Pages

click new

Tuesday, December 21, 2010

बैंक के खाते को समय समय करते रहें चेक, दिल्ली NCR में कोई गिरोह बेंकों के ग्राहकों को बना रहा है निशाना

toc news internet channel (टाइम्स ऑफ क्राइम)
दिल्ली। बेंकों के इस फ्रोड में अशोक विहार के दीपक नागपाल व पीतमपुरा के बुजुर्ग SC Gupta भी बने .इन दोनों को भी बेंकों में फ्रोड करने वालों ने अपना शीकार बनाया ....दीपक का चेक ड्रो बॉक्स से चोरी हुआ तो SC Gupta के ATM से निकल गये पेशे ...आप भी रहिये सावधान आप भी हो सकते हैं ऐसे फ्रोड़ों के शीकार ..आप ATM से पेशे निकालकर निकले और आपने केंसल का बटन भी दबाया उसके बाद भी ATM से आपके बाहर जाने के बाद आपके पेशे निकल सकते हैं .सुनिए ऐसी ही कहानी .ये बुजुर्ग शख्स हैं पितामुरा के DU बलोक में रहने वाले SC Gupta ...इनका अपना अकाउंट हैं जनकपुरी के AXIS बेंक में ये बीती 13 December को प्रशांत विहार के AXIS बेंक के ATM से अपनी मिनी स्टेटमेंट लाने गये ..दिन के बारह बजे थे ....ये ATM में घुसे कार्ड डाला लेकिन मशीन ने काम नही किया ..इन्होने केंसिल का बटन दबाया और मुड़े तो देखा कि एक लडका भी पीछे खडा हैं ..इन्होने कहा कि मशीन शायद खराब हो गई हैं ..गुप्ता जी एक घंटे के लिए भांजे के पास गये और एक घंटे बाद आये और फिर चेक किया ..तो पाया कि उसके अकाउंट से बीस हजार गायब हैं .वो भी ATM से इसी बीच ....गुप्ताजी चोक गये बेंक से मिले ...100 नंबर कोल कि ..मोरया इन्क्लेव थाने गये जाहा इनका घर हैं ..उन्होंने कहा कि आप प्रशांत विहार जाइए जाहाँ ATM हैं ..प्रशांत विहार ने कहा कि आप जनकपुरी जाइए आपका खता जनकपुरी कि ब्रांच में हैं ..अभी पुलिस सिर्फ बयान लेकर चक्कर कटवा रही हैं किसी भी थाने ने FIR दर्ज नही कि हैं ..अब ये बुजुर्ग गुहार लगा लगाकर परेशान हो चुका हैं ..ये दुसरे शख्स हैं दीपक नागपाल ..इनका नीता ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से PNB अशोक विहार में अकाउंट हैं .. 21 November को इन्होने 5 लाख का एक चेक वासुदेव के नाम का अशोक विहार कि सेन्ट्रल मार्केट के बैंक ऑफ़ बडोदा के ड्रो बॉक्स में डाला ...लेकिन उसी रात इस ड्रो बॉक्स से 80 चेक चोरी होने का मामला आया ..लेकिन दीपक को इसका पता उसी दिन नही चल पाया ...24 November को दीपक के इस अकाउंट से 5 लाख निकल गये जो गाजियाबाद के बेंक ऑफ़ इंडिया से निकले ...मात्र तीन दिन में फर्जी अकाउंट खुला ..उसको ATM चेक बुक सभी दे दी मामला साफ हैं कहीं न कहीं बेंकों के लोगों कि मिलीभगत हैं ...जो गारंटर बनाया वो कम्पनी की सिर्फ वेसे साइन हैं कोई मोहर आदि नही ..बेंकों के इस डीले रवेये ने कहे या मिलीभगत ने यहाँ भी लोगों कि कमाई हडप ली ...सिर्फ जांच कि बात कह यहाँ भी बेंक पल्ला झाड रहे हैं ...Bank of Broda के अधिकारी तो बात नही कर रहेलेकिन पंजाब नॅशनल बेंक अशोक विहार में जहाँ दीपक कि कम्पनी का खाता हैं वहां के अधिकारियों का कहना हैं कि बैंक ऑफ़ इंडिया गाजियाबाद से चेक आया था नोरम पूरे थे हम क्लियर करने को बाउंड थे हमने क्लियर कर दिया ..अब वो नकली अकाउंट हैं तो जिम्मेदारी बैंक ऑफ़ इंडिया कि हैं ....राजेन्द्र गुप्ता ( बेंक अधिकारी PNB अशोक विहार )टेक्स्ट - बैंक ऑफ़ इंडिया गाजियाबाद से चेक आया था नोरम पूरे थे हम क्लियर करने को बाउंड थे हमने क्लियर कर दिया ..अब वो नकली अकाउंट हैं तो जिम्मेदारी बैंक ऑफ़ इंडिया कि हैं ....4 इन मामलों से साफ हैं कि दिल्ली व NCR में कोई गिरोह सक्रिय हैं जो बेंकों के ग्राहकों को अपना निशाना बनाता हैं ..और कहीं न कहीं बेंकों के कर्मचारी भी इन मामलों में मिले नजर आ रहे हैं ....अब जरूरत हैं हम अपने अकाउंट के प्रति सावधान रहे .

No comments:

Post a Comment