Pages

click new

Saturday, January 22, 2011

बिना व्यवस्था जिले में चल रहे 36 निजी नर्सिग होम

ब्यूरो प्रमुख // राजेश रजक (सागर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846

सागर । जिसमें अधिकांश नर्सिग होम आवासीय कोलोनियों में स्थित है। निजी चिकित्सालयों से प्रतिदिन निकलने वाले बायो मेडिकल अपशिष्ट को नष्ट करने की व्यवस्था इस नर्सिग होमों में नहीं है इन नर्सिग होमों से प्रतिदिन सैकड़ो मरीजों को ग्लूकोज की बोटल इंजेक्शन और दवाईयां दी जाती है जिसका कचरा संबंधित चिकित्सा संस्थाओं के आसपास फेंक दिया जाता है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन नर्सिग होम इस मेडिकल अपशिष्ट को खत्म करने के लिए इंसीनरेटर लगाने के निर्देश दिये हैं। लेकिन इन नर्सिग होमो के संचालक इन निर्देशों को ताक पर रख दिया इससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और शासन प्रशासन नींद में है।
हाऊसिंग बोर्ड पद्माकर कालोनी में स्थित नारायण नर्सिग होम संचालक एन.पी. शर्मा जो कि लगभग 20 सालों से नर्सिग होम चला रहे है बिल्ंिडग चार मंजिल जो कि पंचायत राज 73 के तहत केवल तीन मंजिल तक के निर्देशित है अतिक्रमण का सहारा लेकिन पूरे सड़क पर अपना नर्सिग होम चला रहें पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है फिर नर्सिग होम धड़ल्ले से चल रहा है, अस्पताल के अन्दर पैथलॉजी लेब, मेडिकल स्टोर सोनोग्राफी एक्सरे मशीन, ब्लड का चढऩा उतरना सभी शामिल है जो केवल सरकारी अस्पतालों में काम होता है।
पूरा नर्सिग होम अतिक्रमण की आड़ मे चला रहें शर्मा जी सड़क पर जनरेटर की व्यवस्था है आवासीय कालोनियों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। शर्मा जी के पास पालिशन प्रदूषण बोर्ड का परमिशन है या नहीं है इन्हें केवल राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण शासन प्रशासन इन पर कार्यवाहीं करने से डर रहा है। शर्मा जी को केवल पैसो से मतलब इनको न बायो मेडिकल अपशिष्ट निकलने वाले कचरे से मतलब न ही यातायात व्यवस्था से मतलब न इनको आम जनता की सेहत से मतलब केवल नर्सिग होम चलना चाहिये पैसा आना चाहिये। शासन प्रशासन को आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के साथ क्या करना चाहिये..........
अपिता नर्सिग होम संचालक डॉ. अरूण सिंघई श्रीमति ममता सिंघई जो कि इनका नर्सिग होम हाऊसिंग नगर पद्माकर कालोनी नगर में स्थित जो कि पूर्णत: आवासीय कालोनी के बावजूद न पार्किग व्यवस्था, न ही अपशिष्ट पदार्थों की व्यवस्था की है। बल्कि इन्होंने अतिक्रमण की आड़ मे लेकर पूरे सड़क पर ही नर्सिग होम बना लिया और न ही प्रदूषण की मान्यता है फिर भी नर्सिग होम चल रहे हैं। चलिये बात करते है भागीरथी नर्सिग होम जो पद्माकर कालोनी मे स्थित है। आवासीय कालोनी इन्होंने तो नर्सिग होम के बाजू में में ही कचरा घर बना रखा है,जिनके संचालक है डॉ. साधना मिश्रा। डॉ. हर्ष मिश्रा डिलेवरी का पूरा काम होता है। निकलने वाली गन्दगी को नर्सिग होम के दो एकड़ जमीन में कचरा घर बना दिया है। अब बताइये प्रदूषण बोर्ड ने इनको मान्यता दी है।
इन नर्सिग होमों के पास प्रदूषण बोर्ड ने इंसीनेटर लगाने के निर्देश दिये गये थे या अपशिष्ट पदार्थों को गड्ढे में डालकर जलाकर नष्ट करने के नियम बनाये लेकिन किसी भी नर्सिग होम ने यह व्यवस्था नहीं की है।
शांति नर्सिग होम संचालक डॉ. राकेश शर्मा जो है इन डॉक्टर साहब ने नीचे घर, ऊपर नर्सिग होम बनाया हुआ है आवासीय कालोनी होने के बावजूद इससे निकलने वाले कचरे को सड़क पर फेक दिया जाता है। फरेनदास नर्सिग होम संचालक डॉ. कमला ठाकुर जो डिलेवरी पूरा काम करती है। इनक े स्टॉफ की विशेषता है कि सारे व्यक्ति 6-7 वीं पास सारे काम करते है एक भी योग्य प्रशिक्षित व्यक्ति नहीं जो इंजेक्शन लगा सकें। जिले में जितने भी नर्सिग होम है आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं हैं लेकिन राजनैतिक दबदबा होने के कारण शासन प्रशासन मौन और क्यों न हो इसका मोटा हिस्सा पहुंचा दिया जाता है।च

No comments:

Post a Comment