Pages

click new

Wednesday, December 8, 2010

कालेज से चोरी गई मोटर सायकल नवेगॉव छात्रावास से जप्त

जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
जे.एस.टी. कालेज से 8 माह पूर्व चोरी गई मोटरसायकल नवेगॉव स्थित एस.टी छात्रावास से जप्त की गई। इस टी.वी.एस. मोटर सायकल को इसी कालेज के बी.एस.सी द्वितीय वर्ष के छात्र विनोद कुमार/परसराम मेरारवी 21 वर्ष ग्राम बेलगांव मलाजखण्ड निवासी ने चोरी की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 मार्च को ग्राम घड़ी नेवरगॉव निवासी राम प्रसाद राहंगडाले अपनी टी.वी.एस. मोटरसायकल एम.एच.35 जे 9384 से जे.एस.टी कालेज परीक्षा देने आया था। जिसमें अपनी मोटरसायकल कालेज के परिसर में खड़ी कर दी थी। और मोटरसायकल 6 बजे के बीच यह मोटरसायकल चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 ता.हि.के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी। 4 दिसम्बर को आरक्षक प्रमोद राहंगडाले और अविनाश द्विवेदी को पता चला कि एस.टी कालेज के नवेगॉव में रहने वाले कालेज के एक छात्र के पास टी.वी.एस मोटरसायकल है, जो कालेज से चोरी हो गई थी। इस सूचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक सहदेव राय साहू ने दोनों आरक्षक के साथ नवेगांव स्थित छात्रावास पहुंच कर जांच करी जांच पड़ताल की। छात्र विनोद से पूछताछ करने पर उसने इस मोटर सायकल को अपनी होना बताया। परन्तु कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। चेसीस एवं इंजिन नं. मिलाने पर वह मोटर सायकल पाई गई जो ग्राम घड़ी निवासी रामप्रसाद राहंगडाले की है। इस मोटर सायकल को छात्रावास से जप्त की गई और इस मोटर सायकल चोरी के आरोप में छात्र विनोद कुमार मेरावी को गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment