Pages

click new

Wednesday, December 8, 2010

माननीय मंत्री कमलनाथ का आश्वासन पूरा ६०० करोड़ रूपये की सड़कों की सौगात

सिटी चीफ // मुकेश तिवारी (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 9301220500

बालाघाट। केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री कमलनाथ ने पूर्व बालाघाट प्रवास के दौरान 200 कारोड़ रूपये की सड़क निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया था। जिस कार्य को करने की घोषणा की। हाल में कटंगी विधायक भगत जी एवं वारासिवनी विधायक जायसवाल ने दिल्ली में कमलनाथ से भेटकर उन्हें सड़कों के विकास के लिए प्रस्ताव सौपे है। जो कि लगभग 400 करोड के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए प्रकिया प्रारंभ हो गई है। वारासिवनी क्षेत्र जहां की सीमा मे प्रवेश करते ही वर्तमान सड़को की दशा बदतर है। अब वारासिवनी क्षेत्र के विधायक के प्रयास से सड़को की हालत सुधरती जा रही है। ये मार्ग है बालाघाट-वारासिवनी, रामपायली- तुमसर को जोडऩे वाली सड़क रेगाटोला, चंगेटा, वारासिवनी रामपायली-गर्वचौकी, इन सड़कों के फिर से अच्छे बनने की ओर अग्रसर होगी।

- बाघ नदी पर बनेगा पुल -

कमलनाथ जी ने बालाघाट एवं महाराष्ट्र सीमा से लगे गोडिय़ा को जोडऩे वाले बाघ नदी के लिए 16.50 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का वादा किया है। इससे घिसर्टी नदी भी पुल बनेगा। बरसात के मौसम में दोनो राज्यों क मध्य आवागमन अवरूद्ध हो जाता था इससे राहत मिलेगी। छत्तीसगड़ सीमा से लगे रास्तों में लांजी -दुर्ग रास्ते की हालत भी सुधरेगी। इसके लिए 77 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके है।

No comments:

Post a Comment