2010

प्रधान एवं पूर्व प्रधानों तथा प्रत्याशियों के समर्थकों ने उठा दिये अपराधिक कदम

ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. // सूर्य नारायण शुक्ल (इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद . कोरांव पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही क्षेत्रों में नये प्रधानों व पूर्व प्रधानों तथा उनके समर्थकों में नोक झोक एवं एक दूसरे को नीचा दिखाने तथा क्षति करने आदि का दौर तेजी से चालू हो गया है। उल्लेखनीय है कि नये प्रधानों ने पूर्व प्रधानों के कार्यकाल के विकास कार्य पेंशन आदि कई प्रमुख कत्याणकारी योजनाओं को राजनैतिक द्वेष वश कार्यक्रमों की शुरूआत जारी है। पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में बनी महामाया आर्थिक मदद योजनाकी सूची को नये निर्वाचित ग्राम प्रधानों, उनके समर्थकों ने अपनी मेहनत तथा तत्कालिक प्रयास बताकर गांवों में वाहवाहीं लूटने का काम कर रहे हैं। जबकि लाभार्थी को व गांव वालों को स्वयं इस बात की जानकारी है कि पूर्व प्रधानों के कार्यकाल अर्थात चुनाव पूर्व बनी सूची का वर्तमान नये ग्राम प्रधान पेंशन का फार्म भरकर ब्लाकों में जमा कर वाहवाही ले रहे है। गांवों में प्रत्याशियों पूर्व प्रधानों तथा उनके समर्थकों द्वारा खेती बारी घर गृहस्थी की वस्तुएं चोरी करना शुरू कर दिया है। बंशीपुर ग्राम में नये प्रधान के समर्थकों को चोरों ने मोहन लाल मिश्रा भैदहा व जयप्रताप पाण्डे उर्फ बड़े का विद्य़त मोटर, पाइप घेरावनी के तार आदि दिपावली के दिन चुरा लिए। इसकी प्राथमिकी थाना पुलिस कोरांव में दे दी गई है। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाहीं का आश्वासन दिया है। पुलिस प्रशासन न यदि हस्तक्षेप न किया और विभिन्न ग्रामों में शांति व्यवस्था कायम न करने का प्रयास न किये तो किसी भी समय अप्रिय घटनाएं घट सकती है।

No comments:

Post a Comment