Pages

click new

Thursday, December 30, 2010

शिक्षकों के क्रमोन्नती के आदेशों में घपला

वगैर सुविधा शुल्क के नहीं मिल रहे हैं क्रमोंन्नती के आदेश
प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
जिला शिक्षा कार्यालय शिक्षा विभाग में इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं क्योंकि शिक्षकों को न्यायालय के आदेश के उपरांत 24 वर्ष बाद मिलने वाली क्रमोंन्नती का आदेश भी वगैर सुविधा शुल्क के नहंी मिल रहा हैं। क्योंकि शासन के नियमों से वेपरवाह शासन के नुमांइदें अपनी जेबे गर्म करने में लगे हैं। कुछ शिक्षकों ने बताया कि हमें अपने आदेश को लेने के लिय कार्यालय से हटकर बांरेलाल गोयल शिक्षक जो शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा, के पास जाना पडता हैं। और मनचाहा सुविधा शुल्क चुकाकर आदेश प्राप्त करना पड रहा हैं। कार्यालय मेें पदस्थ एक बाबू ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यों को तो श्रीमानजी के द्वारा अपने निजी व्यक्तियों द्वारा पूर्ण कराये जाते हैं। हमारा काम तो सिर्फ डाक लेना व देना हैं। वैसे देखा जाये तो शिक्षा विभाग में अशोकनगर विकासखंड में पदस्थ तीन शिक्षकों के नाम मिंटूलाल व्यास, वारेलाल गोयल, धन्नालाल धाकड, जिला शिक्षा अधिकारी के खास लोगों में होने के कारण चर्चा में बने हुये हैं। क्योंकि इन शिक्षकों द्वारा अपनी पदस्थ शाला में कम तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सेवा में अधिकतर देखा जाता हैं। शिक्षकों को मिलने वाले क्रमोंन्नती के मिलने वाले आदेश को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मैडम शुक्ला से संपर्क किया गया तो उन्हेानें बताया कि इस संबंध में मुझे कुछ पता नहीं हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करूंगी।

No comments:

Post a Comment