Pages

click new

Thursday, December 30, 2010

भोपाल : पुलिसिया मनमानी

रिपोर्टर// दिवाकर गुप्ता (करोंद भोपाल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर दिवाकर गुप्ता से सम्पर्क 9755401788
भोपाल. निकिता जाबरिया जो कि शारदा नगर, नारियल खेड़ा निवासी है। वे अपने भाई अरविंद के सिंह के साथ मिलेट्री केंटीन से घरेलु वस्तुएं खरीदने गई थी। उन्होंने अपना सामान केंटीन के बाहर रखा था। जैसे ही वो खरीददारी करके वापस आई तो उन्होंने अपना सामान उठाया, जब अचानक उसकी नजर अपने पर्स पर गई तो उसका मोबाईल नहीं था। उनका मोबाईल नोकिया सी-5 काफी मंहगा था उन्होंने पूछताछ करी तो गार्ड ने बताया कि मेरे पास नहीं है। इससे पूरी केंटीन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया उन्होंने केंटीन सुपरवाईजर से भी इसकी शिकायत की पर उनका मोबाईल तो मिलने से रहा। इस पर उन्होंने शाहजानाबाद थाने में शरण ली तो वहां पर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। उनके भाई द्वारा शिकायत करने पर थाने वालों ने सिर्फ एक साधारण सा आवेदन लिखवाकर चलता कर दिया। उन्होंने शिकायत 7 दिसम्बर को शाहजानाबाद थाने मे दर्ज न कर सिर्फ आवेदन में सील ठप्पा लगाकर इतिश्री कर ली। जिससे उनके समझ में आए कि एफ.आई.आर दर्ज कर ली है। जब उनके भाई ने ''टाइम्स ऑफ क्राइमÓÓ के प्रतिनिधि को बताई तो रिपोर्टर ने मीडिया का दायित्व निभाते हुए उनकी समस्या को न्यूज के माध्यम से प्रसारित किया, ताकि आम जनता गुमराह न हो। उनके भाई अरविंद सिंह ने बताया कि अभी तक उनका मोबाईल उन्हें नहीं मिला है और पुलिस उदासीन रवैया अपनाए हुए है। शिकायकत्र्ता ने एस.पी. से निवेदन किया है कि वे इस मामले में हस्तक्ष्ेाप करते हुए सही तरीके से कानूनी प्रकिया करवाएं, जिससे सही एफ.आई.आर. के माध्यम से पुलिस कार्यवाही करें। च

No comments:

Post a Comment