Pages

click new

Monday, December 6, 2010

अमलोरी परियोजना के खदान क्षेत्र में शॉवेल जली

रिपोर्टर // बलराम शर्मा (सिंगरौली // टाइम्स ऑफ क्राइम) रिपोर्टर से सम्पर्क : ९९२६३ ३३४७०
सिंगरौली! अमलोरी परियोजना खदान क्षेत्रांतर्गत कार्यरत दो शॉवेल धूं-धूंकर जलती रही और परियोजना के किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया। करोड़ो की लागत से खरीदी गई उक्त शॉवेल में आग लगने से परियोजना एवं एनसीएल को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। वहीं उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। एनसीएल अमलोरी परियोजना में लगी शॉवेल में अचानक आग भड़कने से श्रमिकों की भीड़ एकत्रित हो गई। श्रमिकों में शॉवेल में आग लगने से तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल व्याप्त रहा। चर्चाओं में शामिल था कि शॉवेल कुछ दिनों पूर्व ही परियोजना में एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली द्वारा लाया गया था। हादसे की वजह सही मेन्टेनेंस न होना, हाइड्रोलिक सिस्टम में लिकेज आदि माना जा रहा है। शॉवेल में भड़की आग की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment