Pages

click new

Saturday, January 22, 2011

नवांगत पुलिस अधीक्षक वर्मा ने किया पदभार ग्रहण

बगैर विदाई के रवाना हुये सोलंकी

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581



अशोक नगर नगर को जब से जिले का दर्जा मिला हैं तब से लेकर आज तक जिले में करीब 8 पुलिस अधीक्षकों की तैनाती शासन द्वारा की गई। अब जिले के नौवे पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक वर्मा ने पदभार ग्रहण कर कमान संभाल ली हैं। 15 अगस्त 2003 से अशोकनगर को जिले का अस्तित्व मिला हैं। तब से लेकर आज तक जितने भी पुलिस अधीक्षक आये और गये उनको जिले के सभी सामाजिक संस्थाओं तथा विभाग द्वारा ससम्मान विदाई देकर रवाना किया गया तथा मंच के माध्यम से उनकी कार्यप्रणाली की सराहना कर जग जाहिर किया गया, लेकिन जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी जो विगत 6 माह पहले ही पदस्थ हुये थे। उनकी विदाई करने का नेक काम किसी भी संस्था या विभाग द्वारा नहीं किया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि एक तो उनको 6 माह में ही वापिस लौटना पडा, वहीं दूसरी और विभाग द्वारा भी उनकी विदाई करना मुनाशिव नहीं समझा।
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा के पदभार ग्रहण करते ही नगर के एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो गया तथा जिले की कानून व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त नजर आ रही हैं।

No comments:

Post a Comment