Pages

click new

Wednesday, December 8, 2010

करोंदी स्कूल के गुरूजी का काला कारनामा

शाला के छात्रों की छात्रवृति की राशि हड़प कर गुरूजी ने अपने लिये खरीदी मोटर साइकिल।
प्रतिनिधि // उदयसिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रमुख से सम्पर्क : 93298 48072
सिहोरा। मझौली विकास ख्सण्ड के अन्तर्गत ग्राम करोंदी की ई.जी.एस पाठशाला के गुरूजी ने छात्रों की संपूर्ण छात्रवृत्ति की राशि हड़प कर अपने लिए मोटरसाइकिल खरीद ली। उल्लेखनीय है कि इस शाला के छात्रों को लगभग 10 वर्षों से छात्रवृत्ति राशि प्राप्त नहीं हुई। और गुरूजी पे फर्जी बाउचर लगाकर अपने लिये मोटरसाइकिल खरीद कर चमकाने लगे जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उमरधा की सरपंच सीता बाई लोधी ने लिखित शिकायत मे कहा है, कि गुरूजी विजयकुमार शुक्ला ने आदिवासी बालिकाओं की दस वर्षों की छात्रवृत्ति स्वयं डकार ली । उल्लेखनीय है कि छात्राओं के अभिावकों ने जब गुरूजी से इस संदर्भ मे जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि ई.जी.एस.के स्कूलों मे कोई छात्रवृत्ति नहीं मिलती। अपनी शिकायत मे सरपंच ने यह भी कहा है, कि उक्त शाला के गुरूजी विजय शुक्ला की शिकायत विगत 13 अगस्त को सरपंच के पति एवं छात्राओं के अभिभावकों द्वारा मझौली में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी और जब शिकरायत की जानकारी उक्त आरोपी गुरूजी को लगी तो वह मारे क्रोध के भड़क उठा और सरपंच के पति को गोली मारकर घायल कर दिया। मझौली पुलिस ने उक्त घटना के आरोपी गुरूजी को धारा 307 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर सिहोरा उपजेल भेज दिया। मालुम हो कि इस अपराध मे गुरूजी विजय शुक्ला 40 दिन तक उपजेल की हवा खाता रहा बाद जमानत पर रिहा किया गया। गौरतलब है, कि ग्राम पंचायत उमरधा की सरपंच ने जिला शिक्षा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि 40 दिनों तक जेल में बंद रहने वाले और आदिवासी छात्राओं की छात्रवृत्ति हड़पने वाले गुरूजी विजय शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह छात्र छात्राओं के सहयोग से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।

No comments:

Post a Comment